कंगारू के बारे में 50 हैरान कर देने वाले तथ्य जिनपर यकीन करना है मुश्किल

स्वागत है दोस्तों आपका हमरी इस पोस्ट Information About Kangaroo in Hindi में जिसमे हम आपको कंगारू के बारे में अजीबो गरीब तथा रोचक तथ्यों के बारे में जानकारी देंगी दोस्तों कंगारू एक बहुत ही अनोखा जानवर है जो की मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है

Kangaroo शब्द आदिवासी भाषा ‘गुगु यिमिहिर’ के एक शब्द गंगरु से लिया गया है जिसे आदिवासी पूर्वी ग्रे कंगारू (Eastern Grey Kangaroo) का वर्णन करने के लिए इस्तेमाल करते थे तो चलिए जानते है इस अनोखे जानवर के बारे में

कंगारू के बारे में वाक्य – 10 Lines on Kangaroo in Hindi 

  1. कंगारू ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय जानवर है
  2. कंगारू सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है
  3. कंगारू के पेट पर एक थैली होती है
  4. असल में कंगारू मेक्रोपोडीडा प्राजाति का जानवर है
  5. कंगारू की आगे दो हाथों जैसी दिखने वाली टाँगे होती है
  6. कंगारू की पीछे की दो टाँगे बहुत लंबी और मजबूत होती है
  7. कंगरों अपनी पेट की थैली में अपने बच्चों को रखता है
  8. इस दुनिया में कंगारू की अब तक 21 प्रजातिया खोजी गई है
  9. कंगारू कूदने में expert होते है
  10. कंगारू एक शाकाहारी जानवर होता है

Facts about Kangaroo in Hindi – 

1- कंगारू की प्रजातियों में एक लाल कंगारू की प्रजाति भी शमिल है जिसका वजन 90 किलो होता है और लंबाई 2 मीटर तक हो सकती है

2- Musky Rat kangaroo दुनिया का सबसे छोटा कंगारू है जिसकी लंबाई 6 से 8 इंच तक हो सकती है और वजन 350 ग्राम तक होता है ये कंगारू जमीन पर घोंसला बनाकर रहते है

3- कंगारू को कूदने में उसकी पिछली टाँगे मदद करती है

4- कंगारू एक बार में 7 मीटर तक ऊंचा कूद सकते है

5- कंगारू जब कूदता है तब इसकी रफ्तार 60 किलोमीटर तक चली जाती है

6- आपको जानकार हैरानी होगी की कंगारू पीछे की तरह नहीं कूद सकता वो सिर्फ आगे की तरफ ही कूद सकता है

7- कंगारू अपनी पुंछ पर इस तरह बैठता है जिस तरह कोई कुर्सी पर बैठ हो

8- कंगारू की पुंछ उसके शरीर में संतुलन बनाने का काम करती है

9- कंगारू ज्यादातर समूष बनाकर रहते है और खतरे में एक दूसरे की मदद करते है

10- जब कंगारू को कोई खतरा लगता है तो ये अपनी पिछली टांगों को जमीन पर जोर से मारकर दूसरे कंगारू को संकेत देते है

Also read this – 35+ shocking Facts about ostrich in Hindi

Information About Kangaroo in Hindi

11- कंगारू को घास, फूल और पत्ते खाना पसंद होता है

12- Australia के लोग कंगारू के मांस को खाते है

13- मादा कंगारू का गर्भकाल 30 से 35 दिनों तक का होता है

14- एक बार में मादा कंगारू 4 बच्चों को जन्म दे सकती है

15- क्या आप जानते है की कंगारू के नवजात बच्चे को जॉय कहा जाता है

16- कंगारू के बच्चे आकार में बहुत छोटे होते है

17- जब तक बच्चा चलने लायक न हो जाए तब तक मादा कंगारू उसे अपनी थैली में ही रखती है और लगभग 9 महीने बाद बच्चा बाहर निकलता है

18- मादा कंगारू के तीन प्राइवेट पार्ट्स होते है

19- ऊंट की तरह कंगारू भी कई दिनों तक बिना पानी के रह सकता है

20- अपने काभी कंगारू को चलते हुए नहीं देखा होगा ऐसा इसलिए क्योंकि कंगारू जमीन पर चल नहीं पाता वो सिर्फ कूद सकता है

Kangaroo Facts in Hindi

21- कंगारू का जीवन काल लगभग 7 साल तक का होता है

22- Australia में लोगों की आबादी से ज्यादा कंगारू की आबादी है

23- कंगारू अपने कानों को किसी भी दिशा में मोड सकता है वो भी बिना अपनी गर्दन घुमाए

24- मादा कंगारू की तुलना में नर कंगारू ऊंचे और भारी होते है

25- जंगले में कंगारू सिर्फ 6 से 7 साल तक जीवत रह सकता है लेकिन चिड़ियाघरों में कंगारू 20 साल तक जीवत रहता है

26- Australia के अलावा अगर किसी और जगह कंगारू पाए जाते है तो वो पापुआ न्यू गिनी में है पापुआ न्यू गिनी में पाई जाने वाली कंगारू की प्रजाति को ट्री-कंगारू (Tree Kangaroo) कहते है

27- कंगारू का वजन लगभग 25 से 55 किलोग्राम के बीच हो सकता है जो इनकी प्रजाति पर निर्भर करता है

28- Red Kangaroo प्रजाती के कंगारू सबसे बड़े कंगारू होते है

29- कंगारू तैर भी सकते है

30- कंगारू के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प बात ये है की जमीन पर चलते समय ये दोनों पिछली टांगों को अलग अलग नहीं हिल सकते लेकिन पानी में तैरते समय ये ऐसा कर सकते है

Kangaroo in Hindi – Information About Kangaroo in Hindi

31- ज्यादातर कंगारू left-handed होते है

32- जन्म के समय कई कंगरू अंधे होते है

33- कंगारू की देखने की दृष्टि भी कमजोर होती है

34- कंगारू की प्रजातियों में से ट्री कंगारू प्रजाती के कंगारू के पिछले पैर छोटे और कमजोर होते है जबकि बाकी सभी प्रजातियों के पैर मजबूत और बड़े होते है

35- प्रोकोप्टोडोन कंगारू (Procoptodon Kangaroo) कंगारू की प्रजाती अब विलुप्ति के कगार पर है

36- कंगारू को ऑस्ट्रेलिया के विकाश का प्रतिक भी माना जाता है क्योंकि ये हमेशा आगे की और चलता है

37- कंगारू दुनिया का एकमात्र ऐसा जीव है जो अपने बच्चे को अपनी पेट की थैली में रखता है

38- लड़ते समय कंगारू अपनी पुंछ पर खड़े होकर अपने दोनों पैरों से हमला कर देते है

39- कंगारू के अंगूठे नहीं होते इसकी सिर्फ चार उँगलिया होती है

40- कंगारू के पास झल्लीदार पंजे होते है जो इन्हे तैरने में मदद करते है

कंगारू के बारे में रोचक जानकारी 

41- बीते कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया में कंगारू की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है 2010 में इनकी आबादी 27 मिलियन थी जो 2016 में 45 मिलियन तक चली गई और 2020 में इनकी आबादी ऑस्ट्रेलिया में 50 मिलियन तक हो गई थी

42- आपको जानकार हैरानी होगी की कंगारू की प्रजातियों में मस्की rat कंगारू ऐसी प्रजाती है जो छलांग नहीं लगा सकती

43- कंगारू का शिकार उनके मांस और खाल के लिए किया जाता है

44- कंगारू में इंसानों की तरह horizontal position में लेटकर सोता है

Conclusion –

उम्मीद है की दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट Information About Kangaroo in Hindi पसंद आई होगी और आपको कंगारू के बारे में दिलचस्प तथा हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य जानने को मिले होंगे इसके अलावा कंगारू को लेकर आपके मन में जो भी सवाल होंगे उन सभी का जवाब इस लेख में आपको मिल गया होगा यदि फिर भी आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो हमे कमेन्ट में पुछ सकते है लेकिन उससे पहले यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इस अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Also read this –

1.भेड़िये के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी 

2. खरगोश के बारे में आओखे तथ्य 

3. गिलहरी के बारे में अजीबो गरीब तथ्य 

4. घोड़े के बारे में हैरान कर देने वाले तथ्य 

5. डॉल्फिन के बारे में अनोखे तथ्य 

Leave a Comment