BBA full form in Hindi – बीबीए का फूल फॉर्म क्या है पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट BBA full form in Hindi में हम आपको बीबीए से जुड़ी सारी जानकारी देंगे

जो की आपके बहुत काम आएगी और यदि आप भी सोच रहे है की 12th के बाद BBA करने के बारे में फिर तो ये पोस्ट आपके लिए ही है

क्योंकि इस पोस्ट में हमने detail में बताया है की बीबीए क्या है और उसे करने के बाद आप कौन- कौन सी जॉब कर सकते है तथा कितना पैसा कमा सकते है तो चलिए जानते है इसके बारे में –

बीबीए का फूल फॉर्म क्या है | BBA full form in Hindi

इस कोर्स के बारे में जानने से पहले हम ये जान लेते है की BBA का फूल फॉर्म क्या है दोस्तों इसका फूल फॉर्म Bachelor of Business administration होता है और हिंदी में इसे व्यावसायिक प्रबंधन में स्नातक कहते है

BBA क्या है | What is BBA?

जैसे की हमने पहले बात की है की BBA 12th के बाद किया जाने वाला एक कोर्स है इसमे आपको business management के रिलेटेड सारी जानकारी दी जाती है

ये भी एक B.com ओर B.sc जैसी ही एक डिग्री है जो की सबसे पहले 1908 में हावर्ड विश्वविधालय में  business administration में शुरू की गई थी

इस कोर्स के माध्यम सए आप बैंकिंग, सेल्स, फाइनैन्स और मार्केटिंग के क्षत्रों में रोज गार मिल जाता है इससे आपको बिजनस के बारे में सारी जानकारी हो जाती है

BBA Full Form in EnglishBachelor of Business administration
BBA Full Form in Hindiव्यावसायिक प्रबंधन में स्नातक
BBA Course Duration 3 साल
Eligibility for BBA12th पास
Course Fees 50 हजार से 1 लाख

 बी बी ए के लिए योग्यता – BBA full form in Hindi

  • आपको BBA करने के लिए 12th में 50% से ऊपर के अंक की जरूरत होती है
  • इस कोर्स के लिए आपकी उम्र 17 से 25 साल की बीच में होनी चाहिए
  • 12th में साइंस, कॉमर्स या फिर गणित की स्ट्रीम ली होनी चाहिए
  • आप इस कोर्स को प्राइवेट और रेगुलर दोनों तरीकों से कर सकते है

BBA कोर्स क्यों करे –

अब आपके मन में एक सवाल तो जरूर आया ही होगा की आप बी बी ए कोर्स ही क्यों करे तो दोस्तों बता दे की इसके बहुत से कारण हो सकते है

जैसे की आज कल लोग जॉब से ज्यादा बिजनस को महत्व देते है और बिजनस में जॉब से अधिक पैसे भी बनते है

इस कोर्स से आपका करियर मजबूत बनेगा तथा यदि आपका बिजनस में interest है फिर तो आपको ये कोर्स जरूर करना चाहिए

क्योंकि इसमे आपको बिजनस के रिलेटेड सारी जानकारी मिल जाएगी जो भी आपको आगे जा कर काम आएगी

इसके अलावा भी अगर आप खुद का बिजनस नहीं भी करना चाहते है तो भी इस कोर्स को करके आप एक अच्छी जॉब पा सकते है

इसे भी पढे – CO का फूल फॉर्म क्या होता है 

बी बी ए कोर्स कैसे करे | How to do BBA?

जैसा के हमने पहले बताया है इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th पास करनी होगी वो भी किसी ऐसी स्ट्रीम में जिसमे साइंस , कॉमर्स और गणित हो तथा इसके अलावा आपको 50% से ज्यादा marks भी चाहिए होते है

उसके बाद यदि आप चाहे तो इस कोर्स को private या regular बैसिस पर कर सकते है जिसके लिए आप किसी कॉलेज में दाखला ले सकते है

बीबीए के लिए प्रवेश परीक्षा | Entrance Exams for BBA?

हमने बीबीए करने के लिए प्रवेश परीक्षा नीचे की जानकारी नीचे दी हैं-

  • IPMAT
  • NPAT
  • AUMAT
  • UGTI

BBA कोर्स की फीस | Fees for BBA Course

अब बात कर लेते है की बीबीए के कोर्स की फीस कितनी है होती है तो दोस्तों बता दे की government और private college की BBA कोर्स की फीस अलग अलग होती है Government colleges में दाखिला मिलन बहुत मुश्किल होता है

जिसके लिए Entrance Exam भी देना पड़ता है और अगर आपका दाखिला हो जाता है तो आप कम फीस में भी ये कोर्स कर सकते है लेकिन आप direct प्राइवेट कॉलेज में Admission लेते है तो फिर आपको इस कोर्स के लिए 1 से 2 लाख की फीस देनी पड़ती है

इसे भी पढे – CNG full form in Hindi 

बी बी कोर्स करने में कितना समय लगता है –

दोस्तों आपको बी बी ए कोर्स करने में लगभग 3 साल का समय लग सकता है जिसके 6 semester में विभाजित किया जाता है जिसमे अलग अलग subject होते है जो की हमने नीचे लिखे है

First Semester of BBA –

  • Computer Fundamentals
  • Financial Accounting
  • Business Economics
  • Business Mathematics
  • Personality Development & Communication Skills
  • Principles of management

Second Semester of BBA –

  • Business Organization
  • Cost Accounting
  • Business Economics
  • Data Base Management Systems
  • Quantitative Techniques & Operations Research in Management
  • Personality Development & Communication Skills

Third Semester of BBA –

  • Organization Behavior
  • Indian Economy
  • Marketing Management
  • Personality Development & Communication Skills

Fourth Semester of BBA –

  • Business Environment
  • Marketing Research
  • Taxation Laws
  • Business Laws
  • Computer Application
  • HR Management

Fifth Semester of BBA –

  • Marketing Management
  • Financial Management
  • Production & Operations Management
  • Values & Ethics in Business
  • Management Information Systems

Sixth Semester of BBA –

  • Business Policy & Strategy
  • International Business Management
  • Project Planning & Evaluation
  • Entrepreneurship Development
  • Environmental Science

Basics Subjects of BBA –

  • Accounting
  • Economics
  • Marketing
  • Financial Management
  • Operation Management
  • Human Resource management
  • Business Law and Ethics
  • Organizational Behavior

BBA करने के बाद क्या करें –

1.बी बी ए के बाद की पढ़ाई –

BBA करने के बाद आप MBA, PGDM और MMS जैंसे कोर्स भी  कर सकते हैं

2.प्राइवेट जॉब –

यदि आप बी बी ए करने के बाद कोई प्राइवेट जॉब करते हैं तो आपको शुरुआती दिनों में 10,000 रुपये से 20,000 रुपये महीने तक की सैलरी मिलेगी तथा आपको प्राइवेट कंपनी में वित्त प्रबंधक, प्रबंधक, एच.आर. मैनेजर आदि पद भी मिल सकते हैं

3.सरकारी जॉब –

BBA करने के बाद यदि आप सरकारी जॉब करना चाहते है तो आप बैंकिग के क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं. हालांकि प्राइवेट की तुलना में सरकारी क्षेत्र में सैलरी पैकेज बहुत कम है लेकिन इसमें नौकरी की और आपकी सुरक्षा प्राइवेट नौकरी की तुलना में काफी ज्यादा रहती है

4.BBA के बाद रोजगार के क्षेत्र –

  • Banks
  • Marketing Organizations
  • Business Houses
  • Export Companies
  • Business Consultancies
  • Multinational Companies
  • Industrial Houses
  • Financial Organizations
  • Educational Institutes

5.BBA के बाद जॉब प्रोफाइल –

  • Business Consultants
  • Management Accountants
  • Marketing Managers
  • Business Administration Researcher
  • Business Administration Professor
  • Information Systems Managers
  • Production Managers
  • Finance Managers
  • Human Resource Managers    

FAQ about BBA full form in Hindi

1.BBA करने के किया फायदे होते हैं ?

उत्तर – बी बी ए कोर्स करने के बाद आप सरकारी या फिर किसी आईटी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। BBA करने के दौरान बहुत सारी कॉर्पोरेट एक्टविटीज और बिजनस के बारे में बहुत सी बातें सिखने को मिलती है जिससे आने वाले समय में कोई भी आसानी से अपने बिज़नेस शुरू कर सकते हैं

2.बीबीए करने के बाद जॉब कौन सी मिलती है ?

उत्तर – बीबीए करने के बाद निम्नलिखित जॉब मिलती है
·      सेल्स मैनेजर
·      कॉस्ट एस्टीमेटर
·      ऑपरेशन मैनेजर
·      सप्लाई चैन मैनेजर
·      लॉस प्रिवेंशन मैनेजर 

3.बीबीए करने में कितना पैसा खर्च होता है ?

उत्तर – आप बी बी ए प्राइवेट और सरकारी दोनों कॉलेज में कर सकते है हालांकि इन दोनों कॉलेज की फीस में बहुत ही अंतर होता है सरकारी कॉलेज में फीस 35 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक हो सकती है तथा प्राइवेट कॉलेज में बी बी ए की फीस 1.5 लाख से लेकर 4-5 लाख तक हो सकती है।

4.BBA के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?

उत्तर – बी बी ए के बाद कितनी सैलरी मिलती है ये इस बात पर depend करता है की आप कौन सी जॉब करते है जा फिर आप किस कॉम्पनी में जॉब करते है क्योंकि हर कंपनी का सलारी पैकेज अलग-अलग होता है लेकिन फिर भी एक छोटी कंपनी के हिसाब से आपकी स्रुवाती सैलरी 25 से 50 हजार रुपए तक हो सकती है

Conclusion –

आशा करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट BBA full form in Hindi पसंद आई होगी और आपको बी बी ए से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी यदि फिर भी आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो कमेन्ट में पुच सकते है और अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 

Also Read this –

1. RRR full form in Hindi 

2. India का फूल फॉर्म क्या होता है 

3. कंप्युटर का फूल फॉर्म क्या होता है 

4. LDC ka full form in Hindi

Leave a Comment