नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट Dolphin in Hindi में हम बात करेंगे डॉल्फिन के बारे में जो की एक बहुत बुद्धिमान और चंचल समुद्री जीव है डॉल्फ़िन” नाम ग्रीक शब्दों “डेल्फ़िस” (Delphis) और “डेल्फ़स” (Delphus) से लिया गया है , जिसका मतलब Fish with a womb होता है
दोस्तों डॉल्फिन एक बहुत ही सुंदर तथा रहस्यमय जीव है जो की नदियों तथा महासागरों में पाया जाता है आज की इस पोस्ट में हम डॉल्फिन कें बारे में ही कुछ रोचक तथ्यों को जनेगे
Facts about Dolphin in Hindi –
1- डॉल्फिन को 2009 मेज भारत का ‘राष्ट्रीय जलीय जीव’ घोषित किया गया है
2- इस दुनिया में डॉल्फिन की लगभग 43 प्रजातिया पाई जाती है,
3- डॉल्फिन की 38 प्रजातिया समुद्र में और 5 प्रजातिया नदियों में पाई जाती है
4- डॉल्फ़िन सिर्फ उग्र, क्रोधित, निराश, चिंतित या भयभीत होने पर ही कटती है
5- डॉल्फिन की सुनने की शक्ति इंसानों से 10 गुना ज्यादा होती है
6- Great White Shark, Tiger Shark, Dusky Shark और Bull Shark डॉल्फ़िन के लिए सबसे बड़ा खतरा है
7- 2014 में पहली दो मुँह वाली डॉल्फिन में तुर्की के एक बीच पर पाई गई थी
8- क्या आप जानते है की ‘Killer Whale’ और ‘Bottlenose Dolphin’ का आपस में मिलन करबवाने से एक नई प्रजाति “Wolphin” पैदा हुई
9- डॉल्फिन की तैरने की स्पीड 36 किलोमिटर तक की होती है
10- क्या आप जानते है की ह्वैल ओर डॉल्फिन अपने बच्चे को जन्म देते समय सबसे पहल उसकी पुंछ अपने शरीर में से बाहर निकालती है
इसे भी पढे – मछलियों के बारे में 40+ रोचक तथ्य
Facts about Dolphin in Hindi –
11- दुनिया भर में 3000 डॉल्फिन को कैद करके रखा गया है
12- मादा डॉल्फिन अपने बच्चे को 6 साल तक अपने पास रखती है
13- मादा डॉल्फिन एक ज्यादा नर डॉल्फिन के साथ संबंध बनती है लेकिन सिर्फ एक ही बच्चा पैदा करती है
14- Orca दुनिया की सबसे लम्बी डॉल्फिन है जो 32 फीट या उससे भी ज्यादा हो सकती है
15- Maui (माउ) दुनिया की सबसे छोटी डॉल्फिन है जो करीब 5 फीट की होती है।
16- डॉल्फिन कंपन वाली आवाजे निकाल सकती है जो किसी चीज से टकराकर उनके पास आ जाती है
17- जमी के जानवरों की तुलना में डॉल्फिन में हल्की और लचीली हड्डीया होती है
18- क्या आप जानते है की जापान, पेरू, सोलोमन द्वीप और फरो जैसे द्वीप डॉल्फिन को खाने के लिए शिकार करते है
19- डॉल्फिन सोते समय अपना आधा दिमाग बंद कर देती है और आधा चालू रखती है
20- डॉल्फ़िन के दो पेट होते है जो की अलग अलग काम करते है एक भोजन के भंडारण के लिए और दूसरा पाचन के लिए
Dolphin Facts in Hindi for kids
21- आपको जानकार हैरानी होगी की डॉल्फिन टेलिफोन पर भी बातचीत कर सकती है और सामने फन पर बात करने वाले का पता लगा सकती है की वो कौन है
22- डॉल्फ़िन की स्मृति पशु साम्राज्य में सबसे अच्छी मानी जाती है
23- क्या आप जानते है डॉल्फिन की लम्बाई करीब 32 फीट तक की हो सकती है
24- डॉल्फिन का ज्यादा से ज्यादा वजन करीब 6 टन तक हो सकता है
25- डॉल्फिन को समूह में रहना पसंद होता है
26- डॉल्फिन के समूह को POD कहा जाता है जिसमे 12 डॉल्फिन होती है
27- पानी के ऊपर डॉल्फिन 20 फीट तक छलांग लगा सकती है
28- डॉल्फिन की सूंघने की शक्ति भी इंसानों से 10 गुना ज्यादा होती है
29- क्या आप जानते है डॉल्फिन खुशबू और बदबू के बीच फरक नहीं कर सकती
30- डॉल्फिन इंसानों की बहुत अच्छी दोस्त होती है और उनके साथ गुल मिल के रहती है
डॉल्फिन के बारे में जानकारी –
31- आवाज और सीटियो द्वारा एक डॉल्फिन दूसरी डॉल्फिन के साथ बात करती है
32- डॉल्फिन 20 मिनट तक पानी में रह सकती है उसके बाद उसे सांस लेने के लिए ऊपर आना पड़ता है
33- भारत में गंगा नदी में डॉल्फिन पाई जाती है जिसे गंगा का बाघ भी कहा जाता है
34- दुनिया की सबसे छोटी डॉल्फिन का वजन 40 किलो तक का है
35- दुनिया की सबसे बड़ी डॉल्फिन का वजन 9000 किला का है
36- खुद को शीशे में देखने पे डॉल्फिन पहचान सकती है
37- डॉल्फिन का जीवन काल लगभग 15 साल तक का होता है लेकिन कुछ प्रजातिया 50 साल तक भी जीवत रह पाती है
38- डॉल्फिन की प्रजाति भी आज बिलुप्त होने के कगार पर है जिसका जीमेदार इंसान ही है
39- डॉल्फ़िन बेहद चंचल और जिज्ञासु जीव होता है
40- डॉल्फिन को अन्य जानवरों जैसे कुत्ते या बिल्लियों के साथ भी खेलना पसंद है
डॉल्फिन के बारे में जानकारी – About Dolphin in Hindi
41- इंसानों की तरह डॉल्फिन भी समुन्द्र की लहरों में खेलने और सर्फिंग करने आनंद लेता है
42- दुनिया के सभी जानवरों की तुलना में सबसे लंबी याददाशत डॉल्फिन की ही होती है
43- नींद में भी डॉल्फिन चोकनी रहती है और अपनी एक आँख खोलकर सोती है
44- डॉल्फिन भी इंसानों की तरह आनंद के लिए संभोग करती है
45- डॉल्फिन में भी सेवा की भावना होती है वो अपने घायल साथियों के साथ रहती है तथा उनकी देखबाल करती है
46- नेली नाम की डॉल्फिन के पास सबसे ज्यादा लंबे समय 61 बर्ष तक जीवत रहने का रिकॉर्ड है
47- डॉल्फिन भी इंसानों की तरह एक दूसरे को नाम देती है
48- आपको जानकार हैरानी होगी की आज से 50 मिलियन साल पहले के एक स्थलीय जानवर से डॉल्फिन विकसित हुई है जिसने पानी में समय बिताना शुरू किया था
49- शरीर के आकार, पंख और चेहरे में देखकर डॉल्फ़िन और पर्पोइज़ (porpoises) के बीच अंतर किया जा सकता है
50- तैरते समय डॉल्फिन की चिकनी त्वचा खिचाव को कम करती है
डॉल्फिन के बारे में रोचक जानकारी – Dolphin ke bare mein
- अपनी त्वचा की बाहरी परत को डॉल्फिन दिन में 12 बार झड़ा देती है
- खुश होने पर डॉल्फिन और ह्वैल दोनों चिलाने लगती है
- क्या आप जानते है ब्रिटिश के पानी में जितनी भी डॉल्फिन पाई जाती है उन सभ पर इंग्लैंड की महारानी का हक है
- आपको जानकार हैरानी होगी की डॉल्फिन समुद्र का पानी नहीं पीती ये जो खाना खाती है उसी से पानी की पूर्ति करती है
- पानी में की गहराई तक डॉल्फिन जा सकती है
- बीमार होने पर डॉल्फिन किनारे पर आ जाती है
- डॉल्फिन की त्वचा इतनी नाजुक होती है की इसे किसी भी तेज धार वाली चीज़ों से से नुकसान पहुँचआया जा सकता है
- Amazon नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन को Pink River dolphin भी कहा जाता है
- बॉटलनोज़ डॉल्फ़िन (bottlenose dolphin) सबसे आम डॉल्फिन की प्रजाति है जो की अंटार्कटिक और आर्कटिक महासागरों को छोड़कर दुनिया के सभी क्षेत्रों में पाई जाती है
Conclusion –
उम्मीद करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट Dolphin Facts in Hindi पसंद आई होगी और आपको डॉल्फिन से जुड़े बहुत से रोचक तथ्य जानने को मिल गए होंगे यदि आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे
Also read this –
1. हाथी के बारे में रोचक जानकारी
2. खरगोश के बारे में आओखे तथ्य