इस पोस्ट Motivational quotes in Hindi for students मे अपको ऐसे motivational quotes मिलेगी
जो की अपको आपने सपने के प्रति प्रेरित करेंगी लेकिन उन lines को पढ़ने से पहले आप को ये समझ लेना चहिए की Motivation किसे खेते है
Motivational Quotes for students in Hindi –
1.- किस्मत से जित्त नहीं मिलती आपने (Aim) लक्ष्य को ध्यान में रख कर मेहनत करने से मिलती है।
2-तुझे ढूंढना पड़ेगा आँख खोल कर, क्यूंकि जीत खुद आ कर दरवाज़े पर दस्तक नहीं देगी
3- तानों की तारें टूट कर तार-तार हो जाएगी, तू कोशिश तो कर तेरी जीत उनकी हार हो जाएगी
4- अगर आपने कद से उच बनना है तो सोचना भी उच पढ़ेगा
5- पहले खुद से जितना सीखो फिर आप ये दुनिया भी जीत लेंगे
6- ताज़ा रख अपने उन ख्वाबों को जो तेरे सर पर चढ़े है, उन्हें पाने के बाद तेरे सर पर भी ताज होगा
7- कर दिखा कुछ ऐसा की हर कोई बनना चाहे सिर्फ तेरे जैसा
8- चलता रह धुप में चाहे पावं भी जलते रहे, एक बार मंज़िल मिल जाएगी तो छत भी मिल जाएगी
9- हर कोई साथ छोड़ जाएगा तेरा इस कामियाबी के सफर में, बस तू अपना साथ कभी मत छोड़ना
ये भी पढे –3 मजेदार प्रेरित करने वाली कहानिया
success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
10- मांगते है सभूत जो तुम्हारी काबलियत का उन्हे सफल होकर सभूत देना
11- सिफारिश से नहीं अपनी काबिलियत पर कामियाबी ले लेना, याद रखो बादल पानी का मोहताज नहीं होता
12- बनानी पड़ती है इज़्ज़त ज़माने में, ये कोई आम चीज़ नहीं जो हाथ में मिल जाए या फिर राख में मिल जाए
13- तराश ले खुद को इस राख में, इस से पहले कहीं तू राख न हो जाए
14- कहने से कुछ नहीं होगा , सोचने से कुछ नहीं होगा लेकिन मेहनत से सब होगा
15- मंज़िल से नज़दीकी बनाए रखना चाहता है तो अपने बहानों से दूरी बनाए रखना ज़रूरी है
16- मंज़ूर है अगर तुझे मेहनत की मज़दूरी, तो तेरी मंज़िल का महल एक दिन ज़रूर बनेग
17- बड़ा नाम रख लेने से कुछ नहीं होता, बड़ा नाम करने के लिए बड़े काम करने पड़ते है
18- डरपोक हमेशा डर के नज़दीक बने रहता है इसलिए वो कभी जीत के नज़दीक नहीं जा पाता,
19- अगर आपने सर को उठाना है तो आपने डर को दफनाना पड़ेगा
Motivational quotes in Hindi for students –
20- तकलीफ तक़दीर का नहीं ज़िन्दगी का हिस्सा होती है, इन्हे तांत्रिक नहीं सिर्फ तुम दूर कर सकते हो
21- धुंधली दिख रही है अगर तुझे तेरी मंज़िल तो ज़रा अपनी आँखों पर मेहनत का चश्मा लगा और देख वो बस अब कुछ क़दम दूर है
22- माना तेरे हालत तेरे हाथों में नहीं पर तेरी मेहनत तो तेरे हाथ से कभी बहार नहीं निकल सकती
23- मुस्कुरा देगा अगर तो तस्वीर बदल जाएगी, पर मेहनत कर लेगा ख़ुशी से तो तेरी तक़दीर ही बदल जाएगी
24- बुरे हालातों की इन चार दीवारी के बिलकुल पीछे आपकी मंज़िल तेरे इंतज़ार में खड़ी है,
25- हसरत से जो सब कुछ हासिल हो जाता तो दुनिया में आज इतनी कमियां नहीं होती
26- एक हार नहीं हरा सकती तुझे, एक डर नहीं डरा सकता तुझे, बस एक वार करने है अचूक एक वार और जिता सकता है तुझे।
27- हार उसके सपनों को क्या हराएगी जिसकी ज़िन्दगी जीत के लिए ज़िंदा है
28- हद कर दे इस से पहले की ये हालात तेरे हाथों से निकल कर कहीं दूर चले जाए
29- चलता रह उम्मीद ,मत छोड़ तुझे जीत ज़रूर मिलेगी तू बस ज़िद्द मत छोड़
30- सपने सच हो जाते हैं अगर आँखे सोते वक़्त भी बस जीत के इंतज़ार में खुली रहती है
इसे भी पढे – Short inspirational stories in Hindi
Motivational Quotes in Hindi – मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
31- वक़्त चल रहा है पर अभी दूर नहीं गया, कहीं चल कर दूर न चला जाए इस से पहले तू उसे पकड़ ले।
32- क़दम लड़खड़ाते रहे मंज़िल की राह में, पर ज़िद्द के सहारे वो रही मंज़िल कहते हुए मंज़िल तक पहुंच ही गया।
33- भीड़ के साथ कभी मत चलना क्यूंकि वो तो खुद नहीं जानते की वो कहाँ जा रहे हैं
34- पलकें चैन नहीं लेती हौसलों के पंख फड़फड़ा रहे हैं, लगता है अब वक़्त आ गया है फलक को छू कर दिखाने का।
35- कोई फायदा नहीं घमंड करने का महंगे जूते पर, अगर चल ननहीं सकता तू अपनी मंजिल तक अपने बलबूते पर।
36- मानता हूँ मन्नत इतनी आसानी से पूरी नहीं होती, पर मैने भी तो पूरी जान से ज़िद्द पकड़ रखी है
37- बहानों का वक़्त गया, अब वक़्त है पसीना बहाने की
38- ज़बान हालांकि तेज़ चलती है पर जज़्बा जीत का तेज़ भी चलता है और दूर तक भी चलता है
39- वक़्त लगता है हमेशा वजूद बनाने में, याद रखना रातों-रात किसी का नाम नहीं
40- कौन सफल हुआ ये सबको पता लग जाता है, उसने मेहनत कितनी की ये किसी को कानों कान खबर तक नहीं होती
Read more – Short 5 Motivational Stories in Hindi
student motivational quotes in Hindi –
41- कुछ अलग बात होनी चाहिए सफल होने के लिए तुम्हारे अंदर, याद रखना हर हीरा कोहिनूर नहीं कहलाता
42- मत छोड़ जज़्बा जीत का ना छोड़ इस सब्र को, जीत तेरी ही होगी बस थोड़ा सा सब्र रख
43- याद रख हाथ की लकीरों के सहारे बैठे-बैठे तेरे हाथ कुछ नहीं आएगा
44- बनाते रहोगे जब तक बहाने, अपने सपनों के आशियाने से तब तक दूर ही रहोगे
45- कर लो मुसीबत का सामना अभी वक़्त है, वक़्त बीत जाएगा तो बिना कोशिश के ही हार का सामना करना पड़ेगा
46- लगा लगन कर मेहनत जी जान से, भरोसा रख खुद पर एक दिन तेरा परचम भी लहराएगा शान से
47- अपने सपने ऐसे सच कर दिखाओ, की तुमसे मिलना किसी का सपना बन जाए
48- असफल से सफल होने तक का सफर थोड़ा लम्बा होगा, इसलिए जब निकलो तो अपने बस्ते में सब्र थोड़ा ज्यादा रखना
49- लोगों की खामखा की बातों की परवाह मत क,र कामियाब होने के लिए बेपरवाह होना पड़ता है
50- जब कामियाब हो जाओ तब पैर घमंड के ज़मीन पर रखना, पर खुशियों के कालीन पर सैर हवा की करना
Also Read this – 4 Short Motivational stories in Hindi
Motivational lines for students in Hindi – मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स
51- हालात और वक़्त एक बार जब निकल जाता है, तब शुरुवात करने से कोई फायदा नहीं होता।
52- जब मिलो मुसीबत से तू उसकी आँख से आँख मिलाना, ताकि मुसीबत के लिए भी ये मुलाक़ात यादगार हो जाये
53- वक़्त मत देखो क्यूंकि कामियाबी वक़्त देख कर नहीं, तुम्हारा हुनर देख कर तुम्हारे पास आएगी
54- मंज़िल को मिन्नत की नहीं बस मेहनत की दरकार है
55- सिर्फ सब्र करने से फल नहीं मिलता, फल पाने के लिए मेहनत भी करनी पड़ती है बीज बौने में
56- दो लोगों का नाम सबकी जुबां पर चढ़ा रहता है, एक खुदा का और एक उसका जो अपने कारनामों से बढ़ा रहता है
57- अगर तू जो आज कुछ बड़ा करने का जिगर दिखाएगा, तो आज नहीं तो कल तू ज़रूर कुछ बड़ा कर दिखाएगा
58- आज नहीं तो कल तुझे जीत मिलेगी जरूर, बस अपने अंदर कभी हार ना मानने की आदत डाल लियो तू जरूर
59- दफना देगा जब तू ज़मीन के नीचे तेरा क़द, तू अपने आप ऊंचा हो जाएगा
60- तेरा सफर संवर जाएगा, अगर तू वक़्त रहते संभल जाएगा
Also read this – Heart Touching Motivational stories in Hindi
Positive Thinking Attitude मोटिवेशनल कोट्स –
61- दंग रह जाएंगे लोग तेरी कामियाबी देख कर, तू बस एक दफा मुसीबतों से दंगल लड़कर तो देख
62- मत बंद कर आँख नींद के चक्कर में, कुछ कर दिखा ताकि तू सबकी आँखे खोल दे
63- मेहनत करना मत छोड़ो अगर सफलता कायम रखनी है
64- जिसे हर इंसान के फ़र्क़ पड़ने से फ़र्क़ पड़ जाता है, वो इंसान अपनी ज़िन्दगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाता
65- भरोसा सांस लेने के सामान होता है, ज़िंदा रहना है तो खुद पर ही सांस लेने की ज़िम्मेदारी उठानी पड़ती है
66- नाकाम होना बेहतर है गुमनाम होने से
67- जल्दी चलना या फिर धीरे चलना, पर कामियाबी की इस दौड़ में कभी जल्दी मत करना
68- सपना सच करने के लिए कई नींदें कुर्बान करनी पड़ती है
69- मांगने से कुछ नहीं होगा मेहनत करो कुछ मांगना नहीं पढ़ेगा
70- तेरा साथ अगर कोई हर वक़्त खड़ा रहेगा तो वो सिर्फ तू है
People Also read – short 254+ Motivational story in Hindi
Attitude Motivational Quotes in Hindi – मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स
1.
आग लगा दो सिने में
जब तक करोड़ न आए महीने में
2.
उसे हक है हमे बुरा समझने का
जो काभी समझ ही नहीं सका हमे
3.
जब हमने अपने दिल में रहने वालों की प्रवाह नहीं की
तो हम अपने दिमाग में रहने वालों की प्रवाह क्यों करे
4.
पीठ के पीछे वही लोग बोलते है
जिनका मुह आपके सामने नहीं खुलता
5.
जिंदगी मेरी है जी मैं रहा हूँ
चाहे नोकरी करू या बिजनस
लेकिन पता नहीं तकलीफ औरों को क्यों हो रही है
6.
मुझ पर शक वही करते है जो मुझे जानते नहीं
जो मुझे जानते यही वो मुझपर शक नहीं करते
7.
किसी पर निर्भर न होना मेरे दोस्त
क्योंकि छोड़ देते है लोग तुम्हें
किसी और के आने से
8.
हम तो सब से जान पहचान रखते है मेरे दोस्त
ओर भरोसा हम सिर्फ खुद पर रखते है
9.
जरूरत नहीं मुझे खुद को सही साबित करने की
मुझे पता है की मैं सही हूँ
10.
हम उनके साथ रहते है जनाब जिन्हे हमारे साथ रहना पसंद है
उनके साथ नहीं जिन्हे हम पसंद करते है
11.
हमसे प्यार करोगे तो हम तुम्हारे दिल में रहेंगे
नहीं तो तुम्हारे दिमाग में रहेंगे
12.
मेरी सोच को काभी छोटा मत समझना
जो मैं सोच सकता हूँ वो तुम नहीं सोच सकते
13.
करनी है अगर बात तुझे हमे तो
इज्जत से कर वरना बतमीज तो हम भी बहुत है
14.
करना क्या है जानकार तुम्हें की मैं कैसे हूँ
तुम बदल सकती हो व्यक्त बदल सकता है
तो मैं क्यों नहीं
15.
ज्यादा अच्छा होना भी दुनिया में अच्छा नहीं है
लोग अच्छाई का फायदा उठाने लगते है
16.
घमंड मत करना काभी अपनी मोहब्बत पर
आज तेरे साथ है हो सकता है
कल किसी और के साथ हो
17.
जलाने में बहुत मजा आते है मुझे उन्हे
जो नफरत करते है मुझसे
18.
हमारी नजरों में गिर चुके को
हम काभी अपनी नजरों से देखते नहीं
19.
जितना गिराना है हमे गिरा लो
जब उड़ने की बारी आएगी तो
हम किसी को उड़ने के लायक नहीं छोड़ेंगे
20.
कौन कहता है की बातों से दिल जलते है
हम जरा स मुस्करा क्या दे
कितनों के दिल जल जाते है
21.
आसान नहीं मुझे समझना क्योंकि
मैं वो किताब हूँ जो हर कोई नहीं पढ़ सकता
22.
कहने को तो सभी तुम्हारे साथ है
लेकिन जब जिंदगी से लड़ने की बारी आती है
तब लड़ना अकेले ही पड़ता है
Motivational Quotes in Hindi for students – मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
1. सिर्फ तेरे दीदार के लिये आते हैं
तेरी गलियों में
वरना आवारगी के लिये
तो पूरा शहर पड़ा है
2.तेवर तो हम तुम्हें
वक़्त आने पर दिखाएंगे !
पूरा शहर तुम खरीद लो
उस पर हुक़ूमत हम चलाएंगे !!”
3.जा रहे हो हमे छोड़ के तो शौक से जाना
पर याद रखन की मूड के हम भी किसी को नहीं देखते
4.लोग क्या सिखाएंगे हमे हकूमत करना
आदत थी जिसकी बग़ावत करना
हमने उस दिल पर भी हुक़ूमत की है
5.तरीक़ा जीने का हमारा थोड़ा अलग सा है
लोग उम्मीद पर जीते है और हम जिद पर
6.लगता है जंग लगी तलवारों पे
अब धार चढ़ानी होगी
कुछ लोग जो औक़ात भूल गये हैं
उनको हमारी याद दिलानी होगी
7.शेर के पाँव में अगर काँटा लग जाए
तो मतलब ये नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे
8.जो आसानी से मिल जाए उसकी ख्वाहिश कीसे है
हासिल तो उसे करना है जिसके जिद है
9.मुझे पढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं
मैं ऐसी किताब हूँ जिसमें लफ्ज़ो की जगह
जज़्बात लिखें हैं
10.मेरी तक़दीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे
क़िस्मत मेरी मोहताज नहीं
मेरे हाथों की लकीरो की
11.मोहब्बत तेरी और फ़ितरत मेरी में
बस इतना सा फ़र्क है
तेरा Attitude नहीं जाता
मुझे झुकना नहीं आता
12.इसमें हैरत की बात नहीं की वो खुद पर गरुर करते है
आखिर कार उन्हे हमे प्यार करते है
13.बदनसीब थी वो मंजिल जो हमें पा न सकी
वरना औकात क्या जीत की जो हमें ठुकरा दें
14.शतरंज का खेल हम अकेले ही खेलते हैं
दोस्तों के खिलाफ
चाल चलना हमे आज भी नहीं आता
15.अंदाज़ा हमारी ताकत का हमारे ज़ोर से नहीं
बल्कि दुश्मन के रोने के शोर से चलता है
positive thinking attitude मोटिवेशनल कोट्स –
16.तोड़ दिया हालातों ने हमें कच्चे धागों की तरह
नहीं तो कभी वादे हमारे भी ज़ंजीर हुआ करते थे
17.मत करना तमन्ना किसी को पाने की
क़ाबिल इतना बन
कि हर कोई तमन्ना रखें तुझे पाने की
18.चलो आज हमे तुम्हें एक कमाल दिखाते है
आज फिर मुस्करा कर
बिना माचिस के लोगो को जलाते है
19.हम भी नवाब हैं मेरे दोस्त
लोगो की अकड़ धुएँ की तरह उड़ाकर
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते हैं
20.ठोकरे रास्ते की मुझे सलाम करती हैं
जब माँ मेरी मेरे लिये दुआ करती है
21.चाहत होती है एक दोस्तों के साथ जीने की
वरना हमें भी पता है कि मरना तो अकेले ही है
22.एक दिन नाम का भी अपने शोर आएगा
वक़्त आता है लोगों का अपना तो दौर आएगा
23.इतनी क़ाबिलियत बढ़ाओ अपनी कि
हराने के लिए तुम्हें लोगों को कोशिश नहीं साज़िशे करनी पड़े
24.अपनी शख्सियत भी बारूद जैसे है
लोग जलना शुरू कर देते हैं जहां से भी हमे गुजरते है
25.सिर्फ आदत बदली है वक्त के साथ
वरना बिगड़े हुए तो हम कल भी थे और शरीफ हम आज भी नहीं
26.शौक़ नहीं है बादशाह बनकर हकूमत करने का मुझे
बस चाहता हूँ लोग दिल में बसाएँ मुझे
Conclusion-
उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट Motivational quotes in Hindi for students पसंद आई होगी और अप इन सभी lines से बहुत ही प्रेरित हुए होंगे
Related posts –
2. 500+ Motivational story in Hindi
7 thoughts on “Motivational Quotes for Students in Hindi – 185+ Motivation quotes”