Computer facts in Hindi – नमस्ते दोस्तों आज की सी पोस्ट में हम आपको कंप्युटर से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानकारी देंगी कंप्युटर का इस्तमाल तो आज कल हर जगह हो रहा है एक बच्चा भी आसानी से कंप्युटर का इस्तमाल कर सकता है
आज के इस आधुनिक समय में कंप्युटर का आना बहुत ही जरूरी हॉग गया है क्योंकि यदि आपको कंप्युटर के बारे में अच्छी जानकारी होगी तो आपको एक अच्छी नोरकी मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है इस पोस्ट में आपको कंप्युटर के बारे में कई रोचक जानकारी मिलेगी जिससे आपकी knowledge बढ़ेगी और ये जानकारी आपके स्कूल में भी काम आएगी
कंप्युटर के बारे में 50+ रोचक तथ्य | Facts about computer
1 क्या आप जानते है अंग्रेजी भाषा के शब्द Compute से ही कंप्युटर शब्द बना है जिसका अर्थ है गणना करना
2 Mechanical computer का जनक Charles Babbage को कहा जाता है क्योंकि उन्होंने सबसे पहले एक यांत्रिक कंप्यूटर का आविष्कार किया.
3 पहले का कंप्युटर आज के कंप्युटर से बहुत बड़ा होता था लगभग एक कमरे जितना बड़ा
4 आपको जानकार हैरानी होगी की कंप्यूटर में पहले 45KB की RAM chip हुआ करती थी
5 क्या आप जानते है की कंप्यूटर में keyboard ओर screen की शुरुआत 1964 में हुई थी तथा पहला Operating System भी 1964 में ही इस्तेमाल किया गया था.
6 कंप्युटर में इस्तमाल किया जाने वाला Querty कीबोर्ड 129 साल पुराना है
7 आज के समय में हम जो मोबाईल का इस्तमाल करते है उसकी processing कंप्युटर से ज्यादा है
8 क्या आपको पता है की टीवी को 5 करोड़ लोगों तक पहुँचने में 12 साल लगे और रडीओ को 38 साल लेकिन इंटरनेट को सिर्फ 4 साल लगे थे
9 आपको जानकार हैरानी होगी की हर महीने में लगभग 600 नए virus कंप्युटर से निकलते है
10 आज के समय में Core Processor में लगाये गए Transistors की संख्या 46,30,00,000 है जबकि उसका साइज़ Krack-Jack बिस्किट के बराबर है
Also read this – Computer ki full form kya hoti hai
computer ke bare mein jankari
11 आपको जानकार हैरानी होगी की दुनिया का पहला कंप्युटर माऊस लकड़ी का बना हुआ था जिसे Doug Engelbert ने 1964 में बनाया था
12 आम तोर पर एक इंसान की पलके 20 बार झपकती है लेकिन जब आप कंप्युटर चला रहे हो तो आपकी पलके 7 बार झपकती है
13 Z2 दुनिया के सबसे पहले Electro-Mechanical Computer का नाम था , जिसे 1839 में विकसित किया गया था
14 आपको शायद पता नहीं होगा की कंप्युटर स्क्रीन पर हम जो भी देखते जय वो सिर्फ तीन रंगों नीला, हरा और लाल को मिलकर बने होते
15 USB जो की दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला हार्डवेयर पेन ड्राइव है वो वर्ष 1999 में अस्तित्व में आया था लेकिन बाजार में ये 2000 में आया
16 1979 में सर्वप्रथम हार्डडिस्क का प्रयोग हुआ जिसमे सिर्फ 5 MB Data ही रखा जा सकता था
17 एक महीने में पृथ्वी की पूरी जनसंख्या की 1/6 जनसंख्या एक बार इंटरनेट पर ‘Surfing’ करते है |
18 आपको जानकार हैरानी होगी की अगर हमे पूरे इंटरनेट को डिस्क के रूप में कॉपी करना हो, तो उसमे लगभग 10 करोड से अधिक DVDs लगेगी
19 ENIAC Computer जो की प्राथमिक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था उसका वजन 27 टन से अधिक था और यह 1800 वर्ग फुट के क्षेत्र तक फैला हुआ था
20 1979 में दुनिया की पहली Hard Disk, बनाई गई थी जो की सिर्फ 5 MB डेटा स्टोर कर सकती थी जितनी आज के समय में एक फोटो खिची जाती है
Amazing Facts about computer –
21 Floppy Disk का उपयोग CD, DVD और Pen Drive से पहले, बाहरी डेटा के आदान-प्रदान के लिए किया जाता था.
22 1970 में पहली फ्लॉपी डिस्क का आविष्कार किया गया था, जिसकी स्टोरेज क्षमता सिर्फ 7579 KB थी.
23 आपको जानकार हैरानी होगी की 1980 में बनाया गया प्राथमिक 1 GB Hard Disk का वजन एक मगरमच्छ जितना था और इसकी कीमत 40,000 डॉलर थी
24 ‘Ada Lovelace’ नाम की महिला ने दुनिया का पहला कंप्यूटर प्रोग्राम लिखा था.
25 9 सितंबर 1947 को दुनिया का पहला bug मिल था जो की एक मरा हुआ किट यानि कीड़ा था
26 आपको इस बात से हैरानी होगी की साल 1832 से लेकर साल 1964 तक बने कंप्यूटरों में keyboard और माउस नहीं थे
27 दुनिया का पहला Computer Mouse ‘Doug Engelbart’ ने 1964 में बनाया था जो की लकड़ी का बना हुआ था
28 1968 में दुनिया के पहले Computer Keyboard का आविष्कार हुआ था.
29 दुनिया में पहली बार 1980 में दुनिया का पहला कंप्यूटर मॉनिटर (Computer Monitor) का इस्तमाल किया गया था.
30 साल 2007 में Hitachi कॉम्पनी ने 1TB यानी 1000GB की पहली Hard Disk बनाई थी
Computer Facts in Hindi –
31 1989 में प्रशिक्षु Wes Cherry ताश का खेल (Solitaire) बनाया था जिस को पहली बार 1990 में कंप्यूटर में डाला गया था
32 क्या आप जानते है IC chip जो Computer में इस्तेमाल होती है वो सिलिकॉन से बनी होती है.
33 संस्कृत भाषा को Computer Programming के लिए सबसे उपयुक्त भाषा माना जाता है.
34 आपको जानकार हैरानी होगी की 86% लोग USB को उल्टा प्लग करने का प्रयास करते हैं. अपने भी काबी ऐसा जरूर किया होगा
35 ‘Von Neumann’ का Computer के विकास में सबसे बड़ा योगदान रहा है.
36 ‘Internet’ दुनिया के सबसे बड़े कंप्यूटर नेटवर्क है.
37 क्या आप जानते है की दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाने वाले तीन password – 123456, password और 12345 हैं.
38 दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर एक बड़े आकार के कैलकुलेटर की तरह दिखता था.
39 Creeper वायरस 1971 में Bob Thomas द्वारा लिखित पहला कंप्यूटर वायरस है.
40 Interface Manager window का असली नाम था.
Computer facts in Hindi for students
41 Sir Tim Berner Lee ने 1989 में internet का आविष्कार किया था.
42 आपको जानकार हैरानी होगी की 17 अरब से ज्यादा डिवाइस इंटरनेट से अब तक जुड़े हुए हैं.
43 क्या अप जानते है की हर दिन हैकर्स 30,000 वेबसाइटों को हैक करते हैं.
44 आपको शायद पता न हो की वर्तमान में 700 से अधिक कंप्यूटर भाषाएं उपयोग में हैं.
45 क्या आप जानते है की आज तक कोई भी ऐसा कंप्यूटर नहीं बना है जो Captcha को अपने आप हल कर सके.
46 ‘Typewriter’ एक ऐसा शब्द है जो की Keyboard की एक ही लाइन पर से लिखा जा सकता है
47 क्या आप जानते है की हर साल 30 दिसंबर को ‘Computer Security Day’ मनाया जाता है.
48 आपको ये तो पता ही होगा की कंप्यूटर की RAM और ROM दोनों स्टोरेज डिवाइस हैं.
49 HP, Microsoft और Apple इन तीनों कंपनियों ने गैरेज से शुरुआत की थी जो की इन तीनों में एक समान बात है
50 Computers को 1950 के आसपास Electronic Brains’ कहा जाता था.
51 आपको शायद पता नहीं होगा की सिद्धार्थ भारत में निर्मित पहले कंप्यूटर का नाम है.तथा भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित भारत का पहला सुपर कंप्युटर परम है
52 16 अगस्त 1986 को भारत में पहला कंप्यूटर बैंगलोर के प्रधान डाकघर में स्थापित किया गया था.
53 आज हर दो मिनट में भारत में एक नया computer लगाया जाता है लेकिन 1970 में भारत में केवल 100 computer थे
Conclusion –
आशा करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट Computer Facts in Hindi पसंद आई होगी और आपको कंप्युटर के बारे में बहुत सी नई और रोचक बातें पता चल गई होंगी यदि आप फिर भी कंप्युटर के बारे में हमसे कुछ और पूछना चाहते है तो हमे कमेन्ट में पुच सकते है
Also Read this –