नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट woodpecker in Hindi में हम आपको कठफोड़वा पक्षी जिसे अंग्रेजी में woodpecker कहते है उसके बारे में जानकारी देंगे और इस पक्षी के बारे में दिलचस्प तथ्य बताएंगे
Woodpecker एक ऐसा पक्षी है जो अपनी चोंच से पेड़ के तने को तोड़ने के कारण जाना जाता है लेकिन इस पक्षी में सिर्फ यही एक गुण नहीं है इसके और भी ऐसी बातें जो इसे अनोखा पक्षी बनाती है उन सभी बातों के बारे में हम इस पोस्ट में जनेगे –
10 Lines on Woodpecker in Hindi
1- दुनिया में कठफोड़वा की 200 से ज्यादा प्रजातिया पाई जाती है
2- ज्यादातर woodpecker के प्रजाती एशिया, अफ्रीका, अमेरिका और यूरोप में पाई जाती है
3- प्रजाति के अनुसार कठफोड़वा का आकार अलग अलग होता है
4- ऑस्ट्रेलिया तथा ध्रुवीय इलाकों में woodpecker नहीं पाया जाता
5- कठफोड़वे पक्षी जो भारत में पाए जाते है पेड़ों में रहने वाली चींटियों के अंडों को खाते है
6- भारत में एक बुलबुल पक्षी के आकार का कठफोड़वा भी पाया जाता है
7- Woodpecker की चोंच काफी नुकीली तथा मजबूत होती है
8- काफी हद तक कठफोड़वा की चोंच हथोड़े जैसे मजबूत होती है
9- अपनी चोंच से कठफोड़वा पेड़ की छाल के तने को तोड़ देता
10- कठफोड़वा अपने चोंच से लगातार पेड़ पर एक ही जगह वार करता है जिससे उस जगह सुराख हो जाता है
Information about Woodpecker in Hindi
11- आप इसकी पेड़ ओर चोंच को मरने की आवाज को काफी दूर से सुन सकते है
12- पेड़ के अंदर सुराख करके कठफोड़वा उसमे से कीड़े निकाल कर खा जाता है
13- एक सेकंड में कठफोड़वा लगभग 20 बार पेड़ पर चोंच मारता है
14- दुनिया के सबसे छोटे कठफोड़वा का नाम ‘ब्रेस्टेड पिकलेट” है।
15- छोटे कठफोड़वा पक्षी का आकार लगभग 3 से 4 इंच तक हो सकता है
16- कठफोड़वा की कुछ प्रजातीया बड़े आकार में भी पाई जाती है जिनका आकार लगभग 10 से 15 इंच हो सकता है
17- दुनिया के सबसे बड़े आकार के कठफोड़वा एशिया में मिलता है जिसे “ग्रे स्लेटी कठफोड़वा” कहते है। इनका साइज़ 20 इंच के करीब होता है
18- कठफोड़वा ज्यादातर आम के पेड़ों पर अपना घोंसला बनाता है
19- कठफोड़वा जगनलों में कम रहता है इसे बागों में ज्यादा देखा जा सकता है
20- पुराने पेड़ों पर भी कठफोड़वा आपण घोंसला बनाता है
Facts about woodpecker in Hindi
21- नर और मादा कठफोड़वा के बीच अंतर बहुत कम देखने को मिलता है इनके रंग से इनकी पहचान होती है
22- कठफोड़वा बीजों को भी खा जाता है लेकिन इसका प्रमुख भोजन पेड़ों में मिलने वाले कीड़े है
23- कठफोड़वा की जीभ भी इसकी चोंच की तरह ही काफी मजबूत होती है जो इसे पेड़ों में से कीड़े निकाल कर खाने में मदद करती है
24- कठफोड़वा के पैरों में दो उँगलिया आगे तथा दो उँगलिया पीछे की तरफ होती है जो इन्हे पेड़ के तने को पकड़कर रखने में मदद करती है
25- कठफोड़वा के चोंच पर गद्देदार हड्डीया होती है जो इन्हे शॉक से बचाती है जिस कारण से ओएड पोर चोंच मरने से इन्हे कभी सिर दर्द नहीं होता
26- कठफोड़वा लगभग 5 से 15 साल तक जिंदा रहता है
27- कठफोड़वा की जीभ उसकी चोंच से तीन गुना लंबी होती है इसकी जीब का साइज़ 4 इंच तक होता है
28- कठफोड़वा की चोंच में स्पाइन होते है जो उन्हे पेड़ों में से कीड़े निकालने में मदद करती है
29- कठफोड़वा की चिपचिपी लार भी कीड़ों को पकड़ने में मदद करती है
30- दूसरे पक्षियों की तुलना में कठफोड़वा के नाखून अधिक लंबे और मोटे होते है
Woodpecker Information in Hindi –
- कठफोड़वा की आवाज तेज और कर्कश वाली होती है
- उड़ान के समय कठफोड़वा तीखी आवाज निकालते है
- एक बार में मादा कठफोड़वा 2 से 5 अंडे दे देती है
- मार्च से मई तक कठफोड़वा का प्रजनन काल का समय होता है
- मादा कठफोड़वा अंडे को 11 से 14 दिनों तक सेती है
- कठफोड़वा के बचे 18 से 35 दिन के होने पर घोंसला छोड़ने के लायक हो जाते है
- हर दिन कठफोड़वा अपनी चोंच को पेड़ से लगभग 8 से 12 हजार बार मारता है
- कठफोड़वा लगभग 24 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ सकता है
- कठफोड़वा साल में एक बार अपने पंख झड़ा देता है
- कठफोड़वा एक असमाजिक पक्षी है जिसे एकांत प्रिय है तथा ये अलग या ज़्डोए में घूमना पसंद करता है
- कठफोड़वा एक ही साथी के साथ जीवन बतीत करते है यानि वो मोनोगैमस होते है
- जंगली बिल्लियाँ, लोमड़ियाँ, कोयोट्स, साँप और बड़े पक्षी यदि कठफोड़वा के मुख्य शिकारियों में शामिल हैं
FAQ about Woodpecker
1.कठफोड़वा कहाँ पाया जाता है
उत्तर – मुख्य रूप से बोलिविया, कोलंबिया, इक्वाडोर और पेरू में पाया जाता है.
2.कठफोड़वा का जीवनकाल कितना होता है?
उत्तर – प्रजातियों के आधार पर इनका जीवन काल अलग अलग होता है लेकिन आमतौर पर इनका जीवन काल का समय 4 से 12 साल तक होता है.
3.इंग्लिश कठफोड़वा को क्या कहते है?
उत्तर – इंग्लिश में कठफोड़वा को woodpecker कहते हैं.
4.कठफोड़वा का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर – कठफोड़वा का वैज्ञानिक नाम पिकिडे (Picidae) होता है
Conclusion –
उम्मीद करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको कठफोड़वा के बारे में बहुत सी रोचक तथा हैरान कर देने वाली बातें इस लेख में जानने को मिली होंगी
यदि आप हमसे इस पोस्ट या किसी और पक्षी तथा जानवर के बारे में कुछ पूछना चाहते है तो कमेन्ट में पुच्छ सकते है और अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
Also read this –
Also read This –
1- Amazing Facts about rhino in Hindi
2- जिराफ़ के बारे में अनोखे तथ्य