नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट Facts About Bear in Hindi में हम आपको बताएंगे भालू के बारे में रोचक तथ्य वैसे तो भालू एक शांत जानवर है लेकिन कभी कभी ये बहुत भी हो खतरनाक जाता है इसलिए इसकेबारे में सारी बातें जानना बहुत जरूरी है तो चलिए जानते है
भालू के बारे में 10 वाक्य – 10 lines on Bear in Hindi
- भालू एक जंगली जानवर है
- भालू का पूरा शरीर बड़े बड़े गुच्छे दार बालों से भरा होता है
- भालू की 2 आंखे, 2 कान, 1 नाक, 4 पैर और 1 पुंछ होती है
- भालू दो पैरों पर भी चल सकता है
- भालू अपने आगे के दो पैरों का हाथों की तरह इस्टमाल करता है
- भालू एक मांसाहारी जानवर होता है
- भालू आग से बहुत डरता है
- भालू आसानी से बड़े बड़े पेड़ों पर चढ़ जाता है
- भालू तैर भी सकता है
- भालू एक नाखून नुकीले और बहुत बड़े होते है
Facts about Bear in Hindi
1- भालू को मछली खाना बहुत पसंद होता है
2- भालू के आगे के पैर पिछले वाले पैरों की तुलना में बड़े होते है जिनकी मदद से उन्हे शिकार करने में आसानी होती है
3- दुनिया भर में भालू की दो किसमे ध्रुवीय भालू तथा ग्रिजली भालू पाई जाती है
4- ग्रिजली भालू का रंग भूरा एवं काला होता है जबकि ध्रुवीय भालू का रंग सफेद होता है
5- ग्रिजली भालू मांसाहारी और शाकाहारी दोनों प्रकार का भोजन करते है लेकिन ध्रुवीय भालू सिर्फ मांसाहारी भोजन करते है
6- भालू को झूड में रहना पसंद नहीं है वो अकेले रहना पसंद करते है
7- भालू का जीवन काल लगभग 25 से 30 साल तक होता है
8- भालू इतने फुर्तीले होते है की ये बड़ी आसानी से पेड़ पर चड़ जाते है
9- भालू अपने पिछली पैरों पर खड़ा होकर चल भी सकता है
10- अपने तेज नाखूनों से भकू किसी भी जानवर का शिकार कर सकता है
Bear information in Hindi
11- भालू की सुघने की शक्ति बहुत तेज होती है ये अपने शिकार को कई किलोमीटर की दूरी से भी सूंघ लेते है
12- अभी तक दुनिया में भालू की 8 प्रजातिया खोजी जा चुकी है जिनमे से 6 सर्वहारी है
13- ध्रुवीय भालू यानि Polar Bear जो सफेद रंग के होते है और इनका वजन 700 किलो तक होता है तथा इनकी लंबाई 9 फुट तक होती है
14- ग्रिजली भालू यानि Brown Bear भूरे रंग के होते है इनका वजन 360 किलो तक होता है और इनकी लंबाई 7 फुट तक होती है
15- ग्रिजली भालू के बालों की तुलना में ध्रुवीय भालू के बाल ज्यादा बड़े होते है इसके इलावा ध्रुवीय भालू आकार में भी बड़े होते है
16- भालू नदियों और तालाबों के आसपास रहते है
17- भारत में हिमालय पर्वत के इलाके में भालू देखने को मिल जाते है
18- Polar bear पृथ्वी के आर्टिक इलाके में पाए जाते है
19- आपको शायद पता नहीं होगा भारत में जो भालू पाए जाते है उनकी शाती पर v आकार का निशान पाया जाता है
20- ज्यादातर भालू गुफाओ में भी रहना पसंद करते है
भालू के बारे में जानकारी –
21- एक मिनट में एक भालू का दिल 40 बार धड़कता है
22- शितनिद्रा के समय भालू का दिल एक मिनट में 8 बार धड़कता है
23- भालुओ की प्रजाति में से एक प्रजाती सूर्य भालू के पंजे सबसे बड़े होते है और इनकी जीब 9 इंच से ज्यादा बड़े होती है
24- भालू अकेले ही रहना पसंद करते है लेकिन बच्चा पैदा करने के लिए नर और मादा एक साथ आते है बच्चा मादा भालू के साथ कुछ ही समय रहता है
25- भालू का शरीर भारी होने के बावजूद भी वो 64 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है
26- भालू एक ऐसा जानवर है जिसके आकार और रूप के बने खिलौने बच्चे बहुत पसंद करते है
27- भालू की टाँगे उनका संतुलन बनाएँ रखती है
28- पानी में ध्रुवीय भालू 8 फुट तक की छलांग लगा सकता है
29- अफ्रीका महाद्वीप भालू नहीं पाए जाते भालू सिर्फ अमेरिका, यूरोप और एशिया महाद्वीपो पर पाये जाते है।
30- अलास्का में अमेरिका के 98% भूरे भालू रहते है
भालू पर निबंध – Essay on Bear in Hindi
बहलू एक चार पैरों वाला मांसाहारी जीव होता है लेकिन भालू की कुछ प्रजातिया सर्वाहारी भी होती है यानि की वो मांसाहारी और शाकाहारी दोनों प्रकार का भोजन कर सकती है
जंगले में रहने वाले भालू का जीवन काल 25 से 30 साल तक का होता है जबकि पालतू भालू की उम्र 47 साल तक हो सकती है भालू को मछली खाना बहुत पसंद होता है वो ज्यादातर नदियों तालाबों या गुफाओ में रहना पसंद करते है
भालू अपने पंजों का इस्टमाल हाथों की तरह कर सकता है जिनसे इन्हे शिकार करने में आसानी होती है भालू के तेज और मजबूत नाखून किसी भी शिकार को चिर सकते है भालू बहुत फुर्तीले भी होते है भारी शरीर होने के बावजूद भी भालू बहुत तेज गति से दौड़ सकता है
शिकारी की चाल को भकू आसानी से समझ जाते है क्योंकि ये बहुत ही बुद्धिमान जानवर होते है इनकी खाल की कई परते होते है
जिनका अलग अलग काम होता है चोटी परते शरीर को गरम करती है तथा बड़ी परते इन्हे पानी और चमड़े से बचाती है
भालू बिल्कुल इंसानों की तरह देख पते है लेकिन इनके सुनने की क्षमता थोड़ी कम होती है इस दुनिया में भालू की सिर्फ 8 प्रजातिया ही पाई गई है
भालू को झुंड में रहना पसंद नहीं होता ये अकेले रहना पसंद करते है प्राचीन काल में भालू का आकार एक कुत्ते जितना हुआ करता था और इन्हे मदारी के द्वारा मनोरजन के लिए भी इस्टमाल किए जाते थे
Conclusion –
आशा करते है की दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको भालू के बारे में जो भी जानकारी चाहिए होगी वो इस लेख में मिल गई होगी यदि फिर भी आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो कमेन्ट में पुच्छ सकते है
Also read this –
1- Amazing Facts about rhino in Hindi
2- जिराफ़ के बारे में अनोखे तथ्य
3. Facts about hummingbird in Hindi