Food Facts in Hindi -भोजन के बारें में Latest 40+ अनोखे तथ्य

दोस्तों आपका सावगत है इस पोस्ट Food Facts in Hindi में  जिसमे आप 30+ रोमांचक फूड तथ्य के  बारे में जानेगे जो पहेले न तो आपने कभी किसी से सुने होंगे न ही कही देखे होंगे तो चलिए जानते है खाने के बारें में कुछ मजेदार बाते 

भोजन न सिर्फ मनुषो के लिए बल्कि सभी जीवों के बहुत जरूरी है इसके बिना किसी का भी जीवत रहना संभव नहीं है दुनिया मे कई ऐसे लोग है  जिनको अभी भी भूखे पेट सोना पड़ता है इसका एक ये भी कारन है

की हम खाने को बर्बाद कर देते है ये भी एक हैरान कर देने वाला तथ्य है की दुनिया मे जितना खाना के उत्पादन किया जाता है  उस भोजन की मात्रा से आधी से ज्यादा  मात्रा का भोजन हम खराब कर देते है 

People Also Read – Amazing 143+ Facts in Hindi about Nature 

भोजन से जुड़े रोचक तथ्य | Facts about food in Hindi

Food Facts in Hindi

1. सिर्फ खाने के लिए मनुष्य हर सैकेंड 1776 जानवरों को मार देता हैं,

2. कैलिफ़ोर्निया दुनिया का पाँचवाँ सबसे बड़ा Food suplier हैं.

3. क्या आप जानते है की केला खाने से मानसिक तनाव कम होता हैं.

4. नारियल पानी को Emergency में Blood plasma के स्थान पर उपयोग किया जा सकता हैं.

5. हर साल दुनिया का लगभग आधा खाना बेकार फेंक दिया जाता हैं.

6. गाजर असल में बैंगनी रंग के होते हैं.

7. हवाई जहाज का खाना बहुतों को स्वादिष्ट नहीं लगता, क्योंकि इतनी उँचाई पर हमारे स्वाद और सूंघने की क्षमता में 20% से 50% तक की कमी आ जाती हैं.

8. हर रोज फास्ट फूड खाना आपके लिवर पर ऐसा प्रभाव डालता हैं जैसे हेपेटाइटिस डालता हैं.

9. अमेरिका के 49% लोग हर रोज एक सैंडविच खाते हैं.

10. एक साल में इतने Nutella Jar बेचे जाते हैं, जिनसे China की दीवार को आठ बार ढंका जा सकता हैं.

Interesting facts about food in Hindi 

11. 10 अगस्त 2015 को नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली बार अंतरिक्ष में बनाया हुआ 3D पिज्जा खाया.

12. दुनिया के सबसे मँहगे पिज्जा की कीमत 12000 डॉलर हैं, जिसे बनाने में 72 घंटे लगते हैं.

13. 2013 के नाथन हॉट डॉग Competition के Winner ने दस मिनट में 69 Hot dogs खाए थे.

14. McDonalds हर सैकेंड 75 हैमबर्गर बेचता हैं.

15. खीरा खाना Dehydration से बचने का सबसे आसान उपाय हैं. इसमें लगभग 96% पानी होता हैं.

16. लगभग 3 करोड़ अमेरिकी सुबह का नाश्ता नही करते.

17. ताजा ब्रेड दुनिया में सबसे अधिक खरीदा जाने वाला Food हैं.

18. नींबू दुनिया के सबसे Healthy food में से एक हैं.

19. सबसे ज्यादा कैलोरी Milk shake में पाई जाती हैं.

20. “पनीर” एक ऐसा food हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा चोरी होता हैं.

21. माँ के दूध के अलावा दनिया में कोई ऐसा फूड ही नही बना, जो हमारी पोषक तत्वों की आवश्यकता को अकेला पूरा कर सके

22. शहद (Honey) ही अकेला ऐसा food जो 300 साल तक भी खराब नही होता.

23. पूरी दुनिया में सबसे कम मीट भारत वाले खाते हैं.

24. भारत में सबसे पहले टमाटर, आलू और मिर्च एक पुर्तगाली लाया था.

Read more – psychology facts about love in Hindi

भोजन के बारे में रोचक तथ्य 

25. आज से 40 साल पहले बनाए गए चिकन में 266% ज्यादा वसा होती थी.

26. “Dynamite” मूँगफली के दानो से बनता हैं.

27. पौष्टिक भोजन 10 गुना महंगा होता हैं, जंक फूड से.

28. “इसकीमोस” अपने घर का प्रयोग फ्रिज की तरह करते हैं ताकि उनका खाना ठण्ड से जम न जाये. क्योकिं बाहर फ्रिज से ज्यादा ठंड हैं.

29. हम आज जो खाना खाते हैं उसकी खोज 5000 साल पहले हुई थी.

30. भारतीय खाने में 6 तरह के स्वाद होते हैं: मीठा, खट्टा, नमकीन, तीखा, कड़वा, कसैला.

34. एक समय ऐसा था जब चाॅकलेट का इस्तेमाल पैसे की जगह किया जाता था.

35. आलू से WIFI की स्पीड बढा सकते हैं, और इसका प्रयोग Aircraft के Radio signal को जाचनें के लिए भी करते हैं.

36. मनुष्य जन्म से ही मीठा खाने का आदी होता हैं.

37. अगर आप काॅफी की बजाय सुबह एक सेब खाएँ, तो ज्यादा तरोताजा महसूस करोगे.

Food facts and myths hindi

38. शहद, 20 मिनट के अंदर ही खून में पहुंच जाता हैं. क्योकिं मधुमक्खी इसे पहले ही पचा देती हैं.

39. जो Ice-cream टलिविजन में यूज की जाती हैं, वह असल में पिसे हुए आलू होते हैं ताकि शूटिंग के समय वो पिघले ना.

40. सेब असल में Rose family से हैं. जैसे नाशपाती हैं

41. शहद जिसे हम अमृत बोलते है असल में वो मधुमक्खी की उल्टी से बनता हैं.

42.पेड़ पोधों की लगभग 2000 पप्रजातिया इस पूरी दुनिया में है जिसका इसतमाल हम खाने के लिए करते है 

43.भारत चीन के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़ा खाद उत्पादक देश है 

44.पूर्तगालियों दुवारा ही भारत मे टमाटर, आलू, और मिर्च सबसे पहले लाए गए थे 

45.दुनिया का ससबे बड़ा उत्पादक करने वाला देश भारत है 

46.क्या आप जानते है की गाजर एक ऐसी सब्जी हैं जिसमे 0% fat की मात्रा होती है 

47. लगभग 91% पानी एक पत्ता गोभी मे होता है

48.स्ट्रॉबेरी की तुलणं मे एक नींबू मे ज्यादा चीनी होती है 

49.आपको जानकर ये हैरानी जरूर होगी की दक्षिण कोरिया मे ऑक्टोपउस को जींद ही खाया जाता है

50.सड़े अंडे पानी मे तैरते रहते है जबकि ताजा अंडे पानी मे डूब जाते है 

Facts about food in Hindi 

51.चकुंदर को लगातार खाने से आपके पेशाब का रंग गुलाबी हो जाता है 

52.यदि आप हर दिन अखरोट खाते है तो इससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काम हो सकता है 

53. पालक खाने से असिडिटी की समस्या और खट्टे डकार अन्य बंद हो जाते हैं 

54. जब ईरैसर का अबिशकर नहीं हुआ था तो उसकी जगह ब्रेड का इस्टमाल पेंसिल से लिखे शब्दों को मिटने के लिए किया जाता था 

55. दुनिया का सबसे पुराना snacks पॉपकॉर्न है जिससे लगभग 7000 साल पहले से खाया जा रहा है 

56.आपके व्यभार मे चिड़चिड़ापन आ जाता है अगर आप सुबह खाली पेट चाय पी लेते है 

ये भी पढे3 मजेदार प्रेरित करने वाली कहानिया 

FAQ about Food

1Q. which food is good for liver?

Ans-फ़ाइबर आपके लिवर को अच्छे से काम करने मे मदद करता है | इसलिए आपको वो भोजन करना चहिए जिसमे फ़ाइबर की मात्रा अधिक हो | जैसे की फल, सबजिया, दूध, चावल और अनाज आद

2Q. What is junk food?

Ans – junk food वो होता है जिसमे पोषक तत्वों की मात्रा बिल्कुल भी नहीं होती | इक्से इलावा उसमे कैलोरी की मात्रा बहुत अधिक होती है जिससे वजन तेजी से बढ़ने लगता है |

3Q. which food is good for eyes?

Ans – आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आप आपने भोजन मे नींबू, संतरे और पके फल शामिल कर सकते है | ये आपकी आँखों के लिए बहुत लाभकारी है | इसके इलावा आप काजू- बादाम जैसे nuts का सेवन भी कर सकते है ये भी आँखों के लिए अच्छे होते है |

4Q. which food is good for hair?

Ans –शरीर मे iron की कमी के कारण भी बाल झड़ने लगते है | बालों को झड़ने से रोखने के लिए अपको पालक खानी चहिए | क्योंकि पालक मे iron की मात्रा अधिक होती है

5Q. which food increase weight?

Ans – अगर आप जल्दी से अपना वजन बढ़ाना चाहते है तो आलू और केले का सेवन करना शुरू कर दे क्योंकि ये दोनों फूड जल्दी और healthy fat को बढ़ाना का एक अच्छा तरीका है | इसके इलावा आप पीनट बटर का भी सेवन कर सकते है |

6Q. what is vegan food?

Ans – vegan फूड वो होता है जिसमे लोग जानवरों या फिर उनके दुवारा दी गई किसी भी वस्तु जैसे दूध, अंडा और मीट आदि का सेवन नहीं करते | ये लोग सिर्फ हरी सबजिया और फल आदि खाते है

7Q. how to digest food fast?

Ans – खाने को जल्दी पचाने के लिए अपको exercise करना बहुत जरूरी है | इसके इलावा अपको healthy भोजन करना चहिए जिसमे फ़ाइबर की मात्रा ज्यादा हो | और इस बात का ध्यान रखे की आप हीदरटेड रहे ओर तनाव से दूर रहे |

8Q. what is food poisoning?

Ans – ये एक पेट से संबंधित संक्रमण होता है जो की खाने मे bacteria या virus के रूप मे होता है | और जब हम वो फूड खाते है तो ये bacteria हमारे पेट मे चला जाता है जिससे हमे फूड poisoning हो सकती है |

9Q. how to increase sperm count by food?

Ans – स्पर्म count बढ़ाने के लिए ऐसे बहुत से फूड है जो आप खा सकते है जैसे की टमाटर, अखरोट, अंडे, केले और लहसुन आदि इन सभी का सेवन करके आप आपने sperm count बढ़ा सकते है |

10Q. why do we need food?

Ans – भोजन के सेवन से हमारे शरीर को शकित मिलती है जो की हमे जीवत रहने मे और कई काम करने की लिए ऊर्जा प्रधान करती है |

Conclusion-

उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट Food facts in Hindi पसंद आई होगी | अगर आप किसी भी food के बारें में जानकारी चाहते है तो कमेन्ट करे हम उसके रिलेटेड पोस्ट बनाएंगे 

Also read this.

1.Horror facts in Hindi 

2.Facts about Technology in Hindi 

3.Facts about India in Hindi

4.Facts about animals-जानवरों के बारें में 80+ अजीबो गरीब तथ्य

5. Amazing facts in Hindi – रोमांचक 50+ तथ्य हिन्दी में    

6.Mobile facts in hindi- मोबाईल के बारे में रोचक तथ्य