नमस्ते दोस्तों इस लेख Motivational Kahani in Hindi में आपको कुछ प्रेरणादायक कहानिया मिलेगी जो की आपकी जिंदगी बदल देंगी इसलिए इन कहानियों को पूरे पढे –
1.एक शेर की कहानी | Motivational Kahani in Hindi
एक बार की बात है एक जंगल में एक शेरनी एक शेर के बच्चे को जन्म देती है लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद वो शेरनी मर जाती है
शेरनी का बच्चा अभी बहुत छोटा होता है उसे एक शेर की तरह जीना नहीं आता होता है उसके पास से भेड़ों का एक झुंड निकलता है शेरनी का बच्चा उस झुंड में शामिल हो जाता है
वो उन भेड़ों के साथ ही रहने लगता है उसे नहीं पता होता है की वो एक शेर है वो भेड़ों के साथ रहते रहते खुद को भेड समझने लगता है वो भी भेड़ों की तरफ घास कहने लगता है
जैसे जैसे समय बीतता जाता है वो बच्चा बड़ा हो जाता है कुछ सालों बाद वो एक बड़ा और जवान शेर बन चुका होता है लेकिन भेड़ों के साथ रहते रहते
वो खुद भेड ही समझता है बाकी भेड़ों को भी उसकी आदत हो जाती है जिसके कारण वो उससे डरती नहीं है
फिर एक दिन उस भेड़ों के झुंड पर एक बूढ़ा शेर हमला कर देता है ये देखकर वो सारी भेड़े अपनी जान बचा कर भागने लगती है वो शेर उन भेड़ों के साथ अपनी जान बचाने के लिए भागने लगता है
इतने में उस बूढ़े शेर के नजर उस जवान शेर पर पड़ती है वो ये देखकर बहुत हैरान होता है की एक शेर भेड़ों के बीच में इस तरफ ये रहा होता है
क्योंकि उसने ऐसा नजारा पहले कभी भी नहीं देखा होता वो इस नजारे को देखकर ये भूल जाता है की वो वहाँ शिकार करने आया है
प्रेरणादायक कहानी छोटी सी –
वो बूढ़ा शेर उस दूसरे शेर की तरफ भागने लगता है उस बूढ़े शेर को अपनी तरफ आते देख वो दूसरा शेर भी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगता है
फिर काफी देर भागने के बाद वो बूढ़ा शेर उस जवान शेर को पकड़ लेता है वो शेर एक भेड की तरफ उस बूढ़े शेर से डर रहा होता है और डरते डरते उस शेर से कहता है
की मुझे कुछ मत करना मैं तो एक मामूली स भेड हूँ इतना सुनते ही वो बूढ़ा शेर समझ जाता है की इसके साथ क्या हुआ है
उस जवान शेर को वो नदी के पास लेकर जाता है और उसे नदी में देखने को कहता है नदी का पानी बिल्कुल साफ होता है जैसे ही वो शेर नदी में देखता है
तो उसे अपना चेहरा दिखता है अब वो बूढ़ा शेर उसे अपना चेहरा देखने को कहता है तो वो शेर उस बूढ़े शेर की तरफ देखता है
फिर वो बूढ़ा शेर उस दूसरे शेर को अपना शरीर पानी में देखने को कहता है तो वो शेर अपना शरीर पानी में देखता है फिर वो शेर कहता है
अब तुम मेरे शरीर और चेहरे को देखो तो तुम समझ जाओगे की मैं तुम्हें क्या समझना चाहता हूँ
वो शेर देखता है की उस बूढ़े शेर का चेहरा और शरीर बिल्कुल उसी की तरह है उस जवान शेर को सब कुछ समझ आ जाता है उसे ये पता चल जाता है
वो भेड नहीं बल्कि एक शेर है इतना समझने के बाद वो जोर से दाहड़ता है उसकी आवाज से पूरा जंगल कांप जाता है अब उसका डर भी गायब हो चुका होता है वो अपने अंदर एक अलग ही ताकत महसूस करता है
सिख –
इस कहानी से हमे ये सीखने को मिलता है की हमरी जिंदगी में कुछ ऐसे लोग होते है जो हमे कहते रहते है की तुम कुछ नहीं कर सकते और वो तुम्हें तुम्हारी असली ताकत को जानने से रोकते रहते है
इसलिए हमे उनकी बातें नहीं सुननी चाहिए और खुद को पहचानना चाहिए और अपनी काबलियत को समझना चाहिए क्योंकि क्या पता आप भी उस शेर की तरह भेड़ों के बीच में रह रहे हो
2.एक अनोखे हिरण की कहानी | Motivational Kahani in Hindi
इस कहानी में हम आपको बताएंगे एक अनोखे हिरण के बारे में जिसके पास सोने की सिंग होते है उसके सिंग बहुत ही सुंदर होते है
वो जंगल में जहां भी जाता दूसरे जानवर उसके सिंगो की तारीफ करते उसे अपने सिंगो पर बड़ा घमंड हो गया था
एक दिन जब वो नदी किनारे पानी पीने गया तो उसने अपने सिंगो को पानी में देखा और मन ही मन मुस्करा कर उसने सोचा की मेरे सिंग कितने सुंदर है इसका कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता दुनिया में किसी के पास भी ऐसे सिंग नहीं है
फिर अचानक उसकी नजर पानी में अपने पैरों पर पड़ी उसके पैर बहुत ही बदसूरत और काले रंग के थे वो बड़ा ही उदास हो गया की उसके पास इतने बदसूरत पैर है इतनी देर में उसको अपनी तरफ कुछ लोग आते दिखाई दिए उसने देखा की वो शिकारी थे जो की अपने शिकारी कुत्तों के साथ जंगल में शिकार करने के लिए आए थे
उन्हे देखते है हिरण वहाँ से भागने लगा लेकिन शिकारियों ने उस हिरण को देख लिए और अपने कुत्तों को उसके पीछे छोड़ दिया हिरण अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगा उसके पैर जिसे उसने बदसूरत कहा था वो उसे तेज भागने में मदद कर रहे थे
Hindi Motivational story | मोटिवेशनल कहानी छोटी सी
देखते देखते हिरण घने जंगल में जाने लगा जहां पर बहुत झड़िया थी उसके सिंग उन झाड़ियों में फसने लगे जिसके कारण उसे भागने में बहुत दिकत आने लगी जैसे जैसे वो आगे जा रहा था उसके सिंग झाड़ियों में फसते जा रहे थे
अब वो पूरी तरह से झाड़ियों में फस चुका था उसने अपने आप को झाड़ियों से छुड़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो खुद को छुड़ा न सके इतने में वो कुत्ते वहाँ पर आ गए और उन्होंने हिरण को पकड़कर वही मार दिया
हिरण को अपनी गलती का इहसास हो रहा था वो सोच रहा था जिन पैरों को उसने बदसूरत कहा तो उन्होंने उसकी जान बचाने की कोसिसह की लेकिन जिन सिंगो को सबसे खूबसूरत समझता था उन्ही ने उसके मरवा दिया
सिख – ये कहानी हमे ये सिखाती है की बाहरी सुंदरता ही सब कुछ नहीं होती लेकिन हम फिर भी बाहरी सुंदरता पर ध्यान देते रहते है अपने अंदर की काबलियत और हुनर पर हम कभी ध्यान नहीं देते
3.किसान और उसकी फसल की कहानी | Motivational Kahani in Hindi
एक बार की बात है एक गाँव में एक किसान रहा करता था जो की बहुत मेहनती था वो अपने खेतों में अनाज उगाया करता था लेकिन जब भी वो अपने खेतों में अनाज उगाता तब तब उसकी फसल किसी न किसी कारण से खराब हो जाती कभी तो बाढ़ आ जाती तो कभी उसकी फसल कीड़े खा जाते तो कभी तूफान आ जाता तो कभी उसकी फसल धूप के कारण सुख जाती
एक दिन वो एक पेड़ के नीचे बैठ के अपनी बर्बाद हो चुकी फसल को देख रहा होता है इतने में वो आसमान की और देखकर भगवान से कहता है की ही भगवान लोग कहते है की आप सब जानते है लेकिन क्या आपको ये नहीं पता की फसल उगाने में कितनी मेहनत लगती है मैं जब भी फसल बीजता हूँ
तो आप बाढ़ या तूफान से उसे खराब कर देते हो यदि मोसम बदलने की शक्ति मेरे पास होती तो मैं आपको बताता की फसले कैसे उगाई जाती है किसान के इतना कहते ही ऊपर से आवाज आती है की ठीक है मैं तुम्हें ये शक्ति देता हूँ तुम जैसे चाहो मोसम को बदल सकते हो
Motivational Kahani | मोटिवेशनल कहानी छोटी सी
किसान बहुत खुश हुआ और उसने कुछ दिनों बाद फिरसे अपने खेतों में खेती शुरू की लेकिन इस बार उसके पास शक्तियां थी जसीके कारण उसने अपने खेतों में बाढ़, तूफान, कीड़े और धूप को नहीं आने दिया फिर देखते ही देखते एक साल बीत गया किसान की फसले अच्छे से उग चुकी थी
किसान ये देखकर बहुत खुश हुआ उसने सोच की यदि आज यहाँ आज भगवान होते तो वो उन्हे बताता की उसने कितने अच्छे से अपनी शक्तियों का इस्तमाल करते हुए अपनी फसलों को उगाया है फिर किसान ने अपनी फसलों की कटाई शुरू की थोड़ी सी फसलों की कटाई करने के बाद उसने देखा की गेहूं की एक भी बाली के अंदर गेहूं का दाना नहीं है
वो बहुत परेशान हो गया उसने अपनी सेरी फसल को देखा तो उसे पता चला की उसकी गेहूं की बलियो में एक भी दाना नहीं है वो फिरसे भगवान को पुकारने लगा और कहने लगा की क्या मुझसे कोई गलती हो गई है की अपने मुझे ये सजा दी है
तो ऊपर से भगवान की आवाज आई उन्होंने कहा की मैंने तुम्हें कोई सजा नहीं दी है ये जो कुछ भी हुआ है तेरी ही गलती के कारण हुआ है तुमने अपनी फसलों को धूप में तापने नहीं दिया उन्हे बाढ़ और तूफ़ानों में संघर्ष करने को नहीं दिया जिसके कारण वो अदंर से ऐसे खाली रह गई है
सिख –
हमारी जिंदगी में जब भी कोई मुश्किल आती है तो हम अपनी किस्मत को कोसने लगते है या फिर उस मुस्किल से भागने लगते है जबकि वो मुश्किल हमे पहले से भी बेहतर बनाने के लिए हमारी जिंदगी में आती है यदि हम उस मुश्किल का सामना करते है और उससे संघर्ष करते है तो हम और भी ज्यादा बेहतर बनते है
Conclusion –
आशा करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट Motivational Kahani in Hindi पसंद आई होगी और इन कहानियों से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा
Also Read This –
1.Motivational Short Stories in Hindi
2.Real life inspirational stories in Hindi