नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमारी इस पोस्ट Facts About Butterfly in Hindi में जिसमे हम आपको बताएंगे तितली के बारे में अनोखे और दिलचस्प तथ्य दोस्तों तितली एक बहुत ही सुंदर और प्यारा किट है लेकिन इस छोटे से देखने वाले कीट के भी हैरान कर देने वाले रहस्य और तथ्य है जिनके बारे में हम इस लेख में जानगे
तितली पर 10 वाक्य class 2 | 10 sentences about butterfly in Hindi
- तितली एक रंग बिरंगी पंखों वाला कीट है
- तितली के पंख फूलों की तरह दिखाई देते है
- तितली के पंख बहुत ही चमकदार और डिजाइन वाले होते है
- तितलियों के पंख ज्यादातर उनके शारीरक गतिविधियों के लिए इस्टमाल होते है
- तितलिया गुलों के नेक्टर से मीठे रस को चाटती है
- तितलिया ज्यादातर उष्ण और नम जलवायु वाले स्थानों में पाई जाती है
- एक बार में तितली 300 से 400 अंडे देती है
- आपसे में समपर्क करने के लिए तितलिया एन्टीना की मदद लेती है
- तितलियों के लार्वे को सब्जियों के कीदो को खत्म करने के लिए भी इस्टमाल किया जाता है
- तितलिया हमारी पृथ्वी के जीवन पद्धतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं
Facts about butterfly in Hindi –
1- तितलिया ज्यादातर अपने अंडे किसी ऊंची स्थान या ऊंचे पेड़ पर देती है
2- तितलिया की उड़न उनके पंखों की सरंचना और उनके पंखों के रंग, आकार और भार पर निर्बर करती है
3- धरती की हर जगह में तितलिया पाई जाती है
4- वैज्ञानिकों ने तितलियों के पंखों के सरंचना के आधार पर उन्हे दो श्रेणियों में विभाजित किया है
5- तितलिया सिर्फ 1 या 2 महीने तक जिंदा रह सकती है
6- सूरज की रोशनी तितलियों के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि इसी से ही वो अपने पंखों को सुखाने तथा उन्हे गरम रखती है
7- तितलिया रात को सोती है और दिन में ज्यादा सक्रिय रहती है
8- तितलियों में से जो लार्वा निकलता है उसे हिंदी में कमला तथा अंग्रेजी में कैटरपिलर कहा जाता है
9- क्या आप जानते है की तितलिया वातावरण में मजूद पराबैगनी किरणों को भी देख सकती है
10- तितलियों के पंखों बहुत ज्यादा कमजोर होते है
Butterfly in Hindi – तितली के बारे में हिंदी में
11- अपने पंखों को बचाने के लिए तितलिया पेड़ों और पौधों के नीचे छुप जाती है
12-तितलियों को दुनिया के सबसे सुंदर कीड़ों में से एक माना जाता है
13- तितलिया बहुत मनमोहक होती है
14- अपना भोजन तितलिया फूलों द्वारा प्राप्त करती है
15- तितलियों लगभग हर रंगों में पाई जाती है
16- तितलियों में देखने और सुनने की क्षमता बहुत ही अनोखी होती है
17- भारत में तितलियों की लगभग 1500 प्रजातिया पाई जाती है
18- भारत की राष्ट्रीय तितली का नाम ऑरेंज ओकलीफ (केलिमा इनेकस) है
19- तितली के चार पंख और 6 पैर होते है
20- तितलियों में एक सूंड जैसा अंग भीत होता है जिससे वो फूलों का रस पीती है
तितली के बारे में जानकारी
21- तितलिया शाकाहारी होती है
22- तितलियों के आँखों में 6 हजार लेंस होते है
23- तितली की उड़ने की गति 12 मिल से लेकर 30 मिल प्रति घंटा हो सकती है
24- तितलिया अपने पैरों की मदद से भोजन का स्वाद लेती है
25- तितली का जियावन चार चरणों में बीतता है अंडा , लार्वा , कैटरपिलर और तितली
26- तितली को गरम जगह पर रहना पसंद होता है
27- दुनिया में अब तक 24000 से ज्यादा प्रकार की तितलिया खोजी जा चुकी है
28- तितलिया बहुत नाजुक होती है
29- आपको जानकार हैरानी होगी की तितलियों का खून ठंडा होता है
30- हर तितली का आकार एक दूसरे से अलग अलग होता है
तितली के बारे में रोचक तथ्य
31- तितलियों का कंकाल इनके शरीर से बाहर होता है जिससे इनके शरीर में पानी के तत्व की सुरक्षा होती है
32- आपको जानकार हैरनाई होगी की सुंदर दिखने वाली तितलियों की कुछ प्रजातिया जहरीली भी होती है
33- तितलिया सिर्फ लाल, हरा और पीला रंग देख सकती है
34- मादा तितलिया नर की तुलना में ज्यादा बड़ी होती है और उनसे जायद लंबे समय तक जीती है
35- क्या आप जानते है की तितलिया सुन नहीं सकती
36- तितलिया अपने शिकारियों की कपन बहुत अच्छे से पहचान सकती है
37- कुछ तितलियों को सड़े हुए फल खाना भी पसंद होता है
38- असल में तितलियों के पंख बिना को रंग के होते है उनके स्केलस की वजह से उनके पंखों को रंग मिलता है
39- आपको जानकर हैरानी होगी की तितलियों का वजन सिर्फ दो गुलाब की पंखुड़ियों के बराबर होते है
40- मधुमखियों के बाद तितलिया सबसे बड़े परागण है
Butterfly Essay in Hindi
41- तितलिया अपने पंखों से आवाज करके एक दूसरे से संपर्क करती है
42- अपने एन्टीना सेतितली कुछ चीजों को सूंघ सकती है
43- कुछ तितलिया दूसरी तितलियों के साथ संपर्क में रहने के लिए एक गंध या महक छोड़ती है जिसे दूसरी तितली 2 किलोमीटर की दूरी से भी सूंघ सकती है
44- तितलिया आन्टार्टीका को छोड़ के दुनिया के हर कोने में पाई जाती है
45- आपको जानकार हैरानी होगी की तितलियों की 2 हजार आंखे होती है
46- सर्दी से बचने के लिए तितली एक जगह से दूसरी जगह उड़ती ही रहती है
47- कुछ तितलियों के पंखों का रंग फूलों से मिलता होता है जिसकी मदद से वो शिकारियों से बची रहती है
48- सर्दियों के मौसम में तितलिया लगभग 2500 मिल तक का सफर कर लेती है
49- तितलियों के शरीर में मौसम के बदलाव का बुरा असर पड़ता है
50- जब एक कमल अपने काकुन से निकलता है तो सबसे पहले वो अपना काकुन ही खा जाता है
तितली के बारे में पाँच वाक्य –
51- जब बहुत ज्यादा कमल एक साथ मिल के एक पत्ते को खा रही होती है तो हम उनकी खाने की आवाज सुन सकते है
52- एककमला को तितली का रूप लेने में 10 से 15 दिन लगते है
53- कुछ तितलियों की प्रजातिया घोड़े की दौड़ने की रफ्तार से भी तेज उड़ सकतिया है
54- तितलियों की जीब काफी लंबी होती है
55- आपको शायद पता नहीं होगा की कुछ तितलिया दूसरे जानवरों की चोट या जख्म से बहते खून को पी लेती है
56- तितलियों के कान को वैज्ञानिकों ने कुछ साल पहले ही पहचाना है
57- तापमान 12 डिग्री से कम होने पर तितली अपने उड़ान की क्षमता खो देती है
58- तितलियों को खाने से जो ऊर्जा मिलती है वो उसे पूरी तरह अपने शरीर के लिए इस्टमाल करती है
59- तितलियों के चार पंख होते है
60- तितलियों में से कुछ के कान उनके पंखों पर होते है
Conclusion –
आशा करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी और आई भी क्यों न हो आखिर तितलिया कीसे पसंद नहीं होती तितलिया अपनी सुंदरता से हमे अपनी और आकर्षित करती है उन्हे देखते ही हमे उन्हे पकड़ने का मन होने लगता है कुछ लोग तो उनको अपने हाथों में पकड़ लेते है और उनके पंखों को सहलाते है
अपने भी अपने बचपन में कभी न कभी तितली को पकड़ने की कोशिश जरूर की होगी हमे कमेन्ट करके बताए की क्या आप उसे पकड़ पाए थे या नहीं और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Also read this –
2- जिराफ़ के बारे में अनोखे तथ्य
3. Facts about hummingbird in Hindi