Facts about camel in Hindi – ऊँट के बारे में जानकारी और मजेदार तथ्य

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमारी इस पोस्ट about Camel in Hindi में जिसमे हम आपको बताएंगे ऊँट के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य ऊँट को अंग्रेजी में camel कहते है जो की एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है सुंदरता

आपको जानकारी हैरानी होगी की camel शब्द के अलावा भी अरबी संस्कृत में 160 शब्द ऐसे है जिसका मतलब ऊँट है ऊँट एक बहुत ही दिलचस्प जानवर है जिसके बारे में जितना जानो उतना कम है लेकिन इस लेख में हमने ऊँट के बारे में कुछ अनोखी जानकारी दी है जो आपको और कही नहीं मिलेगी तो चलिए जानते है

ऊँट के बारे में वाक्य | 10 lines on Camel in Hindi

  1. सर्दियों में भी रेगिस्तान में ऊँट पाए जाते है
  2. ऊँट का इस्टमाल रेगिस्तान में यातायात के लिए किया जाता है
  3. ऊँट को रेगिस्तान का जहाज भी माना जाता है
  4. ऊँट एक शाकाहारी जानवर होता है जो मांस नहीं खाता
  5. मादा ऊँट का गर्भकाल 12 से 14 महीनों तक का होता है
  6. ऊँट के बच्चे को Calves कहते है
  7. जन्म के 30 मिनटुए बाद ही ऊँट के बच्चे चलने लगते है
  8. ऊँट कर फ़र का इस्टमाल फ़र बनाने के लिए भी किया जाता है
  9. एक ऊँट एक बार में 135 लिटर तक पानी पी जाता है
  10. ऊँट का मूत्र बहुत गाढ़ा होता है

Facts about Camel in Hindi 

1- आपको जानकार हैरानी होगी की सालों पहले लोग ऊँट की यूरिन को चिकित्सक कारणों के लिए पीते थे

2- धरती पर ज्यादातर जीव शरीर में 15 % पानी की कम होने पर मर जाते है लेकिन ऊँट 25% पानी की कमी होने पर भी ठीक रहता है

3- आपको जानकार हैरानी होगी कीबिना खाए पिए ऊँट 6 महीनों तक जिंदा रह सकता है

4- ऊँट की तीन पलके होती है जो इनकी आँखों को धूल मिट्टी से बचाती है

5- ऊँट के कान छोटे और बालों वाजे होने के बावजूद भी उनकी सुनने के क्षमता काफी अच्छी होती है

6- ऊँट कैक्टस जैसे कंटीले पौधे को आसानी से खा जाता है इसे खाने से उसके मुंह में कोई जख्म नहीं होता है

7- मादा ऊँट एक बार में एक बच्चे को जन्म देती है लेकिन कभी कभी जुड़वा बच्चे भी हो जाते है

8- जन्म के समय ऊँट के बच्चों का वजन 50 से 80-pound तक होता है

9- ऊँट के जन्म के समय उसमे कूबड़ नहीं होता जब वो बड़ा होता है तब उसे कूबड़ आने लगता है

10- ऊँट को अरबी संस्कृत में धैर्य और सहनशीलता का प्रतीक माना जाता है

Camel Information in Hindi 

11- भारत के 80% ऊँट रेगिस्तान में तथा बाकी गुजरात और हरियाणा में पाए जाते है

12- 2024 में ऊँट को रजिस्टन का राजपशु घोषित किया गया था

13- अबू धाबी में आपको ऊँट के दूध से बना milkshake पीने को मिल जाता है

14- ऊँट के मरने के बाद या उनके बूढ़े होने का बाद उनके मांस को खाने या कपड़े के लिए प्रयोग किया जाता है

15- ऊँट का जीवन काल 40 से 50 सालों तक का हो सकता है

16-ऊँट भी गाय की तरह अपने खाए हुए खाने को अपने मुंह में लाकर चबा सकता है

17- ऊँट के शरीर के बाल उसे ठंडा रखने और धूप से बचाने का काम करते है

18- एशियाई ऊंटों के शरीर में दो कूबड़ होते है जबकि अरेबियन ऊंट के पीठ पर केवल एक कूबड़ होता है

19- दुनिया में पाए जाने वाले सभी ऊंटों से 94% ऊँट एक कूबड़ वाले ड्रोमेडरी ऊंट होते हैं और बाकी 6% बैक्ट्रियन ऊंट हैं

20- लगभग 3000 ईसा पूर्व ड्रोमेडरी ऊंटों को सोमालिया और दक्षिणी सऊदी अरब में मनुष्यों द्वारा पालतू बनाया गया था.

ऊँट के बारे में जानकारी –

21- 2500 ईसा पूर्व मध्य एशिया में बैक्ट्रियन ऊंटों को लगभग पालतू बनाया गया था.

22- जंगली बैक्ट्रियन ऊंट (Wild Bactrians Camel) ऊंटों की प्रजाति को कभी पालतू नहीं बनाया गया इस प्रजाती के ऊँट धरती पर हजार से भी कम बचे है

23- ऊँट के बच्चे को तब तक झुंड में शामिल नहीं किया जाता है जब तक कि वे दो सप्ताह के नहीं हो जाते

24- ऊँट के सामाजिक प्राणी है जो झुंड में रहना पसंद करता है

25- ऊँट के देखने और सुनने की शक्ति बहुत तेज होती है

26- क्या आप  जानते है की ऊँट के पैर के पंजों का गद्देदार होने के कारण वो रेत में नहीं धसते

27- आमतौर पर ऊँट बहुत धीमे चलता है लेकिन वो बहुत तेज भी दौड़ सकता है

28- ऊँट के दौड़ने की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा होती है

29- ऊँट बड़ी आसानी से 40 किलोमीटर की दूरी को तय कर लेते है

30- ऊँट हल्के भूरे रंग के होते है

ऊंट की विशेषताएं –

31- ऊँट घुटने मजबूत होने के कारण उन्हे उठने बैठने में कोई तकलीफ नहीं होती

32- हरे पौधों में से ऊँट को पानी के तत्व की प्राप्ति हो जाती है

33- आपको जानकार हैरानी होगी की कभी कभी ऊँट के बच्चे सफेद बालों के साथ पैदा होते है लेकिन बड़े होने पर वो धीरे धीरे भूरे होने लगते है

34- ऊँट के टाँगे बहुत लंबी होती है जो उन्हे गरम धरती से दूर रखने में मदद करती है

35- ऊँट का वजन 40% से कम होने पर भी वो जीवत रहते है

Conclusion –

उम्मीद है की दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट about camel in Hindi पसंद आई होगी और इसमे आपको ऊँट के बारे में बहुत सी जानकारी तथा रोचक तथ्य जानने को मिले होंगे और आपके मन में ऊँट को लेकर जो भी सवाल होंगे इस लेख में आपको मिल गए होंगे यदि फिर भी अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो कमेन्ट में पुच्छ सकते है लेकिन उससे पहल अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Also read this –

1. Facts about rhino in Hindi

2. Facts about fish in Hindi

3. कंगारू के बारे में हैरान कर देने वाले तथ्य 

4. घोड़े के बारे में हैरान कर देने वाले तथ्य 

5. Eagle Facts in Hindi – बाज के बारे में तथ्य 

Leave a Comment