दोस्तों आप सब लोग Bollywood के बादशाह Shahrukh khan को तो जानते ही होंगे इस पोस्ट Shahrukh khan Biography in hindi में आप शाहरुख खान से जुड़ी कुछ अनोखी बातें जानने को मिलेंगी
शाहरुख खान का नाम भारत के सबसे कामयाब अभिनेता में लिया जाता है उनके चाहने बाले उन्हे कई नामों से बुलाते है जैसे की Srk , King of Bollywood, King of romance आदि
अपनी मेहनत और आपने ऐक्टिंग के दम पर शाहरुख खान ने फिल्मी दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है इनको पदम श्री के साथ साथ 14 बार बेस्ट ऐक्टिंग का फिलमरे अवॉर्ड भी मिले है
Real Name | Abdul Rashid Khan |
Date of birth | 02 November 1965 |
Age | 58 years |
Birthplace | New Delhi, India |
Profession | Bollywood Actor and Producer |
Marital Status | Married |
Religio | Islam |
Wife name | Gauri Khan |
Awards | Filmfare and Padam shri and more |
शाहरुख खान का जीवन परिचय | Shahrukh khan biography in Hindi
शाहरुख खान ने अपना बचपन दिल्ली के राजेन्दर नगर में गुजारा था इनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद और माता का लातीफ़ फातिमा है
इन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के संत कोलंबस स्कूल से की है स्कूल के दिनों में शाहरुख खान खेलों में भी बोहत रुचि रखते थे और कई खेलों जैसे क्रिकेट , फूटबाल , और नाटक आदि में हिसा भी लेते थे
शाहरुख खान का परिवार –
शाहरुख खान की पत्तनी कोन है ?
1991 में शाहरुख खान ने गौरी साथ शादी की थी जो की एक प्रडूसर और एक इन्टीरीअर डिजाइनर भी है गौरी खान ने कई बॉलीवुड सटर्स के घरों को डिजाइन करके खूबसूरत बनाने का काम किया है
इन्होंने आपने पति शाहरुख खान के साथ मिलकर एक पर्डक्शन हाउस की शूरबात की जिसमे इनकी पहली फिल्म “ मै हूँ न ” बनी जो की superhit हुई
शाहरुख खान के कितने बच्चे है ?
एक ऐक्टर होने के साथ साथ शाहरुख खान एक फॅमिली में भी है जो अपनी पत्नी और बच्चों से बोहत प्यार करते है इनके तीन बच्चे है दो बेटे आर्यन और अभरम और एक बेटी सोहाना
शाहरुख खान की पहली मूवी कॉनसी थी ?
आमतोर पर शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना मानी जाती है कियोंकि बो पहले रिलीज हुई थी पर असल में शाहरुख खान की पहली मूवी 1992 में रिलीज हुई दिल आशना है इसी फिल्म के लिए शाहरुख खान को सबसे पहले साइन किया गया था
शाहरुख खान एक मूवी का कितना पैसा लेते है ?
अपनी पहली फिल्म के लिए शाहरुख खान को 50 हजार रुपए मिले थे पर अब शाहरुख खान एक फिल्म करने का लगभग 45 से 50 करोड़ रुपए लेते है मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान ने उनकी आई नहीं मूवी Pathaan के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए लिए है
शाहरुख खान की कुल संपत्ति –
दोस्तों क्या आप जानते है की शाहरुख खान दुनिया के चोंथे सबसे अमीर अभिनेता है अगर बात करे शाहरुख खान की कुल संपती की तो शाहरुख खान के पास लगभग 770 मिलियन डॉलर है जो की 6200 करोड़ भरटिए रुपए के बराबर है
शाहरुख खान के अन्य काम –
शाहरुख खान ऐक्टिंग के इलावा और भी कई काम करते है जिनसे बो करोड़ों रुपए कमाते है जैसे की वो कई विज्ञापन करते है जिनसे उन्हे करोड़ों की कमाई होती है और वो आपने पर्डक्शन हाउस में कई फिल्मे और शोज प्रडूस करते है
इसके इलावा उनके पास IPL उनकी टीम कोलकत्ता नाइट्स के भी राइट्स है इन सभी कामों के जरिए वो जबरदस्त कमाई करते है
Also read this – Rahim das ka jivan parichay
Facts About Shahrukh Khan. – शाहरुख खान से जुड़े अजीबो गरीब तथ्य –
1.Shahrukh khan का जन्म 2 November 1965 महाराष्ट्र मुंबई में हुआ था |
2.अबतक शाहरुख खान ने 8 बार फ़िल्मफ़ेयर (Filmfare) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार जीता है
3.शाहरुख खान ने बचपन के 5 साल बेंगलुरु में बिताए जहा उनके नाना रहते थे
4.शाहरुख खान ने अपने पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से की है
5.शाहरुख खान का पसंदीदा खेल फुटबॉल था आपने करीयर के शूरबाती दिनों में उनकी खेलों में बोहत रुचि थी
6.शाहरुख खान की कंधे पर चोट लग गई थी जिस कारण डॉक्टर ने उन्हें Sport से दूर रखने की सलाह दी और फिर उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर की शुरुआत करी
7.शाहरुख को अपने स्कूल में एक एक्टिंग के लिए सबसे बड़ा अवार्ड दिया गया था
8.एक बार शाहरुख खान और उनके फैमिली को कमरे का रेंट न देने पर रूम खाली करवाया गया था
9.शाहरुख खान की पहली फिल्म रिलीज होने से ही पहले उन्होंने दीवाना मूवी के लिए साइन कर लिया गया था
10.दीवाना मूवी इतना हिट होने के बाद शाहरुख खान को कई फिल्मों के ऑफर आने लगे
Shahrukh khan Facts in Hindi
11.क्या आप जानते हैं करण जौहर और शाहरुख खान एक बहुत जिगरी दोस्त है
12.शाहरुख खान फिल्म डायरेक्ट करना चाहते हैं पर उनका कहना है कि वह अभी इसके लिए पूरे तैयार नहीं हैं
13.शाहरुख खान ने आपने घर में एक स्पेशल बुक Library बनई हुई है | कियोंकि उन्हे को मैगजीन किताबों पढ़ने का बहुत शौक है
14.शाहरुख खान की अपने करियर की सबसे पहली फिल्म दीवाना थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट और लोगों को बहुत पसंद आई
15.अब तक शाहरुख खान ने 95 से जायदा फिल्मों में काम किया है |
16.2005 में भारत सरकार ने उनके सिनेमा के प्रति योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित है
17.शाहरुख और दिलीप कुमार 2 ऐसे एक्टर है जिन्हेंने 8 बार सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीता है
Shahrukh khan interesting Facts in Hindi 20-30
18.शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप 5 अमीर व्यक्ति है
19.शाहरुख खान के बंगले घर का नाम मन्नत है और शाहरुख खान का मानना है की मन्नत घर को खरीदने के बाद हर एक ख्वाहिश पूरी हुई है
20.शाहरुख खान ने मन्नत घर को₹14 करोड़ से जायदा में खरीदा था
21.शाहरुख खान अब तक तीन पीढ़ियों की एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं जिनमें सबसे पुराणी माधुरी दीक्षित और नयी आलिया भट्ट है
22.शाहरुख खान ने सलमान खान के साथ तीन फिल्मों में काम किया है लेकिन आमिर खान के साथ उनको काम करने का मौका नहीं मिला है
23.शाहरुख खान की गाड़ी का नंबर 555 है कियोंकि वो इस नंबर को बोहत लकी मानते है
24.शाहरुख खान ने आपने बॉडीगार्ड जिसका का नाम यासीन खान है उसकीं शादी पर शाहरुख खान ने उसे एक फ्लैट गिफ्ट करा था जो की उनके घर मन्नत के पास है |
25.शाहरुख खान की तीन चीज उनका ट्रेडमार्क है
- एक उनके डिंपल
- दूसरी उनकी मुस्कुराहट
- तीसरा उनका दोनों हाथ फैला कर एक स्टेप
इन तीनों चीजों के लिए शाहरुख खान को लोग बेहद पसंद करते है
26.क्या आप जानते है ख़ान की एक बहन भी हैं जिनका नाम है शहनाज़ और जिन्हें प्यार से लालारुख बुलाते हैं और वो उन्ही के साथ रहती है
FAQ about Shahrukh khan biography in Hindi
उत्तर -शाहरुख खान का जन्म 2 November 1965 मे नई दिल्ली भारत मे हुआ था
उत्तर- शाहरुख खान का असली नाम अब्दुल रहमान है
उत्तर – शाहरुख खान के घर का नाम मनत है जिसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए है
उत्तर- शाहरुख खान एक फिल्म करने के लिटीए 100 से 120 करोड़ रुपए लेते है
उत्तर- शाहरुख खान के तीन बच्चे है – आर्यन खान , सुहाना खान और अबराम खान
उत्तर- शाहरुख खान का कोई सगा भी नहीं है
उत्तर – शाहरुख खान का जन्म दिन 2 नवंबर को है
Conclusion –
शाहरुख खान सच में एक legend है उन्होंने अपनी ऐक्टिंग के जरिए कई लोगों का दिल जीता है | और बो एक साचे भारतीय भी है हमे उन पर गर्व है
अगर आप भी शाहरुख खान के फैन है तो comment में Shahrukh khan जरूर लिखे और उनके बारें में कोई ओर सवाल हो तो वो भी कमेन्ट करे उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट Shahrukh khan Biography in Hindi पसंद आई होगी
Also read this –
1. कबीर दस जी का जीवन परिचय हिंदी में
2. तुलसीदास जी का जीवन परिचय हिंदी में
3.Aryabhatt ka jivan parichay Hindi mein
14 thoughts on “Shahrukh Khan biography in Hindi-शाहरुख खान का जीवन परिच”