Facts About Squirrel in Hindi | 40+ गिलहरी के बारे में रोचक तथ्य

स्वागत है दोस्तों आज की इस पोस्ट Facts About Squirrel in Hindi में हम आपको गिलहरी से जुड़े कुछ रोमांचक और हैरान कर देने वाले तथ्यों के बारे में बताएंगे

गिलहरी एक बहुत ही प्यारा और छोटा स जानवर है जो दुनिया के लगभग हर हिस्से में पाया जाता है इस प्यारे से जानवर को अपने भी कभी न कभी अपने घर की छत पर उच्छल कूद करते हुए जरूर देखा होगा

लेकिन क्या आप जानते है की इस प्यारे से जानवर के भी कई दिलचस्प राज है जिनके बारे में हमने इस लेख में विस्तार से बताया है जिनको पढ़कर आप गिलहरी के बारे में बहुत सी बातें जान पाएंगे

Facts About squirrel in Hindi –

1- गिलहरियाँ अपनी पुंछ की गति की मदद से एक दूसरे का साथ सावंद करती है

2- आपको जानकार हैरानी होगी की जंगले में रहने वाली गिलहरी 6 साल से ज्यादा जीवत नहीं रह सकती

3- ऐसा देखा गया है की शहरों में गिलहरियाँ 20 साल तक जीवत रह सकती है

4- क्या आप जानते है की गिलहरी का गर्भकाल 44 दिनों का होता है

5- गिलहरी के बारे में एक तथ्य ये भी है की यदि मादा गिलहरी को कोई खतरा हो तो वो पालतू जानवरों तथा लोगों पर हमला भी कर देती है

6- आप शायद जानते होंगे की गिलहरी अपने घोंसले पेड़ों की शाखाओ या खोखले पेड़ों में बनाती है

7- इंसानों के घर भी गिलहरी अपना घोंसला बना सकती है

8- आपको जानकार हैरानी होगी की बेलारूस की राज्य मुद्रा पर एक गिलहरी को अखरोट को कुतरते हुए दर्शाया गया है

9- क्या आप जानते है की दो लाल गिलहरियों को ज़ेलेनोग्राड प्रशासनिक जिले के हथियारों के कोट पर दर्शाया गया है

10- क्या आप जानते है गिलहरियों को उड़ान की दूरी की योजना बनाने में expert माना जाता है

information about squirrel in Hindi

11- गिलहरी के मुख्य दुश्मन रैकून, सांप और उल्लू दुश्मन माने जाते हैं

12- क्या आप जानते है की गिलहरी भी Hibernate करती है

13- गिलहरिया एक मौसम में 15 हजार से ज्यादा नट इकठे कर सकती है

14- जन्म के एक हफ्ते बाद नवजात गिलहरियों पर फ़र आने लगता है

15- आपको जानकार हैरानी होगी की  गिलहरी अपने पंजे को 180 डिग्री तक घूमा भी सकती है

16- आप शायद जानते नहीं होंगे की गिलहरी दूसरे जानवरों तथा इंसानों की नकल भी कर सकती है

17- गिलहरी के बारे में एक तथा ये भी है की खतरे में ये अपने पिछले पैरों पर खड़ी होती है

18- अपनी तीखी आवाज से गिलहरी अपने दोस्तों तथा साथियों को खतरे के बारे में सकेत देती है

19- गिलहरियों को खाना खिलाना बहुत आसान होता है

20- ज्यादातर गिलहरियों की आंखे काली और गोल सिर होता है

Also read this – Facts about pigeon in Hindi

Gilhari in Hindi –

21- आपको जानकर बहुत दुख होगा की पेड़ों की लगातार कटाई के कारण इनके निवास स्थान में कमी हो रही है जिसके कारण इनकी प्रजाति बिलुप्त हो रही है

22- हैरान वाली बात है की गिलहरी की देखने की क्षमता इंसानों से तेज होती है

23- क्या अपने कभी देखा है की गिलहरी की पुंछ उसकी लंबाई के बराबर होती है

24- जब गिलहरी के बच्चों का जन्म होता है तब वो अंधे होते है लेकिन कुछ समय के बाद वो normal हो जाते है

25- आपको जानकार थोड़ा अजीब लगेगा की गिलहरी एक साल में ज्यादा से ज्यादा दो बार ही प्रजन करती है

26- गिलहरी एक बार में कितने बच्चे देती है इसकी संख्या उसकी प्रजती पर निर्भर करती है

27- अमेरिका, यूरोप, एशिया और अफ्रीका के क्षेत्र में भी गिलहरी पाई जा सकती है

28- क्या आप जानते एक गिलहरी का वजन 2 किलोग्राम तक होता है

29- गिलहरी ये बात भूल जाती है की उसने खाना कहाँ रखा है

30- आपको जानकार हैरानी होगी की यदि गिलहरी पाँच मंजिली इमारत से भी गिरती है तब भी उसे कुछ नहीं होता

squirrel information in Hindi

31- गिलहरी की पुंछ पैरशूट का भी काम करती है

32- ऐसा देखा गया है नर गिलहरिया झाड़ीदर पुंछ वाली मादा गिलहरियों को पसंद करते है

33- गिलहरी भी तैर सकती है

34- क्या  आप जानते है की गिलहरी का आधुनिक नाम छोटे सिक्के “बेला” के नाम से लिया गया है

35- कैद में गिलहरिया प्रजनन नहीं करतिया

36- क्या आप जानते है की गिलहरिया अपने शरीर के वजन के बराबर खाना खा सकतिया है

37- गिलहरी को दुनिया के हर देश में पाया जा सकता है केवल अंटार्कटिका और ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर

38- क्या आप जानते है की उत्तरी अमेरिका में एक प्राचीन गिलहरी के जीवाश्म मिले भी प्राप्त हुए हैं

39- गिलहरी को बहुत ही तेज और बुद्धिमान माना जाता है

40- क्या आपको पता है गिलहरियों के पास रात में देखने की कमाल की क्षमता होती है

 FAQ about squirrel –

1.गिलहरी दिखने में कैसी होती है

उत्तर – गिलहरी का रंग हल्का भूरा, काला, लाल और कत्तई होता है। भारतीय गिलहरी पर काले रंग की धारिया होती है

2.गिलहरी का जीवन काल कितना होता है

उत्तर – आम तोर पर एक गिलहरी का जीवनकाल लगभग 5 से 10 साल का होता है

3.गिलहरी की कितनी प्रजातिया है

उत्तर – दुनिया में गिलहरी की 280 से ज्यादा प्रजातिया पाई जाती है तथा भारत मे गिलहरी की 2 प्रजातिया पाई जाती है

4.गिलहरी क्या खाती है

उत्तर – गिलहरी मांसाहारी और शाकाहारी दोनों ही होती है लेकिन गिलहरी का मुख्य भोजन फल, अखरोट, बीज होता है गिलहरी अपने आगे के पैरो का हाथों की तारह इस्तमल भोजन पकड़कर खाने के लिए करती है

5.गिलहरी कहाँ रहती है

उत्तर – गिलहरी ज्यादातर पेड़ों पर ही रहती है लेकिन कुछ प्रजाति की गिलहरियां जमीन पर भी रहती है जो की पेड़ पर रहने वाली गिलहरी की प्रजातियों से लम्बाई और वजन में बहुत ज्यादा होती है

Conclusion-

आशा करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट Facts about squirrel in Hindi पसंद आई होगी और आपको गिलहरी के बारे में बहुत सी नई बातें तथा रोचक तथ्य जानने को मिले होंगे यदि आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 

Also read this –

1.Facts about Monkey in Hindi

2.Facts about dog In Hindi

3. Facts about giraffe in hindi 

4.खरगोश के बारे में अजीबो गरीब तथ्य 

5.Information about crow in Hindi 

Leave a Comment