एम.सी.ए. के बारे में जानकारी हिंदी में –
स्वागत है दोस्तों आपका हमारी इस पोस्ट MCA ka Full Form में जिसमे हम आपको बताएंगे MCA कोर्स के बारे में यदि आप ने अभी-अभी 12th की है और आप अपने करियर को बनाने के लिए एम.सी.ए का कोर्स करना चाहते है फिर तो ये पोस्ट आपके लिए है
क्योंकि इसमे आपको एमसीए कोर्स के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी तथा आपको ये भी पता चल जाएगा की एम सी ए कोर्स करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है तथा कितनी सैलरी मिलती है तो चलिए बताते है आपको इसके बारे में –
एमसीए फुल फॉर्म अंग्रेजी में | MCA ka Full Form
- M = Master (of)
- C = Computer
- A = Applications
एमसीए का फुल फॉर्म हिंदी में | MCA ka Full Form in Hindi
आपको बता दे की एमसीए को हिंदी में कंप्यूटर अनुप्रयोगों के मास्टर कहते है
एम.सी.ए. कोर्स क्या है | What is MCA?
MCA एक 3 साल का डिग्री कोर्स होता है जो की 12th के बाद BCA ओर B.sc का कोर्स करने के बाद किया जाता है इसमे आपको Computer और Technology के सम्बधीत जानकारी दी जाती है
आज कल के इस technology के जमाने में तो computer सीखना तो आम सा हो गया एक बच्चा भी computer को आसानी से चला सकता है
लेकिन इसमे कुछ नया सीखना चाहते है जैसी की Programming इसलिए वो MCA का कोर्स करते है ताकि कंप्युटर के बारे में और जान सके तो चलिए आपको बताते है की एमसीए का कोर्स करने के लिए आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए
एम सी ए के कोर्स के लिए योग्यता –
जो छात्र MCA का कोर्स करना चाहते है उन्हे नीचे दिया Criteria follow करना जरूरी है
1.छात्रों के Computer Science या Information Technology मे ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए यानी जिन छात्रों ने BCA, B.Sc. किया है वो MCA में Admission ले सकते है
2.छात्रों को MCA करने के लिए 12th class Mathematics या Statistics Subject के साथ की होनी चाहिए
3.MCA के लिए Entrance Exam भी होते है जो देने बहुत जरूरी होते है. जिसे All India MCA Common Entrance Test कहा जाता है.
एम सी ए कोर्स में सब्जेक्ट –
आपको बता दे की एम सी ए का कोर्स तीन साल तक का होता है जिसमे कुल 6 सेमेस्टर होते है पहले सेमेस्टर में Basic Subject पढ़ाए जाते है तथा बाकी के समेस्टरों में Deep Knowledge दी जाती है जिस के साथ Last सेमेस्टर मे एक Project भी देना होता है. Project बनाने के लिए अलग अलग तरह की Programming Language जैसे C, C++, JAVA, PHP, MYSQL का प्रयोग किया जाता है.
एमसीए कोर्स के विशेष विषय | Subjects of MCA Course
- Hardware Technology
- Application Software
- Trouble Shooting
- Software Development
एमसीए कोर्स परीक्षा syllabus –
- Basic computer concepts
- Abstract reasoning
- Math’s & Statistics.
- General English (Comprehension & verbal ability)
Top 10 MCA Colleges in India –
- National Institute of Technology, Tiruchirappalli
- National Institute of Technology Karnataka, Surath Kal
- Motilal Nehru National Institute of Technology, Ahmedabad
- Christ University, Bangalore
- Department Of Computer Science, Savitribai Phule Pune University, Pune
- School Of Computer and Systems Sciences, Jawaharlal Nehru University, Delhi
- Birla Institute of Technology, Mesra
- National Institute of Technology, Rourkela
- S. G. College of Technology, Coimbatore
- School Of Computer and Information Sciences, University Of Hyderabad
एमसीए कोर्स के क्या लाभ हैं? – What are the benefits of MCA course?
1.इस डिग्री के कारण आपको अच्छी जॉब मिलने के चांस बढ़ जाते है
2.एम सी ए के बाद आप किसी भी विदेश IT company में भी जॉब के लिए apply कर सकते है
3.आप इस डिग्री के बाद खुद का IT company startup भी खोल सकते है
4.आप किसी सरकारी अथवा किसी बड़ी प्राइवेट स्कूल में टीचर की जॉब के लिए भी अप्लाइ कर सकते है
MCA के बाद स्कोप | करियर और नौकरी
एम सी ए कोर्स करने के बाद छात्रों को कई Field में रोजगार मिल जाता है. क्योंकि MCA का कोर्स Computer से Related कोर्स है और आज कल के समय में Computer का इस्टमाल हर फील्ड में किया जाता है इसलिए इस Field में Career आसानी से बनाया जा सकता है. MCA करने के बाद आपको कई प्रकार की नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है जो की निम्नलिखित है
- Project Manager
- Systems Analyst
- Software Engineer
- Software Developer
- Team Leader, IT
- Software Programmer
- Software Application Architect
MCA के बाद सैलरी | Salary after MCA course
एम सी ए कोर्स को करने के बाद आपको अच्छी Salary मिलती है यदि आप MCA कोर्स करने के किसी भी कॉम्पनी में जॉब करते है
तो अपि शूरवाती सैलरी 25 से 35 हजार रुपए तक हो सकती है और जैसे जैसे आपका experience बढ़ता जाता है आपकी सैलरी भी बढ़ती रहती है और उसके बाद जब आप एक बड़ी कंपनी में काम करते है तो आपकी सैलरी 50 हजार से 1 लाख तक भी हो सकती है
People Also read this – MBA full form in Hindi
MCA के बाद रोजगार के क्षेत्र | Jobs After MCA
- Schools and Colleges
- Government Agencies
- Networking Companies
- Stock Exchanges
- Security and Surveillance Companies
- Banking Sector
- e-Commerce Companies
- Database Management Companies
- Software Development Companies
- Design Support and Data Communications Companies
MCA के बाद जॉब प्रोफाइल | MCA ka Full Form
- Software Publisher
- Project Leader
- Computer Scientist
- Consultant
- Software Developer
- Junior Programmer
- Systems Administrator
- Database Administrator
- Computer Presentation Specialist
- Commercial & Industrial Designer
- Computer Support Service Specialist
- Computer Systems Analyst
- Chief Information Officer
- Information Systems Manager
- Software Engineer or Programmer
FAQ about MCA ka Full Form
उत्तर – एम सी ए करने के बाद आपके पास एक अच्छी जॉब पाने के chance बढ़ जाते है इतना ही नहीं आप एक अच्छी विदेशी IT कंपनी में भी जॉब के लिए अप्लाइ कर सकते है
उत्तर – जी हाँ एमसीए एक अच्छी डिग्री है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है
उत्तर – MCA का कोर्स 3 साल तक का होता है जिसमे 6 semester होते है
उत्तर – जैसे की हमे इस लेख में बताया है की MCA करने के लिए आपको 12th में science या commerce ली होनी चाहिए तथा अपने किसी अच्छे कॉलेज से BCA की होनी चाहिए
उत्तर – MCA का कोर्स करने के बाद निम्नलिखीत जॉब मिलती है –
1.Software Publisher
2.Project Leader
3.Computer Scientist
4.Consultant
5.Software Developer
6.Junior Programmer
उत्तर – यदि आप किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है तो शूरवात में आपकी सैलरी 25 हजार से 35 हजार रुपए तक हो सकती है फिर कुछ सालों बाद आपका Experience बढ़ने पर आपकी सैलरी भी बढ़ जाती है और 1 लाख के पास हो जाती है
Conclusion –
उम्मीद है की दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको MCA के बारे में जो भी जानकारी चाहिए होगी
वो सब इस पोस्ट में मिल गई होगी यदि फिर भी आप हमसे MCA या किसी और कोर्स के बारे में पूछना चाहते है तो कमेन्ट में पूछ सकते है अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हे भी इस कोर्स के बारे में जानकारी हो सके
Also Read this –
3. 100+ जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में