Chand Par Shayari in Hindi – 35+ चाँद पर शायरी (Best Shayari)

नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में अपको चाँद पर शायरी (best Chand par Shayari) मिल जाएंगी वैसे तो हमारे भारत देश में कई सरिया शारिया है जो बहुत लोकप्रिय ओर प्रसिद्ध है

उन शायरियों की एक लाइन सुनते ही हमारी जुबान में उसकी अगली लाइन आने लगती है इस पोस्ट में अपको वैसे ही प्रसिद्ध ओर लोकप्रिय शायरिया मिलेगी


Chand par Shayari in Hindi – चाँद पर शायरी 

1) कैसा होता अगर तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता,

देखते लोग दूर से तुम्हें , नज़दीक़ से देखने का, हक़ बस हमारा होता..!!


2) हमारी क़िस्मत में काश कोई  ऐसी भी शाम आ जाए,

चाँद एक फ़लक पर निकला हो और एक छत पर आ जाए।


3) कितना हसीन चाँद सा चेहरा है,

उसपे शबाब का रंग गहरा है,

यकीन न था खुद को वफ़ा पे,

तभी पहरा है तारों का चाँद पे


4) अदा एक आपकी दिल चुराने की,

अदा एक आपकी दिल में बस जाने की,

चाँद सा चेहरा आपका और एक…

हसरत है ! हमारी उस चाँद को पाने की।


5) तू खुद की निगाहों से न देख खुद को,

चमकता हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,

सब कहते होंगे टुकड़ा है चाँद का तू,

मेरी नजर से चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा।


Best Hindi shayari on chand 

6) दुनिया पथर की ये जज़्बात नहीं समझती,

दिल में क्या है वो बात नहीं समझती,

अकेला तो चाँद भी सितारों के बीच में है,

पर दर्द चंद का वो रात नहीं समझती।


7) चलो अपना लेते है चाँद के किरदार को

दागों को आपने पास रखकर बाँट देते है रोशनी को


8) रात थी कल चौदहवी की रात भर रहा चर्चा तेरा,

कहा कुछ ने की ये चाँद है, कुछ ने कहा चेहरा तेरा।


9) न चाहते हुए भी मेरे दिल पर

ये फरियाद आ जाती है,

सामने न आ ए चाँद

सनम की याद आ जाती है।


10) आसमान से कभी तो ये चाँद उतरे जाम हो जाए,

तुम्हारे नाम की एक ख़ूबसूरत शाम हो जाए।


Chand Shayari in Hindi 

11. पूछो इस चाँद से कैसे तड़पते थे हम, लिपटकर तकिये से उन तन्हा रातों में रोते थे हम,

देखा नही छोड़ने के बाद तूने तो, हर एक राज़ दिल का चाँद से कहते थे हम।


12. आज टूटेगा गुरूर चाँद का देखना दोस्तो,

आज मैंने उसे छत पर बुला रखा है।


13. रात को रोज़ डूब जाता है…

चाँद को तैरना सिखाना है मुझे।


14. रात सारी गुजारी हमने इसी इन्तजार में,

की अब तो निकलेगा चाँद आधी रात में…


chand par shayari –

15. ना फलक चाहिए ना चाँद चाहिए

मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए


16. सुबह होते ही छेडने लगता है सूरज मुझको,

कहता है बुला उस चाँद को जिस पर बड़ा नाज था तुझको


17. रात में देखा एक टूटता तारा मैंने बिलकुल मेरे जैसा था…

फर्क नहीं पड़ा चाँद को कोई चाँद भी बिलकुल तेरे जैसा था 


18. चला जा चाँद क्यों आया है तू मेरी चौखट पर,
छोड़ गई हमे वो जिसके धोखे में तुझे देखते थे।


19. उस चाँद का और मेरा नसीब एक जैसा है,
वो वहाँ तारो में तन्हा है मैं यहाँ हजारो में तन्हा हूँ ।


20. न ही आज चाँद निकला न ही तुमने दस्तक दी

कितनी बोझ भरी है आज की ये शाम


Chand par Shayari in Hindi –

21. एक ये दिन है जब चाँद को देखते देखते मुदते बीत जाती है

और एक वो दिन था जब चाँद हमारी छत पर आया करता था


22. रात भर जो जागते है तुम उनका सवेरा क्या जानो

तुम चाँद हो पूनम का, क्या होता है अंधेरा तुम क्या जानो


23. हमारे हाथों में एक शक्ल चाँद जैसी थी

तुम्हें ये कैसे बताए वो रात कैसे थी


24. न हमे चाँद देखना है न हमे फलक देखनी है

हमे तो तुमहरे चाँद से चेहरे पर एक मुस्कान देखनी है


25. जितना मर्जी करले इश्क तो चाँद से

उसे पाने की चाहत में हाथ दो देगा तो अपनी जान से


बेस्ट शायरी हिंदी में | Hindi Shayari –

26. दिल में आपने हमे भी बसाए रखना

चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,

बहुत है लंबा जिंदगी का सफर मेरे दोस्त

इस सफर का हिस्सा हमे भी बनाए रखना


27. किसी ने पूछा मुझसे जिंदगी कैसे बर्बाद हुई

मैंने उंगली उठाकर mobile पर रख दी


28. दिल भी मेरा पूछेगा तुझसे एक दिन

किसे आबाद किया तूने मुझे बर्बाद करके


29. याद रखने में तुमको मैं क्या- क्या भूल जाता हूँ

बात दिल की तुम्हें बताना भूल जाता हूँ

नजर मिल जाए जो तुमसे तो जमाना भूल जाता हूँ


30. जरा देखो इश्क की गहराईयों में खूबसूरती क्या है

तुम हो मैं हूँ किसी ओर की जरूरत क्या है


chand par shayari in Hindi – 

31. मेरी तेरी मोहब्बत पर लोग क्या सोचेंगे

अगर ये भी हम ही सोचते रहेंगे

तो वो चार लोग क्या सोचेंगे


32.आज सीने से तेरी यादों को लगा के रोये

खियालों में बुलाके तुझे पास हम रोये

हजारों बार पुकारा तुम्हें तन्हाई में

हर बार तुम्हें पास न पाकर रोये


33. क्या होता है जख्म बताएंगे किसी रोज

गजल कमाल की तुम्हें सुनाएंगे किसी रोज

उनकी थी जिद के मैं जाऊ उन्हे मनाने

वहम था मुझे की वो बुलाएगी मुझे किसी रोज


34. वो जो बताती है औरों की जीने के तरीके

अपनी मुट्ठी में खुद मेरी जान लिए बैठी है


Shayari on chand in hindi 

35. खूबसूरत कुछ पल एक किस्सा बन जाते है

जाने कब और कैसे जिंदगी का हिस्सा बन जाते है

कुछ लोग अपने होकर भी अपने नहीं बन पाते

कुछ बेगाने होकर भी जिंदगी का हिसा है बन जाते


36. ढल गया दिन आज फिर और रात या गई

तन्हाई में बैठने की फिर बात या गई

बैठे ही थे अभी तारों की पनाहों में की

चाँद को देखकर तेरी याद आ गई


37. अक्सर पढ़ती है वो मेरी शायरी रो रो कर

कभी लिखी थी जो मैंने

उसकी यादों में रो रो कर


38. ख्वाहिशे सुबह की शाम तक टाली है

इस तरह से कुछ हमने अपनी जिंदगी संभाली है


Conclusion –

आशा करते है दोस्तों की अपको ये सारी चाँद पर शायरी पसंद आई होंगी और हमारी इस पोस्ट Chand par Shayari पर अपको जो शायरी चहिए होगी वो चाँद की शायरी मिल गई होंगी यदि अपको हमारी ये शायरी पसंद आई है तो इसे आपने दोस्तों ओर परिवार के साथ जरूर share करे 

Related posts –

1. मोर के बारे मे अनोखे तथ्य और जानकारी 

2. मजेदार दिमाग घूमा देने वाली पहेलियाँ हिन्दी मे उत्तर सहित 

3. चिड़िया के बारे मे अजीबो गरीब तथ्य 

4. प्रकृति के बारे मे अनोखे तथ्य हिन्दी में

5.पढ़ाई के बारे में अजीबो गरीब तथ्य