नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट Dog Facts in Hindi में आप कुत्तों के बारे में अनोखी और हैरान कर देने वाले बातें जनेगे जिसमे हम आपको बताएंगे की कैसे एक इंसान कुत्ता बन गया और कुत्ते की कोन सी नस्ल है सबसे ज्यादा खतरनाक तो चलिए जानते है इन सभी तथ्यों के बारे में
ये भी पढे – बाघ के बारे में मजेदार तथ्य
कुत्तों के बारे में रोचक तथ्य | About Dog in Hindi
1.18 लाख खर्च करके बना कुत्ता –
दोस्तों अपने social मीडिया पर एक खबर जरूर सुनी होगी की कैसे एक इंसान कुत्ता बन गया जी हाँ दोस्तों ये हैरान कर देने वाला मामला जापान में देखने को मिला है जहां एक इंसान ने अपने आप को कुत्ता बना लिया है
उस इंसान को कुत्ता बनाने वाली कंपनी का नाम Japanese company Zeppet है उस आदमी को कुत्ता बनाने में लगभग 40 दिन लगे है और उस इंसान का नाम टोको बताया जा रहा है
इस आदमी को कोल्ली ब्रीड का कुत्ता बनाया गया है उस इंसान का कहना है की ये उसकी जिंदगी का सपना था
2.ये है दुनिया की सबसे पुरानी कुत्ते की नस्ल –
Saluki dog ब्रीड को गिनीज बुक ऑफ world रिकार्ड के मुताबिक सबसे पुरानी कुत्ते की नस्ल माना गया है रिसर्च के मुताबिक 329 BC में इजिप्शियन रॉयल्स इस कुत्ते को पालतू कुत्तों की तरह रखते थे
3.कुत्ते की होती है तीन पलके –
इस तथ्य के बारे में शायद ही कुछ लोग जानते होंगे की कुत्ते की तीन पलके होती है
4.खूंखार शिकारी कुत्ते की नस्ल –
दुनिया का सबसे खूंखार शिकारी कुत्तों की नस्लों की लिस्ट में इस कुत्ते अफ्रीकन हंटर का नाम आता है।
इसकी रफ्तार बहुत तेज होती है अगर ये शिकार पर जा रहे हैं, तो 70% chance में ये सफल होकर ही आते है
इस नस्ल के कुत्ते बहुत ही ज्यादा वफादार होते हैं पर इनके साथ काफी सौम्य तरीके से पेश आना पड़ता है नहीं तो ये इंसान का शिकार भी कर सकते हैं
Dog Facts in Hindi – कुत्ते के बारे में तथ्य सुनाओ
1. क्या आप जानते है आपके कुत्ते को भी जलन होती है जब आप किसी और से ज्यादा प्यार करते है
2. अक्सर देखा गया है की कुत्ते बहुत ही अच्छे तैराक होते है
3. इंसानों की सूंघने की तुलना में कुत्ते की सूंघने की क्षमता 10 हजार गुना अधिक होती है
4. दुनिया के सबसे बड़े कुत्ते का खिताब Fredy नाम के कुत्ते के पास है जो की 7 फीट लंबा तथा उसका वजन 92 किलो का है
5. दुनिया का सबसे तेज दोड़ने वाला कूट Greyhound है जो की लंबी रेस में चीते से भी तेज दोड़ सकता है
6. 2015 में अमेरिका में 28 लोगों की मौत पिटबुल के हमले के कारण हो गई थी
7. कहा जाता है की इंसान और कुत्ते आज से लगभग 30 हजार साल पहले दोस्त बने थे
8. कुत्तों का 99% DNA भेड़ियों से मिलता है जिसके कारण इन्हे भेड़ियों का वंशज माना जाता है
9. बड़ी नस्लों वाले कुत्तों के जीवन काल की तुलना में चोटी नस्ल वाले कुत्तों का जीवन काल लंबा होता है
10. इंसान और कुत्ते दोनों ही oxytocin नामक एक Love Hormone release करते है जिनके कारण उन्मे bond मजबूत होता है
Information about Dog in Hindi –
11. एक बार में कुत्तिया 4 से 6 बच्चों को जन्म देती है
12. कुत्ते के बच्चे जन्म के समय बहरे, अंधे और दांतों के बिना पैदा होते है वो अपने नाक की हीट सेन्सर की मदद से अपनी माँ को खोज लेते है
13. कुत्ते अक्सर अपने मालिक का ध्यान अपनी और खिचने के लिए भोंकते है
14. धरती की Magnetic field को कुत्ते बहुत ही अच्छे तरीके से समझते है इसलिए ये अपना घर आसानी से ढूंढ लेते है
15. Basenji एक ऐसी कुत्तों की नस्ल है जो कभी भोंकती नहीं है
16. दुनिया में सभी कुत्तों की नस्लों की तुलना में सबसे लंबे कान Bloodhound नस्ल के कुत्ते के होते है जिनके कान की लंबाई 13 इंच से ज्यादा होती है
17. Maggie नाम का कुत्ता दुनिया का सबसे लंबे समय तक जीवत रहने वाला कुत्ता है जिसक जन्म 1986 में हुआ था 2016 में 30 साल की उम्र में उसकी मौत हुई
18. Dalmatians कुत्तों की नस्ल के 30% कुत्तों कम से कम एक कान से बहरे होते है
19. दुनिया में से सबसे अधिक कुत्ते अमेरिका में पाए जाते है अमेरिका में 76 मिलियन कुत्ते है
20. Calvin Coolidge जो की अमेरिका के राष्ट्रपति थे उनके पास 12 कुत्ते थे
Dog Facts in Hindi –
21. दूसरे विश्व युद्ध में रूसी लोगों कुत्तों की पीठ पर बम बांधकर उन्हे दुसमान सैनिकों की तरह छोड़ देते थे
22. कुत्ते भी इंसानों की तरह सपने देख सकते है
23. कुत्तों का Blood Group 13 प्रकार का होता है
24. आप शायद नहीं जानते होंगे की कुत्तों के शरीर का तापमान बढ़ने के बाद तथा हाफते समय उनके सूंघने की क्षमता 40% तक कम हो जाती है
25. कुत्तों के सिर्फ पैरों के पंजों में ही पसीना आता है इसका कारण ये है उनके पैरों के अंगूठे के में ही पसीने की ग्रन्थि होती हैं
26. गंथर नाम का कुत्ता दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता है जिसके पास 14.5 करोड़ डॉलर की संपती है
27. एक दूसरे पर भोंकते समय कुत्ते अपने भोंकने की आवाज को अलग तरह से निकालने के लिए pitch को adjust कर लेते है
28. कुत्ते मास और सबजिया दोनों कहते है यानि वो सर्वाहारी (ominvores) होते है
29. कुत्तों को अकेले रहना पसंद नहीं है वो हमेशा समूह में रहते है
30. तिब्बती स्पैनियल्स (Tibetan Spaniels) चीन में ओई जाने वाली कुत्तों की नस्ल है जो की पहरेदारी के लिए बौद्ध भिक्षुओं की पहली पसंद होती है जो की कुत्ते मठ की दीवारों के ऊपर चड़कर ऊँचाई पर बैठते हैं और घुसपैठियों का संकेत मिलने पर भौंकते हैं.
Essay on Dog in Hindi – Information on Dog in Hindi
कुत्ता एक बहुत प्यारा और पालतू जानवर होता है ये इंसान का एक वफादार दोस्त होता है कुत्ते के चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और एक नाक होती है।
कुत्तों के दांत बेहद नुकीले और मजबूत होते हैं जिससे वह आसानी से मांस खा सकता है कुत्ता सर्वहारी जानवर होता है क्योंकि यह शाकाहारी और मांसाहारी दोनों होते हैं।
कुत्तों का दिमाग काफी तेज होने के कारण लोग इन्हें अपने घर की सुरक्षा के लिए भी रखते हैं कुत्तों की रफ्तार और सूंघने की क्षमता भी काफी तेज होती है,
इसलिए चोरों या अपराधियों को पकड़ने में इनकी मदद ली जाती है तथा इस काम के लिए इन्हें पूरी तरह से ट्रेन भी किया जाता है
जब भी इन्हे कोई खतरा महसूस होता है तो ये भोंकना शुरू कर देते है ताकि इनका मालिक सावधान हो सके कुत्ते अपनी जान की प्रवाह कीये बिना अपने मालिक की रक्षा करते है
कुत्ते की बहुत सी अलग अलग नसले होती है हर नस्ल का जीवन काल अलग अलग होता है आमतोर पर कुत्ते के आयु 10 से 15 साल तक होती है
कुत्तों की नस्लों में से पोमेरेनियन, जर्मन शेफर्ड, गोल्डन रिट्रीवर आदि अधिक जाने जाने वाली कुत्तों की ब्रीड हैं।
कुत्ता पर निबंध 10 लाइन | Dog essay in Hindi 10 lines
- ज्यादातर कुत्ते भूरे, सफेद व काले रंग के पाए जाते हैं
- कुत्ते के बच्चे को पिल्ला कहते हैं
- कुत्ता एक वफादार जानवर होता है।
- कुत्ता एक पालतू और वफादार जानवर होता है।
- यह इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है
- कुत्ता एक सर्वाहारी जानवर होता है जो मांसाहारी और शाकाहारी दोनों प्रकार का भोजन कर सकता है
- कुत्तों के दांत बहुत नुकीले होते हैं जिनकी मदद से ये मांस खाता है
- इनकी देखने और सूंघने की शक्ति इंसानों से कई गुना ज्यादा तेज होती है।
- कुत्ते का जीवन काल लगभग 10-15 साल तक का होता है।
- छोटे कुत्तों का जीवन काल बड़े कुत्तों के जीवन काल की तुलना में लंबा होता है
- बड़े कुत्तों के 42 दांत होते है जबकि छोटे कुत्तों के 28 दांत होते हैं।
- सोते वक्त भी कुत्ते सतर्क रहते हैं
- लोग घर की चौकीदारी करने के लिएभी कुत्तों को रखते हैं।
Conclusion –
उम्मीद करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट Dog Facts in Hindi पसंद आई होगी और आपको कुत्तों के बारे में बहुत सी नई बातें सीखने को मिली होगी
यदि दोस्तों आपको ये पोस्ट Dog facts in Hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आप को भी कुत्तों से प्यार है तथा आप ने भी एक पालतू पेट रखा है तो कमेन्ट करके हमे उसका नाम जरूर बताए
Also read this –
1.Facts about boys – आज कल के लड़कों के बारें मे रोचक तथ्य
2.animals Facts -जानवरों के बारें में 80+ अजीबो गरीब तथ्य
13 thoughts on “Dog Facts in Hindi – कुत्ते से जुड़े 113+ हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य”