Space Facts in Hindi- अंतरिक्ष से 40+ जुड़े रोचक तथा मजेदार तथ्य 2023

दोस्तों आज हम इस पोस्ट Space Facts in Hindi के जरिए आपको अंतरिक्ष के बारे मे कुछ अजीबो गरीब तथ्य के बारे मे बताए गे जिसके बारे मे आपने पहले काभी नहीं सुना होगा

एक आम इंसान के लिए अंतरिक्ष मे जाना तो सिर्फ एक सपना ही है और वो अंतरिक्ष के बारे मे बोहत कम बाते जानता है पर इस पेज पर आप अंतरिक्ष के बारे मे बोहत सी जानकारी हासिल करेंगे

Read More- GK Facts in Hindi- समान्य ज्ञान से जुड़े तथ्य

अंतरिक्ष से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Space Facts in Hindi

1.नेपच्यून को लगभग 165 बर्ष लगते है सूर्य की परिक्रमा करने मे

2.जितनी ऊर्जा पूरी पृथ्वी के लोगों दुवारा एक बर्ष मे उपयोग के जाती है उतनी ऊर्जा सूर्य से हर घंटे पृथ्वी पर आती है

3.पृथ्वी तक चाँद का प्रकाश आने मे लगभग 1.3 का समय लगता है

4.आप अंतरिक्ष मे सिटी नहीं भजा सकते है

5.क्या आप जानते है की आधे चंद्रमा की तुलना मे पूरा चंद्रमा 9 गुना ज्यादा चमकदार दिखाई देता है

6.चंद्रमा के मुकाबले हमारी पृथ्वी का वजन 81 गुण ज्यादा है

7.मंगल गृह पर स्थित ऑलिंपस मॉनस हमारे सोरमंडल का सबसे बड़ा पर्वत है

8.अगर कोई भी तर ब्लैक होल के पास से भी गुजरता है तो वह टूटकर बिखर जाता है

9.अमेरिका ने 1963 मे अंतरिक्ष मे एक हाइड्रजन बम फेका था जो की 100 गुण ज्यादा शक्तिशाली था हेरोशिमा मे फेके गए बम की तुलना मे

Also read this – shocking Facts about Horse in Hindi

Space Facts in Hindi – अंतरिक्ष से जुड़े रोचक तथ्य

10.शनि हमारे पूरे सोरमंडल मे दूसरा सबसे बड़ा गृह है

11.शुक्र एक ऐसा गृह है जिस पर दूसरे ग्रहों की तुलना मे अधिक ज्वालामुखी है

12.मंगल गृह एक ऐसा गृह है जिसपर सूर्यास्त नीला दिखाई देता है

13.नासा एक ऐसी तकनीक पर काम कर रही है जिससे वो अंतरिक्ष मे 3d पिज्जा बना सके

14.रोमन देवता के नाम पर प्लूटो का नाम रखा गया है

15.स्पेस स्टेशन को हमारी धरती का एक चक्कर पूरा करने मे 90 मिनट का समय लगता है

16.अरुण गृह के वायुमंडल मे मेथेन गैस पाई जाती है जो की उसकी नीली चमक का कारन भी है

17.पृथकी की तुलना मे काक्रोच स्पेस मे ज्यादा तेजी से बड़े होते है

18.बुध और शुक्र गृह मे आप चंद्रमा नहीं देख सकते

19.अगर किसी पदार्थ के दो तुकडे अंतरिक्ष मे स्पर्श होते है तो वो आपस मे अटक जाते है

20.पृथ्वी की 90% आबादी स्पेस स्टेशन को देख पाए गई जब ये पूरी तरह से तयार हो जाएगा

People also read this – 1000+ Rochak Tathya in Hindi

अंतरिक्ष से जुड़ी 10 रोचक बातें | 10 interesting facts about space in hindi | #short

Space facts in Hindi

1.अल्बर्ट आइन्सटाइन की सोच

दुनिया के मशहूर विज्ञानिक अल्बर्ट आइन्सटाइन का कहना है की हम जिन तारों को रात मे देखते है असल मे हम उन तारों को नहीं बल्कि उनके दुवारा हजारों लाखों बर्ष पहले छोड़े गए प्रकाश को देखते है

2.सूर्य के बारे मे

सूर्य जो पृथ्वी से देखने पर तो आग का एक लाल गोला दिखता है उसी सूर्य को अगर आप अंतरिक्ष से देखते है तो उसका रंग सफेद दिखाई देता है

सूर्य इतना बड़ा है की इसके अंदर लगभग 10 लाख के करीब पृथ्वी समा सकती है |आप सब ये तो जानते होंगे की सभी दूसरे गृह सूर्य की परिक्रमा करते है

पर आपको क्या यह पता है की जो गृह सूर्य के सबसे ज्यादा करीब होता है | वो अन्य ग्रहों के मुकाबले तेजी से परिकर्मा करता है

3.अंतरिक्ष मे जानवर

क्या आपं जानते है की अंतरिक्ष मे सबसे पहले किस जानवर को भेजा गया था ये बात 1947 की है जब अंतरिक्ष मे पहली बार एक मकड़ी को भेजा गया था

लगभग 10 सालों के बाद 1957 मे एक कुतिया जिसका नाम लाइका था उसे अंतरिक्ष मे भेजा गया पर बदकिस्मती से रॉकेट लॉन्च होने के कुछ देर बाद ही वो मर गई थी

Read More – interesting Nature facts in Hindi 

4.शुक्र गृह मे एक दिन एक साल के बराबर है

शुक्र गृह एक ऐसा गृह है  जिसका एक दिन पृथ्वी के लगभग 225 दिन के बराबर है  ऐसा इसलिए है क्योंकि इस गृह को सूर्य का एक चक्कर लगाने मे 225 दिन लग जाते है  और ये एक ऐसा गृह भी है जो पीछे की ओर घूमता है

5.अंतरिक्ष मे आप क्या नहीं कर सकते

अंतरिक्ष मे ग्रैविटी नहीं होती जिसके कारन अंतरिक्ष मे रोना संभव नहीं है आप अंतरिक्ष मे रो नहीं पाएंगे क्योंकि आपके आँसों नीचे नहीं गिरे गे अंतरिक्ष मे आप डकार नहीं ले सकते क्योंकि वहाँ गुरत्वकर्षण नहीं होता

6.चाँद के बारे मे

दोस्तों आप ये तो जानते होंगे की चाँद पर जाने बाले पहले व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग थे पर क्या आप ये जानते है की चाँद पर जाने बाले दूसरा इंसान बज़ एल्ड्रिन था

अगर बात करे की चाँद कितना पुराना है तो बता दे की चाँद लगभग 4.53 अरब साल पुराना है और ये धरती से हर बर्ष 1-6 इंच दूर होता जा रहा है

7.अंतरिक्ष मे शराब का बादल

आपको ये जानकर हैरानी जरूर होगी की अंतरिक्ष मे एक शराब के बादल भी मजूद है ये हमारी आकाशगंगा के केंद्र से 390 प्रकाशबर्ष दूर स्थित है इस बदल का नाम सैजीटेरियस बी2 Sagittarius B2 है

ये बादल इथाईल एल्कोहल का बना है ये अरबों लीटर शराब का बादल अंतरिक्ष मे तैर रहा है |

8.अंतरिक्ष यात्रियों का अनुभव

अंतरिक्ष यात्रियों का कहना है की अंतरिक्ष मे हर दिन 15 बार सूर्यास्त और सूर्यादय देखने को मिलता है ग्रैविटी यानि गरुत्वाकर्षण न होने के कारन अंतरिक्ष मे यात्रियों की लंबाई लगभग 2 इंच बढ़ जाती है

Conclusion

उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट Space Facts in Hindi पसंद आई होगी और आपको अंतरिक्ष के बारे मे काफी जानकारी मिली होगी  अगर आप अंतरिक्ष के बारे मे कोई और सवाल पूछना चाहते है | तो कमेन्ट के जरिए पूछ सकते है

ये भी पढे

1. Study facts in Hindi – पढ़ाई के बारे मे रोचक तथ्य 

2.Amazing facts in Hindi – रोमांचक 50+ तथ्य हिन्दी में