5 कहानियाँ जो आपको जिंदगी जीना सीखा देंगी | मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी

आप सभी का स्वागत है  हमारे इस वेबपेज पर इस वेब पेज Motivational story for students in Hindi पर आपको तीन गजब की Motivational कहानिया मिलेगी जिससे पढ़कर आप बहुत कुछ सिख सकते है और ये आपको आपके लक्षय को हासिल करने मे प्रेरित करेगी

Motivational story for students in Hindi –

1.कीसे से खुद की तुलना मत करो –

एक बार एक बात है एक जंगल में एक कोवा रहता था वो सारा दिन मस्ती से उड़ता और खुश रहता था बस उसे एक शिकायत थी की वो सुंदर नहीं था

एक दिन उस कोवे ने जंगल में एक पक्षी को देखा जो बहुत सुंदर था वो उसके पास गया और उससे पुच्छा की तुम कौन हो तुम तो बहुत सुंदर हो

तो उस पक्षी ने जवाब दिया की मैं हंस हूँ कोवे ने कहा की तुम तो बहुत सुंदर हो तुम तो  बहुत खुश रहते होंगे तुम्हारी जिंदगी भी बहुत अच्छी होगी

तब हंस ने कहा की मैं तो कुछ भी नहीं हूँ यहाँ मुझसे भी सुंदर कोई है तो कोवे ने उससे पूछा की तुमसे सुंदर कौन है यहाँ हंस ने उसे तोते के पास भेज दिया

जब कोवा तोते के पास गया तो वो तोते की सुंदरता देख कर हैरान हो गया उसने तोते से पुच्छा तुम तो इतने सुंदर हो तुम तो बहुत खुश रहते होगे

फिर तोते ने भी कहा नहीं यहाँ मुझसे भी सुंदर कोई है कोवे ने पुच्छा वो कौन है तो तोते ने कहा की वो मोर है

मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स –

तोते की बात सुनकर कोवा मोर को ढूँढने चला गया वो 1-2 दिनों तक मोर को जंगल में ढूँढता रहा लेकिन उसे मोर कहीं नहीं मिला

फिर उसे पता चला की मोर शहर के एक चिड़ियाघर में रहता है तो वह मोर को देखने चिड़ियाघर चला गया

वहाँ जाकर कोवा देखता है की एक सुंदर स पक्षी पिंजरे में बंद है और सब लोग उसके साथ फोटो खिचवा रहे होते है वो मोर के पास जाता है और उससे पूछता है

की तुम इतने सुंदर हो तुम्हारी जिंदगी तो बहुत अच्छी होगी यहाँ कितने सारे लोग तुम्हें देखने आते है और तुम्हें आराम से यहाँ खाने को भी मिलता है

तब मोर ने कहा की ये भी कोई जिंदगी है जिंदगी तो तुम्हारी है जब चाहो कही भी उड़ जायों और कहीं भी चले जाओ मुझे देखो मैं इस पिंजरे से बाहर नहीं जा सकता मुझे अपनी सारी जिंदगी इसी पिंजरे में गुजारनी होगी

सिख –

इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की हम हमेशा खुद की किसी और से तुलना करते रहते है की हमारे पास ये नहीं है वो नहीं है

उसके पास सभ कुछ है उसकी जिंदगी बहुत ही अच्छी होगी लेकिन ऐसा नहीं होता हर किसी की जिंदगी मुश्किल होती है

लेकिन हम किसी और की तरह बनने में इतने व्यस्त हो जाते है की हमे खुद को पहचानने का समय ही नहीं मिलता और जो दूसरों के पास है उसे हासिल करते करते हम वो भी खो देते है जो हमारे पास है

2.एक टिड्डे और वैज्ञानिक की कहानी –

एक बार की बात है एक वैज्ञानिक एक छोटे से टिड्डे को प्रयोग के लिए पकड़ता है पहले वो उस टिड्डे को छलांग लगाना सिखाता है जब भी वो वैज्ञानिक छलांग लगाने को कहता तब टिड्डा छलांग लगा देता

जब टिड्डा अच्छी तरह से छलांग लगाना सिख गया तो वैज्ञानिक उस टिड्डे की एक टांग तोड़ देता है और फिर उसे छलांग लगाने के लिए कहता है टिड्डा छलांग लगाता है लेकिन इस बार उसकी छलांग की दूरी कम हो जाती है

फिर वैज्ञानिक उस टिड्डे की दूसरी टांग भी तोड़ देता है और उसे दुबारा छलांग लगाने को कहता है इस बार उस टिड्डे की छलांग की दूरी और कम हो जाती है

उसके बाद एक एक करके वो टिड्डे की सारे टाँगे तोड़ देता है और उसे छलांग लगाने के लिए कहता है लेकिन अब वो टिड्डा अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहा होता है ये सब देखकर वैज्ञानिक अपनी dairy में ये सारी की गई रिसर्च को लिखता है

मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी –

वो लिखता है की एक टांग तोड़ने पर टिड्डा थोड़ा स बहरा हो जाता है दूसरी तंग तोड़ने पर टिड्डा और थोड़ा बहरा हो जाता है

उसे सुनना कम हो जाता है जब उसकी सारी टाँगे तोड़ दो तो वो पूरी तरह से बहरा हो जाता है और बिल्कुल भी सुन नहीं पाता

वैज्ञानिक की बात सुनकर आपको भी लगता होगा की ये कैसा बेवकूफ वैज्ञानिक है इतनी सी बात तो एक बच्चा भी समझ जाता है की टांग तोड़ने के कारण वो टिड्डा छलांग नहीं लगा सकता न की वो बहरा हो गया है

लेकिन दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा की कभी कभी हमारी जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही होता है कभी कभी हम भी मूर्ख बन जाते है

हमे दिखता कुछ है हम समझते कुछ है लेकिन उस चीज का असली मतलब कुछ और ही होता है लेकिन हम जल्द बाजी में फैसले कर लेते है इसलिए कहते है की हमे हमेशा सोच समझ कर फैसले करने चाहिए

सिख – जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो दिखता नहीं

3.World Most Peaceful Painting-

एक बार की बात है एक दिन एक बहुत बड़ी आर्ट गॅलरी ने एक प्रतियोगिता की घोषणा की  इस प्रतियोगिता के बारे मे उन्होंने कहा

की जो भी पेंटर दुनिया की सबसे अच्छी एक ऐसी पेंटिंग बनाए गया जो शांति को दर्शाती हो उसे 10 करोड़ का इनाम दिया जाएगा

ये खबर पूरी दुनिया मे चारों तरह फैल गई जिसके बाद दुनिया के बड़े से बड़े पेंटर और कई अन्य लोग इस प्रतियोगिता मे हिसा लेने के चले गए  देखते ही देखते हजार से भी ज्यादा पेंटर उस प्रतियोगिता मे हिसा लेने की लिए आ गए

Motivational story in Hindi for students

उन सभी ने अपनी अपनी पेंटिंग बना के दी उन हजारों पेंटिंग मे से उस प्रतियोगिता के जजस ने 100 पेंटिंग को चुना

उसे एक एक्सईबिशन मे रखा और उसमे उन्हों ने उन सभी पैंटर्स को बुलाया कई लोग उन  पैन्टीनगस को देखने आए थे  और साथ मे ये देखने आए थे की प्रतियोगिता कोन जीता है

सब यही सोच रहे थे की कोन जीतेगा  क्योंकि एक्सबिशन मे लागि सारी कि सारी paintings कमाल की थी पैंटर्स ने कुदरत से जुड़ी कई पेंटिंग बनाई थी जो शांति को दरसा रही थी  उन सभी पैन्टीगस मे से सबसे अछि पेंटिंग को चुनना बहुत मुस्किल काम था

पर अंत मे जजस ने फैसला कर लिया | उन्होंने उन सभी paintings मे से एक को चुना और उसे एक बड़े परदे के पीछे रख दिया  सभी लोग और पैंटर्स उस पदड़े के आगे खड़े हो गए ये देखने के लिए की कोन सी पेंटिंग जीती है

लेकिन जैसे ही वो पर्दा हटा सभी हैरान रह गए किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था क्योंकि वो जो पेंटिंग सामने लगी थी

उसका शांति से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं था उस पेंटिंग मे आंधी और तूफान के साथ एक छोटा सा घर बना हुआ था सबको लगा की ये पेंटिंग किसी गलती से बहा लग गई है

Motivational Story for students in Hindi –

सब लोग इकथा होकर जजस के पास गए  और उनसे पूछा की उनसे कोई गलती तो नहीं होगी तो जजस ने कहा की नहीं उनसे कोई गलती नहीं हुई सारे लोग बहुत गुसा हो गए वो आर्ट गॅलरी के मालिक के पास गए और उससे इसके बारे मे पूछने लगे

आर्ट गॅलरी के मालिक ने मुस्कराते हुए कहा की वो इस पेंटिंग को एक बार करीब से देखे सभी ने उस पेंटिंग को देखते हुए कहा की उन्हे सिर्फ आंधी और तूफान ही दिखाई दे रहा है

तब उस  मालिक ने कहा की आप सब ने उस पेंटिंग मे आंधी और तूफान तो देख लिया पर क्या आप नहीं उसमे एक घर को देखा जिसमे एक छोटी सी खिड़की है  जिसमे एक बूढ़ा आदमी खड़ा है

ध्यान से देखिए उसके चेहरे पर कोई भी डर नहीं है बल्कि एक हल्की सी मुस्कान है  एक सुकून है  यही है शांति का मतलब वो सब लोग आर्ट गॅलरी के मालिक की बात समज गए और उस पेंटिंग को वर्ल्ड मोस्ट peaceful painting घोषित कर दिया गया

Moral of the Story –

शांति का मतलब ये नहीं है की हमारे बाहर सब कुछ शांत है फिर हम शांत है बल्कि शांति का मतलब ये है की हमारे आस पास चाहे जितना भी शोर हो रहा हो पर हम अंदर से शांत है

4.Story of Two Friends

एक गाव की बात है जिसमे दो दोस्त रहते थे दोनों बड़े ही पके दोस्त थे वो दोनों साथ साथ खेलते साथ साथ खाते पीते थे | पर मजे की बात ये है की उसमी से एक दोस्त की उम्र 6 साल थी तो दूसरे की उम्र 10 साल की थी

एक दिन वो दोनों खेलते खेलते गाव से बाहर निकाल गए और खेल खेल मे उन्मे से जो बड़ा बच्चा था वो एक कुए मे गिर गया और उसे तैरना भी नहीं आता था

तो चिकने चिलाने लगा जो दूसरे 6 साल का बच्चा था  उसने आस पास देखा तो ऐसा कोई नहीं था जो उसके दोस्त को बचा सके

फिर उसने कुए के पास पड़ी एक बाल्टी को देखा जिसमे रसि बंदी हुई थी उसने बिना सोचे समजे उस बाल्टी को उठा के कुए मे फैक दिया और आपने दोस्त को बोल इस पकड़ ले

उसके दोस्त ने रसि को कस के पकड़ लिया फिर उसस 6 साल के बच्चे ने अपनी पूरी ताकत से उस रसी को खिचा और तब तक खिचता रहा जब तक उसका दोस्त कुए से बाहर नहीं आ गया

दोनों बहुत ही खुश हो गए और आपस मे गले मिलकर रोने लगे उन्हे इस बात का डर भी लग रहा था की उनके गरवालों को जब इस बात का पता चलेगा तो उनकी पिटाई होगी पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ

Short Motivational story for students in Hindi

जब वो दोनों आपने गाव वापस गए और उन्होंने सबको ये बात बताई  तो किसी को यकीन नहीं हुआ क्योंकि उस 6 साल के बच्चे मे इतनी ताकत भी नहीं थी

की वो एक कुए से पानी की बाल्टी को खिच सके तो सब ये सोच रहे थे की उसने इतने बड़े बच्चे को कैसे खिच लिया

फिर वो गाव के मुखिया के पास गए जो की बहुत बुद्धिमान था उन्होंने मुखिया को सारी बाते बताई तो उन्होंने इस बात पर विश्वास कर लिया सब सोच मे पड़ गए उस मुखिया से पूछने लगे की ऐसा कैसे हो सकता है

तो मुस्करा के बोले की इसमे में क्या बताओ वो बच्चा बता तो रहा है की उसने ऐसा कैसे किया | कैसे बाल्टी को कुए मे फेका और उसे खिच कर आपने दोस्त की जान बचाई | सबको अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था

तो मुखिया ने कहा की सवाल ये नहीं है की उस छोटे से बच्चे ने ऐसा कैसे किया | सवाल ये है की वो ये क्यों कर पाया उसके अंदर इतनी ताकत कैसे आई

वो बोले इसका सिर्फ एक जवाब है जिस समय उस बच्चे ने ऐसा किया उस समय उस जगह पर दूर दूर तक ऐसा कोई नहीं था उसे ये बताने वाला की तू ये नहीं कर सकता

Moral of the story –

यदि आप मन मे ठान लो तो कोई भी काम कर सकते हो |ये कहने वाले तो बहुत मिल जाएंगे की तू ऐसा नहीं कर सकता

Read More –50+मजेदार तथ्य जो ओर कही नहीं मिलेगे

5.Angry Girl Story – मोटिवेशनल स्टोरी

ये कहानी है एक छोटी सी बच्ची की जिसे बहुत गुस्सा आता था उससे बात बात पर गुसा आता था जब उसे गुसा आता था|तो वो किसी की नहीं सुनती थी  जो भी समान उसे दिखता था वो उस तोड़ देती थी

उसके घरवाले उससे बहुत परेशान हो गए थे उन्होंने उसे बहुत समजाया पर वो किसी की नहीं सुनती थी | फिर उसकी माँ ने ये सारी बाते उसकी टीचर को बताई टीचर ने मा से कहा की आपको अब इसकी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है

वो कुछ दिनों मे ही इस बच्ची का गुसा खतम कर देंगी  माँ को कुछ समज नहीं या रहा था की टीचर बच्ची का गुसा कैसे खतम करेगी फिर एक दिन जब टीचर क्लास मे आई तो उन्होंने उस बच्ची से कहा की हम आज पढ़ाई नहीं करेंगे

हम आज कोई गेम खेलेंगे बच्ची गेम खेलने के लिए तयार होगी  उसने अपनी टीचर से पूछा की गेम क्या है तो टीचर ने कहा की गेम ये है

की जब भी तुम्हें गुसा आए तुम्हें एक कील लेनी है  उसे आपने घर की किसी एक दीवार पर घाड़ देनी है

फिर उस बच्ची ने पूछा की इस से क्या होगा तो टीचर ने कहा की जब ये गेम खतम हो जाएगी तो तुम्हें एक बहुत बड़ा इनाम मिलेगा  बच्ची इनाम का नाम सुन के कुछ हो गई और उसने वैसा ही किया जैसे उसकी टीचर ने करने को बोल था

इसे भी पढे – Real Life Motivational Stories in Hindi 

Hindi Motivational story –  मोटिवेशनल स्टोरी

उसे जब भी गुसा आता तो वो दीवार मे एक कील घाड़ देती जैसे की उसे बहुत गुसा आता था तो पहले दिन ही लगभग उसने 10 कीले घाड़ दी और ये सिलसिला चलता रहा पर उसको कीले घाड़ने मे बहुत महेनत करनी पड़ती थी तो उसने सोचा की

कीले घाड़ने से अच्छा की मैं आपने गुसे को काबों कर लू फिर उस दिन से कीलों की गिनती कम होने लगी फिर एक ऐसा भी दिन आया जब उसको एक बार भी गुसा नहीं आया और उसने कोई कील नहीं घाडी

वो बहुत कुश हो गई उसने जाकर अपनी टीचर को इस बात के बारे मे बताया तो टीचर ने उसकी थोड़ी सी तारीफ की और उसे उस दीवार के पास लेगई उसके बाद टीचर ने बच्ची को कहा की गेम अभी खतम नहीं हुआ है

अब तुम्हें ये करना है की जिस दिन भी तुम्हें गुसा न आए तो तुम्हें इस दीवार से कीले निकालनी है | फिर तुम गेम जीत जाओगी बच्ची ने ऐसा ही किया सारी कीले निकालने मे उसे 2 महीने का समय लग गया बच्ची बहुत ही खुश हो गई

Motivational story in Hindi for Students

उसने अपनी टीचर को ये बात बताई तो टीचर ने उसे उसकी मनपसंद चॉकलेट दी और उसे फिर उसी दीवार के पास लेजाकर पूछा की टूमे इस दीवार मे कुछ नजर या रहा है तो बच्ची ने कहा की नहीं उसे कुछ नजर नहीं या रहा है

सारी कीले निकाल चुकी है | तो टीचर ने कहा की तुमने जो कीले इसमे घाडी थी मुझे उसके निशान नजर या रहे जब बच्ची ने उन निशानों को देख लिया

तब उसकी टीचर ने उससे कहा की जैसे तुमने इस दीवार मे कील घाडी और अब तुम उसे दीवार से तो निकाल सकती हो पर उसके निशान को नहीं मिटा सकती ठीक इसी तरह होता है

जब तुम गुसा करती हो आपने माँ बाप पर जा फिर किसी पर भी तो उनके दिल पर चोट लगती है और उनके दिल पर एक निशान बन जाता है

जिसे तुम चाह कर भी मिटा नहीं सकती ये सुनकर बच्ची को अपनी गलती का अहसास हो गया और उस दिन के बाद उस बच्ची ने कभी गुस नहीं किया

Moral of the Story –

आप जब किसी पर गुसा करते है जा फिर किसी को गुसे मे कुछ बोलदेते है  तो उसके निशान उसके दिल पर हमेशा के लिए रह जाते है

जिसे आप कभी मिटा नहीं सकते तो आपने गुसे पर काबों पाना सीखिए और किसी को भी गुसे मे भी ऐसी बात न कहे जिसके लिए आपको बाद मे पक्षताना पड़े

Read more – short Motivational story in hindi

Conclusion-

उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट Motivational story in Hindi for Students पसंद आई होगी  और Motivational कहानिया आपके जिंदगी मे बहुत काम आएगी आशा है की आपने इन सब कहानियों से कुछ नया सीखा होगा ऐसी ही और प्रेरणादायक Quotes और Lines के लिए आप हमारी नीचे दी गई  पोस्ट देख सकते है

इन्हे भी पढे-

1.Best Short Motivational Lines in Hindi

2. Food Facts in hindi-भोजन के बारें में Latest 40+ अनोखे तथ्य

3.Emotional Motivational stories in Hindi

4.Facts about boys – लड़कों के बारें मे रोचक तथ्य

16 thoughts on “5 कहानियाँ जो आपको जिंदगी जीना सीखा देंगी | मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी”

Leave a Comment