100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित | दिमाग घूमा देने वाली मजेदार पहेलियाँ


नमस्ते दोस्तों ! हमारी इस पोस्ट 100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित मे आपको दिमाग घूमा देने वाली पहेलियाँ मिलेगी जिन्हे पड़कर कोई भी आपने दिमाग पर जोर देने के लिए मजबूर हो जाएगा

हम अपनी जिंदगी मे कभी न कभी तो पहेलियों से उलजते ही है चाहे कभी स्कूल मे जा फिर दादा – दादी से बात करते करते वो कोई पहेली पूछ ही लेते है

जिसका जवाब हमे पता नहीं होता और हमे उसका जवाब धुंदने के लिए बहुत दिमाग लगाना पड़ता है लेमिलेगे किन इस पोस्ट मे आपको पहेलियों के साथ उसके जवाब भी मिलेगे 

इसे भी पढे – 5 शॉर्ट और मजेदार Motivational स्टोरी इन हिंदी 

Paheliyan in Hindi with Answer | 100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित


Paheliyan in hindi

1.पहेली उत्तर सहित 

दिन भर की करता सैर, धरती पर न रखता पैर,

दिन मे सोता रात मे जागता, रात अंधेरी मेरे बगैर, अब बतायो मेरा नाम ?

उत्तर – चाँद


Paheliyan in Hindi with answer

2) पहेली 

लाल घोडा रुका रहे, कला घोडा भागता जाए, बताओ कोन ?

उत्तर – आग और धुआ


Paheliyan in Hindi with answer

3) पहेली 

बीमार नहीं रहती मे, फिर भी खाती हूँ गोली,

बच्चे बूढ़े सब डर जाते, बताओ क्या ?

उत्तर – बंदूक


paheliyan in Hindi with answer

4) पहेली 

एक गुफा के 2 रखवाले,

दोनों लंबे दोनों काले बताओ क्या ?

उत्तर – मुछे


 5) पहेली 

काला घोडा, सफेद सावारी,

एक उतर तो दूसरे की बारी ?

paheliyan in Hindi

उत्तर – तवा और रोटी


paheliyan in hindi with answer

6) पहेली 

अगर नाक पर चड़ जाऊ,

तो कान पकड़ के तुम्हें पढ़ाओ, बताओ क्या ?

उत्तर – चश्मा


7) पहेली 

ऐसी कोन सी चीज है जो खरीदते समय काले रंग की होती है,

जलाने पर लाल हो जाती है, और फेकने पर सफेद हो जाती है?

उत्तर – कोयला


paheliyan in Hindi with answer

8) पहेली 

एक राजा की अनोखी रानी,

दम के सहारे पीते पानी, बताओ क्या ?

उत्तर – दीया


9) पहेली 

एक बार एक पिता ने आपने बच्चे को एक गिफ्ट दिया और कहा की,

जब प्यास लगे तो पी लेना, भूक लगे तो इसे खा लेना,

जब ठंड लगे तो इसे जला लेना, बताओ पिता ने बच्चे को क्या दिया ?

उत्तर – नारियल ( नारियल का पानी पिया, गिरी खाओ और छिलका जलाओ )


Hindi Paheliyan with answers for children

paheliyan in Hindi with answer

10) पहेली 

बूझो भैया एक पहेली,

जब भी काटो नई नवेली ?

उत्तर – पेंसिल (pencil)


11) पहेली 

एक ऐसी चीज जिसे बनाने वाला उसका इस्तमाल नहीं करता,

जो इस्तमाल करता है वो उसे देखता नहीं,

जो देखता है उसे पसंद नहीं करता, बताओ क्या चीज है वो ?

funny paheliyan in Hindi

उत्तर – कफन (कब्र), अर्थी


12) पहेली 

पढ़ने लिखने दोनों मे ही आता मैं काम,

पेन नहीं कागज नहीं बूझो मेरा नाम ?

paheliyan in Hindi with answer for children

उत्तर – चश्मा


13) पहेली 

एक गुफा जिसके बतीस चोर, बतीस रहते है तीन ओर,

12 घंटे करते काम, बाकी समय करे आराम ?

उत्तर – दांत


paheliyan in hindi

14) पहेली 

सिधी होकर नीर पिलाती,

उलटी होकर दिन कहलाती ?

उत्तर – नदी


15) पहेली 

ऐसी कोनसी चीज है जिसको आप जितना खिचेगे,

वो उतनी ही चोटी होती जाएगी ?

उत्तर – बीड़ी या सिगरेट


16) पहेली 

जितनी ज्यादा सेवा करता, उतना घटता जाता हूँ,

सभी रंग का नीला पीला, पानी के साथ भाता हूँ बताओ क्या ?

उत्तर – साबुन


17) पहेली 

एक थल जो मोतियों से भरा, सबके सिर पर है उल्टा पड़ा,

चारों और थल वो फिरता, फिर भी मोती उसका एक न गिरता ?

उत्तर – आसमान और तारे


paheliyan in hindi with answer

18) पहेली 

कटोरी पे कटोरा, बेटा बाप से भी गोरा ?

उत्तर – प्याज/नारियल


19) पहेली 

एक पहेली सदा नवेली, जो बुझे सो जिंदा,

जिंदा मे से मुर्दा निकले मुर्दे मे से जिंदा ?

उत्तर – अंडा


20) पहेली 

चोटी सी छोकरी, लालबाई है नाम,

पहने है घाघरा एक पैसा है दाम ?

उत्तर – लाल मिर्च 


21 पहेली 

हरा चोर लाल मकान,

उसमे बैठ एक काला शैतान ?

100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

उत्तर – तरबूज


Funny paheliyan with answers

22) पहेली 

ऐसी कॉनसी चीज है,

जो धूप मे नहीं सुख सकती ?

उत्तर – पसीन


23) पहेली 

एक कहानी मैं कहूँ,

सुनले मेरे पूत बिना परो के उड़ जाये, वो बांध गले मे सूत ?

उत्तर – पतंग


24) पहेली 

हाल चाल यदि पूछे उससे, नहीं करेगा बात,

सीधा सादा लगता है, पर पेट मे रखता दांत ?

उत्तर – अनार


25) पहेली 

वो कोन सी चीज है जो गोल है, पर गेंद नहीं लाल है पर सेब नहीं,

जो उसे खाता, उसकी गंध सदा फैलता ?

100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

उत्तर – प्याज


26) पहेली 

काभी बड़ा कभी छोटा,

महीने मे एक बार मारे गोता ?

उत्तर – चंद्रमा


27) पहेली 

एक बार आता जीवन मे,

दुबारा नहीं आता जो मुझको पहचान न पता, सारी उम्र पछताता ?

उत्तर -अवसर


paheliyan in hindi

28) पहेली 

खाली पेट बड़ी मस्तानी,

लोग कहे पानी की रानी ?

उत्तर –  मछली


29) पहेली 

आना जाना उसको भाय,

जिस घर जाए टुकड़े कर आये ?

उत्तर – आरी


30) पहेली 

एक आदमी ने अपनी एक उंगली से,

6 आदमियों को ऊपर पहूँचा दिया, वो न तो सुपर man था और न ही spider man,

बताओ उसने ऐसा कैसे किया ?

उत्तर – वो lift man था


31) पहेली 

सारे तन मे छेद कई है, इन छेदों का भेद यही है,

ये न हो तो मैं बेकार इनसे ही मेरा संसार,

तभी मैं लाऊ सुरों की बाहर ?

उत्तर – बाँसुरी


Paheliyan in Hindi with Answer

32) पहेली 

तीन अक्षर का उसका नाम, आता है जो खाने के काम,

अंत कटे तो हाल बना जाए, बीच मे से कैट तो हवा बन जाये,

बोले जरा उसका नाम ?

100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

उत्तर – हलवा


33) पहेली 

हर हूँ पर पत्ता नहीं,

नकलची हूँ पर बंदर नहीं, बूझो तो मेरा नाम ?

उत्तर – तोता


34) पहेली 

एक ऐसा अजब खजाना, जिसका मालिक बड़ा स्याना,

दोनों हाथों से लुटाए, फिर भी दोलत बढ़ती जाये, बताओ क्या ?

उत्तर – ज्ञान


35) पहेली 

काँटों से निकली फूलों मे उलझे.

नाम बतलाओ समस्या सुलझे ?

उत्तर – तितली


36) पहेली 

वो कोन सी भारतीय नारी है,

जो हवाई रास्ते से सबसे पहले भारत से बाहर गई थी ?

funny paheliyan in Hindi

उत्तर – सीता


37) पहेली 

आदि कटे से सबको पारे, मध्य कटे सो सबको मारे,

अंत कटे से सबको मीठा, खुसरो बाको आँखों दीठा ?

उत्तर – काजल


38) पहेली 

एक जानवर रंग रंगीला, बिना मारे वह रोवे,

उस के सिर पर तीन तिलाके, बिन बिताए सोवे ?

उत्तर – मोर


39) पहेली 

ऐसी कोन सी वस्तु है जो काली है, पर काग नहीं लंबी है पर नाग नहीं,

बल खाती है पर ढोंर नहीं, बांधते है पर डोर नहीं ?

उत्तर – चोटी


40) पहेली 

अपनों के ही घर ये जाये, तीन अक्षर का नाम बताये,

शुरू के दो अति हो जाये, अंतिम दो से तिथि बताये ?

उत्तर – अतिथि


41) पहेली 

चार driver एक सवारी,

उसके पीछे जनता भारी ?

उत्तर – मुर्दा


Paheliyan hi Paheliyan with Answers in Hindi

42) पहेली 

हमने देखा एक अजब स बंदा, सूरज के समाने रहता ठंडा,

धूप मे जरा नहीं घबराता, सूरज की तरफ मुंह लटक जाता ?

उत्तर- सूरजमुखी


43) पहेली 

सदा ही चलती रहती हूँ, फिर भी नहीं थकती हूँ,

जिसने मुजसे किया मुकाबला, उसका ही कर दिया तबादला ?

उत्तर – घड़ी


44) पहेली 

लोहे को खीचु इतनी मुझमे ताकत, पर रबड़ मुझे देती हरा,

घूम हुई सुई को लेता मैं आसानी से पा, क्या कोई पाएगा मेरा नाम बता ?

उत्तर – चुंबक


45) पहेली 

एक नारी के है दो बालक, दोनों एक ही रंग,

पहला चले दूसरा सोवे, फिर भी दोनों संग ?

उत्तर – चक्की


46) पहेली 

एक गुनी ने ये गन किना, हरियल पिंजरे मे दे दीना,

देखो जादूगर का कमाल, दल हर निकाला लाल ?

उत्तर – पान


47) पहेली 

एक पुरष हाए सुंदर मूरत, जो देखे वो उसी की सूरत,

फिक्र पहेली पायी ना, बुझने लगा आयी न ?

उत्तर – शीशा


48) पहेली 

बीसों का सिर काट लिया,

ना मारा न खून किया ?

उत्तर – नाखून


49) पहेली 

तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कैट तो राम राम,

दूसरा कटे तो फल का नाम, तीसरा कटे तो काटने का काम ?

उत्तर – आराम


50) पहेली 

कला हंडा उजला भात,

ले लो भाई हाथों हाथ ?

उत्तर- सिंघाड़ा


51) पहेली 

मैं हरी मेरे बच्चे काले,

मुझको छोड़ मेरे बच्चे खा ले ?

उत्तर- इलायची


100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित – Paheliyan with answer in hindi

52) पहेली 

चार है रानिया और एक है राजा,

हर एक काम मे उनका अपना सांझा ?

उत्तर – अंगूठा और अंगुलिया


53) पहेली 

तीन अक्षरों का मेरा नाम, आदि कटे तो चार

,’कैसे हो तुम मैं जानु, बोलो तुम सोच बिचार ?

उत्तर- अचार


54) पहेली 

हाथ पैर सब जुदा – जुदा, ऐसी सूरत दे खुदा,

जब वह मूरत बन थन आवे, हाथ धरे तो राग सुनाए ?

उत्तर- हुक्का


55) पहेली 

ऐसा शब्द बताओ, जिससे फूल,

मिठाई, फल, सब बन जाए ?

उत्तर – गुलाब जामुन


56) पहेली 

एक छोटा सा बंदर,

जो उछले पानी के अंदर ?

उत्तर – मेंढक


57) पहेली 

थल मे पकड़े पैर तुमरे, जल मे पकड़े हाथ,

मुर्दा होकर भी रहता है, सदा जींदो के साथ ?

उत्तर – जूता


58) पहेली 

तीन पैर की तितली,

नहा दो कर निकली ?

उत्तर – समोसा


59) पहेली 

न काशी न काबाधाम, बिन जिसके हो चका जाम,

चीज बिल्कुल है पानी समान, झट बताओ उसका नाम ?

उत्तर- पेट्रोल


60) पहेली 

शिवजी जटा मे गंगा का पानी,

जल का साधु बूझो तो ज्ञानी ?

उत्तर – नारियल


100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

61) पहेली 

वो कॉनसी वस्तु है जिसके आगे मंदर मे हम सिर जुकाते है,

लेकिन रास्ते मे मिलने पर उसे ठोकर मारते है ?

उत्तर – पत्थर


62) पहेली 

काला हूँ कलूटा हूँ,

हलवा पूरी खिलाता हूँ ?

उत्तर – कढ़ाई


63) पहेली 

लिखता हूँ पर पेन नहीं,

चलता हूँ पर गाड़ी नहीं,

टिक- टिक करता हूँ पर घड़ी नहीं ?

उत्तर – टाइप राइटर


64) पहेली 

चलने को तो चलता हूँ, गर्मी मे सुख देता हूँ,

पैर भी है मेरे तीन लेकिन, चल नहीं पता हूँ ?

उत्तर – पंखा


65) पहेली 

लाल- लाल आंखे, लम्बे- लम्बे कान,

रुई का फुहासा बोलो क्या है नाम ?

उत्तर – खरगोश


66) पहेली 

डिब्बे पे डिब्बा डिब्बे का गाव,

चलती फिरती बस्ती, लोहे के पाँव ?

उत्तर- रेल


67) पहेली 

कद के छोटे कर्म के हिन,

बिन- बजाने के शोकिन ?

उत्तर – मच्छर


68) पहेली 

हरी हरी मछली के, हरे हरे अंडे,

जल्दी दे बुझिए, वरना पड़ेगे डंडे ?

उत्तर – मटर की फली


69) पहेली 

आंखे दो हो जाए चार, मेरे बिना कोट बेकार,

घुसा आँखों मे मेरा धागा, दरजी के घर से मैं भागा ?

उत्तर- बटन


70) पहेली 

छोटा सा सिपाही, उसकी खिच के पैंट उतारी ?

उत्तर – केला


71) पहेली 

दो किसान लड़ते जाए,

उनकी खेती बदती जाये,

उत्तर- स्वेटर की बुनाई,


72) पहेली 

सफेद मुर्गी हरी पूछ,

तुझे न आये तो नानी से पूछ ?

उत्तर- मुली


73) पहेली 

जब ये जलते है तो रोते है,

सब इन्हे जलाकर खुश होते है ?

उत्तर- मोमबती


74) पहेली 

न ही मैं खाता हूँ, न ही मैं पीता हूँ,

फिर भी सबके घरों की, मैं रखवाली करता हूँ ?

उत्तर – ताला


75) पहेली 

मैं अलबेला कारीगर, काटू काली घास,

राजा, रंक जा फिर हो सिपाही, सिर जुकाते मेरे पास ?

100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

उत्तर- नाई


76) पहेली 

एक मुर्गा आता है, चल-चलकर रुक जाता है,

चाकू लाओ गर्दन काटे, फिर चलने लग जाता है ?

उत्तर- पेंसिल


FAQ about paheliyan in hindi with answer

एक ऐसी सब्जी का नाम बताए जिसको उलट पढ़ने पर लड़की का नाम आता है ?

उत्तर -खीरा

किसको आप तोड़कर ही इस्तमाल कर सकते है ?

उत्तर – अंडा

उस चीज का नाम बातये सो जाने पर नीचे गिर जाती  और जो जागे रहने पर ऊपर रहती है ?

उत्तर – पलके

एक ऐसी वस्तु जो एक आदमी को दो बना दे?

उत्तर – शीशा (mirror)

पानी के अंदर हम क्या खाते है ?

उत्तर – गोता

वो कोन है जो दिन मे रहता है मगर रात मे नहीं ?

उत्तर – सूरज

Conclusion

आशा करते है की दोस्तों आपको ये पहेलिया पसंद आई होगी मैं इस पोस्ट 100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित पर नई नई पहेलिया अपलोड करते रहेंगे जो की आपको बहुत पसंद आएंगी 

Read more –

1. Mahino ke naam Hindi aur English mien 

2.chand पर शायरी इन हिंदी 

3. Information about sparrow in Hindi – चिड़िया के बारे मे रोचक बाते 

4.lion facts in hindi -शेर के बारे मे रोचक जानकारी

9 thoughts on “100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित | दिमाग घूमा देने वाली मजेदार पहेलियाँ”

Leave a Comment