उज्जैन का किंग कौन है ? | दुर्लभ कश्यप की मृत्यु कैसे हुई

स्वागत है दोस्तों आज की इस पोस्ट Durlabh Kashyap Biography in Hindi मे हम आपको बताएंगे दुर्लभ कश्यप के जीवन के बारे मे सची बाते

जैसे की दुर्लभ कश्यप कौन था और उसने कितने मर्डर कीये थे वो कैसे बना इतना बड़ा गैंगस्टर और उस की मौत कैसे हुई इन सभी सवालों के जवाब जानने के जानने के लिए पोस्ट को को पूरा पढे

Read More – शाहरुख का जीवन परिचय हिन्दी मे 

Durlabh kashyap biography in Hindi 

Biography Durlabh Kashyap
निक नेम कोहिनूर
उम्र 20 साल
जन्म दिन 8 November 2000
ग्रह नगर उज्जैन (मध्य प्रदेश)
लंबाई 5 फुट 10 इंच
आंखों का रंग भूरा
बालों का रंग काला
गैंग members 100 से अधिक
मृत्यु 20 साल
अपराध जान से मरने की धमकी देना, अंतक फैलाना, हत्या आदि

Durlabh Kashyap Biography in Hindi | दुर्लभ कश्यप की कहानी 

durlabh kashyap kaun tha 

दुर्लभ कश्यप कोन था ? –

दुर्लभ कश्यप एक बहुत ही खतरनाक अपराधी था उसे कई लोग king of Ujjain के नाम से भी पुकारते थे  और कई लोग उसे उज्जैन का किंग भी कहते थे वो अपराध करने के लिए अक्सर social media का सहारा लेता था

वो कई अवैद और गैरकानूनी काम करता था जैसे की अवैद हथियार का काम, लोगों को जान से मरने की धमकी देना और तो ओर किसी को जान से मरने की कोशिश करना इन सभी अपराधों के साथ दुर्लभ कश्यप का नाम जुड़ा हुआ था

दुर्लभ कश्यप का घर

दुर्लभ कश्यप मध्य प्रदेश के उज्जैन मे रहने वाला था दुर्लभ कश्यप का जन्म 8 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला मे हुआ था दुर्लभ कश्यप का Nick name कोहिनूर था

जन्म और माता पिता-

दुर्लभ की माता का नाम पद्मा था जो की एक शिक्षिका थी उनके पिता जिनका नाम मनोज कश्यप था वो एक बिजनस मैन थे दुर्लभ के पिता का मानना था

का दुर्लभ बड़ा होकर खूब नाम कमाएगा और एक अच्छा आदमी बनेगा ऐसा ही हुआ पर उसने नाम अच्छा बनकर नई बल्कि एक अपराधी बनकर कमाया

पिता का नाम मनोज कश्यप
माता का नाम पद्मा कश्यप
नागरिकता भारतीय
जाती ब्रह्मण जात
धर्म हिन्दू

दुर्लभ कश्यप की पढ़ाई

अपनी पढ़ाई दुर्लभ ने रोसरी सीनियर सेकन्डेरी स्कूल और दिल्ली सेंट जोशफ हायर सेकन्डेरी स्कूल से की थी स्कूल के दिनों से ही दुर्लभ अपराध की ओर चलता गया

ये भी पढे – सुमित्रानंदन का जीवन परिचय 

गैंगस्टर क्यों बना दुर्लभ कक्षेप ?

दुर्लभ कश्यप गैंगस्टर क्यों बना ये बता पाना तो बहुत मुश्किल है पर जैसे कि हमने पहले बताया वो स्कूल के दिनों से ही अपराध की दुनिया मे चला गया

वो स्कूल मे आपने जूनियर और सीनियर विधयार्थियों के लड़ाई के बीच सेटल्मन्ट किया करता था जिससे उसका स्कूल मे दब दबा बनता गया दुर्लभ के उम्र के जीतने भी बचे उस स्कूल मे थे वो उसे अपना role model मानने लगे

दुर्लभ कश्यप कैसे बना एक गैंगस्टर

2018 मे दुर्लभ कश्यप ने अपनी दहशत को और बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया उसने Facebook पर एक अकाउंट बनाया

जिसपर वो पोस्ट करके लोगों मे अपनी दहशत फैलाने लगा शूरवात मे उसके साथ 23 लोगों की पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिनमे से कुछ लड़के नाबालिक थे दुर्लभ ने 17 साल की  उम्र मे ही उज्जैन मे कई अपराधों को अंजाम दे दिया था

Durlabh Kashyap biography in Hindi

इतना ही नहीं उसकी उम्र के बच्चे भी उससे फॉलो करने लगे और उसके साथ जुडने लगे उसने अपनी एक अलग गैंग बना ली

जिसमे 100 से भी ज्यादा युवा शामिल थे उसकी गैंग का अलग ही एक देसस कोड था जैसे की आँखों मे काला काजल, गले मे काला गमछा और माथे पर लाल टीका

सोशल मीडिया की मदद से दुर्लभ बहुत ही जल्दी कम उम्र वाले नोजवानों के बीच फेमस होता जा रहा था जब भी वो सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करता तो लोगों के दिलों मे एक दहशत सी बन जाती

कैसे हुआ था गिरफ्तार दुर्लभ कश्यप 

दुर्लभ बहुत ही कम उम्र मे अपराध की दुनिया मे कदम रख चुका था उसने अपनी एक गनग भी बना ली थी वो सोशल मीडिया उसका अपराध करने का एक सहारा थDurlabh kashyap biography in hindi

उसने फेस्बूक पर एक अकाउंट बनाया हुआ था जिसमे उसने लिखा था की कोई वी विवाद होने पर उसे संपर्क करे बड़े बड़े बिजनस मैन भी उसके डर से कापते थे

दुर्लभ कश्यप की आईपीएस सचिन अतुलकर से मुलाकात 

अपराध की दुनिया मे दुर्लभ का आतंक बदता ही जा रहा था जैसे जैसे उसका अंतक उज्जैन मे फैलता जा रहा था

वैसे वैसे उसके कई दुश्मन भी बनते जा रहे थे उनके अपराध उज्जैन पुलिस के नजर मे भी आने लगे थे उस समय उज्जैन मे आईपीएस सचिन अतुलकर sp हुआ करते थे उन्होंने बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए एक तरीका निकाला

उन्होंने के हिस्ट्रीशिटर लिस्ट जारी की जिसमे अपराधियों के नाम थे जिसमे दुर्लभ और उसकी गैंग का नाम भी शामिल था

2018 मे sp ने दुर्लभ और उसके 23 साथियों को गिरफ्तार कर लिया था और उन्हे jail मे भी डाल दिया गया था लेकिन उसमे से कई नाबालिक थे इसलिए उन्हे बाल सूदर केंद्र बेज दिया गया था

आईपीएस सचिन अतुलकर के बार दुर्लभ कश्यप से मिलने गए थे और उन्होंने उसे चेतावनी देते हुए कहा था की “तू jail मे रहेगा तो जिंदा रहेगा तूने अपनी उम्र से अधिक दुश्मन बना लिए है ” लगभग 1 साल jail मे रहने के बाद 2020 मे दुर्लभ की रेहाई हो गई और उसी साल उसकी मौत भी हो गई

दुर्लभ कश्यप की मौत की कहानी –

दुर्लभ 17-18 साल की उम्र मे ही अपराध की दुनिया मे कदम रख चुका था जिस उम्र मे आमतोर पर बच्चे आपने भविष को बनाने के बारे मे सोचते है

उस उम्र उसपर गैंगस्टर या बदमाश बनने का जनून सवार था वो एक ऐसे रास्ते पर चल पड़ा था जिसपर जाना तो बहुत आसान था लेकिन वापिस लोटना बहुत मुश्किल था कहते है

की अपराध के दुनिया बहुत छोटी होती है अपराध के रास्ते पर चलते – चलते दुर्लभ अपनी मौत के करीब चला गया

ये कहानी lockdown से पहले फ़रवरी महीने के आस पास की है जब वो jail से छूटकर इंदौर रहने चला गया था

जैसे ही lockdown खत्म हुआ वो उज्जैन आपने माता पिता के साथ रहने की लिए चला गया एक दिन 11 बजे दुर्लभ अपनी गैंग के कुछ लोगों के साथ एक चाय की दुकान पर जाता है

वो वहाँ चाय पीने के मकसद से नहीं बल्कि उस दुकानदार उर्फ भूरा खुरमजारी को धमकाने के लिए गए थे

उसे चाकू दिखाकर धमकाने के बाद वो वहाँ से चले गए और रात को 1 बजे दुर्लभ कश्यप आपने 5 साथियों के साथ फिरसे उस दुकान पर गए

दुर्लभ कश्यप की मृत्यु कैसे हुई | Durlabh Kashyap Biography in Hindi

दुकान पर जाकर दुर्लभ कश्यप देखता है की वहाँ शहनबाज खड़ा था जो की वहाँ का एक गुंडा था उन्ह दोनों के बीच मे कुछ कहासुनी शुरू हो जाती है

जिसके बीच मे दुर्लभ शहनबाज को गोली मार देता है जो की उसकी गर्दन पर लगती है जिस कारन उसकी मौत हो जाती है

ये सब देखकर शहनबाज के गैंग के लोग दुर्लभ कश्यप को घेर लेते है और उसपर हमला कर देत है दुर्लभ के गैंग के पांचों आदमी वहाँ से भाग जाते है

उस गैंगवार मे दुर्लभ को अपनी जान से हाथ दोना पड़ा उसपर चाकू से लगभग 34 बार वार किया गया था जिसके चलते अपराध की दुनिया मे अपना अंतक फैलाने वाला दुर्लभ कश्यप ने 7 सितंबर 2020 को 20 साल की छोटी से उम्र मे ही मौत को गले लगा लिया

Facts about Durlabh Kashyap Biography in Hindi

1.दुर्लभ कश्यप ने अपराध की दुनिया मे कदम रख के 20 साल की छोटी से उम्र मे अपनी जान गवा ली थी

2.क्या आप जानते है की दुर्लभ ने आपने अपराध को फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था

3.आपको जानकर हैरानी होगी की 16 साल की छोटी उम्र से ही दुर्लभ अपराध करने लगा था

4.दुर्लभ की गैंग का एक खास ड्रेस कोड था जो की बहुत फेमस था जैसे माथे पर लाल रंग और कला गमछा आदि

5.उसने केवल 18 साल की उम्र मे ही बहुत से अपराधों को अंजाम दे दिया था जिसके चलते पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशिटर की लिस्ट मे भी शामिल किया था

6.दुर्लभ कक्षेप की पहली गिरफ़्तारी 17 साल की उम्र मे हुई थी

7.दुर्लभ ने 1 साल jail मे गुजारा था उसके बाद उसे 2020 मे रेहाई मिली जो की उसकी जिंदगी का आखिरी साल था

Read more – kabir das biography in hindi

FAQ About Durlabh Kashyap Biography in Hindi

1. दुर्लभ कक्षेप कोन था ?

उत्तर – दुर्लभ कश्यप उज्जैन मे रहने वाला एक गैंगस्टर था जो की 16 साल की छोटी उम्र मे ही अपराध के रास्ते पर चल पड़ा था उसका नाम जान से मरने की धमकी देने और जान से मरने का प्रयास करने के अपराधों मे शामिल था पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशिटर की लिस्ट मे भी शामिल किया हुआ था

2.दुर्लभ कश्यप की हत्या किसने की

उत्तर- दुर्लभ कश्यप की मौत का जीमेवार वो खुद था वो छोटी से उम्र मे ही गलत रास्ते पर चल पड़ा था जीसस रास्ते पर मौत ही मिलती है दुर्लभ कश्यप की मौत एक गैंग वार के दौरान हुई थी

3. दुर्लभ कश्यप की गैंग मे कितने लोग थे ?

उत्तर- दुर्लभ कश्यप की गैंग मे 100 से भी ज्यादा लोग थे उन्मे से कुछ तो नाबालिक थे और कुछ उसकी उम्र के ही थे

4. दुर्लभ कश्यप को कितने चाकू के वार कीये गए थे ?

उत्तर- दुर्लभ कश्यप को 34 बार चाकू से हमला करके मारा गया था

5. दुर्लभ कश्यप का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर- दुर्लभ कश्यप का जन्म का मध्य प्रदेश के उज्जैन गाव मे 8 नवंबर 2000 को हुआ था

6. दुर्लभ कश्यप का घर कहाँ है ?

उत्तर- दुर्लभ कश्यप का घर उज्जैन मे है

Durlabh kashyap biography in Hindi

7. दुर्लभ कश्यप को किसने मारा ?

उत्तर- दुर्लभ कश्यप ने के गैंग वार मे शहनबाज को गोली मार दी थी जो की एक गुंडा था ये देखकर उसके आदमियों ने दुर्लभ पर हमला करके उसे चाकू मार कर मार डाला था

8. दुर्लभ क्यों Famous था

उत्तर- दुर्लभ कश्यप की गैंग का एक ड्रेस कोड़े था जैसे की माथे पर लाल टीका, कला गमछा और आँखों मे काला सुरमा इन सभी चीजों के लिए वो काफी फेमस थे

9. दुर्लभ कश्यप ने कितने मर्डर किए थे

उत्तर – दुर्लभ कश्यप के सिर पर कई उपराध थे जैसे की जान से मारने की धमकी देना, दहशत फैलाना आदि दुर्लभ कश्यप सोशल मीडिया का इस्तमाल दहशत फैलाने के लिए करता था दुर्लभ कश्यप ने एक गैंगवार के समय एक लोकल गुंडे शहनबाज को गोली मार के उसकी हत्या कर डी थी जिसके चलते शहनबाज के आदमियों ने दुर्लभ को चाकू मार के मार डाला था

10. दुर्लभ कश्यप ki gf

दोस्तों कई लोगों का सवाल होता है की दुर्लभ कश्यप ki gf यानि की कोई girlfriend थी या नहीं जहां तक हमे पता है और आपने इस पोस्ट मे पढ़ा है की कैसे दुर्लभ कश्यप छोटी उम्र मे ही अपराध के रस्ते मे चल पड़ा था और छोटी उम्र मे ही उसकी मोत हो गई थी पर दुर्लभ कश्यप ki gf के बारे मे कोई भी जानकारी नहीं है 

11. उज्जैन का किंग कौन है

दुर्लभ कश्यप को उज्जैन का किंग भी कहा जाता है कई लोग उसे king of ujjain भी कहते है वो उज्जैन का एक गैंगस्टर था जो की छोटी उम्र मे ही अपराध के रास्ते पर चल पड़ा था

Conclusion –

आशा करता हूँ की दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट Durlabh Kashyap Biography in Hindi पसंद आई होगी और आपको दुर्लभ कश्यप की कहानी के बारे मे पता चल गया होगा यदि आप फिर भी हमसे कुछ पूछना चाहते है तो कमेन्ट मे पूछ सकते है 

Note- दोस्तों हमे दुर्लभ कश्यप के जीवन से कई बाते सीखने को मिलती है जैसे की अपराध के रास्ते पर जाना तो बहुत आसान होता है लेकिन लोटना उतना ही कठिन हो जाता है और इस रास्ते मे उम्र से ज्यादा दुश्मन बन जाते है जो की कम उम्र मे मौत आमंत्रण देते है 

Related posts –

1. मोर के बारे मे अनोखे तथ्य और जानकारी 

2.chand shayari in hindi

3. चिड़िया के बारे मे अजीबो गरीब तथ्य 

4. प्रकृति के बारे मे अनोखे तथ्य हिन्दी में

5.पढ़ाई के बारे में अजीबो गरीब तथ्य 

6.Mobile facts in hindi