नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस पोस्ट Copyright Free Motivational story in Hindi में जिसमे आपको कॉपीराइट फ्री motivational कहानिया मिलेगी जिनका इस्तमाल आप चाहे तो अपनी यूट्यूब विडिओ के लिए भी कर सकते है
1.एकता में बल | Copyright Free Motivational story in Hindi
एक बार की बात है एक जंगल में एक हाथी रहा करता था जो की बहुत ही दुष्ट था वो जंगल के बाकी जानवरों को बहुत परेशान करता था
जंगल के सारे जानवर उससे बहुत परेशान रहने लगे थे लेकिन वो उसका कुछ कर नहीं सकते थे क्योंकि हाथी आकार और ताकत दोनों में ही उनसे बहुत बड़ा था
एक दिन वो हाथी कही जा रहा तो उसे रास्ते में एक पेड़ दिखा उस पेड़ पर कुछ चिड़िया रहती थी तथा उनके घोंसले भी थे
जिनमे उनके अंडे थे इसके इलावा उस पेड़ पर और भी कई जावर रहते थे जैसे कीड़े,मखी और गिलहरी आदी उस पेड़ को देखकर हाथी ने उनसे शरारत करने की सोची
उसने अपनी सूंड से जोर जोर से पेड़ की टहनियों को हिलाना शुरू कर दिया उस पेड़ पर रहने वाले सभी जानवर बहुत डर गए और उन्होंने जोर जोर से आवाजे निकालना शुरू कर दिया लेकिन हाथी ने उनकी आवाज न सुनी
Motivational story in Hindi –
वो टहनियों को हिलाए जा रहा था चिड़िया अपने घोंसले और अंडों को बचाने की कोशिश कर रही थी लेकिन वो सिर्फ अपना घोंसला बच्चा पाई उसके अंडे नीचे गिरकर टूट गए ऐसे ही बाकी चिड़ियों के अंडे भी टूट गए
सारी चिड़िया उड़ कर दूसरे पेड़ पर चली गई कुछ देर बाद हाथी भी वहाँ से चला गया सारी चिड़िया वहीँ बैठ के रोने लगी और कहने लगी की
वो इस हाथी को नहीं छोड़े गी इसने हमारे अंडे तोड़े है उन्मे से कुछ चिड़िया ने कहा की हम उस हाथी का क्या कर सकते है
वो तो हमसे ज्यादा बड़ा और ताकतवर है उनकी सारी बातें पास बैठा एक कोवा सुन रहा था उनकी बातें सुनकर कोवे ने उनसे कहा की
यदि तुम उस हाथी को सबक सिखाना चाहती हूँ तो मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूँ उसने कहा की इस हाथी ने उसको और उसके दोस्तों को भी बहुत तंग किया है वो भी इससे बदला लेना चाहता है
सोच बदलने वाली कहानी –
तब सभी चिड़ियों ने उससे कहा की हम उसका क्या कर सकते है तब कोवे ने कहा की एकता में बल होता है
हम सब साथ मिलकर उसे सबक सीखा सकते है कोवे ने कहा की मेरा एक दोस्त मेंढक भी है हम उसकी मदद भी ले सकते है और हम कुछ और दोस्तों की मदद भी ले सकते है
उसकी बात सुनकर कुछ चिड़ियों में होसला जाग गया उन्होंने कहा की हम भी इस काम में मदद करेंगे और हमारे कुछ दोस्त भी थे उस पेड़ पर जैसे गिलहरी और मखी वो हमारी मदद करेंगे
फिर वो सब जोश के साथ हाथी को सबक सिखाने के काम पर लग गए उन सब ने एक प्लान बनाया और जब हाथी सो रहा था तो मखी और गिलहरी को उसके पास भेज दिया जिन्होंने उसकी नींद खराब कर दी
हाथी ने जैसे ही अपनी आँख खोली कोवे ने अपने बाकी कोवे दोस्तों के साथ मिल के हाथी की आंखे फोड़ दी जिससे हाथी को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था वो ईथर उथर भागने लगा
चिड़िया भी उसे चोंच मारके खाई की और भगाने लगी हाथी खाई की और जा रहा था तभी उसे आता देख मेंढक जो वहाँ उसका इंतजार कर रहे वो आवाज निकालने लगे
मेंढकों की आवाज को सुनकर हाथी को लगा की वहाँ एक तालाब या नदी है उसने ये सोचकर छलांग लगा दी और मर गया अब जंगल के सारे जानवरों को उससे छुटकारा मिल गया था अब वो खुशी से अपना जीवन बिताने लगे
सिख –
इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की एकता में बल होता है यदि हम सब एक साथ मिल जाए तो कोई भी काम बड़ा नहीं है हम एक साथ बड़े से बड़े काम को आसानी से कर सकते है
Also read this – 477+ Hindi Motivational kahaniya
अभ्यास का महत्व – सीख देने वाली कहानी
दोस्तों ये कहानी प्राचीन काल के समय की है जिस समय लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए गुरुकुल भेजा करते थे और वहीं बच्चे अपनी शिक्षा ग्रहण करते थे
एक बार एक लड़का जिसका नाम वीर था उसके माता पिता ने उसकी पढ़ाई के लिए उसे गुरुकुल भेजा लेकिन वो लड़का पढ़ाई में बहुत ही कमजोर था बाकी लड़कों की तुलना में उसे कोई भी पाठ याद नहीं हो पता था
उसके गुरु ने उसको पढ़ाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वो उसे पढ़ा न सके अंत हर कर उन्होंने एक दिन उसे अपने पास बुलाया और कहा की
अब मुझे नहीं लगता की तुम पढ़ सकते हो तुम अपने घर वापिस चले जाओ और अपने माता पिता के काम में हाथ बटाओ
अपने गुरु की ये बात सुनकर उसे बहुत दुख हुआ की वो पढ़ नहीं सकता है लेकिन वो कर भी क्या सकता था फिर वो वहाँ से अपने घर के लिए निकल गया रास्ते में चलते-चलते उसे बहुत प्यास लग गई
वो ईथर उठार पानी की तलाश करने लगा फिर थोड़ी दूर जाने पर उसे ने देखा की कुछ औरते मटके में पानी ले जाने के लिए जा रही उसने उनसे पूछा तो उन औरतो ने बताया की आगे एक कुआ है जिसमे से वो पानी लेने जा रही वो भी उनके साथ चला गया
वहाँ जाने के बाद उसने देखा की लोग एक पतली सी रस्सी की मदद से उस कुए में से पानी निकाल रहे थे वो भी पानी पीने के ली उस कुए के पास गया तो उसने देखा की कुए पर कई निशान बने हुए थे
सीख देने वाली कहानी –
तो उसने वहाँ जो औरते थी उनसे पूछा की ये निशान कैसे तो उन्होंने बताया की ये निशान रस्सी के कारण कुए पर पड़ गए है तो उसन कहा की
इतनी छोटी सी कोमल रस्सी से इस पथर के कुए पर निशान कैसे पड़ गए तो उन्होंने बताया की हर दिन लोग इस रस्सी की मदद से कुए में से पानी निकालते है और हर दिन रस्सी के रगड़ने के कारण इस कुए पर निशान पड़ गए है
तब उस लड़के ने सोचा की यदि हर दिन रगड़ने के कारण इस पतली सी रस्सी से इस पथर पर निशान पड़ सकते है
तो हर दिन अभ्यास करने से मैं पढ़ क्यों नहीं सकता ये सोच कर वो पानी पीकर घर जाने की जगह फिरसे गुरुकुल चला गया और अपने गुरु से कहा की वो पढ़ना चाहता है
उसने कहा की अब वो पूरे मन से पड़ेगा और तब तक पड़ेगा जब तक वो पूरी शिक्षा ग्रहण नहीं कर लेता
उसके गुरु ने उसका जोश देखकर उसे फिरसे गुरु कुल में रख लिया अब उसके गुरु भी उसका और सहयोग देने लगे
फिर एक दिन ऐसा भी आया की उस लड़के ने अपनी सारी शिक्षा ग्रहण कर ली और आगे जाकर एक महान व्यक्ति बना
सिख –
इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की हम अपने लगातार अभ्यास से कोई भी काम को कर सकते है
Conclusion –
उम्मीद है की दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट Copyright Free Motivational story in Hindi पसंद आई होगी और इसमे दी गई सभी कहानिया आपको अच्छी लगी होगी
Also Read This –
1. प्रेरणादायक कहानिया हिंदी में
2.Real life inspirational stories in Hindi
nice stories