Motivational short stories in Hindi – 5 जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी

इस पोस्ट Motivational short stories in Hindi में आपको जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी मिलेगी जिसमे आपको ऐसी सिख मिलेगी जिससे आपकी जिंदगी बदल जाएगी तो इस पोस्ट को पूरा पढे

5 मोटिवेशनल कहानी छोटी सी – Motivational short story in Hindi

1.एक घोड़े और गधे की कहानी – 

Motivational short story in Hindi

एक बार की बात है एक घोड़े और एक गधे में बहस हो जाती है वो दोनों आपस में बात कर रहे होते है और इतने में गधा घोड़े से कहता है

की क्या तुम्हें पता है की कोवा (Crow) सफेद रंग का होता है तो घोडा हसने लगता है और गधे से कहता है की तुम सच में गधे ही हो कोवा काले रंग का होता है

लेकिन गधा उसकी बात नहीं मानता और कहता है की नहीं कोवा सफेद रंग का होता है घोडा उसे बहुत समझाने की कोशिश करता है लेकिन गधा उसकी बात नहीं समझता फिर इस बात को लेकर दोनों में बहस हो जाती है

शेर के पास जाना 

फिर घोडा बोलता है चलो ठीक है इस बात का पता लगाने का एक तरीका है हम दोनों जंगल के राजा शेर से पुछ लेते है की कोवा किस रंग का होता है

गधा इस बात के लिए तैयार हो जाता है और वो दोनों शेर के पास जाने लगते है रास्ते में घोडा मन ही मन बहुत खुश हो रहा होता है क्योंकि वो जानता था

की वो सही है जैसे ही वो दोनों शेर के पास पोहचते है तभी घोडा शेर से कहता है राजा जी हम दोनों में से जो भी बेवकूफ हो उसे मार देना और खा लेना

शेर उनसे पूरी बात पूछता है तो घोडा कहता है की इस गधे का कहना है की कोवा सफेद रंग का होता है मैंने इसे समझाने की बहुत कोशिश की पर ये मानता ही नहीं

अब आप ही इसे समझाए शेर सारी बात समझ जाता है और घोड़े से पूछता है तुमने कहा था की तुम दोनों में से जो भी बेवकूफ हो मैं उसे मार दूँ घोडा हाँ में जवाब देता है तो शेर उसे कहता है की तो मैं तुम्हें मार सकता है

सबसे बड़ा बेवकूफ –

घोडा ये बात सुनकर बहुत डर जाता है और घबराते हुए शेर से पुच्छता है जनाब मैंने क्या बेवकूफी की है शेर कहता है की तुम ये जानते हुए भी की ये गधा है

इसे समझाने की कोशिश कर रहे हो तुम इसे हाँ मैं जवाब देखर वहाँ से जा भी सकते थे लेकिन तुम बेवकूफों की तरह से बार बार समझाने की कोशिश करते रहे

अब बतायो तुम दोनों में से बेवकूफ कौन है घोडा शेर की बात को समझ जाता है और उनसे माफी माँगता है शेर उन दोनों को छोड़ देता है अरु वो दोनों वहाँ से चले जाते है

सिख – हमारी जिंदगी में बहुत से ऐसे लोग मिलेगे जो की गधे जैसे होते है जिनको समझाने का कोई फाइदा नहीं होता हमे उन्हे नजरंदाज करके अपने लक्षय की और ध्यान देना चाहिए

इसे भी पढे – Real life short motivational stories in Hindi 

2.आग बुझाने वाली चिड़िया | Motivational short stories in Hindi

Motivational short story in Hindi

ये कहानी एक छोटी सी चिड़िया की है जो की हमे जिंदगी में बहुत बड़ी सिख देती है वो चिड़िया एक छोटे से घर में घोंसला बना कर रह रही होती है

की एक दिन उस घर में आग लग जाती है उस घर के सभी लोग उस आग को बुझाने की कोशिश करने लग जाते है

लेकिन वो आग बहुत ही बढ़ चुकी होती है आग चिड़िया के घोंसले तक आ चुकी होती है वो चिड़िया भी अपनी चोंच में पानी भर कर

उस आग को बुझाने की कोशिश कर रही होती है वो बार बार अपनी चोंच में पानी बर कर लाती और उसे आग पर डाल देती ये सब देखकर एक कोवा जोर जोर से हसने लगता है

चिड़िया उसे हसता देख उसे हसने का कारण पूछती है तो कोवा कहता है की तुम चाहे जीतने भी कोशिश कर लो ये आग नहीं बुझने वाली

तो चिड़िया उससे कहती है की मैं ये जानती हूँ की ये आग नहीं बुझने वाली लेकिन जब जब इस आग का जीकर होगा मेरा नाम आग बुझाने वालों के नामों के बीच में आएगा न की बैठ कर तमाशा देखने वालों के बीच में

सिख – दुनिया में ऐसे बहुत लोग है जो की सिर्फ आपकी हार का बैठ के तमाशा देखते है और मजे लेते है उनको नजरंदाज करके आपको अपने लक्षय को हासिल करने के लिए महेनान्त करते रहना चाहिए

3.राजा की अनोखी चुनोती – Motivational short story in Hindi

Motivational short story in Hindi

बहुत समय पहले की बात है किसी देश में एक राजा हुआ करता था जिसे लोगों को चुनोतीया देने का बहुत शोक था

वो अक्सर ऐसी चुनोती देता जिसे कोई भी पूरा नहीं कर पता था और ये देखकर वो बहुत कुश होता था की उसकी चुनोती कोई पूरी नहीं कर सकता

भैंस को उठाने की चुनोती – जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी

एक दिन उसने अपनी प्रजा को फिरसे एक चुनोती देने के बारे में सोचा उसने एक ऐलान करवाया की जो भी एक भँस को उठाकर उसके महल का चक्र लगएगा उसे बहुत बड़ा इनाम दिया जाएगा

राजा की ये चुनोती सुनकर की लोग हसने लगे और कहने लगे ऐसे कभी भी नहीं हो सकता फिर कुछ लोगों ने राजा के महल में आ कर भैंस को उठाने की कोशिश की

लेकिन कोई भी उसे उठा नहीं सका सभ लोग इस चुनोती में भूरी तरह नाकाम हो गए

पहलवान ने स्वीकार की चुनोती –

फिर कुछ दिनों बाद एक पहलवान राजा के दरबार में आया और उसने कहा की मैं भैंस को उठाकर महल के चक्र लगा सकता हूँ

लेकिन मुझे उस काम को करने के लिए 3 साल का समय चाहिए राजा ने उसकी बात मन ली और उसे तीन साल का समय दे दिया

3 साल बाद वो पहलवान राजा के दरबार में वापस आया और उसने एक भैंस को उठालर राजा के महल के चक्र लगा दिए राजा और बाकी सभी लोग

उसके इस काम को देख कर हैरान रह गए राजा ने उससे कहा की उसने तो वैसे मजाक में ये चुनोती रख दी थी लकीं तुमने ऐसा कैसे किया

तो उस पहलवान ने बताया की महाराज में इस भैंस को तभ से उठाकर चक्र लगा रहा हूँ जब से ये चोटी थी और जैसे जैसे ये बड़ी होती गई इसका वजन बढ़ता गया और मेरी ताकत भी तो इस तारक मैंने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया

सिख – अपने बड़े लक्षय को हासिल करने के लिए कभी कभी छोटे छोटे कदम उठाने पड़ते है और पहले छोटे लक्षय को हासिल करना पड़ता है कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता इंसान यदि मन में थान ले तो वो कुछ भी कर सकता है

इसे भी पढे – Short Motivational stories for success in Hindi 

4.एक चोर की कहानी – Motivational short story in Hindi

Motivational short story in Hindi

एक बार की बात है एक बहुत बड़ा हीरे का व्यपारी अपने साथ कुछ हीरे लेकर दूसरे शहर जा रहा होता उन हीरो को बेचने के लिए उसने उन हीरो को एक थैली में रखा हुआ था

क्योंकि शहर तक जाने का रास्ता बहुत लंबा था इसलिए वो रास्ते में रुककर आराम करता था

इसी तरह जब वो रास्ते में आराम करने के लिए एक छोटे से गाँव में रुकता है जहां उसे एक व्यक्ति मिलता है जो कहता है वो भी एक व्यपारी है और व्यपार करने यहाँ आया है असल में वो एक चोर होता है

चोर देखता है की उसके पास हीरो की थैली है और वो उसे चुराने की प्लैनिंग करने लगता है फिर वो उस व्यपारी से दोस्ती करने के लिए मीठी मीठी बातें करने लगता है

चोर पर छक होना –

उन्मे दोस्ती हो जाती है लेकिन व्यपारी बहुत समझदार होता उसे उसपर थोड़ा सा छक होने लगता है इतने में शाम हो जाती है और वो दोनों रात में रुकने के लिए जगह देखने लगते है

उन्हे गाँव में ही रुकने के लिए जगह मिल जाते है वो दोनों एक कमरे में ही रुकते है

चोर शाम को जल्दी सो जाता है ताकि रात को उठकर व्यपारी की हीरो की थैली चुरा सके रात को व्यपारी सोने से पहले अपने Bag में से हीरो की थैली को निकाल कर चोर के बैग में रख देता है

आधी रात को जब चोर उठता है तो देखता है की व्यापारी सो रहा होता है तो ये देखकर वो जल्दी से उसके बैग में वो हीरो की थैली की तलाश करने लगता है

लेकिन उसे वो थैली वहाँ नहीं मिलती तथा वो थककर सो जाता है

व्यपारी सुबह जल्दी उठकर चोर के बैग में से अपनी थैली निकाल कर अपने बैग में रख लेता है जब चोर सुबह उठता है

तो वो देखता है की थैली व्यपारी की पास ही होती है वो ये देखकर बहुत हैरान होता है और सोचता है की शायद उससे ही कुछ गलती हो गई होगी

व्यपारी को रुकने के लिए मनाना –

फिर व्यपारी वहाँ से जाने के बात करता है लेकिन चोर उसे किसी तरह एक दिन और उस गाँव में रहने के लिए मना लेता है वो दोनों दिन भर गाँव घूमते है

फिर शाम को वापस कमरे में आ जाते है चोर एक बार फिरसे जल्दी सो जाता है ताकि वो रात को उठकर इस बार चोरी कर सके लेकिन व्यपारी फिर से थैली को चोर के बैग में रख देता है

जब चोर रात को उठकर व्यपारी के बैग में देखता है तो उसे थैली कही नहीं मिलती और वो परेशान होकर सो जाता है

व्यपारी सुबह जल्दी उठकर अपनी थैली को चोर के बैग से निकाल के अपने पास रख लेता है चोर जब सुबह उठकर उस थैली को व्यपारी के पास देखता है तो वो बहुत हैरान हो जाता है

फिर वो दोनों थोड़ी देर बात करते है और व्यपारी वहाँ से शहर जाने लगता है पर चोर उसे रोककर पूछता है की मैं जिंदगी भर चोरी नहीं करूंगा

लेकिन तुम मुझे ये बतायो की तुम्हणे थैली कहाँ रखी थी तो व्यपारी कहता है की यदि तुम अपना बैग एक बार खोल के देखते तो शायद तुम्हें वो थैली मिल जाती

जिस चीज को तुम चुराने की कोशिश कर रहे थे तुम उस चीज के मालिक थे लेकिन तुमन उस चीज की दूसरों के पास तलाश करते रहे और कभी खुद के पास नहीं देखा

सिख – बहुत से लोग दुनिया में ऐसे होते है जो अपनी खुशी के लिए किसी और पर निर्भर करते है और अपनी जिंदगी में कभी उस खुशी की तलाश नहीं करते जिसके कारण जब वो इंसान उन्हे छोड़ देता है तो वो दुखी हो जाते है

5.एक शिकारी और अनोखे कुत्ते की कहानी –  

Motivational short story in Hindi

एक बार की बात है एक शिकारी होता है जो की पक्षियों का शिकार करता था तथा फिर उन्हे बाजार में बेच देता था

वो अक्सर तलाब के पास पक्षियों या बतखों का शिकार किया करता था एक दिन जब वो बाजार अपने शिकार किए गए पक्षियों को बेचने जाता है

तो वहाँ एक दुकान पर उसे एक बहुत ही सुंदर कुत्ता दिखाई देता है तो वो उस कुत्ते को खरीद लेता है और उसे अपने साथ रख लेता है

फिर जब वो कुछ दिनों बाद अपने कुत्ते को लेकर तलाब पर शिकार करने के लिए जाता है

पानी पर चलने वाला कुत्ता –

वो एक बतख को देखता है उसका शिकार करने के लिए उसके और तीर से निशाना लगाने लगता है तभी उसे अपने कुत्ते की भोंकने की आवाज सुनाई देती है और वो देखता है

की उसका कुत्ता पानी पर चल रहा होता है उसे अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो रहा होता है वो ये सब देख कर बहुत हैरान होता है

फिर वो सोचता है की वो अपने इस कुत्ते को अपने दोस्त को दिखाएगा ताकि वो अपने इस कुत्ते की तारीफ सुन सके और सबको हैरान कर सके

फिर कुछ दिन बाद वो अपने दोस्त को अपने घर बुलाता है और वो दोनों साथ में शिकार करने तलाब के पास जाते है वो अपने कुत्ते को भी साथ ले जाता है

कुत्ते में कमी –

उसका कुत्ता फिर से पानी पर चलने लगता है लेकिन उसको पानी पर चलता देखकर कर उस शिकारी के दोस्त को कोई हैरानी नहीं होती

वो दोनों शाम तक वहाँ शिकार करते है और फिर घर वापस आ जाते है घर वापस आने पर शिकारी अपने दोस्त से पूछता है की तुम्हें मेरे कुत्ते के बारे में कोई खास बात नहीं देखि

तो उसका दोस्त कहता है की हाँ मैंने देखा की तुम्हारे कुत्ते में एक कमी है शिकारी हैरानी से कहता है की “क्या” तुमने मेरे कुत्ते में कौन सी कमी देखी है

तो उसका दोस्त कहता है की मैंने देखा की तुम्हारा कुत्ता चाहे कितनी भी कोशिश कर ले वो कभी भी तैरना नहीं सिख सकता

सिख –इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की हम चाहे कितना भी अच्छा या अलग काम कर ले लोग हमारे अंदर कोई न कोई कमी जरूर निकाल लेंगे

इसलिए हमे कभी भी लोगों की बातों में नहीं आना चाहिए और महेनत से अपना काम करते रहना चाहिए

Conclusion –

आशा करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट Motivational short story in Hindi पसंद आई होगी और इसमे दी गई ये motivational कहानिया आपको पसंद आई होगी

यदि आपको ये पसंद आई हो तो इसे पोस्ट Motivational short story in Hindi को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमे कमेन्ट करके जरूर बताए की आपको कौन सी कहानी सबसे ज्यादा पसंद आई

Also Read this –

1. Motivational Stories for students in Hindi 

2.Motivational lines in Hindi 

3.Cricket Facts in Hindi – क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य 

4. पढ़ाई के बारे में अनोखे तथ्य 

5. India के बारे में अमैज़िंग तथ्य 

6. 4 Motivational Stories in Hindi for students