Horror facts in Hindi – 10 सबसे भयानक और रहस्यमई तथ्य हिन्दी में

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमरी इस पोस्ट Horror facts in Hindi में दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने से पहले हम आपको बताना चाहता है यदि आपका दिल कमजोर है तो इस पोस्ट को न पढे

क्योंकि इस पोस्ट में हमने ऐसे डरावने और रहस्यमय तथ्यों के बारे में जानकारी दी है जिसे पड़कर किसी को भी रात को डरावने सपने आना तय है अगर यकीन न हो तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर देखले

Ghosts’ facts in Hindi | भूतों से जुड़े तथ्य 

1.Ouija Board Name

Horror facts in hindi about ouija Board name

Ouija Board एक विशेष प्रकार के बोर्ड को कहते है जिसका इस्टमाल आत्माओं को बुलाने और उनसे बातें करने के लिए किया जाता है यह बोर्ड बहुत ही रहस्यमय और डरावना है लेकिन उससे भी रहस्यमयी इसका नाम है इसके अविष्कारक का कहना है कि इसका यह नाम Ouija इसीलिए रखा गया क्योंकि ये नाम रखने के लिए उस बोर्ड ने उन्हें खुद कहा था, और बोर्ड ने Ouija का मतलब Good Luck बताया था

2.21 grams experiment

Horror facts in hindi

1907 में Duncan MacDougall ने एक वैज्ञानिक अध्ययन किया था जिसमे MacDougall ने बताया था कि इंसान की आत्माओं का भी खुद का वजन होता है इसे बात को साबित करने के लिए उन्होंने यह एक्सपेरिमेंट किया था जिसमें जो लोग मरने वाले थे उनका वजन किया गया उन्होंने इस काम के लिए 6 लोगों को चुना जो मरने वाले थे

उन 6 लोगों में से 1 का वजन 21 ग्राम कम हो गया था लेकिन 6 में से सिर्फ 1 के ही वजन में बदलाव होने के कारण वैज्ञानिक समुदायों द्वारा इस एक्सपिरेमन्त को नकार दिया लेकिन उनकी यह धारणा की इंसानों में आत्मा होती है और उसका वजन 21 ग्राम होता है यह लोगों के बीच मे आज तक प्रसिद्ध है

3.Robert the Doll

Horror facts in hindi about Robert The Doll

Robert the Doll को भी Annabelle की तरह ही एक शापित का भूतिया गुड़िया माना जाता है यह गुड़िया फ्लोरिडा के पेंटर Robert Eugene Otto की थी ऐसा भी माना जाता है कि ये गुड़िया खुद से चल सकती है अपने चेहरे के बाव बदल सकती है और हस भी सकती है

इस गुड़िया को East Martello Museum में रखा गया है, कहा जाता है की जब इसे देखने जाए तो इसकी बुराई नहीं करनी चाहिए वरना यह दुर्भाग्य लाता है

4.Kuchisake-onna

जापान में कुछ ऐसी लोक कथाएँ भी जसीके अनुसार ऐसा माना जाता है की एक ऐसी महिला की आत्मा जिसका नाम लोग Kuchisake-onna बताते है उसका मुँह दोनों कानों तक कटा हुआ होता है जिसे वो धक कर रखती है इसके साथ ही वो अपने साथ चाकू या कैंची जैसी धारदार चीज भी रखती है

माना जाता है उसकी आत्मा सड़कों पर घूमती है और जब उसे कोई अकेले इंसान मिल जाता है तो वो उसे पूछती है कि क्या वह सुंदर है ? यदि इंसान नहीं कहता है तो वह उस इंसान को मार देती है और अगर वो  इंसान हाँ कहता है तो वह अपना मास्क निकाल कर अपना कटा हुआ चेहरा दिखाती है तथा उस से फिर वही सवाल करती है यदि वो व्यक्ति उसे नहीं कहता है तो वह आत्मा उसको मार देती है और अगर हाँ कहता है तो वो उस व्यक्ति का मुँह अपने साथ रखे हुए तेज हथियार से अपनी तरह कान तक काट देती है

5.The Crying Baby – (Horror facts in Hindi)

Ghost facts in hindi about the crying baby

इंग्लैंड में 1979 के समय में बहुत से लोगों के घर और कारोबार जल कर नष्ट होने लगे तथा इन सभी घटनाओं में एक समान चीज थी जो थी The Crying Baby की तस्वीर जी हाँ दोस्तों एक रोते हुए बच्चे की तस्वीर

दरअसल कहीं पर भी आग लगने के बाद जब सब कुछ जलकर नष्ट हो जाता लेकिन सिर्फ इस रोते हुए बच्चे की तस्वीर ही रहस्यमयी तरीके से बच जाती  कुछ समय बाद लोगों ने इस तस्वीर को रहस्यमयी मान लिया

6.Tiyanak (Horror Facts in Hindi)

लोक कथाओं के अनुसार Tiyanak फिलीपींन ऐसा प्राणी है जो छोटे बच्चे जैसा दिखता है और रात के समय में घने जंगलों में रोने की आवाज निकाल कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है लोग जब उसकी मदद करने की लिए उसकी तरफ जाते है तो यह अपने असली रूप में आकार इंसान को मार देता है

7.Tomino’s Hell (Scary Facts in Hindi)

1919 में Saijo Yaso ने अपनी कविता skain के 27 वे संकलन में इस कविता को लिखा था जिसे एक शापित कविता माना जाता है माना जाता है की ये 1998 में प्रसिद्ध हुई थी जब Goki Yomata ने इसे “The Heart is like a rolling stone” की किताब में लिखा था

इसके बारे में ऐसा कहा जाता है की इसे पढे समय इसको मन में पढ़ना चाहिए यदि कोई इसे जोर से पड़ता है तो उसकी मौत हो जाती है या फिर उसके साथ कुछ बुरा होता है

8.Monkey Man, Delhi

2001 में एक रहस्यमय दानव को देखे जाने का दावा किया गया था जिसका नाम Monkey man रखा गया था लोगों का कहना था की वो सिर्फ रात के समय में निकलता था तथा लोगों पर हमला करता था

इस दानव ने दिल्ली में बहुत से लोगों पर हमला किया तथा 2 लोगों को मौत के घाट भी उतार दिया था जिसने इसे देखा था उसका कहना था की ये दिखने में 4 फूट लंबा था और उसका शरीर बालों से ढका हुआ होता था उसकी लाल चमकती आंखे तथा छाती पर तीन बटन भी थे लेकिन इस दानव को कभी भी पकड़ा नहीं गया

9.Fairmont Banff Springs Hotel, Room no. 873

Fairmont Banff Springs Hotel जो की कनाडा में स्थित एक होटल है इस होटल का कमरा नंबर 873 एक रहस्यमयी कमरा है जिसे की भूतिया माना जाता है ऐसा माना जाता है कि एक बार यहां एक परिवार इस कमरे में रहने आया था लेकिन पत्ति अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर देता है

इस घटना के बाद से इस कमरे में रहने वाले लोगों ने यहाँ रात को अजीबो गरीब आवाज़ें सुनने और छोटी लड़की के दिखाई देने की शिकायत की ऐसी शिकायाते दिनों दिन बढ़ती गई और ऐसी बहुत सी शिकायत आने के बाद होटल के इस कमरे के दरवाजे को चिनवा दिया गया तथा उस कमरे को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया

10. The Exorcist – (Horror facts in Hindi)

The Exorcist Movie horror facts

एक्सोर्सिस्ट” इस हॉरर फिल्म के ट्रेलर जब सिनेमाघरों में दिखाया गया तो इस ट्रेलर को देखकर लोग बुरी तरह से डर गए थे वो सिनेमा हॉल से बाहर आ गए जिससे इस ट्रेलर को बीच मे ही बन्द करना पड़ा

इस मूवी को श्रापित भी माना  जाता हैं क्युंकि जब ये मूवी बन रही थी तो इस मूवी के कुछ scene शूट करते समय कलाकारों के साथ कई हादसे भी हुआ करते थे और जो भी इस मूवी को देखता उसकी हालत खराब हो जाती थी जिसकी कारण वो बीच में ही मूवी छोड़ देता था

Conclusion –

आशा करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट Horror facts in Hindi पसंद आई होगी यदि आपको ये पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे तथा हमे कमेन्ट करके जरूर बताए की आपको इनमे से कोनस तथ्य सबसे डरावना तथा रहस्यमई लगा

Also Read this –

1. टेक्नॉलजी के बारे में अजीबो गरीब तथ्य 

2.Daily facts in Hindi

3.1000 Amazing facts in Hindi

4.Study Facts in Hindi

5 Amazing Facts about nature in Hindi 

6.Amazing facts about India in Hindi 

4 thoughts on “Horror facts in Hindi – 10 सबसे भयानक और रहस्यमई तथ्य हिन्दी में”

  1. Pingback: cricket Facts in Hindi - 40+ क्रिकेट के बारे में मजेदार और रोचक तथ्य –

  2. Pingback: Digital Facts - 113+ Amazing Facts About Technology in Hindi –

  3. Pingback: Food Facts in Hindi -भोजन के बारें में Latest 40+ अनोखे तथ्य –

  4. Pingback: लड़कियों के से जुड़े दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्य - 40+ Facts About Girls

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top