नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारी इस वेब पोस्ट Technology facts in Hindi में जिसमे हम आपको टेक्नॉलजी से जुड़े कुछ रोमांचक तथ्यों के बारे में जानकारी देंगे आज के समय में लोग पूरी तरह से टेक्नॉलजी पर Depend करते है तथा टेक्नॉलजी के बिना जीने के बारे में वो सोच भी नहीं सकते
इसलिए हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको daily के कामों में इस्टमाल की जाने वाली टेक्नॉलजी ओर गैजेट्स के बारे में मजेदार जानकारी देंगे जिससे आपकी टेक्नॉलजी के बारे में जानकारी बढ़ेगी और आप बहुत सी नई बातें जान पाएंगे
People also Read – 1000 Amazing facts in hindi
Technology facts in Hindi –
1. Apple का पहला logo –
आप सभी ये जानते तो होंगे की Apple के मोबाईल फोन पर एक आदा खाया हुआ सेब बना हुआ होता है लेकिन क्या आप ये जानते है की Apply का सबसे पहला Logo जो की 1977 में बनाया गया था उसमे पेड़ के नीचे बैठे हुए Newton को देखाया गया था
2. दुनिया का सबसे पहला कैमरा –
आपको जानकार ये हैरानी होगी की दुनिया का सबसे पहला कैमरा जिसे 1825 में बनाया गया था उससे फोटो प्रदर्शित होने में लगभग 8 घंटे का समय लगता था
3. लकड़ी का माउस –
अपने कंप्युटर के साथ कभी न कभी माउस का तो इस्टमाल किया ही होगा आज कल के माउस आधुनिक लेसर तकनीक वाले होते है लेकिन क्या आप ये जानते है की दुनिया का सबसे पहला mouse लकड़ी का बना हुआ था जो की सिर्फ की x -y की position में चलता था
4. Facebook का Colour blue and white क्यों है –
दोस्तों आप फेस्बूक तो चलाते ही होंगे लेकिन क्या अपने कभी ये सोचा है की फेस्बूक का colour blue or white ही क्यों है असल में फेस्बूक बनाने वाले Mark Zuckerberg कलर ब्लाइन्ड है मतलब ह=उन्हे सिर्फ नीला और सफेद रंग ही दिखता है जिसके कारण फेस्बूक का कलर भी blue ओर white है
5. YouTube का सबसे बड़ा चैनल –
आपको जानकार हैरानी होगी की यूट्यूब पर सबसे बड़ा चैनल अमेरिका या चीन जैसे देशों का नहीं बल्कि भारत की Music company T series का चैनल है
6. Nokia की सच्चाई –
आप मोबाईल बनाने वाली Nokia कंपनी के बारे में तो जानते ही होंगे और अपने कभी न कभी तो इस कॉम्पनी का मोबाईल तो खरीदा ही होगा लेकिन क्या आप ये जानते है की Nokia company 1865 में पेपर बनाने वाली मिल हुआ करती थी
जिसने 1990 में Telecommunication में कदम रखा और की बेहतरीन मोबाईल बनाए थे इसके इलवा Nokia company के 1100 तथा 1110 मोडेल के मोबाईल पूरी दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाले मोबाईल फोन है
Also Read this – Horrro Facts in Hindi – भूत के बारे में भयानक तथ्य
7. Google को बेचने के लिए बनाया था –
Google के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प तथ्य है की इसके Founders ने इसे बेचने के लिए बनाया था तथा इसे बनाने के बाद इसके founders yahoo के पास इसे बेचने के लिए गए थे तब yahoo ने google को बेकार बताया था और खरीदने से मना कर दिया था
8. Nasa को hack कर लिया था –
दुनिया का सबसे टैलन्टिड और खतरनाक hacker Gary mckinnon को माना जाता है जिसने एक बार Nasa को भी हैक कर लिया था जी हाँ दोस्तों अपने सही सुना
Gary ने 2001 में नासा की वेबसाईट को भी हैक कर लिया था जिसके कारण US Military US Washington Network को अपने 2000 Securite Computers को पूरे 24 घंटों के लिए Shutdown करना पढ़ा था
Technology facts in Hindi –
1. आपको लगता होगा की गूगल के पास सभी सवालों के जवाब है लेकिन क्या आप जानते है google पर सर्च होने वाले 15% सवाले के जवाब गूगल के पास भी नहीं है
2. दुनिया का सबसे मोबाईल फोन Sonim XP 3300 है जो की अपनी मजबूती के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुका है
3. 1993 में लॉन्च किया गया Mosaic ब्राउजर दुनिया का सबसे पहला और लोकप्रिय ब्राउजर था
4. अपने घर को बिल गेट्स ने मैकिनटोश कंप्यूटर का उपयोग करके design किया था
5. क्या आप जानते है की e- मेल www यानि वर्ल्ड वाइव वेब से पहले भी मजूद थी
6. क्या आप जानते है की रोबोट शब्द का मतलब क्या है इसका मतलब जबरदस्ती काम करने वाला मजदूर को कहते है
7. 1990 में Tim Berners-Lee ने WWW यानि वर्ड वाइव वेब को बनाया था
8. इंटरनेट को 5 करोड़ लोगों तक जाने के लिए सिर्फ 4 साल लगे जबकि टीवी को 13 ओर रेडियो को 38 साल लग गए थे
9. दुनिया में लोगों के पास उतने खुद के toothbrush नहीं है जीतने की मोबाईल है
10. भारत की आबादी का लगभग 10% हिस्सा आज इंटरनेट का इस्टमाल करता है यानि भारत में लगभग 12 करोड़ 10 लाख लोगों इंटरनेट का इस्टमाल करते है
Technology facts in Hindi –
11. 2004 में पाया गया Cabir A पहला cell phone virus था
12. दुनिया का सबसे पहला ओर सबसे पुराना Domain name Symbolics.com है जिसने 15 मार्च 2021 को अपने 36 साल पूरे कीये थे
13. 1936 में रूस में पानी पर चलने वाला कंप्युटर बनाया गया था
14. आपको हैरानी होगी की हर दिन 500 apps window phone store में add किए जाते है
15. जब आप google पर एक सर्च करते है तो उससे इतनी co2 पैदा होती है जिससे की एक केतली में रखी कोई भी चीज उबाली जा सके
16. दुनिया में 93% लोगों ऐसे है जो की अपने फोन को उसी जगह पर रखते है जहां उनका हाथ आसानी से चला जाए
17. Apple की कॉम्पनी हर सेकंड लगभग 5000 डॉलर कमाता है यानि 300,000 डॉलर प्रति मिनट
18. Microsoft के सभी प्रोडक्टस की तुलना में Apple के आईफोन की बिक्री ज्यादा होती है
19. आपको शायद पता न हो की आपका कंप्युटर गरम होकर फट न जाए इस कारण से उसमे पंखे लगे होते है
20. जापान में लोग नहाते वक्त भी मोबाईल का प्रयोग करते है जिसके कारण वहाँ के ज्यादातर फोन waterproof होते है
Facts about Technology in Hindi –
21. इंडिया में Mobile फोन की गिनती टॉइलेट से ज्यादा है
22 इंटरनेट पर daily 3.5 billion से भी ज्यादा words सर्च किए जाते है
23. हर दिन फेस्बूक पर लगभग 800 million से भी ज्यादा पोस्ट लाइक होते है
24. Netflix एक ऐसी वेबसाईट है जिसमे हर दिन लगभग 250 मिलियन घंटों की विडिओ देखि जाती है
25. बहुत ही क लोग ये जानते होंगे की iphone का पहला नाम पर्पल था
26. क्या आप जानते है 1995 में domain name book करना फ्री था
27. 2009 में चीन ने व्हाट्सएप और फेसबुक बैन कर दिए थे, जिस से फेसबुक के 96 मिलियन यूजर कम हो गए थे और इनके इलावा चाइना में Google और Instagram भी बेन हैं
28. दुनिया की आबादी का लगभग 40% हिस्सा इंटरनेट का इस्टमाल करता है
29. एक दिन में ट्विटर पर लगभग 500 मिलियन से भी जयदा ट्वीट किए जाते है
30. हर मिनट में You Tube पर लगभग 24 घंटे के विडिओ अपलोड किए जाते है
FAQ About Technology facts in Hindi
उत्तर – इंटरनेट की खोज टिम बर्नर्स ली ने 1969 में की थी
उत्तर – दुनिया का सबसे पहला फोन IBM साइमन था जो 1993 में लॉन्च किया गया जिसकी कीमत तब 800 डॉलर थी
Conclusion –
आशा करते है की दोस्तों आपको हमारे ये सारे Technology facts in Hindi पसंद आए होंगे और आपको Technology के बारे में बहुत सी नई बातें पता चली होगी
यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी टेक्नॉलजी के बारे में बहुत सी रोचक जानकारी मिल सके तथा इस पोस्ट के बारे में अपने विचार हमे कमेन्ट करके जरूर बताए
Also read this –
1.Facts about boys – लड़कों के बारें मे रोचक तथ्य
2.animals Facts -जानवरों के बारें में 80+ अजीबो गरीब तथ्य
9 thoughts on “Amazing Technology Facts in Hindi – Top 8 Tech Facts in Hindi”