स्वागत है दोस्तों आपका हमारी इस पोस्ट Heart Touching Motivational story in Hindi में जिसमे आपको ऐसी कहानिया मिलेगी जो की आपके दिल को छु लेंगी
1.एक पेड़ की कहानी | Heart Touching Motivational story in Hindi
इस कहानी में हम एक पेड़ के बारे में जानेगे जो की हमे बहुत ही बड़ी सिख देता है तो चलिए जानते है वो एक गाँव में था
वो गाँव का सबसे बड़ा पेड़ था लोग अक्सर उसके नीचे आकार बैठा करते थे और बच्चे उसके आस पास आकार खेला करते थे
उस पेड़ पर कई पक्षी भी रहते थे वो पेड़ ये देख कर बहुत खुश होता था की इतने सारे लोग उसके पास रहते है
फिर एक दिन पतझड़ का मोसम आ गया और उस पेड़ के सभी पते झड़ने लगे
अब कोई भी उस पेड़ के नीचे आकार नहीं बैठता था और बच्चे भी उसके पास नहीं खेलते थे
उसके ऊपर रहने वाली पक्षी भी वहाँ से जा चुके थे ये सब देखकर वो पेड़ बहुत दुखी रहने लगा
फिर कुछ महीने बाद पतझड़ का मोसम खत्म हो गया उस पेड़ के पत्ते वापस आने लगे
लोग उसके नीचे फिरसे आकार बैठने लगे और बच्चे भी वापिस उसके पास आकार खेलने लगे
वो सब पक्षी भी उसके पास वापस या गए थे
ये सब देखकर पेड़ बहुत ही हैरान हो गया उसे ये समझ आ गया
की लोग कितने मतलबी है सुख में तो वो तुम्हारे साथ रहते है लेकिन दुख में वो तुम्हारा साथ छोड़ देते है
कुछ दिनों बाद पेड़ पर फल भी आने लगे लोग उसपर पथर मारकर उन फलों को घिराने की कोशिश करते
पेड़ को ये सब देखकर एक और सिख मिली की आप चाहे जितना भी लोगों का भला कर ले लोग आप पर पथर ही मारेगे
सिख –
इस कहानी से हमे ये सीखने को मिलता है की लोग सुख में तो आपके साथ होते है
लेकिन दुख में आपका साथ कोई नहीं देता और यदि आप लोगों को कुछ भी देते है
या उनका भला करते है फिर भी लोग आपको पत्थर मरते या फिर बुरा भला कहते है
इस भी पढे – Emotional Motivational stories in Hindi
2.एक घर बनाने वाले मजदूर की कहानी | Heart Touching Motivational story in Hindi
एक बार की बात है एक शहर में एक बहुत ही अच्छा कार्पेंटर रहता था
वो लोगों के लिए लकड़ी का घर बनाया करता था उसके जैसा घर उस शहर में कोई भी नहीं बना सकता था
वो एक बड़ी घर बनाने वाली कंपनी में काम करता था
लोगों को उसका काम बहुत ही पसंद आता था वो अपना काम पूरी मेहनत और दिल से करता था
लेकिन अब उसे ये काम करते हुए लगभग 40 साल हो चुके होते है
वो सोचता है की अब उसे रिटाइर हो जाना चाहिए क्योंकि अब वो काफी बूढ़ा भी हो चुका होता है
इसलिए ये बात करने वो अपने बॉस के पास जाता है और उनसे कहते है
की अब वो रिटाइर होना चाहता है उसे यहाँ काम करते हुए काफी समय हो चुका है
युवाओं के लिए प्रेरणादायक कहानी –
तो उसका बॉस कहता है की मेरे पास एक बहुत ही बड़ा प्रोजेक्ट आया है और उसे सिर्फ तुम ही पूरा कर सकते हो तुम्हें रिटाइर होना है
तो ठीक है लेकिन उससे पहले तुम मेरा ये एक काम पूरा कर दो फिर तुम रिटाइर हो सकते हो
वो अपने बॉस को मना नहीं कर सकता था क्योंकि उसने वहाँ 40 साल काम किया था
इसलिए वो इस बात के लिए माँ जाता है लेकिन मन ही मन वो सोचता है
की काश उसे इस काम से छूटी मिल जाती
फिर वो अपने काम में लग जाता है लेकिन उसका दिल घर बनाने में नहीं लग रहा होता है
वो अभी भी अपनी Retirement के बारे में सोच रहा होता है वो अपना काम भी ठीक से नहीं कर पता है
सफलता की प्रेरक कहानी –
आखिर 2 महीनों की मेहनत के बाद वो घर बनाने में सफल हो जाता है
लेकिन वो घर इतना अच्छा नहीं बन पाता वो घर आज तक के उसके बनाए हुए सभी घरों में से सबसे बेकार घर होता है
लेकिन उसे इस बात की खुशी होती है अब उसका काम खत्म हो चुका है
इसलिए वो अपने बॉस के पास जाता है और कहता है आपका घर बन चुका है
वो घर की चाबी बॉस को देता है
तो उसका बॉस थोड़ा स मुस्करा कर उसको वो चाबी वापिस कर देता है और कहता है की तुमने मेरे लिए 40 साल काम किया है
अब से वो घर तुम्हारा है अपने बॉस की ये बात सुनकर उस कार्पेंटर को बहुत ही दुख होता है
वो सोचता है की काश उसे इस बात का पता होता की वो घर उसे ही मिलने वाला है
यदि उसे ये पता होता तो वो इस घर को बहुत ही अच्छे तरीके से अपने पूरे दिल से बनाता लेकिन अब कुछ नहीं हो सकता था
सिख –
इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की हम जो भी काम कर रहे है उसे पूरे दिल से और अपनी पूरी मेहनत से करना चाहिए
इसे भी पढे – रियल लाइफ मोटिवेशनल स्टोरीस इन हिन्दी
3.दो दोस्तों की कहानी | Heart Touching Motivational story in Hindi
एक बार की बात है एक शहर में दो दोस्त रहा करते थे
वो दोनों हर दिन समुन्द्र के किनारे के पास जाते और वहाँ से शंक इकठे करके शहर आकार बेचा करते उनका गुजारा रोज इसी तरह चलता
एक दिन जब वो दोनों समुन्द्र के किनारे शंक इकठे करने गए
तो उन्मे से एक दोस्त को एक बहुत ही बड़ा शंक मिलता है
ये देखकर उसका दूसरा दोस्त ये सोचने लगता है
की इसे तो बहुत बड़ा शंक मिला है अब ये मुझेसे ज्यादा पैसे कमा लेगा
इसलिए वो सोचता है की वो भी अब एक बड़ा शंक ही ढूँढेगा
इसलिए वो अब बड़े शंक की तलाश करना शुरू कर देता है
उसे जीतने भी छोटे शंक मिलते वो उन्हे फेक देता और उसका दूसरा दोस्त उस शंक को उठा लेता और अपने पास रख लेता
ऐसा ही चलता गया और शाम हो गई लेकिन उसे बहुत खोजने पर भी कोई बड़ा शंक नहीं मिला
उसने कोई भी शंक इकथा नहीं किया दूसरी ही तरफ उसके दोस्त ने बहुत से छोटे शंक भी इकठे कर लिए थे
प्रेरणादायक ज्ञान की कहानी –
वो दोनों अब शहर वापिस आ जाते है और जिस दोस्त ने शंक इकठे किए थे वो उन शंक को बेचने के लिए चला जाता है
जब वो उन शंकों को बेचकर वापिस आता है तो उसका दोस्त उससे पूछता है की उसे उन शंकों के कितने पैसे मिले
तो वो कहता है की उसे उस बड़े शंक के 1 हजार रुपए मिले तथा उस छोटे शंकों के 3 हजार रुपए मिले यानि उसने कुल 4 हजार रुपए कमा लिए थे
ये सुन कर उस दूसरे दोस्त को बहुत ही दुख होता है वो सोचता है काश उसने वो छोटे शंकों को न फेका होता तो आज उसके पास भी तीन हजार रुपए होते
सिख –
इस कहानी से हमे ये सीखने को मिलता है की हमारी जिंदगी में कभी कभी बहुत से छोटे मौके आते है
लेकिन हम उनको छोड़ देते है और किसी बड़े मौके की तलाश में रहते है
जो की हमारी जिंदगी में कभी नहीं आता उसी तरह हम बड़ी बड़ी खुशिया खोजने के चक्र में
अपनी छोटी खुशियों को भूल जाते है इसलिए हमे अपनी जिंदगी में छोटी- छोटी चीजों को भी ध्यान देना चाहिए
Conclusion –
आशा करते है की दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट Heart Touching Motivational story in Hindi पसंद आई होगी और इन कहानियों से आपको बहुत खुश सीखने को मिल होगा
Also Read This –
1. प्रेरणादायक कहानिया हिंदी में