CNG Full Form in Hindi | CNG क्या होता है ? सीएनजी की पूरी जानकारी

नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको CNG गैस के बारे में जानकारी देंगे और आपको बताएंगे की CNG क्या होती है तथा CNG Full Form in Hindi इसके अलावा भी आपको इस लेख में CNG से होने वाले लाभ और नुकसान के बारे में पता चलेगा

इसे भी पढे – India का फूल फॉर्म क्या होता है 

CNG क्या होती है | What is CNG

cng full form in hindi

सीएनजी गैस एक प्रकार का ईंधन होती है जिसको प्रकर्तिक गैस को High Pressure में कम्प्रेस करके बनाया जाता है सीएनजी गैस हवा से भी ज्यादा हल्की होती है इसलिए कभी लीक होने पर भी ये हवा में आसानी से गुल जाती है जिससे इसका कोई खतरा नहीं रहता

पेट्रोल और डिजिल की तुलना में CNG गैस पर्यावरण के लिए कम हानिकारक होती है ये गैस जलने पर पेट्रोल ओर डिजिल की तुलना में कम प्रदूषण पैदा करती है माना जाता है

CNG गैस को अन्य कसी गैस की तुलना में सुरक्षित इसी कारण से सरकार भी CNG से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देती है आपको शायद पता नहीं होगा की CNG गैस से चलने वाले सबसे पहले वाहन काविषकर अमेरिका ने किया था

CNG गैस का आविष्कार किसने किया था ?

अमरीका में 1800 ईस्वी के समय में CNG गैस का आविष्कार हुआ था लेकिन इसकी खोज 1626 में ही शुरू हो गई थी इसकी खोज का श्रेय William Hart को जाता है

CNG full form in English –

  • C – Compressed
  • N – Natural
  • G – Gas

CNG Full Form in Hindi –

  • C – संपीड़ित
  • N – प्राकृतिक
  • G – गैस

सीएनजी गैस के मुख्य अवयव (components of CNG)

सीएनजी गैस मुख रूप से तीन गैस Methane, Athene तथा Propane को मिलाकर बनाई जाती है जिसमे से अधिक Methane की मात्रा होती है इस गैस के सिलंडर को 3000-3600 Psi के दाब पर स्टोर किया जाता है

CNG के गुण – CNG ki Full Form 

  • सीएनजी रंगहीन होती है
  • CNG गैस हवा से भी ज्यादा हल्की होती है
  • इसकी कोई गंध नहीं होती
  • ये गैस मुख रूप से मेथैन से बनती है
  • इसको जलाने के लिए तेज तापमान या आग की जरूरत होती है
  • ये दूसरे ईंधन जैसे पेट्रोल और डिजिल से ज्यादा सस्ती है

CNG कैसे काम करती है ? 

जब CNG दहन कक्ष में पोहचने पर यह हवा के साथ मिल जाता है  तथा फिर एक चिंगारी से जल जाता है जो की ऊर्जा पैदा करती है जिससे वाहन चलता है ज्यादातर वाहन उन्ही गैस का उपयोग करते है जो की 3000 psi तक सकुचित होते है CNG के बहुत लाभ भी तथा नुकसान भी इसके लाभ और नुकसान हमने नीचे दिए है 

Also read this – RRR full form in hindi

CNG गैस के फायदे (Advantages of CNG)

  • पेट्रोल और डिजिल की तुलना में CNG गैस बहुत सस्ती होती है
  • CNG गैस पेट्रोल और डिजिल की तुलना में कम प्रदूषण पैदा करती है जिसके कारण पर्यावरण स्वच रहता है
  • ये गैस बहुत हल्की होती है और आसानी से हवा में उड़ जाती है जिससे इसका लीक होना का खतरा भी नहीं रहता
  • CNG गैस को जलाने के लिए 540 डिग्री सेंटीग्रेड के temperature की जरूरत होती है जबकि पेट्रोल 250 डिग्री सेंटीग्रेड से जल जाता है
  • पेट्रोल और डिजिल से चलने वाले वाहनों की तुलना में CNG से चलने वाले वाहन अधिक सुरक्षित होते है
  • पेट्रोल और डिजिल इंजनों की तुलना में CNG के इंजन को कम देख रेख की जरूरत होती है
  • CNG वाहन ध्वनि प्रदूषण को भी कम करता है पेट्रोल और डिजिल से चलने वाले वाहन CNG से चलने वाले वाहनों की तुलना में बहुत ज्यादा शोर करते है

सीएनजी गैस के नुकसान – (CNG Gas Disadvantages)

  • पेट्रोल और डिजिल के टैंक की तुलना में CNG गैस के टैंक को गाड़ी में ज्यादा जगह की जरूरत होती है
  • पेट्रोल वाली गाड़ी की तुलना में CNG वाली गाड़ी का pick up बहुत कम होता है
  • इसकी कोई गंध नहीं होती जिसके कारण इसके लीक होने का पता नहीं लग सकता
  • CNG गाड़ियों में कॉनवर्जन किट की कीमत 30 हजार से 40 हजार होती है जबकि bus में इसकी कीमत 3 लाख तक होती है
  • पेट्रोल गाड़ी के इंजन की तुलना में CNG गाड़ियों का इंजन कम powerful होता है
  • इस गैस को सूंघने से उलटिया तथा सिर दर्द और थकान जैसे समस्या हो जाती है
  • CNG गैस खाली जगह पर इकठी हो जाती है जिससे विस्फोट का खतरा बन जाता है
  • पेट्रोल डिजिल की गाड़ियों की तुलना में CNG गड़िया अधिक महंगी होती है

FAQ About CNG Full Form in Hindi

1.LPG और CNG में अंतर क्या होता है –

उत्तर – CNG की फूल फोरम compress natural gas होती है जबकि LPG की full form Liquefied petroleum gas होती है LPG गैस को CNG गैस की तुलना में अधिक दवाब में संग्रहीत किया जाता है जिसके कारण इसमे ऑक्टेन की संख्या ज्यादा हो जाती है

2.क्या CNG गैस सुरक्षित होती है –

उत्तर – CNG गैस पेट्रोल और डिजिल की तुलना में अधिक सुरक्षित मणि जाती है क्योंकि ये हवा से भी हल्की होती है जिसके कारण लीक होने पर से बहुत ही जल्दी हवा में गुल जाती है जिससे आग लगने का खतरा कम हो जाता है इसके इलवा इससे जलने के लिए पेट्रोल और डिजिल के मुकाबले ज्यादा तापमान की जरूरत होती है जिसके कारण इसे वहानों के लिए सुरक्षित माना जाता है


Conclusion –

आशा करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको ये पता चल गया होगा की CNG ka Full Form Kya Hota Hai दोस्तों यदि आप इस पोस्ट के बारे में या फिर किसी दूसरे विषय के बारे में हमसे कुछ पूछना चाहते है

तो हमे कमेन्ट के जरिए पुच सकते है और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमे हमारे सोशल मीडिया platforms पर जरूर follow करे

Also Read this –

1. CO का full form हिंदी में 

2. 100+ जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में 

3. RRR मूवी फूल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी में