नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारी इस पोस्ट crow Information in Hindi में जिसमे हम आपको कौवे के बारे में सारी जानकारी देंगे तथा इस के साथ ही हम आपको कौवे के बारे में कुछ रोचक तथा मजेदार तथ्य भी बताएंगे जो की आपको और कहीं नहीं मिलेगे
Facts about Crow in Hindi | कौवा के बारे में रोचक तथ्य
1.कई बार कौवे दूसरे पक्षियों का भोजन भी उनसे झपटा मारकर चुरा लेते है
2.कौवे दूसरे पक्षियों के अंडे भी चुराते है
3.कौवे को यदि सिखाया जाए तो वो 1 से 7 तक गिनना भी सिख लेते है
4.कौवे कई बार इंसानों पर भी हमला कर देते है
5.आपको जानकार हैरानी होगी की कौवे भी ट्राफिक लाइट को समझ सकते है
6.कई लोग मानते है की यदि उन्हे सपने में कौवा दिखे तो वो बुरा संकेत है
7.आप ये तो जानते ही होंगे की भारत में कौवे की पूजा होती है श्राद्ध के महीनों में
8.अक्सर देखा गया है की कौवे वो उपकरण बना लेते है जो उनके फायदे का हो
9.इंसान और कौवे के दिमाग की सरंचना मिलती है
10.दुनिया का सबसे छोटा कौवा जिसका वजन 40 ग्राम था Mexico में पाया गया था
Also read this – Amazing Facts about duck in Hindi
Crow information in Hindi –
11.Corvus कौवे का विज्ञानिक नाम है
12.कौवे के ग्रुप को murder बोलते है
13.जब एक कौवा मरने वाला होता है तो बाकी दूसरे कौवे मिलकर उस जल्दी मार देते है
14.उल्लू और कौवा आपस में बहुत नफरत करते है एक दूसरे को देखने पर ये हमला कर देते है
15.कुछ कौवे देखरेख में रखे रहने पर 30 साल तक जीवत भी रह सकते है
16.कौवा आसानी से हर मान लेने वाला पक्षी नहीं है
17.एक बार में कौवा 4 अंडे देता है
18.कौवे अपने शिकारी से इकठे होकर लड़ते है जिससे की वो उसे दूर कर देते है
19.अक्सर कौवे रास्ते पर पड़े कचरे और मरे हुए जानवर को साफ कर देते है
20.कुछ लोग कौवे को अपक्षगुण मानते है वहीँ दूसरी और कुछ इसे शगुन मानते है
Also read this – Facts about squirrel in Hindi
कौवा के बारे में रोचक तथ्य –
21.कोरिया, चीनी और जापानी पौराणिक कथाओ में तीन पैरों वाले कौवे का वर्णन मिलता है
22.क्या आप जानते है की स्वीडन देश में कौवे को मर चुके लोगों की आत्मा माना जाता है
23.धरती पर कौवे की 40 प्रजातिया मजूद है
24.कौवे की प्रजाति के अनुसार उसका आकार भी अलग अलग होता है
25.आपको बता दे की अंटार्कटिका देश को छोड़कर कौवे पृथ्वी पर हर जगह पाए जाते है
26. पृथ्वी पर कौवे बड़ी संख्या में पाए जाते है जिसका मतलब है ये अभी खत्म होने वाली प्रजातियों में शामिल नहीं है
27. क्या आप जानते है की यदि कौवे को सिखाया जाए तो वो वेंडिंग मशीन में सिक्के डालकर खाने का समान निकाल लेते है
28. इसके अलावा कौवे निडर पक्षी होते है जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की ये अपने से 9 गुण अधिक वजन वाले बाज का पिच्छा करते है
29. कौए कीड़ों से पौधों की सुरक्षा करते है लेकिन कभी कभी ये पौधों को खराब भी कर देते है
30. Dwarf Jay मेक्सिको में पाई जाने वाली दुनिया की सबसे छोटी कौवे की प्रजाति है जिसकी लंबाई 20-23 सेंटीमीटर और वजन मात्र 41 ग्राम होता है
Information about crow in Hindi
31. Thick-billed Raven इथोपिया में पाई जाने वाली इस दुनिया में कौवे के सबसे बड़ी प्रजाति है जिसकी लंबाई 65 सेंटीमीटर और वजन 1.5 किलो तक होता है अपने घोंसले से जब कौवा बाहर निकलने के लिए तैयार हो जाता है तो वो पहले जमीन पर ही उड़ना सीखता है
32. भारत में लोगों का मानना है की कौवा यदि हमारे घर के सामने चीला रहा है तो घर में कोई मेहमान आने वाला है
33.आप जानकर चोंक जाएगी की दुनिया के कुछ हिस्सों में लोग कौवे को खाते भी है उनका कहना है की कौवे का मास सूअर के मास से ज्यादा स्वादिष्ट है
34. ज्यादातर कौवे एक जगह से दूसरे जगह पर उड़ते रहते है लेकिन कुछ जरूरत पड़ने पर ही गरम जगह पर उड़ जाते है
35. पितर पक्ष के समय भारत में पूर्वजों को भोजन कराने के तौर पर पहले कौवों को भोजन कराया जाता है कौवों को भोजन कराना उन पूर्वजों को भोजन कराने के तुल्य माना जाता है।
Crow in Hindi –
36.भारत देश में मान्यता है तथा लोग मानते है कि मरने के बाद व्यक्ति सबसे पहले कौवे का जन्म लेता है
37. Jimmy the Raven नामक एक ऐसा प्रशिक्षित कौवा है जो की 1934 और 1954 के बीच हजार से अधिक फीचर फिल्मों दिखाई दिया था
38. हवाईयन कौवा (Hawaiian crow) और मारियाना कौवा (Mariana crow) को the U.S Fish and Wildlife Service ने संकटग्रस्त कौवों की प्रजाति में सूचीबद्ध किया हुआ है
39. क्या आप जानते है की Wild Hooded कौवे जो की इजराइल में पाए जाते वो ब्रेड के चूरे को चारे के रूप में इस्तेमाल कर मछली पकड़ते है
40.आपको जानकार हैरानी होगी की पालतू काला कौवे तोते से बेहतर बात कर सकते है कुछ कौवे 100 शब्द और 50 पूर्ण वाक्य तक सीख जाते है
41.दूसरे जानवरों और चिड़िया की आवाजों, कार इंजन और टॉयलेट फ्लश की आवाज़ की मिमिक्री भी कौवे कर सकते है
10 Lines on crow in Hindi | कौवा के बारे में 10 वाक्य
- कौवा एक बूट ही समझदार और चतुर पक्षी होता है
- एक कौवे का जीवन कल लगभग 18 से 20 साल तक का होता है
- एक साधारण कौवे का वजन 40 ग्राम से 1.5 kg हो सकता है
- इंसानों की तरह कौवे भी चेहरे याद रख सकते है
- ज्यादातर कौवे को समूह (group) में रहना पसंद होता है
- नर कौवा हमेशा मादा कौवे के साथ रहता है
- पेड़ों की शाखाओ पर घोंसला बनाकर कोवे रहते है
- कौवे को सफाई का काम सीखा के निदरलैंड में उनसे काम करवाया जाता है
- कुछ लोग कौवे को शुभ मानते है तो कुछ लोग इसे अशुभ मानते है
- भारत में कौवा अलग अलग धार्मिक बातों तथा प्रथायो से जुड़े है
FAQ about crow –
उत्तर – भारत में कई लोग ये मानते है की मरने के बाद इंसान सबसे पहले कौवे का ही जन्म लेता है इसलिए पीटर पक्ष के समय पूर्वजों को रोटी खिलाने के तोर पर कौवे को रोटी खिलाई जाती है
उत्तर – कौवे की उम्र उसकी अलग अलग प्रजातियों और रहन सहन पर निर्भर करती है आम तोर पर एक कौवे की उम्र 15 से 20 साल तक हो सकती है
उत्तर – कौवे रस्ते में पड़ा कचरा खाने के लिए उठा देते जिससे सफाई बनी रहती है इसके इलावा वो कीड़ों को खाकर पौधों की भी सुरक्षा करते है
उत्तर – कौवा एक बहुत ही बुद्धिमान पक्षी है ये इंसानों की तरह चेहरे भी याद रख सकता है और अगर कौवे को सिखाया जाए तो ये सफाई करना और 1 से 7 तक गिनना भी सिख लेते है
उत्तर – कौवे खुले इलाकों में पानी के पास रहना पसंद करता है
उत्तर – कौवे को मरे हुए जानवरों का मास तथा कीड़े मोकोड़े और कूड़ा कचरा खाना पसंद है
उत्तर – कौवा शनि देव का वाहन है
Conclusion –
उम्मीद है की दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट Information about crow in Hindi पसंद आई होगी और आपको कौवा के बारे में रोचक तथ्य मिल गए होंगे अगर आप कौवे या किसी और जानवर के बारे में हमसे कुछ पूछना चाहते है तो कमेन्ट में पुच्छ सकते है