MBA Full Form in Hindi | एमबीए का फूल फॉर्म क्या है ? पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बाटेंगे की MBA full form in Hindi क्या होता है तथा इसको करने के क्या फायदे होते है और आप किस तरह से एम बी ए कोर्स करके अपना करियर बना सकते है

जी हाँ दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको एमबीए कोर्स के बारे में सारी जानकारी देंगे जो की आपके बहुत काम आएगी और हम एमबीए को लेकर आपके सभी doubts को दूर करेंगे तथा आपको ये भी बताएंगे की आपको एमबीए करके कौन सी जॉब मिल सकती है

MBA क्या है? | What is MBA Meaning in Hindi

एमबीए कोर्स उन्नीसवीं शताब्दी के अंत में पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में पेश किया गया था जो की एक postgraduate डिग्री प्रोग्राम होता है

जो की 2 साल का होता है जो उन सभी के लिए सहायक होता है जो Business management  में अपना करियर बनाना चाहते हैं आजकल सभी मल्टीनेशनल कंपनियों में MBA प्रोफेशनल्स की बहुत मांग है जो की उन्हे अच्छी खासी सैलरी भी देते है

एमबीए कोर्स में सभी छात्रों को सफल लीडर, मैनेजर और व्यवसायी बनने के लिए सबसे आवश्यक कौशल के साथ तैयार किया जाता है

जिसमे न केवल मुख subjects बल्कि optional subjects जैसे Conversation, teamwork, group discussion, और social interaction की एक या दो साल की अवधि भी है, जिसमें छात्र आवश्यक कौशल विकसित करते हैं

MBA का फूल फॉर्म क्या है | MBA full form in Hindi

एमबीए के बारें में बताने से पहले आपको ये बता देते है की एमबीए का फूल फॉर्म क्या होता है MBA का मतबल अंग्रेजी में  Master of business administration होता है

  • M – Master’s
  • B – Business
  • A – Administration

एमबीए का फुल फॉर्म हिंदी में | MBA ka Full Form in Hindi

अंग्रेजी के अलावा अगर बात करे की हिंदी में एमबीए का फूल फॉर्म क्या होता है तो बता दे हिंदी में MBA का फूल फॉर्म व्यवसाय प्रबंध में स्नातकोत्तर होता है

एमबीए करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

आपके लिए ये बहुत जरूरी है की अपने MBA कोर्स के लिए ग्रेजुएशन पूरा किया हो, बिना ग्रेजुएशन के आपको किसी भी MBA कॉलेजों में दाखिला नहीं मिलेगा

किसी भी Top एमबीए कॉलेजों में दाखिला पाने के लिए आपको एक entrance exam देना होगा जैसे CAT, MAT और XAT आदि

भारत में, MBA पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए IIM द्वारा CAT और अन्य MBA प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

लेकिन आज कल कई top MBA college अब बिना किसी entrance exam के MBA पाठ्यक्रमों में दाखिला दे रहे हैं

Entrance exam देने के अलावा भी MBA कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आपको को किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 50 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है

आपको बता दे की SC, ST, OBC के लिए 5 प्रतिशत अंक की छूट होती है। क्योंकि ये एक मास्टर डिग्री कोर्स है तो इसे वो ही छात्र कर सकता है

जो स्नातक (Graduate) हो हमने नीचे एमबीए के top कॉलेज की सूची दी है जिसे आप देख सकते है

Also read this – B.com full form in Hindi

Top MBA Colleges in India –

  • Indian Institute of Management – Lucknow
  • Indian Institute of Management – Indore
  • Faculty of Management Studies – Delhi
  • IMT: Institute of Management Technology – Ghaziabad
  • SP Jain Institute of Management and Research – Mumbai
  • Indian Institute of Management – Ahmedabad
  • Indian Institute of Management – Bangalore
  • Indian Institute of Management – Calcutta
  • Indian Institute of Management – Kozhikode
  • XLRI: Xavier School of Management – Jamshedpur

MBA के बाद जॉब | Jobs after MBA 

इस प्रोग्राम को पूरा करने के बाद आपके लिए कई प्रकार की नौकरियां उपलब्ध हैं एमबीए के बाद आपके प्रमुख नौकरी के क्षेत्रों में से कुछ के नामों की सूची निम्नलिखित है:

  • Marketing
  • Accounting
  • Sales
  • Finance
  • Management
  • Human Resources

MBA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

आपको जानकर हैरानी जरूर होगी की एमबीए करने के बाद आपकी शूरवाती सैलरी 1,20,000 से 2,50,000 लाख प्रति माह के बीच हो सकती है और जैसे जैसे आपका experience बढ़ता जाता है

आपकी सैलरी भी बढ़ती जाति है एमबीए में बेहतर करियर बनाने के लिए इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है की अपने कौन सी स्ट्रीम से एमबीए की है एमबीए कोर्स को आप जिन भी स्तरेयम्स के साथ कर सकते है वो सब हमने नीचे दिए है

MBA Courses List –

नीचे एमबीए कोर्स के लिए कुछ बेहतर स्ट्रीम दी गई है –

  • Rural Management
  • International Business
  • MBA in Information Technology
  • MBA in Event Management
  • MBA in Finance 
  • Marketing Management
  • Health Care Management
  • MBA in Event Management
  • Human Resource Management
  • Business Analytics
  • Supply Chain
  • Agri Business Management

MBA कोर्स के प्रकार –

इस कोर्स को आप कई तरीकों से कर सकते है जिनका वर्णन हमने नीचे किया है

  • एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम/EMBA प्रोग्राम
  • फुल टाइम एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम
  • डिस्टेंस लर्निंग एमबीए प्रोग्राम
  • फुल टाइम एमबीए
  • पार्ट टाइम एमबीए
  • इवनिंग (सेकंड शिफ्ट) एमबीए प्रोग्राम
  • मॉडुलर एमबीए प्रोग्राम
  • ब्लेंडिड लर्निंग प्रोग्राम
  • एमबीए डुअल डिग्री प्रोग्राम
  • मिनी एमबीए प्रोग्राम

एमबीए कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स

इस कोर्स के लिए विधियार्थियों के पास कुछ जरूरी स्किल्स होनी चाहिए जिसकी सूची हमने नीचे दी है  

  • कम्युनिकेशन स्किल
  • डिसिजन मेकिंग स्किल
  • लॉजिकल स्किल्स
  • टाइम मैनेजमेंट
  • मैनेजरियल स्किल्स
  • लर्निंग स्किल
  • एनालिटिकल स्किल

एमबीए के विभिन्न क्षेत्र

भारत में एमबीए के कई क्षेत्र है जिनमे आप एमबीए कर सकते है जो की निम्नलिखित है

  • Accounting
  • Human Resources
  • Rural Management
  • Banking
  • Finance
  • Marketing
  • Health Care Management
  • Supply Chain Management
  • Agri-Business Management
  • Operations Management
  • International Business
  • Information Technology

MBA करने के फायदे | MBA Full Form in Hindi

एमबीए कोर्स करने के कई फायदे है जिनमे से कुछ निम्लिखित है –

1.आपको कई बड़ी कंपनियां एमबीए करने के बाद अच्छी सैलरी पर Hire करती है 

2.एमबीए कोर्स से छात्रों में मैनेजमेंट स्किल्स डेवेलोप होती है। 

3.इस कोर्स में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, लीडरशिप स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स इत्यादि स्किल्स डिवेलप होती है

4.आपको बिज़नेस से सम्बंधित नॉलेज हो जाती है जिसका इस्तेमाल आप खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है

5.आपके लिए करियर बनाने के चांस बढ़ जाते है आप मार्केटिंग, सेल्स, फाइनेंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इत्यादि में आप अपना करियर बना सकते है 

FAQ About MBA ka Full Form in Hindi

1.MBA कितने साल का है?

Ans – एमबीए का कोर्स दो साल का होता है जिसमे चार सेमेस्टर होते है और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है

2.MBA के लिए पहले कौन सी पढ़ाई करने की जरूरत है ?

Ans – एमबीए का कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किस भी subject में ग्रेजुएट होना आवश्यक है उसके बाद कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको कई सारे एंट्रेंस एग्जाम जैसे की CAT, MAT, CMAT, GMAT, XAT etc देने होते है तथा अच्छे अंको से पास करना होता है

3.एमबीए करने में कितना खर्च आता है?

Ans – एमबीए कोर्स करने में कितना खर्च आता है ये पूरी तरह से उस इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है जिस में आप एमबीए करना चाहते है यदि आप एमबीए भारत के टॉप एमबीए इंस्टिट्यूट जैसे की IIM, SPJIMR, MDI गुड़गांव से करते है तो पुरे दो साल का फीस 20-25 लाख रुपये हो सकती है। और वही भारत के अन्य Government  एमबीए कॉलेज की एवरेज फीस 50 हजार रुपये से 4 लाख रुपये तक होती है।

Conclusion –

आशा करते हो दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको एमबीए का फुल फॉर्म क्या होता है इसका भी पता चल गया होगा और साथ ही में एमबीए के बारे में जो भी जानकारी चाहिए होगी को सब इसमे मिल गई होगी यदि फिर भी आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो कमेन्ट करके पुच्छ सकते है 

Also Read this –

1. CO का full form हिंदी में 

2. CNG Full form in Hindi 

3. 100+ जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में 

4. MCA का फूल फॉर्म क्या होता है 

5. BBA का फूल फॉर्म हिंदी में 

Leave a Comment