नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट Rhino in Hindi में हम जानेगे धरती के दूसरे सबसे बड़े स्थलीय जानवर गैंडे के बारे में गैंडा अपने आप में ही एक दिलचाप्स जानवर है
जो की अपनी ताकत और विशाल शरीर के कारण जाना जाता है आपको बता दे की आज के समय में गैंडे की 5 प्रजातिया इस दुनिया में पाई जाती है जिनमे से 3 प्रजाति एशिया में और 2 प्रजाति अफ्रीका में पाई जाती है
गेंडे की 5 प्रजाति के नाम निम्नलिखित है – Rhino in Hindi
- काला गेंडा
- भारतीय गेंडा
- सफेद गेंडा
- सुमात्रन गेंडा
- जावन गेंडा
गैंडे के बारे में रोचक तथ्य – Rhino in Hindi
1- गैंडा एक ताकतवर और मजबूत खाल वाला जानवर होता है
2- गैंडा एक शाकाहारी जानवर होता है जो घास और पत्तों को खाकर अपना पेट भरता था
3- हाथी के बाद गैंडा दूसरा सबसे तलत्वर जीव है
4- गैंडे के चार पैर, दो आंखे, दो कान और एक सींग और पुंछ होती है
5- गैंडा बहुत तेज नहीं दौड़ सकता
6- गैंडे की सूंघने की सकती बहुत तेज होती है
7- गैंडा ज्यादातर जमीन पर रहता है लेकिन इसे पानी में रहना पसंद होता है
8- गैंडे की चमड़ी बहुत कठोर होती है जो इन्हे धूप तथा कटीले पौधों से बचाती है
9- गैंडा एक शांति प्रिय जीव होता है
10- गैंडे को अकेले रहना पसंद होता है
Also Read this – Facts about Bear in Hindi
Rhinoceros In Hindi –
11- गैंडे का जीवन काल लगभग 35 साल तक का होता होता है
12-Rhinoceros यानि गैंडा एक स्तनधारी जीव है
13- क्या आप जानते है की वैज्ञानिक अनुमान के अनुसार गैंडे धरती पर पिछले 5 करोड़ सालो से रह रहे है
14- दुनिया में गैंडों की 5 प्रजातिया पाई जाती है
15- अफ्रीका में सफेद गैंडा पाया जाता है लेकिन ये पूरी तरह सफेद नहीं होता ये भूरा होता है
16- आसाम के आसाम के काजीरंगा नेशनल पार्क में प्रमुखता भरतिए गैंडे पाए जाते है।
17- क्या आप जानते है भारत के अलावा आपको भारतीय गेंडा बर्मा, नेपाल, पाकिस्तान जैसे देशों में भी देखने को मिल जाएगा
18- इंडोनेशिया देश के जावा द्वीप मे जावन गेंडा पाये जाते है। जो की विलुप्ति के कगार पर है
19- इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर सुमात्रन गेंडा पाए जाते है
20- गैंडे की खास बात उसका सींग होता है जो टूटने के बाद वापस आ जाता है ये सींग काफी मजबूत होता है
Rhinoceros In Hindi
21- आपको जानकार हैरानी होगी की जावन गैंडा और भरतिए गैंडे में सिर्फ एक सिंग होता है लेकिन बाकी की प्रजातियों में दो सींग होते है
22- गैंडे 6 फुट ऊंचे और 11 फुट लंबे होते है
23- गैंडों का वजन लगभग 2 से 3.5 तन के बीच में हो सकता है
24- गैंडे सूरज की धूप से बचने के लिए खिचड़े में लेटते है क्योंकि उनकी त्वचा बहुत sensitive होती है
25- आपको जानकार हैरानी होगी की इतना भारी शरीर होने के बाद भी गैंडा 50 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है
26- गैंडे की देखने की शक्ति बहुत कमजोर होती है
27- गैंडे आपस में लड़ते रहते है जिसके कारण कभी कभी इनकी मौत भी हो जाती है
28- गैंडे के झुंड को क्रैश कहा जाता है
29- मादा गैंडों का गर्भकाल 14 से 18 महीनों तक का होता है
गैंडे के बारे में रोचक तथ्य – Rhino in Hindi
30- गैंडे की पहली प्रजाति बालदार गैंडे (Woolly Rhinoceros) थी जो इस पृथ्वी पर सबसे पहले उत्पन्न हुई थी, जो 5 करोड़ वर्ष पहले आस्टिव में आई तथा हिमयुग तक अस्तित्व में थी
31- गैंडे की प्रजातियों के आधार पर उनके मुंह में 24 से 32 दांत होते हैं
32- पहले धरती पर गैंडों की लगभग 30 प्रजातिया पाई जाती थी जिनमे से सिर्फ पाँच ही बची है नकी सारी विलुप्त हो गई है
33- मिलन के दौरान मादा गैंडा अपना मूत्र छिड़क देती है, जो नर गैंडे को गंध से मादा की ओर आकर्षित करता है लेकी कभी कभी एक से ज्यादा गैंडे आ जाते है फिर लड़ाई करके उनका फैसला होता है
34- आमतौर पर 4 साल की उम्र में मादा गैंडा यौन रूप से परिपक्व हो जाती हैं.
35- मादा गैंडा एक बार में एक ही बच्चे को जन्म देती है
36- गैंडे के बछड़े जन्म के बाद 3 साल तक अपनी माँ के साथ ही रहते है
37- गैंडे के बच्चों के जन्म के समय में सींग नहीं होते जन्म के 40 दिन बाद उन्हे सींग निकलने लगती है
38- गैंडे के बच्चे एक साल तक अपनी माँ का दूध पीते है
39- हैरान कर देने वाली बात है की गैंडे के सबसे करीबी रिस्तेदार घोड़ा और ज़ेबरा हैं तीनों इक्विडे वंश (Equidae family) से ताल्लुक रखते हैं.
40- गैंडा का सिंग जीवन भर बढ़ता रहता है
गैंडे के बारे में जानकारी –
41- गैंडा का सींग भी उसी प्रोटीन से बना होता है जिससे हमारे नाखून और बाल बने होते है उस प्रोटीन का नाम Keratin है
42- असल में काले गैंडे काले रंग के नहीं होते वो गहरे भूरे रंग के होते हैं
43- सफेद गैंडे समूह में रहना पसंद करते है जबकि ज्यादातर गैंडे अकेले रहना पसंद करते है
44- हैरानी वाला तथ्य है की 50 प्रतिशत नर गैंडे और 30% मादा गैंडे सिर्फ आपसी लड़ाई के कारण मारे जाते हैं.
45- Oxpeckers नामक पक्षी गैंडे का सबसे अच्छा दोस्त होता है ऑक्सपेकर गैंडे की पीठ पर मौजूद कीड़ों को खा जाता है
46- गैंडा पृथ्वी पर अकेला ऐसा प्राणी है जो आग से नहीं डरता जबकि बाकी सारे जानवर आग से डरते है
47- इंसानों की तरह गैंडों को भी 8 घंटे की नींद की जरूरत होती है
48- गैंडे बैठ कर और खड़े होकर दोनों तरीकों से सो सकते है
49- गैंडे अपना मल हमेशा एक ही जगह पर त्यागते है
50- रात और दिन दोनों समय गैंडे सक्रिय रहते हैं.
51- कभी कभी सफेद मादा गैंडा जुड़वा बचो को भी जन्म देती है
52- भारतीय गैंडा अपने दुश्मनों पर हमला करने के लिए अपने सींग का इस्तमल करता है
53-1850 तक भारत में बंगाल और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में बड़ी संख्या में गैंडे पाए जाते थे, जो की अब सिर्फ असम तक ही सीमित रह गए हैं.
54- 10 अलग-अलग प्रकार की आवाजें निकालने के लिए भारतीय गैंडा जाना जाता है
Conclusion–
आशा करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट Rhino in Hindi पसंद आई होगी यदि आप इस पोस्ट के बारे में हमसे कुछ पूछना चाहते है तो कमेन्ट में पुच्छ सकते है
Also read this –
1.भेड़िये के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
2. खरगोश के बारे में आओखे तथ्य
3. गिलहरी के बारे में अजीबो गरीब तथ्य