Akshay Kumar Biography in Hindi | अक्षय कुमार का जीवन परिचय

अक्षय कुमार के बारे में जानकारी –

दोस्तों आपका स्वागत है हमारी पोस्ट Akshay Kumar Biography in Hindi मे आप  बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर अक्षय कुमार को तो जानते ही होंगे पर आप क्या ये जानते है की अक्षय कुमार की कुल संपत्ति कितनी है

या फिर उसकी बीवी कोन है अगर नहीं तो इस पोस्ट को पूरा पढे इस लेख पर आपको अक्षय कुमार से जुड़ी कई बाते जानने को मिलेगी जो पहले आपने कभी नही सुनी होगी  अगर आप भी अक्षय कुमार के फैन है तो इसे जरूर पढे

अक्षय कुमार का जीवन | Akshay Kumar Biography in Hindi

आप ये तो जानते है की अक्षय कुमार एक भारतीय अभिनेता है जो की बॉलीवुड मे काम करते है पर क्या आप ये जानते हैं की अक्षय कुमार 125 से ज्यादा फिल्मों मे काम कर चुके है

आज अक्षय कुमार अपनी ऐक्टिंग और महेनत के दम पर लोगों के दिलों पर राज करते है और इनको दो बार फिल्मफेर अवार्ड्स तथा पद्म श्री से भी स्मानीत किया गया है

जन्म और माता पिता – 

क्या आप जानते है की अक्षय कुमार कहां के रहने वाले हैं यदि नहीं तो चलिए जानते है अक्षय कुमार का जन्म 9 September 1967 मे अमृतसर मे हुआ था इसके शायद आप ये भी नहीं जानते होंगे की अक्षय कुमार का असली नाम क्या है अपको जानकर हैरणी होगी की  अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है

उनके पिता का नाम हरिओम भाटिया और उनकी माता का नाम अरुणा भाटिया है और उनकी एक बहन भी है जिसका नाम आलिया भाटिया है

अक्षय कुमार की पढ़ाई

क्या आप जानते है की अक्षय कुमार को पढ़ाई मे कोई रुचि नहीं थी उन्होंने अपना कॉलेज भी छोड़ दिया था  वो मुंबाईं के गुरु नानक खालसा कॉलेज मे पढ़ाई करते थे

अक्षय कुमार के करियर की शूरवात –

अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स सीखना चाहते थे इसलिए उनके पिता ने उन्हे थाईलैंड भेजने के लिए  कुछ पैसे जोड़ने शुरू कीये  जिसके बाद अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स सीखने के लिए बैंकाक गए और थाई बॉक्सिंग सिख कर पाँच साल थाईलैंड मे ही रहे

उन्होंने बंकोक मे एक restaurant जिसका नाम मेट्रो गेस्ट हाउस था उसमे एक वेटर के तोर पे काम किया उस समय उनकी तनखा 15000 रुपए थी

पहली फिल्म –

1991 में  आई अक्षय कुमार की पहली फिल्म सोगन्ध थी जो की इतनी हिट साबित नहीं हुई इसके बाद अक्षय कुमार ने फिल्म खिलाड़ी मे अभिनेय किया जो की 1992 मे रिलीज हुई और हिट हुई साल 1993 मे अक्षय कुमार की ज्यादा तर फिल्मे फ्लॉप रही

अक्षय कुमार की पहली कमाई –

आपको शायद पता नहीं होगा की अक्षय कुमार की पहली रिलीज हुई फिल्म सोगन्ध थी जिसके लिए अक्षय कुमार को 75000 रुपए मिले थे पर अक्षय कुमार ने आपने फिल्म करियर की शूरबात दीदार फिल्म से की थी जिसके लिए उन्हे 50 हजार रुपए मिले थे

अक्षय कुमार का परिवार  – अक्षय कुमार के कितने बच्चे हैं

17 जनवरी 2001 को अक्षय कुमार ने अभिनेता राजेश खन्ना की बेटी ऐक्ट्रिस Twinkle Khanna के साथ शादी की अक्षय कुमार के बच्चे है एक बेटा आरव और दूसरी बेटी नितारा

ये भी पढे – Bollywood के बादशाह शाहरुख खान का जीवन परिचिए 

Akshay Kumar Net worth – अक्षय कुमार नेट वर्थ ?

यदि अक्षय कुमार की net worth की बात की जाए तो अब तक अक्षय कुमार ने आपने ऐक्टिंग करियर से लगभग 2500 से 3000 करोड़ रुपए की कमाई की है |

अक्षय कुमार की 2022 की  Flop फिल्मे 

आमतोर पर अक्षय कुमार की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे कमाती है | पर साल 2022 अक्षय कुमार के लिए बहुत ही खराब रहा है 2020 मे अक्षय कुमार की लगातार 6 फिल्मे फ्लॉप रही

जिसमे से सबसे बड़ी फिल्म 180 करोड़ के बजट मे बनी सम्राट पृथ्वी राज बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 68.05 करोड़ रुपए ही कमा सकी

अक्षय कुमार की दूसरी सबसे फ्लॉप फिल्म selfie रही है ये फिल्म 150 करोड़ के बजट मे बनी थी और ये 6 दिनों मे सिर्फ 13 करोड़ की कमाई ही कर पाई

people also read – biography of makhan lal chaturvedi in hindi

अक्षय कुमार से जुड़े कुछ और तथ्य – Akshay Kumar Biography in Hindi 

1.राजीव हरिओम भाटिया अक्षय कुमार का असली नाम है

2.आपने करियर के शूरबाती दिनों मे अक्षय कुमार ने वेटर का भी काम किया था

3.महेश भट्ट की फिल्म आज मे अकसही कुमार ने मार्शल आर्टिस इन्स्ट्रक्टर की भूमिका निभाई थी जो की दिरफ 7 सेकंड की थी

4.1994 मे असकही कुमार की 11 फिल्मे रिलीज हुई थी

5.क्या आप जानते है की अक्षय कुमार की 8 फिल्मों मे खिलाड़ी शब्द आया था इसलिए उन्हे खिलाड़ी कहा जाने लगा

6.आपको बता दे की अक्षय कुमार आपने बच्चों को मीडिया से दूर रखते है ताकि उनका बचपन सामान्य रहे |

7.औरतो की अक्षय कुआम्र बहुत इज्जत करते है उन्हे पुरक्षों से ज्यादा ताकतवर मानते है

8.अक्षय कुमार जब भी अपनी सास के घर से निकलते है  तो उन्हे फोन करके खिड़की पर आने के लिए कह देते है  गाड़ी मे से ही उन्हे प्रणाम करके निकल जाते है

9.ऐक्टर बनने से पहेले अक्षय कुमार ने कई छोटे छोटे बिसनेस्स किया करते थे वो देखि से जेवलेरी खरीद कर मुंबई मे बेचा करते थे

10.आपको जानकर हैरानी होगी की 2020 मे अक्षय कुमार ने लगभग 362 करोड़ रुपए की कमाई की थी |

FAQ about Akshay Kumar Biography in Hindi 

1Q. How many movies of Akshay Kumar

Ans- अक्षय कुमार ने अबतक लगभग 150 फिल्म की है

2Q. what is the age of Akshay Kumar

Ans-अक्षय कुमार की उम्र 55 साल की है |

3Q. Akshay Kumar belongs to which country.

Ans – अक्षय कुमार एक भारतीय अभिनेता है उनका जन्म अमृतसर मे हुआ था

Conclusion –

उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट Akshay Kumar Biography in Hindi पसंद आई होगी अगर आप Bollywood के किसी और अभिनेता के बारे मे जानना चाहते है तो कमेन्ट दे हम उस पर आर्टिकल लिख देंगे

Also Read this-

1.Amazing facts in Hindi – रोमांचक 50+ तथ्य हिन्दी में

2.kabir das ka jiavn parichay hindi mein

20 thoughts on “Akshay Kumar Biography in Hindi | अक्षय कुमार का जीवन परिचय”

  1. It’s a very nice article. you done a great work. It is very Helpful and informative.
    I learnt many things from this I hope you write this type of article more and more for us.
    I am very inspired from this. I also try to wrote this types of article.

    Reply

Leave a Comment