Duck Information in Hindi
नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमारी इस पोस्ट Facts about duck in Hindi में जिसमे हम आपको बतख के बारे में जानकारी देंगे और तो और हम इस लेख में आपको बतख के बारे में कुछ रोमांचक तथा दिलचस्प तथ्यों के बारे में बताएँगे जिसके बारे में अपने पहले काभी सुना नहीं होगा तो चलिए जानते है इन तथ्यों के बारे में
10 Lines on Duck bird in Hindi –
- बतख एक बहुत ही सुंदर पक्षी है
- बतख आम तौर पर तलब, झीलों और नदियों में रहती है
- पानी में रहने के कारण बतख को जलीय जीव भी कहा जाता है
- दुनिया भर में बतख की 40 प्रजातिया पाई जाती है
- बतख ज्यादातर खारे और मीठे पानी में मिलते है
- बतख मांसाहारी और शाकाहारी दोनों प्रकार का भोजन कर सकता है
- बतख छोटी मछलिया और कीड़ों के अलावा पत्तिया भी खाते है
- बतख पानी में काफी दूर तक तैर सकते है
- बतख की आँखों पर तीन पलके होती है
- बतख का जीवन काल का समय लगभग 7 से 10 साल तक होता है
Facts about duck in Hindi | Batakh in Hindi
1- डाइविंग नामक बतख की प्रजाती को अच्छे गोताखोर माना जाता है जो भोजन के लिए पानी में काफी गहराई तक चले जाते है
2- डबलिंग बतख की प्रजाती लगभग पूरी दुनिया में मिलती है इस प्रजाती की बतख को पानी के ऊपर ही रहना पसंद है तथा ये जमीन पर भी अपना भोजन खोजती है
3- बतख दिखने में हंस की तरह लगती है लेकिन हंस के मुकाबले बतख की गर्दन बहुत छोटी होती है
4- क्या आप जानते है की बतख हंस की प्रजाती में से ही आते है
5- झालीदार पैर होने के कारण बतख आसानी से पानी में तैर सकता है
6- बतख के पंख काफी छोटे होता है इनके पंखोंकी खास बात ये है की इनपर पानी नहीं टिकता जिससे ये गीले नहीं होते
7- बतख को अलग अलग रंगों में देखा जा सकता है लेकिन ज्यादातर ये सफेद रंगों में ही पाए जाते है
8- बतख क्वेक क्वेक की आवाज निकालते है जो इनकी पहचान होती है
9- दुनिया में ऐसी बहुत सी जगह है जहां पर बतख का मांस खाया जाता है और इसके अंडों को भी भोजन के लिए इस्टमाल किया जाता है
10- दुनिया का प्रसिद्ध cartoon character Dornald Duck एक बतख ही है
Information about Duck in Hindi
11- अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय बतख पानी में रहकर गुजारती है जिसके कारण इसे जलीय जीव भी कहा जाता है
12- बतख एक सर्वाहारी पक्षी है जो मांस और शाकाहारी भोजन दोनों खा लेता है
13- बतख की सभी प्रजातियों में से सबसे लोकप्रिय White pekin बतख की प्रजाती है
14- बतख की कुछ ऐसी प्रजातिया भी है जो आन्टार्टीका जैसे ठंडे और बर्फीले इलाके में रहती है
15- एक साल में बतख 300 से ज्यादा अंडे दे देती है
16- दुनिया के कई देशों में बतख का पालन बहुत बढ़ रहा है क्योंकि इसके अंडे और मांस बहुत गुणकारी होते है
17- बतख के अंडे मुर्गी के अंडों से बड़े होते है
18- एक बतख को एक साल में 50 से 60 किलो भोजन की जरूरत होती है
19- बतख के पंख बहुत नुकीले और मजबूत होते है
बतख पर निबंध | Essay on Duck in Hindi
बतख एक बहुत ही सुंदर और आकर्षण पक्षी है जो ज्यादातर समय पानी में ही बीतता है
इसलिए इसे जलीय जीव भी कहा जाता है बतख को नदियों, समुंदरों तथा झीलों के पास रहना पसंद होता है बतख एक सर्वहारी पक्षी है
जो शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार का भोजन कर सकता है बतख को कीड़े, मछलिया और पत्ते खाना बहुत पसंद होता है मादा बतख एक साल में 300 से ज्यादा अंडे दे देती है बतख का जीवन काल 7 से 10 साल तक होता है
बतखों की इस दुनिया में अब तक 40 प्रजातिया खोजी जा चुकी है तथा बतखों की प्रजातियों में से कुछ प्रजातिया ऐसी भी है
जो आन्टार्टीका के बर्फीले इलाके में रहती है वैज्ञानिकों का माना है की बतख हंस की प्रजातियों में से आते है बतख और हंस में फरक ये है की बतख की गर्दन हंस की गर्दन की तुलना में छोटी होती है
बतख बहुत ही अच्छे गोताखोर भी होते है ये पानी में गोता लगाकर मछलियों का शिकार करते है लेकिन कुछ बतख जमीन पर ही भोजन की तलाश करते है बतखों का मांस दुनिया के बहुत देशों में खाया जाता है जिसके कारण बतख पालन का चलन कुछ देशों में बढ़ा है
Conclusion –
उम्मीद है की दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको बतख के बारे में बहुत सी नई जानकारी मिल गई होगी तथा बतख के बारे में रोचक तथ्य आपको इस लेख में जानने को मिले होंगे
यदि आप इस पोस्ट के बारे में हमसे कुछ भी पूछना चाहते है तो हमसे कमेन्ट में पुच्छ सकते है और इसके अलावा भी अगर आप किसी और जानवर के बारे में रोचक तथ्य जानना चाहते है तो हमे कमेन्ट करके बता सकते है
लेकिन इसके पहले अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमे कमेन्ट में जरूर बताएँ
Also read This –
1- Amazing Facts about rhino in Hindi
2- जिराफ़ के बारे में अनोखे तथ्य