Sparrow जिसे हिन्दी मे हम गौरैया कहते है जो की अपनी आवाजों और गीतों के लिए जानी जाती है इस पोस्ट Facts about sparrow in Hindi मे उसके बारे मे ही बताएंगे
जिसे बचपन मे जा फिर जवानी मे आपने अपने घर के पास कभी न कभी तो जरूर देखा होगा तो चलिए जानते है इस दिलचस्प पंक्षी के बारे मे कुछ अनोखी बातों के साथ विधयार्थियों के लिए sparrow पर एक निम्बन्ध भी लिखा है
Information about sparrow in Hindi
Basic Details | Sparrow |
---|---|
1. विज्ञानिक नाम | Passer Domesticus |
2.अन्य नाम | चिड़िया , चिड़ी और चिमनी आदि |
3.उम्र | 3-5 बर्ष |
4.लंबाई | 14-15 cm |
5.कुल प्रजातिया | 43+ |
6.खान – पान | फल, अनाज और कीड़े |
7.वजन | 30-40 ग्राम |
8.प्रमुख दिवस | 20 मार्च |
9.राज्य पंक्षी | दिल्ली और बिहार |
Facts About Sparrow in Hindi – Goraiya in Hindi
1.गौरैया एक ऐसा पंक्षी है जो जरूरत पड़ने पर पानी मे तैर भी सकता है
2.इसके अंडे से बचो को निकलने मे लगभग 12 से 15 दिन का समय लगता है इसमे खास बात ये है की अंडे से निकलने के 15 दिन बाद ही खुद का भरण पोषण करने लगते है
3.पूरे विश्व मे सबसे ज्यादा चिड़िया एशिया मे पाई जाती है
4.गौरैया एक ऐसा पंक्षी है जो की मांसाहारी और शाकाहारी दोनों प्रकार के भोजन कर सकता है
5.गौरैया पंक्षी हमारे वातावरण और फसलों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ये फसलों को बर्बाद करने वाले कीड़ों को खा जाता है
6.गौरैया के छोटे आकार के कारन इसे ज्यादा खाने की जरूरत नहीं पड़ती
7.गौरैया की इस पूरी दुनिया मे लगभग 43 प्रजातिया पाई जाती है
8.इस छोटी सी पंक्षी का वजन 25 से 40 ग्राम तक होता है और आकार मे सिर्फ 16 सेन्टमीटर तक होती है
9.गौरैया को जापान मे स्वभाव और बोधिक व्यक्तितव का प्रतीक माना जाता है
10.गौरैया के बचे जब अंडों मे से निकलते है तो दो नर और मादा आपने बच्चों का माल निगलते है उसके बाद उसे घोंसले से दूर फेक देते है
11.जो घोंसला गौरैया बनती है उसमे दूसरे पंक्षी भी अंडा देते है जिन्हे मादा गौरैया बाहर फेक देती है
12.कभी कभी ये चिड़िया दूसरे पक्षियों के घोंसले मे गुसपैठ भी करती है ये छोटे पंक्षी जैसे ब्लूबर्ड को उसके घोंसले से भगाकर उसके घोंसले मे कब्जा कर लेती है
गौरैया पर निबंध | Information about sparrow in Hindi
Sparrow जिसे हम गौरैया या फिर कई अलग अलग नामों से पुकारते है जैसे चिड़िया, चिड़ी और चिमनी आदि ये एक बहुत ही छोटा सा दिखने वाला एक सुंदर पंक्षी है जो की आन्टार्टीका के अलावा पूरी दुनिया मे पाया जाता है
इस पंक्षी को इंसानों के बीच मे रहना बहुत अधिक पसंद होता है ये आमतोर पर हमारे घरों की छतों जा पैडों पर दिखते है ये अपनी मदूर ची ची की आवाज से लोगों के दिलों को जीत लेता है
गौरैया की प्रजातिया
गौरैया की प्रजातियों की बात की जाए तो इसकी पूरी दुनिया मे लगभग 43 प्रजातिया पाई जाती है रसेट स्पैरो, डेड स्पैरो, स्पैनिश स्पैरो, सिंड स्पैरो, आदि ये कुछ गौरैया की प्रजातिया है
जैसे की हमने पहले बताया है की ये आन्टार्टीका के अलावा पूरी दुनिया के कोनों मे पाई जाती है इसे बर्फीले और पहाड़ी इलाकों मे रहना पसंद नहीं है
गौरैया का रंग रूप
जैसा की हमने पहले बताया गौरैया एक छोटी सी सुंदर पंक्षी है गौरैया के दो पैर, दो आंखे, दो पंख और एक पीले रंग की चोंच होती है
इसकी ज्यादातर प्रजातिया हल्के भूरे रंग मे पाई जाती है इसकी आँखों के चारों और काले रंग का घेरा इसकी सुंदरता को और बड़ा देता है आप नर और मादा गौरैया के रंग को देख कर इसमे अंतर बता सकते है
नर गौरैया के पीठ लाल रंग की होती है जबकि मादा गौरैया की पीठ पर धारिया होती है मादा के आँखों के पास काले रंग का धब्बा होता है जो की नर गौरैया मे नहीं पाया जाता इसको देखर इनमे अंतर करना आसान हो जाता है
ये लंबाई मे 15 से 17 सेन्टमीटर तक होती है ये आपने छोटे पंखों की मदद से 25 मिल प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकती है और तो और जरूरत पड़ने पर पानी मे तैर भी सकती है
इनके वजन और उम्र की बात की जाए तो इस छोटी सी चिड़िया का वजन 30 से 40 ग्राम तक होता है और इसकी उम्र 5 से 7 बर्ष के बीच मे होती है
गौरैया का खान पान (Sparrow kya khati hai )
गौरैया एक मांसाहारी और शाकाहारी पंक्षी जो की दोनों प्रकार के भोज का लेती है ये अनाज, फल के इलावा कीड़ों को भी खा लेती है
ये उन इंसानों के साथ रहना ज्यादा पसंद करती है जो शाकाहारी भोजन करते है ज्यादातर ये पानी के आस पास ही रहती है
इनके शरीर के आकार के हिसाब से इन्हे ज्यादा खाने की जरूरत नहीं होती फिर भी कभी कभी इन्हे खाने के लिए मिलों तक उड़के खाने की तलाश करनी पड़ती है
गौरैया की विशेषता – Sparrow bird in Hindi
गौरैया की सुंदरता और उसकी मदूर आवाज ही उसकी विशेषता है इसकी ची ची की आवाज लोगों को बहुत मदूर लगती है
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने बचपन मे सुबह नींद से उड़कर इसकी मदूर आवाज सुनी न हो इसकी मदूर आवाज लोगों को बहुत सकुन देने के साथ साथ उन्हे उन्मी चिंता से मुक्त भी करती है
खत्म होने की कगार पर
आज के समय मे ये पंक्षी बहुत ही कम देखने को मिलती है इनकी आबादी कम होती जा रही है इसका मुख्य कारन पेड़ों की लगातार कटाई और खेतों तथा फसलों मे कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव है
इतना ही नहीं बिजली की ज्यादा तारे होने के कारन भी इनकी संख्या कम होती जा रही है ये जब बिजली की तर पर बैठती है तो बिजली का झटका लगने के कारन इनकी मौत हो जाती है
बचाव के तरीके
इस सुंदर पंक्षी को बचाना हमरे और हमारी प्रकती के लिए बहुत जरूरी है हमे इसकी सुरक्षा के लिए कोई कदम उठाने की जरूरत है
हमे इसके लिए आपने घर की छतों पर इनके रहने के लिए व्यवस्था करनी चहिए इनके लिए हमे अनाज और पानी छतों पर रखना चहिए
इसके इलावा जितना हो सके कीटनाशक दवाइयों तथा बिजली की तारों का जितना हो सके उतना कम उपयोग करना चहिए
निष्कर्ष
गौरैया एक बहुत ही आकर्षक पंक्षी है हमे इसे खतम होने से बचाना चहिएइसको खतम होने से बचाने और इसके प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए पूरे विश्व मे 20 मार्च को गौरैया दिवस मनाया जाता है
Read More – तोते के बारे मे टॉप 35+ तथ्य और निम्बन्ध
FAQ about Sparrow in Hindi
उत्तर -गौरैया चिड़िया दुनिया मे सबसे छोटे और सुंदर पक्षियों की श्रेणी मे आती है इनका वजन बहुत हल्का होता है और ये आमतोर पर हमारी छतों या पैडों पर देखने को मिलती है
उत्तर -गौरैया को अंग्रेजी मे sparrow कहते है
उत्तर -गौरैया नर है या मादा इसका पता उनके रंगों को देख कर लगाया जा सकता है इसके इलावा मादा गौरैया की पीठ पर धारिया होती है जो की नर गौरैया की पीठ पर नहीं होती है
उत्तर -गौरैया को नग्रेजी मे तो sparrow कहते है लेकिन इसका विज्ञानिक नाम Passer Domesticus है लेकिन भारत मे इससे चिड़िया और चिड़ी जैसे नामों से बुलाया जाता है
उत्तर – गौरैया सर्वहारी है मतलब की ये मांसाहारी और शाकाहारी दोनों प्रकार का भोजन कर सकती है ये फल, अनाज और कीड़े खाती है
उत्तर – लोग गौरैया के घर मे आना बहुत शुब मानते है ऐसा माना जाता है की गौरैया के घर मे आने से घर मे मदूरता या जाती है ये अपनी मीठी ची ची की आवाज से सारे घर को मदूर बना देती है
उत्तर – गौरैया हमारे लिए बहुत ही लाभकारी है ये हमारी फसलों को बर्बाद करने वाले कीड़ों को खाकर हमारी फसलों की रक्षा करती है
Conclusion –
आशा करता हूँ दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट Facts about sparrow in Hindi पसंद आई होगी तथा इस पोस्ट के माध्यम से आपको sparrow के बारे में जानकारी हिंदी में मिलगई होगी यदि आपको sparrow के बारे मे और जानकारी चहिए तो कमेन्ट मे आप हमसे पूछ सकते है
Also Read this –
1.मोर के बारे मे जानकारी और रोचक तथ्य
3.Psychology Facts about love in Hindi
4.Amazing facts in hindi about nature
Follow Us on social media
16 thoughts on “100+ गौरैया के बारे में जानकारी | Facts About Sparrow in Hindi”