Facts about wolf in Hindi – भेड़िये के बारे में 143+ रोचक एवं मजेदार तथ्य

नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट wolf in Hindi में हम आपको बताएंगे भेड़िये के बारे में कुछ रोचक तथा मजेदार तथ्य के बारे में

अपने काभी न काभी तो अपनी जिंदगी में भेड़ियों को जरूर देखा होगा चाहे किसी फिल्म में देखा हो या फिर किसी zoo में देखा हो क्योंकि भेड़िया एक ऐसा जानवर है जिसकी खूबिया लोगों से छुपी नहीं है

इस जानवर की सबसे खास बात ये है जो आपने भी सुनी होगी की भेड़ियों को कोई गुलाम नहीं बना सकता है जी हाँ दोस्तों भेड़िये को कभी पाला नहीं जा सकता

ऐसा बहुत कम होता है की भेड़ियों को पाला गया हो क्योंकि यदि कोई इसके बच्चे को उठा लाए तो ये वो सारा इलाका तबाह कर देते है इसके अलावा भी भेड़ियों के और भी कई रहस्य है जिनके बारे में हमने इस लेख में बताया है

भेड़ियों के बारे में वाक्य | 10 Lines on wolf in Hindi 

  1. भेड़िया एक जंगली जानवर होता है
  2. भेड़ियों के चार पैर, दो कान और दो आंखे तथा एक पुंछ होती है
  3. भेड़िया एक मांसाहारी जानवर है
  4. उत्तरी अमेरिका, यूरोप, एशिया और उत्तरी अफ्रीका में भेड़िये पाए जाते हैं
  5. भेड़िया दें में सोता है और रात में शिकार करता है
  6. भेड़िये का जीवन काल लगभग 13 से 16 साल के बीच में होता है
  7. मादा भेड़िया एक बार में 2 से 6 बच्चों को जन्म देती है
  8. भेड़ियों में सुघने और सुनने की बहुत ही अद्भुत क्षमता होती है

Facts about wolf in Hindi –  

1-भेड़िये झुंड बनाकर रहते है और झुंड में ही शिकार करते है

2- क्या आप जानते है को भेड़ियों का DNA कुत्तों से 99% मिलता है

3- आपको जानकार हैरानी होगी की भेड़ियों में 200 मिलियन से भी ज्यादा गंध कोशिकाएँ होती है

4- भेड़िया 15 किलोमीटर की दूरी तक सूंघ सकता है

5- मादा भेड़ियों की तुलना में नर भेड़िये ज्यादा बड़े और वजनदार होते है

6- नर भेड़ियों का वजन लगभग 50 से 70 किलो तक होता है

7- मादा भेड़िया का गर्भकाल लगभग 65 दिनों का होता है

8- जन्म के समय भेड़ियों के बच्चे अंदे होते है

9- भेड़िये अच्छे तैराक होते है और पानी में भी शिकार कर लेते है

10- भेड़िया बहुत ही चलाक जानवर होता है जो झुंड बनाकर किसी भी जानवर का शिकार करता है

Also Read this- Amazing Facts about woodpecker in Hindi

भेड़ियों के बारे में रोचक तथ्य – wolf animal in Hindi

11- भेड़िये ज्यादातर छोटे जानवरों जैसे पक्षी, खरगोश, मछली आदी का शिकार करते है

12- भेड़ियों के झुंड में एक सरदार भेड़िया होता है जिसका आदेश सभी भेड़िये मानते है और जो नहीं मानता उसे दंड मिलता है

13- Gray wolf भेड़ियों की सबसे आम प्रजाती है

14- Red wolf भेड़ियों की सबसे दुर्लभ प्रजाती है

15- क्या आप जानते है भूखा भेड़िया एक बार में 20 पाउन्ड तक मांस खा जाता है

16- मादा भेड़िया अपने बच्चों को चाटकर साफ करती है

17- क्या आप जानते है भेड़िये के जबड़े में 42 दांत होता है

18 भेदये के दांत इतने तेज और धारदार होते है की हड्डियों को भी आसानी से चिर सकते है

19- जब भेड़ियों के बच्चों का जन्म होता है तब उनका वजन लगभग 0.5 किलोग्राम होता है

20- भेड़िये जो आवाज निकालते है उसे Howl कहते है

Also read this – Facts about kangaroo in Hindi

Wolf Facts in Hindi 

21- भेड़ियों के बच्चे 6 महीने के होने शिकार करने जाते है

22- भेड़िये ज्यादातर कमजोर और बीमार जानवरों का शिकार करते है

23- बसंत के बाद भेड़िये अपना फ़र झड़ा देते है गरम तापमान में उन्हे उसकी जरूरत नहीं होती

24- भेड़िये अनजान लोगों से बहुत डरते है जिसका मतलब है की वो कुत्तों की तरह अच्छे रक्षक बन सकते है

25- 1934 में भेड़ियों को सरंक्षण देने वाला पहला देश जर्मनी बना था

wolf in Hindi – भेड़िया के बारे में

26- मध्य पूर्व इलाकों में सबसे छोटे भेड़िये पाए जाते है

27- अपने चेहरे पर भेड़िये कई अलग अलग भाव ला सकते है

28- कुत्तों की तुलना में भेड़िये ज्यादा होशियार होते है उनका दिमाग कुत्तों से 16 से 30% बड़ा होता है

29- बिना खाना काये भेड़िये 2 हफ्ते तक जिंदा रह सकते है

30- जिस समय आयरलैंड पर भेडियों की अच्छी जनसंख्या थी तो उस समय उसे Wolf – land भी कहा जाने लगा था

31- जैसा की हमने पहले बताया भेड़िये अच्छे तैराक होते है है ये 13 किलोमिटर तक तैर सकते है

32- भेड़िये बहुत ही भरोसेमंद साथी होते है ये अपने साथी को बचाने के लिए अपनी जान भी दे देते है

भेड़ियों के बारे में कुछ और रोचक जानकारी – wolf in Hindi 

झुंड में रहने वाला जानवर –

भेड़िये बहुत ही चलाक और बुद्धिमान जानवर होते है जो झूड बनाकर रहते है और झुंड में ही शिकार करते है इन्हे अकेला रहना पसंद नहीं होता ये परिवार बनाकर रहते है भेड़िये मांसाहारी जानवर होते है जो दूसरे जानवरों का शिकार करके अपना पेट भरते है ज्यादातर भेड़िये छोटे और कमजोर जानवरों का शिकार करते है जैसे की खरगोश, हिरण आदी

कई तरह की आवाजे निकालना

भेड़िया कई तरह की आवाजे निकाल सकता है जिसके जरिए वो अपने साथियों से सावंद करता है भेड़ियों की निकले जाने आली अवजाओ को Howl कहते है भेड़िये के बाचे बड़े होने तक अपने माता पिता के साथ ही रहते है और 6 महीने के होने पर ये शिकार पर जाते है

भेड़िया की विशेषताएं

भेड़ियों की सबसे बड़ी विशेषता ये है की भेड़ियों को काभी पाला नहीं जा सकता यदि कोई भेड़ियों के बच्चे को उठा कर ले आता है तो ये वो पूरा इलाका तबाह कर देते है इसके अलावा भेड़िये झुंड बनाकर रहते है और भेदयो के झुंड में एक सरदार भेड़िया होता है जिसका आदेश सभी भेड़िये मानते है जब भी कोई भेड़िया शिकार करता है तो सबसे पहले वो शिकार सरदार को लाकर देता है फिर सरदार भेड़िया वो शिकार सब में बाँट देता है

शक्ति शाली जानवर –

भेड़िया बहुत ही शक्तिशाली प्राणी होता है और इसके दांत बहुत नुकीले होते है। जो हड्डियों तक को चिर सकते है भेड़ियों अपने पंजों पर बहुत तेज दोधता है भेड़िया लगभग 6 मिल की दूरी से आवाज भी सुन लेते है तथा भेड़िये बहुत ही अच्छे तैराक भी होते है जो पानी में तैरकर भी शिकार कर लेते है ये 16 किलोमीटर तक तैर सकते है

Canidae family के सबसे बड़े सदस्य –

दोस्तों क्या आप लोग ये जानते है भेड़िये कैनिडा परिवार (Canidae family) के सबसे बड़े सदस्य होते हैं, जिसमें अफ्रीकी शिकारी कुत्ते, कई प्रकार की लोमड़ी, घरेलू कुत्ते, कोयोट और कई प्रकार के गीदड़ शामिल हैं.

प्राचीन जानवर से विकसित

आपको जानकार हैरानी होगी की भेड़िये मेसोकोयोन (Mesocyon) नामक एक प्राचीन जानवर से विकसित हुए है, जो की आज से लगभग 35 मिलियन साल पहले पृथ्वी पर रहते थे  जो की छोटे कुत्ते जैसे जानवर होते थे जिनके छोटे पैर और लंबा शरीर होता था भेड़ियों की तरह ये भी झुंड बनाकर रहा करते थे.

भेड़ियों की प्रजातिया –

इस दुनिया में भेड़ियों की 40 उप प्रजातिया पाई जाती है जिनमे से Gray Wolf प्रजाति भेड़ियों की आम प्रजाती है तथा Red wolf प्रजाती के भेड़िये बहुत दुर्लभ होते है इनके अलावा एक Ethopian wolf नाम की भेड़ियों की प्रजाती इस धरती पर पाई जाती है

आकार और वजन –

आकार में नर भेड़िये मादा भेड़ियों की तुलना में बड़े होते है तथा नर भेड़ियों का वजन भी ज्यादा होता है नर भेड़ियों की लंबाई 6.5 फीट तक होती है वहीं मादा भेड़ियों की लंबाई 4.5 से 6 फीट तक होती है  जैसा की हमे बताया है की सबसे छोटे भेड़िये मध्य पूर्व में पाए जाते हैं, जिनका वजन मात्र 30 पाउंड होता है तथा सबसे बड़े भेड़िये कनाडा (Canada), अलास्का (Alaska) और सोवियत संघ (Soviet Union) में पाए जाते है जिनका वजन 175 पाउंड तक हो सकता है.

भेड़ियों की उम्र –

भेड़ियों का जीवन काल लगभग 13 से 17 साल तक हो सकता है जंगली भेड़ियों का जीवन काल बहुत कम होता है वो सिर्फ 6 से 6 साल तक जीवत रहते है जबकि कैद में रखे गए भेड़ियों की उम्र 17 बर्ष तक हो सकती है

विलुप्त होने की कगार पर

भेड़ियों की प्रजाती विलुप्त होने के कगार पर है जिसका कारण हम इंसान ही है भेड़ियों का लगातार शिकार किया जाता है तथा इनकी खाल का प्रयोग गरम कोट बनाने के लिए किया जाता है अगर जल्दी ही कुछ नई किया गया तो धरती पर से भेड़ियों की प्रजाती पूरी तरह से विलुप्त हो जाएगी

Conclusion

आशा करते है दोस्तों की आपको हामारी ये पोस्ट wolf in Hindi पसंद आई होगी और आपको भेड़ियों के बारे में अनोखी बातें जानने को मिली होगी भेड़िया एक बहुत ही अनोखा जानवर है लेकिन बहुत दुख की बात है की कुछ इंसान अपने फायदे के लिए इनका इस्तमाल करते है और इन्हे मार देते है जिनके कारण इनकी संख्या कम होती जा रही है दोस्तों अगर आपको भी भेड़िये पसंद है और आप भी चाहते है की उनका शिकार बंद हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं तथा आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में भी हमे जरूर बताएँ

Also read this –

1. हाथी के बारे में रोचक जानकारी 

2. खरगोश के बारे में आओखे तथ्य 

3. गिलहरी के बारे में अजीबो गरीब तथ्य 

4. जिराफ़ के बारे में अद्भुत तथ्य 

5.डॉल्फिन के बारे में अनोखे तथ्य 

Leave a Comment