Elon Musk Biography in Hindi- एलोन मस्क कौन है ? जाने पूरी जानकारी

एलोन मस्क कोण है ? (Elon Musk Kon Hai)

स्वागत है दोस्तों हमारी इस पोस्ट Elon musk biography in Hindi में आप एलोन मस्क के बारें में कुछ अनोखी बातें जान पाएंगे जो शायद आपको पता नहीं होगी और जिन्हे जानकर आप हैरान हो जाएंगे

दुनिया में शायद ही कोई होगा जो की एलोन मस्क को नहीं जानता Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर आदमी है इन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग ही मुकाम हासिल किया है  ये आज tesla और spacex जैसी कॉम्पनियों के मालिक है

एलोन मस्क का जीवन | Elon musk Biography in Hindi

Elon musk biography in Hindi

1.एलोन मस्क का जन्म और माता-पिता

Elon Musk का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ था दोस्तों क्या आप जानते हैं कि मस्क की मां Maye Musk एक मॉडल तथा उनके पिता Errol Musk एक इंजीनियर थे |

2.बचपन में ही बना दिया गेम

मस्क ने बचपन में ही computer programming सिख लिया था। सन् 1984 में 12 साल की उम्र में Elon Musk ने एक वीडियो गेम बनाया था जिसका नाम Blaster था। इस वीडियो गेम को एलन ने $500 में बेचा था।

3.एलोन मस्क की पढ़ाई और नागरिकता

मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका में जन्में एलन मस्क 17 वर्ष की उम्र में पढ़ाई के लिए कनाडा और 1995 में संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए।एलन मस्क के पास कनाडा, दक्षिण अफ्रीका तथा संयुक्त राज्य अमेरिका तीनों देश की नागरिकता भी है।

4.Zip2 कंपनी की शूरबात

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मस्क ने अपने भाई किंबल मस्क के साथ मिलकर Zip2 कंपनी की स्थापना की जो नक्शे और व्यापार निर्देशिकाओं के साथ ऑनलाइन समाचार पत्र प्रदान करती थी एलन ने 1999 में Zip 2 कंपनी को काॅम्पैक कंप्यूटर कार्पोरेशन को $307 मिलियन में बेच दिया।

People Also Read – कबीर दस का जीवन परिचय 

5.पेपल की शूरबात

सन् 1999 में एलन ने एक ऑनलाइन भुगतान कंपनी X.com  की स्थापना की | जिसे अंततः eBay ने $1.50 बिलियन में अधिग्रहण कर लिया। अधिग्रहण करने के बाद इसका नाम X.com से बदल कर PayPal कर दिया गया।

6.Spacex और Texla के मालिक

2002 में Elon Musk ने Spacex की स्थापना की। SpaceX पृथ्वी की कक्षा से अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक वापस लाने वाली दुनिया की पहली व्यवसायिक कंपनी है।

फरवरी 2004 में 6.5 मिलियन डालर का निवेश करके एलन मस्क टेस्ला कंपनी के सबसे बड़े शेयर धारक बन गए 2008 में मस्क टेस्ला के सीईओ के रूप में नियुक्त हुए। टेस्ला मोटर से पहले अब तक कोई भी इलेक्ट्रॉनिक कार मार्केट में सफल नहीं हो पाई थी

7.हॉलिवुड में काम

अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखते हैं तो मार्वल कॉमिक्स के सबसे प्रसिद्ध लोकप्रिय चरित्र टोनी स्टार्क (आयरन मैन) को तो आप जानते ही होंगे,

लेकिन क्या आप जानते हैं? आयरन मैन के निर्देशक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि आयरन मैन के टोनी स्टार्क का चरित्र एलन मस्क से प्रेरित था।

8.मस्क फाउंडेशन की शूरबात

मस्क ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा की लागत को SpaceX की सहायता से 90% तक कम करने में कामयाबी हासिल की है एलन मस्क ने सन् 2002 ‘मस्क फाउंडेशन’ की शुरुआत की

यह फाउंडेशन मुख्य रूप से ऊर्जा अनुसंधान, मानव अंतरिक्ष अन्वेषण अनुसंधान, बाल चिकित्सा अनुसंधान, विज्ञान तथा शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान करता है।

एलन मस्क के अनुसार फॉल्कन रॉकेट (जो स्पेसएक्स द्वारा बनाया गया है) किसी दिन अंतरिक्ष पर्यटन और मंगल ग्रह पर जाने के लिए एक बेहतर विकल्प होगा। फाल्कन रॉकेट का नाम स्टार वॉर्स के एक पात्र Millennium Falcon से प्रेरित है।

ये भी पढे –3 मजेदार प्रेरित करने वाली कहानिया 

9.दुनिया की सबसे सुरक्षित कार

एलन मस्क द्वारा डिजाइन की हुई टेस्ला कारें दुनिया की सबसे सुरक्षित और आधुनिक कारों में से एक है एलन मस्क जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘the spy who loved me’ में फिल्माई गई Wet Nellie पनडुब्बी कार के मालिक हैं उन्होंने सन 2013 की नीलामी में इसे $100000 में खरीदा था।

एलोन मस्क के पास कितना पैसा है ?  Elon Musk Biography in Hindi

एलन मस्क के पास कितना पैसा है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की एलोन मस्क के पास पाकिस्तान, नेपाल श्रीलंका, यूक्रेन, जैसे देशों की कुल जीडीपी से कहीं अधिक पैसे है

एलन मस्क के पास कुल 273 बिलियन डॉलर है। भारतीय रुपयों में बात की जाए तो एलन मस्क की कुल संपत्ति तकरीबन 22758 अरब रुपए है। ।

Elon Musk Biography in Hindi

Elon Musk के अनुसार उनके तीन प्रमुख लक्ष्य है:- Three goals of Elon Musk

1.पहला, इंटरनेट बैंकिंग को आसान बनाना।

2.दूसरा, ग्लोबल वार्मिंग को रोकना।

3.तीसरा, मनुष्य को अत्याधुनिक बनाना।

एलन का अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित भाव को न्यूरालिंक, पेपल, टेस्ला मोटर्स, सोलर सिटी तथा स्पेसएक्स कि कामयाबी से समझा जा सकता है।

एलोन मस्क का परिवार- Elon Musk Family

एलोन मस्क की पहली शादी 2000 में हुई थी जो की 8 बर्ष तक चली इनकी पहली पत्नी का नाम जस्टिन विल्सन था और इनके 6 बचे थे जिसमे से एक की मोत हो गई इसके बाद 2010 में इन्होंने अमेरिकन ऐक्ट्रिस तालुलाह रिले के साथ विवाह किया परंतु 2 साल में ही रिश्ता खत्म हो गया

इसके बाद वर्ष 2013 में उन्होंने तीसरी बार दुबारा तालुलाह रिले के साथ ब्याह रचाया परन्तु 2016 आते-आते उनका फिर से तलाक हो गया और यह रिश्ता खत्म हो गया।

फिलहाल Musk, गायिका ग्राइम्स के साथ रिलेशनशिप में हैं और मई 2020 में बिना शादी किये ग्राइम्स से उन्हें एक बेटा हुआ है जिसका नाम उन्होंने X Æ A-Xii रखा है

Conclusion

उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी दोस्तों अगर आप भी online इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो हमारी पोस्ट इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाकर देख सकते है उसमे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारें में जान जाएंगे

Also read this

1. Sex facts -आखिर क्या है वाईग्रा से भी जादा असरदार |

2.Facts about girls -क्या लड़किया भी करती है गंदी बाते |

3.Facts about boys – आज कल के लड़कों के बारें मे रोचक तथ्य

4.Facts about animals-जानवरों के बारें में 80+ अजीबो गरीब तथ्य

5.Mahadevi verma biography in hindi

6. Durlabh kahsyap का जीवन परिचय 

10 thoughts on “Elon Musk Biography in Hindi- एलोन मस्क कौन है ? जाने पूरी जानकारी”

Leave a Comment