नमस्कार दोस्त आज की इस पोस्ट में हम न केवल आपको बताएंगे की computer ka full form Kya hai बल्कि हम आपको कंप्युटर से जुड़ी सारी जानकारी देंगे तथा बताएँगे के Computer Kya Hota Hai
यदि आप कंप्युटर के बारे में सारी जानकारी चाहते है और ये जानना चाहते है की कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है तो अपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है अपको वो सारी जानकारी हमारे इस पेज में मिल जाएगी
इसे भी पढे – RRR का फूल फॉर्म क्या होता है
कंप्युटर क्या है ? | Computer Kya Hota Hai
कंप्युटर का अविषकर मानव के किए गए महान आविष्कारों में से एक है जब से computer का आविष्कार हुआ है मानव का जीवन बहुत ही आसान हो गया है
आज के समय में computer मानव जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है अगर सीधे शब्दों में समझे की computer क्या है
तो इसका उत्तर स्पष्ट है की computer एक Electronic device है जिसका इस्तमाल कई कार्यों जैसे Data store, E – Mail, calculating आदि के लिए किया जाता है
इन सभी कामों के इलावा भी कंप्युटर का प्रयोग कई अन्य कामों के लिए भी किया जाता है हम यह भी कह सकते है की कंप्युटर Typewriter, calculator ओर tv का संगम है जिसमे हम ये सभी काम कर सकते है
कंप्यूटर की फुल फॉर्म | computer ka pura Naam?
दोस्तों वैसे तो computer की बहुत सी full form है लेकिन हम उसमे सबसे मुख full form जो की लोग अक्सर इस्तमाल करते है वो निम्नलिखित है
Computer Ka Full Form Kya Hai –
- C – कॉमन
- O – ऑपरेटिंग
- M – मशीन
- P – पर्पसली
- U – यूज्ड फॉर
- T – टेक्नोलॉजिकल एंड
- E – एजुकेशनल
- R – रिसर्च
Computer Full Form in English –
- C – Common
- O – Operating
- M – Machine
- P – Purposely
- U – Used for
- T – Technological and
- E – Educational
- R – Research
Also read this – Facts about Computer in Hindi
Types and parts of Computer –
कंप्युटर कई अलग – अलग प्रकार का होता है ओर उनका प्रयोग अलग अलग कामों के लिए किया जाता है कंप्युटर के 9 मुख्य प्रकार निम्नलिखित है
1) Micro Computer (माइक्रो कंप्युटर )
2) Mini Computer (मिनी कंप्युटर )
3) Mainframe computer (मैन्फ्रैम कंप्युटर)
4) Analog computer (ऐनलॉग कंप्युटर)
5) Digital Computer (डिजिटल कंप्युटर)
6) Hybrid Computer (हाइब्रिड कंप्युटर)
7) Super Computer (सुपर कंप्युटर)
8) Workstation (वर्क्स्टैशन)
9) PC (पर्सनल कंप्युटर)
Parts of Computer –
Computer के कई parts है जिनके जरिए कंप्युटर काम करता है हम अपको उन सभी मुख पार्ट्स के बारें में जानकारी देंगे जो की एक कंप्युटर यूजर ओर student को पता होनी चहिए
कंप्युटर के मुख parts निम्नलिखित है –
1. Mouse (माउस)
2. Keyboard (कीबोर्ड )
3. CPU (सीपीयू)
4. Ram (रैम )
5. Rom (रोम)
6. Monitor( मानिटर)
7. GPU (जीपीयू)
8. Storage ( स्टॉरिज )
9. SMPS (स.म.प.स)
10. Mother Board ( मदर बोर्ड )
Parts of computer with full forms –
1. Mouse –
माउस एक छोटा स चूहे जैसे दिखने वाला यंत्र होता है Mouse की full form (Manually Operated Selection Equipment) है माउस से आप कंप्युटर में कर्सर को मूव करने के लिए इस्तमाल किया जाता है इसकी मदद से आप कंप्युटर की स्क्रीन पर कर्सर को मूव करके कोई भी फाइल open कर सकते है या फिर इससे text को select करके कॉपी कर सकते है
इसके इलवा भी माउस के कई अन्य कार्य भी होते है जैसे की इसमे सेंटर में एक स्क्रॉल button होता हा जिसका इस्तमाल आप पेज को स्क्रॉल करने में कर सकते है Mouse भी कई प्रकार के होते है तथा ये वायर के साथ ओर wireless भी आते है आज के समय में में माउस में लजेर तकनीक का इस्तमाल भी किया जाता है
2. Keyboard –
Keyboard एक इनपुट उपकरण होता है जिसका इस्तमाल typing ओर कंप्युटर को अन्य command देने के लिए किया जाता है ये कंप्युटर से USB या PS/2 के माध्यम से जुदा होता है
Keys Electronic Yet Board Operating A to z Response Directly” कीबोर्ड की Full form है keyboard में हमे special characters, Alphabets, Number ओर अन्य buttons देखने को मिलते है
3. CPU –
CPU का मतलब (central processing unit) से है इसे कंप्युटर का brain भी कहा जाता है तथा आमतोर पर इसे प्रोसेसर के रूप में भी जाना जाता है इसका काम कंप्युटर को दिए गए command को प्रोसेस करना होता है ये मदरबोर्ड में CPU socket पर लगा होता है
4. RAM –
Ram यानि Random access memory जो की कंप्युटर में अस्थिर मेमोरी के रूप में काम अति है सीधे अर्थों में ये आपके data को तब तक store करके रखती है जब तक की आप computer बंद नहीं कर देते
यानि की यदि आप किसी text को कॉपी करते है आपने कंप्युटर को बंद कर देते है तो फिर कंप्युटर को वापिस चालू करने पर आप उस कॉपी text को पेस्ट नहीं कर पाएंगे क्योंकि वो data से remove हो चुका होगा ओर अपको फिर उसे कॉपी करना पड़ेगा
5. ROM
Read only Memory जिसे हम Rom कहते है इसे कंप्युटर की प्राइमेरी मेमोरी भी कहा जाता है ये Ram से बिल्कुल विपरीत काम करती है ये आपके data को permanent स्टोर करके रखती है
6. Monitor
Monitor एक output device होता है जिसकी Full Form (Machine Output Number of Information To Organize Report) होती है ये कंप्युटर के प्रमुख parts में से एक है
इसपर आप GPU में चल रही सारी processing unit को soft copy के रूप में देख सकते है सरल भाषा में ये एक tv ओर display की तरह काम करता है जो हमे कंप्युटर का सारा प्रोग्राम अपनी स्क्रीन पर दिखाता है
7. GPU –
जैसा की हमने पहले बताया है GPU यानि Graphics Processing unit video इनफार्मेशन को monitor में भेजने का काम करता है पहले के कंप्युटर में GPU मदरबोर्ड में लगाए जाते थे लेकिन अब ये CPU प्रोसेसर में ही होते है
8. Storage –
Storage का अर्थ उस जगह से है जहां पर आपका सारा data स्टोर होता है कंप्युटर में ये सारा data HDD या SDD यानि Hard disk drive or Solid-State Drive में स्टोर होता है
हार्ड डिस्क की तुलना में SDD की data को read ओर स्टोर करने की स्पीड अधिक तेज है ओर ये एक आधुनिक device भी है
9. SMPS –
इसका मतलब Switching Mode Power Supply है इसका काम Ac current को Dc current में बदलने का होता है जैसे की जब आप आपने घर के बोर्ड से आपने कंप्युटर main power supply से जोड़ते है तो उसमे से Ac current निकलता है जिससे smps Dc में कन्वर्ट कर देता है
10. Motherboard
इसका मुख्य कार्य कंप्युटर के सभी parts को कंप्युटर के साथ जोड़कर एक सम्पूर्ण कंप्युटर बनाना है इसमे कई प्रकार के socket और अन्य slot लगे होते है जिससे कंप्युटर के दूसरे उपकरणों को लगाया जाता है जिनमे से कुछ उपकरणों के नाम निम्नलिखित है
- PCI slot
- Backplate I/O
- BIOS
- CPU सॉकेट
- RAM सॉकेट
Advantages of Computer | कंप्युटर के लाभ
1. Speed –
कंप्युटर की सभी विशेषताओ में से सबसे प्रमुख उसकी स्पीड है कंप्युटर की काम करने की speed इंसानों की स्पीड की तुलना में बहुत तेज है जिसकी मदद से हम घंटों का काम मिनटों में कर लेते है
2. Accuracy –
स्पीड के इलावा कंप्युटर की दूसरी विशेषता ये है की ये अपना काम पूरी Accuracy यानि सटीकता से करता है ये बड़ी सी बड़ी calculation भी आसानी से और पूरी सटीकता के साथ कर लेता है
3. consistency –
आप चाहे तो कंप्युटर को जितना भी काम दे दे लेकिन ये कभी भी इंसानों की तरह थकता नहीं है इंसान को काम करते करते कुछ समय का आराम चहिए होता है लेकिन कंप्युटर बिना थके घंटों तक काम कर सकता है
4. Easy to use –
आज के समय में कंप्युटर का इस्तमाल करना काफी आसान हो गया है इसका इस्तमाल करने के लिए ज्यादा कोई technical knowledge की जरूरत नहीं है बच्चे भी इसका इस्तमाल बड़ी आसानी से कर सकते है
5. Memory –
कंप्युटर की विशेषताओ में एक बड़ी विशेषता उसकी memory भी है जिसमे हम अपना data store करके रख सकते है इसके इलावा आप उसे password से पर्टेक्ट भी कर सकते है
Note – तो दोस्तों ये थी कंप्युटर की कुछ मुख्य advantages आशा करते है की आपको ये पसंद आई होगी इसके इलावा भी इसकी कई और विशेषताए भी है जैसे की ये paperwork को कम करता है
People Also read – CNG full form in Hindi
Disadvantage of computer | कंप्युटर के नुकसान
1. Virus and Hacking –
कंप्युटर के लाभ तो है लेकिन उसके कुछ नुकसान भी है उन्मे से प्रमुख नुकसान virus ओर hacking का है यदि आपके कंप्युटर में वायरस या जाए तो आपका कंप्युटर काम करना बंद कर देता है और आप अपना data भी खो देते है तथा हैकिंग से आपका data कोई भी देख सकता है या फिर उसे चुरा सकता है
2. Health problems –
लगातार कंप्युटर चलाने से आपकी सेहत को भी असर पड़ता है इसका सबसे ज्यादा असर आपकी आँखों को पड़ता है आपकी आँखों की रोशनी कम होने लगती है इसके इलावा भूख न लगना, पीठ दर्द और सर दर्द जैसे बीमारिया होने लगती है
3. Unemployment –
कंप्युटर के विकास के कारन आज ज्यादातर बड़ी कॉम्पनियों में इंसानों की जगह कंप्युटर का इस्तमाल होता है जिससे बेरोजगारी की समस्या बदती है
4. No intelligence –
कंप्युटर के पास खुद का दिमाग या IQ नहीं है यानि की जब तक कोई इसे काम करने के लिए command नहीं देता ये कोई काम नहीं कर सकता
5. Effect Human ability –
कंप्युटर आपकी Physical ओर Mentally क्षमता पर प्रभाव डालता है जिससे वह काम करना कम कर देती है इसमे कार्य करते समय व्यक्ति एक ही जगह पर बैठा रहता है
जिससे की वो कोई physical activity नहीं कर पाता जिसका उसके शरीर पर बुरा असर होता है
FAQ about Computer Full Form in Hindi
उत्तर- कई लोग मानते है की कंप्युटर का आविष्कार 1622 में Abacus है जो की Tim Cranmer ने बनाया था लेकिन कुछ लोग मानते है की दुनिया का सबसे पहला कंप्युटर Charles Babbage ने बनाया था
उत्तर – कंप्युटर एक electronic device है जिससे कई प्रकार के कार्य कीये जाते है जैसे typing, calculating, Data storing and e-mail आदि इन सभी कामों के लिए कंप्युटर का प्रयोग किया जाता है
उत्तर – कंप्युटर का मुख अंग या part CPU को माना जाता है ऐसा भी कहा जाता है की ये कंप्युटर का दिमाग है
उत्तर – कंप्युटर में निम्मनलिखित 4 function होते है
1) Output
2) Input
3) Processing
4) Storage
Conclusion –
आशा करते है की दोस्तों अपको हमारी ये पोस्ट Computer Ka Full Form Kya Hai पसंद आई होगी और अपको कंप्युटर की फूल फॉर्म और कंप्युटर से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी मिल गई होगी यदि फिर भी आप मुझे से कुछ पूछना चाहते है तो कमेन्ट में पुछ सकते है
Also Read This –
1.मोबाईल के बारे अजीबो गरीब तथ्य
7 thoughts on “Computer Ka Full Form Kya Hai | कंप्युटर के बारे में 100% पूरी जानकारी”