RRR Full Form in Hindi – RRR मूवी के बारे में जानकारी तथा तथ्य

स्वागत है दोस्तों आपका हमरी इस पोस्ट RRR Full Form in Hindi में जिसमे हम आपको RRR मूवी की फूल फॉर्म हिन्दी में बताएंगे दोस्तों अपने सस राजमौली की बनाई मूवी RRR जरूर देखि होगी

लेकिन क्या आप RRR की फूल फॉर्म जानते है अगर नहीं तो इस पोस्ट को पूरा पढे इसमे हमने RRR मूवी के बारे में सारी जानकारी दी है

इसे भी पढे – India का फूल फॉर्म क्या होता है 

RRR का फूल फॉर्म | RRR ka Full Form in Hindi

आरआरआर  मूवी सस राजमौली की बनाई गई फिल्मों में से एक बहुत ही शानदार और सुपर हिट फिल्म है इस मूवी में राम चरण और जुनिर एन टी र ने प्रमुख भूमिका निभाई है राजमौली ने अपनी इस मूवी का नाम RRR रखा है जिसका मतल हमने नीचे दिया है

RRR फूल फॉर्म इन हिन्दी | RRR Full Form in Hindi

  • R – राइज (उदय)
  • R – रोर (दहाड़)
  • R – रिवोल्ट (विद्रोह)

RRRफूल फॉर्म अंग्रेजी में | RRR ka Full Form in English 

  • R – Rise
  • R- Roar
  • R-Revolt

फिल्म का नाम RRR कैसे पड़ा – 

RRR मूवी एक तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे एस एस राजमौली ने निर्दशीत किया है तथा इस फिल्म को दुनिया भर में अलग अलग भाषा में रिलीज किया गया है

इस मूवी का टाइटल RRR इस मूवी के दो मुख्य किरदार निभाने वाले actors राम चरण और जुनिर एन टी आर के नाम पर पड़ा है

इस मूवी का RRR नाम क्यों रखा गया इस बात का खुलासा खुद एस एस राजमौली ने अपनी फिल्म के promotion के समय कपिल शर्मा के शो में किया था

उन्होंने कहा की इस मूवी को actors के कारण पहले ही बहुत प्रसिद्धि मिल चुकी थी इसलिए उन्होंने इस मूवी के टाइटल actors के नाम के पहले अक्षर पर रख दिया     

RRR फिल्म की स्टारकास्ट –

इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण प्रमुख किरदार में थे. इनमे से फ्रीडम फाइटर कोमाराम भीम का जूनियर एन टी र ने और दूसरे फ्रीडम फाइटर अल्लूरि सीताराम राजु का राम चरण ने रोल प्ले किया था

इनके अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट भी फिल्म में छोटे अथवा साहिक रोल में नजर आये थे. आलिया भट्ट तथा अजय देवगन दोनों ने ही पहली बार किसी तेलुगु फिल्म में काम किया था  

इनके अलावा फिल्म में कुछ इंग्लिश एक्टर्स को भी लिया गया था जिसे S.S. Rajamouli ने डायरेक्ट किया

RRR मूवी ने कितनी कमाई की है

1920 के दशक पर आधारित बनी इस मूवी को RRR को 25 मार्च, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और अन्य सहित कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया था और सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही इस मूवी ने 650 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली थी

हलाकी रेपोर्ट्स के अनुसार इस मूवी ने 16 दिनों में हजार करोड़ का आकडा पर कर लिए था जिससे ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों से एक बन गई

फिल्म दुआरा बनाए गए रेकॉर्डस –

इस फिल्म ने कई रिकार्ड भी बनाए है इस फिल्म ने शूरवात में ही दुनिया भर में सबसे अधिक 192.7 करोड़ रुपए की कमाई की

जो की किसी भारतीय मूवी ने पहले कभी नहीं की थी तथा ये 100 करोड़ का आकडा सबसे तेज पर करने वाली पहली फिल्म भी बन गई जिसने सिर्फ 1 दिन में ही 100 करोड़ का आकडा पर किया था

ऑस्कर जीतने वाली फिल्म –

आपको बता दे की RRR मूवी के एक गाने नाटो नाटो यानि नाचो नाचो को ऑस्कर भी मिल है जो की भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है

इसे भी पढे – कंप्युटर का फूल फॉर्म क्या होता है 

RRR मूवी के बारे में कुछ रोचक तथ्य – RRR Full Form in Hindi

तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म –

बाहुबली और दंगल के बाद RRR तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है 

Netflix पर तोड़े रेकॉर्डस –

जब इस मूवी को नेटफलिक्स पर हिन्दी भाषा में स्ट्रीम क्या गया तो इसने Netflix पर भी रिकार्ड बनाए जिसके चलते ये फिल्म 14 हफ्ते तक Netflix पर टॉप 10 लिस्ट में रही

RRR मूवी के लिए Actors ने कितना पैसा लिया  

यदि बात की जाए की इस मूवी के लिए actors ने कितना पैसा लिया तो एक रेपोर्ट्स के अनुसार इस मूवी के लिए राम चरण और जूनियर एन टी र ने 45-45 करोड़ रुपए लिए थे तथा आलिया भट्ट को 9 कतोड़ और अजय देवगन को 25 करोड़ मिले थे

Also read this – Co ka Full form in Hindi

इस फिल्म को बनाने में कितना समय लगा –

2017 में राजमौली जी की फिल्म बाहुबली 2 रिलीज हुई थी इसके बीच ही इन्होंने RRR मूवी बनाई थी जिसको बनाने के लिए लगभग 4 साल का समय लग गया था

हिन्दी में डबिंग किसने की –

दोस्तों आपको ये जानकार हैरानी होगी और खुशी भी होगी की RRR मूवी की हिन्दी डबिंग किसी और ने नहीं बल्कि इनके असली किरदार

यानि राम चरण और जूनियर एन टी र ने ही की थी असल में राजमौली जी इस मूवी को रियल टच देना चाहते थे जी कारण उन्होंने दोनों actors से ही हिन्दी डबिंग करवाई

नाटो नाटो की शूटिंग –

आपको इस बात से हैरानी होगी की इस मूवी के  प्रसिद्ध गाने नाटो नाटो की शूटिंग 20 दिनों में 43 रीटैक के बाद पूरी हो पाई थी ये गाना सिर्फ 4 मिनट और 35 सेकंड लंबा है इस गाने की शूटिंग के लिए यूक्रेन प्रेसिडेंट हाउस मरिंस्की पैलेस को रेंट पर लिया था

ये भी पढे – CNG का फूल फॉर्म क्या होता है 

FAQ about RRR ka Full Form in Hindi

1.आरआर मूवी का डायरेक्टर कौन है? 

उत्तर – RRR मूवी को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया है

2.RRR मूवी के लिए राम चरण ने कितनी फीस ली थी

उत्तर – इस फिल्म के लिए राम चरण ने 45 करोड़ की फीस ली थी

3.अजयदेवगन ने RRR मूवी के लिए कितनी फीस ली थी

उत्तर – अजय देवगन ने RRR के लिए 25 करोड़ रुपए लिए थे

4.आर आर आर मूवी कितनी दिनों में बन कर तैयार हुई

उत्तर इस मूवी को बनने में 4 साल का समय लगा था


Conclusion –

तो दोस्तों ये थी RRR मूवी के बारे में कुछ खास बातें उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट RRR Full Form in Hindi पसंद आई होगी और आपको RRR मूवी के बारे में बहुत सी ऐसी बातें पता चली होगी

जो की आप पहले नहीं जानते होंगे इसके अलावा भी आपको RRR के फूल फॉर्म के बारे में भी इस पोस्ट में पता चल गया होगा

यदि फिर भी इस लेख और इस फिल्म के बारे में आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो कमेन्ट में पुच्छ सकते है और यदि आपको ये पोस्ट पसंद आई हो

तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और हमे कमेन्ट करके जरूर बताए की फिल्म के actors में से आपका पसंदीदा ऐक्टर कौन सा है