Psychology Facts about Love in Hindi – प्यार के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य

Psychology Facts about Love in Hindi –

दोस्तों प्यार की फीलिंग दुनिया मे से सबसे खूबसूरत फीलिंग है प्यार मे पड़ा इंसान कुछ भी करने को तयार हो जाता है आपने प्यार को पाने के लिए वो दुनिया से लड़ जाता है प्यार के बारे में बहुत से ऐसे रोचक तथ्य है जिनको शायद आप नहीं जानते होंगे

ऐसे ही कुछ प्यार के तथ्यों को हमने इस पोस्ट मे लिखा है जिन्हे पड़कर आपको प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों की सारी जानकारी हो जाएगी और आप सच्चे प्यार के लक्षण और सच्चे प्यार के इशारे तथा प्यार के संकेत को समझने लगेगे

प्यार के बारे में विज्ञान की परिभाषा –

क्या आप जानते है की प्यार के बारे में विज्ञानिकों का मानना है की प्यार भी दिमाग में होने वाली बाकी सभी क्रियाओ के जैसे ही एक प्रक्रिया है जो हमारे दिमाग में होती है जिसके कारन हमारे अंदर दूसरे इंसान के लिए प्यार पैदा होता है

Love psychology facts in Hindi –

1) पहली बार किसी इंसान को प्यार मे पड़ने के लिए सिर्फ 90 सेकंड से लेकर 4 मिनट तक का समय लगता है

2) अपनी पत्नी को सुबह किस करने वाले पति दूसरे लोगों की तुलना में 5 साल अधिक जीते है

psychology facts about love in Hindi

3) क्या आप जानते है की दुनिया भर मे हुए अध्ययन से ये बात सामने आई है की दुनिया के 90% पुरष ही सबसे पहले आपने प्यार का इजहार करते है

4) जिस व्यक्ति को हम प्यार करते है उसे गले लगाने से हमारे शरीर मे oxytocin नाम का हारमोन ऐक्टिव हो जाता है जिससे हमे बहुत राहत मिलती है

5) मनुष के इलावा भी कई जानवर जैसे भेड़िया, बंदर और लंगूर आदि भी प्यार करते है आपने साथी के साथ शादी करते है

6) प्यार अंधा होता है ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि प्यार मे पड़ने के बाद हमरे दिमाग में डोपामाइन नामक कम्पाउन्ड बनने लगता है जो की ड्रग्स की तरह काम करता है और हमे नशे जैसे महसूस होता है

7) जो लोग एक दुसरते से प्यार करते है उन्ह दोनों की पसंद और नापसंद एक जैसे होने लगती है

8) प्यार मे पड़े लोगों केवल एक दूसरे की तस्वीर को देखकर ही राहत महसूस करते है

9) उन लोगों मे गलतफहमिया कम होती है जो अपना प्यार दुनिया से छुपा कर रखते है ऐसा करने से उनके बीच किसी तीसरे का को हस्तक्षेप नहीं होता और उनका प्यार भी बढ़ता है

10) क्या आप जानते है महिलयाओ की तुलना में पुरष जल्दी प्यार मे पड़ जाते है

Also read this – 153+ Facts about Earth in Hindi

प्यार के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य –

11) किसी का प्यार न मिलने वाले व्यक्ति ज़्यादतर अकेला महसूस करते है और उनके ह्रदयघाट की संभावना भी बढ़ जाती है

12) Journal Personal Relationships की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन कपल का रीलैशन्शिप जायदा मजबूत होता है जो साथ मे बैठके हस्ते है या फिर कॉमेडी मूवी देखते है

13) हावर्ड यूनिवर्सिटी की गई एक रिसर्च के अनुसार सफल और असफल प्यार व्यक्ति की जिंदगी को या तो बना सकता है या तो फिर बिगाड़ सकता है

14) 30 लाख लोग दुनिया भर मे हर दिन अपनी first date के लिए जाते है

15) एक सर्वे के मुताबिक अच्छी बॉडी की तुलना मे एक खूबसूरत चेहरा ज्यादा आकर्षक लगता है

16) उन लोगों के रिश्ते ज्यादा देर तक नहीं चलते जो लोग एक जैसे है या बिल्कुल ही अलग है

17) किसी को प्यार से देखते समय हमारी पलके फैल कर चोंडी हो जाती है

18) प्यार शब्द संस्कृत के एक शब्द लुभती से लिया गया है जिसका अर्थ इच्छा है

19) आपको जानकर हैरानी जरूर होगी की इतिहास मे पहले ऐसे इतर भी बनाए जाते थे जिनमे इंसानों के पसीने के प्रयोग किया जाता था जो दूसरे को आकर्षित करने का काम करते थे

20) 18 वी सदी में ही Love Marriage की शुरुआत हुई थी

Psychology facts in Hindi about Love –

21) क्या आप जानते है की अंग्रेजी भाषा मे प्यार के लिए सिर्फ Love शब्द है जबकि फारसी मे 80 शब्द और संस्कृत मे 96 शब्द है

22) अपना पहला प्यार लड़किया कभी नहीं भूल पाती

23) ऐसी भी कुछ रिसर्च सामने आई है की जिसमे माना जाता है की यदि प्यार मे पड़े दो व्यक्ति एक दूसरे की आँखों मे 3 मिनट तक देखते है तो उनका दिल एक साथ धड़कने लगता है

24) Hypopituitarism एक ऐसी बीमारी है जिसमे व्यक्ति प्यार का अहसास नहीं कर पाता और प्यार को समझने की क्षमता खो देता है

Love facts in Hindi

25) लड़कों को ब्रैकप के बाद लड़कियों की तुलना में ज्यादा दर्द होता है

26) दुनिया में होने वाली 75% लव मैरिजों में तलाक हो जाता है और सिर्फ 25% लव मेरिज ही अच्छी चलती है

27) वो इंसान आपको कभी भी अकेला नहीं छोड़ेगा जो आपको दिल से चाहता है

Psychology facts about love in Hindi

28) आप जिससे प्यार करते है उसे गले लगाने से आपके टेंशन और स्ट्रेस काम हो जाती है ये बिल्कुल एक दर्द निवारक गोली की तरह काम करेगा

29) जिन लोगों का IQ कम होता है उन वो लोग प्यार में धोखा देते है

30) प्यार को किसी भी शब्द में नहीं बताया या समझाया जा सकता इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है

Read More – Chand Shayari in Hindi 

Note- दोस्तों प्यार एक बहुत ही खूबसूरत अहसास है जिसको समझना बहुत मुस्किल है और ये अहसास किस्मत से ही मिलता है इसलिए कहते यदि आपको कोई प्यार करता है तो आप उकसी कदर करें

FAQ about Love
1. प्यार क्या होता है

उत्तर – प्यार एक अहसास है जो दिल से होता है

2. किसी को अपने प्यार में पागल करने का तरीका

उत्तर- यदि आप किसी को आपने प्यार में पागल करना चाहते है तो पहले आपको उसके प्यार में पागल होना पड़ता उसके बारे में जितना हो सके उतना जानने की कोशिश करे उसके बार एमैन सारी बाते जानने के बाद ही उसके साथ बात करे

3. प्यार कितनी बार होता है

उत्तर – वैसे तो कहा जाता है की इंसान को सच्चा प्यार सिर्फ एक बार ही होता है लेकिन विगेनीको का मानना है की इंसान 3 से 4 बार तक प्यार में पड़ जाते है

4. प्यार करने की उम्र कितनी होती है?

उत्तर – प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती प्यार किसी भी उम्र में किसी भी उम्र वाले व्यक्ति से हो सकता है

5. झूठा प्यार कैसे होता है?

उत्तर – झूठा प्यार वोही होता है जिसमे लोग किसी मतलब के कारन किसी के साथ प्यार करते है

6. प्यार का दूसरा नाम क्या है?

उत्तर – त्याग ओर समर्पण ही प्यार का दूसरा नाम है

Conclusion –

आशा करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट Psychology Facts about Love in Hindi पसंद आई होगी और आपको प्यार के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य और प्यार के बारे में कई रोचक तथ्य जानने को मिले होंगे और उम्मीद है इन तथ्यों को पड़कर आप प्यार के बारे में  काफी कुछ समझ गए होंगे

यदि दोस्तों आप इस पोस्ट (psychology facts in Hindi about love)के संबधित या फिर प्यार से जुड़ी कोई और बात मुझसे पूछना चाहते है तो कमेन्ट में पुच सकते है और अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो और आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इसे आपने दोस्तों और जिससे आप प्यार करते है उसके साथ जरूर शेयर करें

Related posts –

1. मोर के बारे मे अनोखे तथ्य और जानकारी 

2. मजेदार दिमाग घूमा देने वाली पहेलियाँ हिन्दी मे उत्तर सहित 

3. चिड़िया के बारे मे अजीबो गरीब तथ्य 

4. प्रकृति के बारे मे अनोखे तथ्य हिन्दी में

5.पढ़ाई के बारे में अजीबो गरीब तथ्य 

6.Mobile facts in hindi