नमस्ते दोस्तों आज की सी पोस्ट Short Motivational story in Hindi में हमे आपको ऐसी motivational कहनिया देंगे जो की अपने पहले काभी नहीं सुनी होंगी और इन कहानियों को पड़कर आपके अंदर एक नया जोश पैदा हो जाएगा
1.एक टीचर की कहानी | Motivational short story in Hindi
ये कहानी एक टीचर की है जो अपने स्टूडेंट्स को एक अच्छी सिख देता है तो चलिए जानते है की वो सिख क्या है
तो एक बार वो टीचर अपनी क्लास में जाता है जहां उसके सारे students बैठे हुए थे तब वो टेबल पर रखे हुए चोक को उठा के black board पर एक line खिच देता है
स्टूडेंट्स उस लाइन को देखकर सिच में पद जाते है और सोचने लगते है की टीचर ने ये लाइन क्यों खिची तभी टीचर उन बच्चों से पुच्छता है की तुम में से ये line बिना छूए बिना मिटाए कोण छोटी कर के दिखाएगा
सारे बच्चे सोचने लग जाते है की ऐसा कैसे हो सकता है इस लाइन को बिना छूए और बिना मिटाए कैसे छोटा किया जा सकता है
फिर थोड़ी बाद एक बच्चा उठकर आगे आकर टेबल पर रखे चोक को उठाकर उस लाइन को देखने लगता है
फिर थोड़ी देर तक उस लाइन को देखने के बाद वो बच्चा उस लाइन के ऊपर उससे बड़ी एक और लाइन खिच देता है
जिससे की वो दूसरी लाइन बहुत छोटी लगने लगती है टीचर उस बच्चे की तारीफ करता है
जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी –
लेकिन उन दूसरे बच्चों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था वो सोच रहे थे की इस सब का क्या मतलब है फिर टीचर उन बच्चों को समझता है और कहता है
की बच्चों इस लाइन से हमे बहुत बड़ी सिख मिलती है की जब भी हमे कोई काम करते है
तो हमे बहुत से competitor मिलते है लेकिन हमे उन पर ध्यान देने की जगह खुद पर ध्यान देना चाहिए और खुद को और बेहतर बनाना चाहिए
जिससे हमे उन्हे हराने या मिटाने की जरूरत नहीं होगी वो खुद ही पीछे हो जाएंगे
सिख – इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की हमे जिंदगी में बहुत से competitor मिलते है
लेकिन हमे उन्हे हराने की कोशिश करने की जगह खुद को और बेहतर बनाना चाहिएजिससे हमे उनसे आगे हो जाते है और वो खुद वे खुद पीछे हो जाएंगे
Read more – 5 short Motivational stories in Hindi
2.एक पेंटर की कहानी – Motivational short stories in Hindi
एक बार की बात है एक गाँव में एक पेंटर रहता था वो अपनी जिंदगी में बहुत सी पेंटिंग बना चुका था और उसकी सारी पेंटिंग बहुत ही शानदार थी
फिर एक दिन उसने एक बहुत ही सुंदर पेंटिंग बनाई पेंटिंग बनाने के बाद उसे ऐसा लगा की इस पेंटिंग में कोई भी गलती नहीं है
इसलिए उसने अपनी ये पेंटिंग सबसे पहले अपने खास दोस्त को दिखाई और उसने अपने दोस्त से कहा की इस पेंटिंग में कोई भी गलती नहीं है ये बिल्कुल perfect पेंटिंग है
फिर उसके दोस्त ने कहा की यदि तुम इस पेंटिंग की गलती को जानना चाहते हो तो एक काम करो इस पेंटिंग को गाँव बीचों बीचों एक बोर्ड पर रख दो और उसके नीचे लिख देना की यदि किसी को इस पेंटिंग में कोई गलती लगे तो उसके ऊपर निशान बना देना
उस पेंटर ने वैसा ही किया जैसे की उसके दोस्त ने करने को कहा था उसने गाँव के बीचों बीच अपनी पेंटिंग को रख दिया और उसके साथ एक कला ब्रश भी रख दिया और नीचे बोर्ड पर लिख दिया की यदि किसी को इसमे कोई गलती लगे तो उसपर निशान बना देना
जीवन आधारित मोटिवेशनल कहानी –
इसके बाद वो अपने घर आ कर इंतजार करने लगा फिर शाम होने के बाद जब वो अपनी पेंटिंग को देखने गया तो उसने देखा की उसकी पेंटिंग पर अनगिनत निशान थे उसकी पेंटिंग पूरी काली लग रही थी
उसने अपनी पेंटिंग उठाई ओर रोते हुए अपने दोस्तों के पास गया उसने अपने दोस्त से पुच्छा की उसे तो लगा थी की इस पेंटिंग में कोई भी गलती नहीं है लेकिन लोगों ने तो इसमे बहुत सी गलतिया निकाल दी
फिर उसके दोस्त ने कहा की तुम ऐसा करो की इसके जैसे एक और पेंटिंग बनाओ और उसे फिर से गाँव के बीच में रख देना लेकिन इस बार बोर्ड पर ये लिखना की यदि किसी को इस पेंटिंग में कोई गलती लगे तो इसमे सुधार कर दे
उस पेंटर ने वैसा ही किया उसने एक और वैसी ही दिखने वाली पेंटिंग बनाई उसे गाँव की बीच में रख दिया और लिख दिया
की इसमे जिसे भी कोई गलती लगे तो इसमे सुधार कर दे और उसने साथ में कई ब्रश और रंग भी रख दिए और घर चला गया
Motivational short stories in hindi
फिर शाम को जब वो अपने दोस्त के साथ अपनी पेंटिंग को देखने आया तो उसने देखा की उसकी पेंटिंग में कोई भी सुधार नहीं किया गया है
वो सोच में पड़ गया और अपने दोस्त से पुच्छा की इसमे कोई भी सुधार क्यों नहीं हुआ है तो उसके दोस्त ने उत्तर दिया की ये दुनिया ऐसी ही है तुम चाहे जितनी भी महेनत करलो जा फिर जितना भी अच्छा काम करलो
लोग तुम में से कोई न कोई गलती तो निकाल ही देंगे लेकिन जब उस गलती को सुधारने की बात किसी से कहोगे तो कोई भी आगे नहीं आएगा
सिख – इस दुनिया में लोगों को आदत है दूसरों की गलती निकालने की लेकिन जब उस गलती को सुधारने की बात आती है
तो कोई भी कुछ नहीं करता इसलिए आप अपना काम महेनत से करते रहे क्योंकि लोग तो गलतिया निकालते रहेंगे
इस भी पढे – 70+ Motivational quotes in Hindi
3.एक सेठ की कहानी – short inspirational story in Hindi
एक बार की बात है एक छोटे से गाँव में एक बहुत ही आमिर सेठ रहा करता था उसके पास बहुत पैसा था तथा वो अपने पैसों से लोगों की मदद भी किया करता था
उसकी गाँव में बहुत इज्जत थी वो अपनी जिंदगी बहुत ही खुशी से जी रहा था लेकिन एक दिन उसकी आँखों में कोई बीमारी हो गई
जिसके कारण उसे अपनी आँखों में बहुत ही जलन और दर्द महसूस होने लगा उसने अपने गाँव के सभी डॉक्टरो को दिखाया
लेकिन उन्हे उसकी बीमारी समझ नहीं आ रही थी फिर वो अपना इलाज करवाने के लिए शहर चला गया वहाँ उसने एक बड़े अस्पताल में अपनी आँखों को चेक करवाया
उसकी आँखों को चेक करने के बाद डॉक्टर ने उससे कहा की उसकी आँखों में infection हो गई है
जिसके कारण से उसे हरे रंग के अलावा और कोई भी रंग दिखाई देने पर उसकी आँखों में जलन महसूस होगी
डॉक्टर ने उसे कुछ दवाईया लिख कर दी उसे डॉक्टर की बात सुनकर बहुत डर लगने लगा उसे लगा जब भी वो आंखे खोलता तो कोई दूसरा रंग देखने पर उसकी आँखों में जलन और दर्द होता
बच्चों को सीख देने वाली कहानी –
इसलिए उसने अपनी आंखे खोलना ही बंद कर दिया फिर एक दिन उसको एक उपाये सूजा उसने सोचा की अगर वो पूरे गाँव को ही हरे रंग का कर दे तो वो आसानी से अपनी आँखों को खोल सकेगा
उसने अपने नोकरों को बुलाया और उनसे कहा की वो सारे गाँव को हरा रंग कर दे ताकि उसे कोई तकलीफ न हो
उसकी बात सुनकर नोकरों ने सारे गाँव को हरा रंग कर दिया लेकिन कुछ चीजों को वो हरा रंग नहीं कर सके जैसे – आसमान, लोगों के शरीर का रंग आदि
सारी चीजे हरी न होने के कारण सेठ की आँखों पर कोई फरक नहीं पड़ा वो जब भी आंखे खोलता उसे तकलीफ होती
फिर एक दिन एक आदमी उस गाँव से गुजर रहा था की उसने देखा की इस गाँव में सब कुछ हरा है तो उसने गाँव वालों से इसके बारे में पुच्छा
Motivational short stories in hindi
तो गाँव वालों ने उसे सारी बात बताई गाँव वालों की बात सुनकर वो आदमी सेठ के पास गया और उससे कहा की
आपने अपने इतनी छोटी सी समस्या के कारण पूरे गाँव को हरा कर दिया है इस समस्या का समाधान तो बहुत ही आसान है
उस आदमी की ये बात सुनकर सेठ बहुत ही हैरान हो गया और उसे पुच्छा की क्या है इस समस्या का समाधान तो उस आदमी ने कहा
की पूरे गाँव को हरा करने की जगह आप एक हरे रंग का चश्मा पहन लेते जिससे आपको सब कुछ हरा ही दिखाई देता उसकी बात सुनकर सेठ ने वैसा ही किया अब वो अपनी आंखे बिना किसी तकलीफ के खोल सकता था
सिख – कभी – कभी हम छोटी से समस्या को भी सोच सोच कर बहुत बड़ा बना देते है जबकि उसका हल बहुत ही आसान होता है
इसलिए हमे किसी भी समस्या को ठंडे दिमाग से हल करने को कोशिश करनी चाहिए
इसे भी पढे – Short Motivational story in Hindi for students
4.एक साधु की कहानी –
एक बार की बात है एक गाँव में एक साधू रहा करता था उसे भगवान पर बहुत विश्वास था वो हर पर एक पेड़ के नीचे बैठकर भगवान की तपस्या करता रहता
फिर एक दिन उस गाँव में बाढ़ आ गई सभ लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे पर वो साधु वहाँ से नहीं जा रहा था वो उस पेड़ के नीचे बैठकर भगवान की तपस्या करने में लगा हुआ था
तभी वहाँ से एक आदमी गुजर रहा होता है वो भी अपनी जान बचाने के लिए गाँव छोड़ कर जा रहा होता है इतने में उसकी नजर साधु पर पड़ती है
Motivational stories in hindi
वो आदमी देखता है की साधु उस पेड़ की नीचे बैठा हुआ है वो साधु के पास जाता है और उसे कहता है की क्या आपको नहीं पता की गाँव में बढ़ आ गई है सभ लोग गाँव छोड़ कर जा रहे है और आप यहाँ बैठे आप भी चलिए यहाँ से
उसकी बात सुनकर साधु उससे कहता है की मुझे कुछ नहीं होगा भगवान मेरे साथ है साधु की ये बात सुनकर वो आदमी वहाँ से चला जाता है
फिर तोड़ देर बाद बढ़ का पानी साधु की कमर तक आने लगता है लोग नाव पर सवार होकर अपनी जान बचाने की कोशिश में लगे हुए होते है
इतने में साधु को पेड़ के पास बैठा देखता है और साधु को बचाने के लिए उसके पास जाता है लेकिन साधु उस नाव वाले से भी ये कह देता है
की तुम यहाँ से चले जाओ मुझे कुछ नहीं होगा भगवान मुझे बचाने जरूर आएंगे मुझे उन पर विश्वास है
साधु की बात सुनकर नाव वाला वहाँ से चला जाता है गाँव में बाढ़ खतरा देखते देखते बढ़ता जाता है अब साधु के गले तक पानी आ चुका होता है लोगों को बचाने के लिए Helicopter की भी मदद ली जाती है
सारे helicopter लोगों की जान बचा के वहाँ से जा चुके होते है सिर्फ एक ही helicopter बचा हुआ होता है जो की साधु के पास जाता है helicopter में सवार लोग रस्सी फेक कर साधु को उस रस्सी को पकड़ने के लिए कहते है
Motivational short stories in hindi
लेकिन साधु उनसे कहता है की वो अपनी इस रस्सी को उससे दूर ले जाए उसे भगवान पर पूरा भरोसा है वो उसे बचाने के लिए जरूर आएंगे साधु उस रस्सी को नहीं पकड़ता और पानी में दूभ कर मर जाता है
फिर जब मरने के बाद वो भगवान से मिलता है तो उनसे पुच्छता है की भगवान मैंने सारी जिदंगी आपकी तपस्या की लेकिन आप मुझे बचाने के लिए क्यों नहीं आए
भगवान कहते है की मूर्ख इंसान मैं तो तुम्हें तीन बार बचाने के लिए आया था कभी उस आदमी के रूप में, तो कभी उस नाव वाले के रूप और उस helicopter में भी मैं तुम्हें बचाने के लिए आया था लेकिन तुम्हें पता नहीं किसका इंतजार था
सिख – भगवान हमे जिंदगी में बहुत से मौके देता है लेकिन हम उस मोको को समझ नहीं पाते तथा उन्हे ठुकरा देते है
पता नहीं हमे किस बात का इंतजार रहता है हम हमेशा ये कहते रहते है की जब वो होगा तभ हम कुछ करेंगे और फिर एक बार मोका निकल जाने के बाद हम कुछ नहीं कर पाते
Also read this – Short Motivational story in Hindi for success
Conclusion –
आशा करते है दोस्तों की आपको हमरी ये पोस्ट Short Motivational story in Hindi आई होगी ऐसी और भी पोस्ट के लिए आते रहिए हमारी इस website digitalfacts4u पर और अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इस अपने दोस्तों को साथ शेयर जरूर करे
Also read this –
7 thoughts on “Short Motivational story in Hindi | 4 Life changing stories in Hindi”