Amazing Technology Facts in Hindi – Top 8 Tech Facts in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारी इस वेब पोस्ट Technology facts in Hindi  में जिसमे हम आपको टेक्नॉलजी से जुड़े कुछ रोमांचक तथ्यों के बारे में जानकारी देंगे आज के समय में लोग पूरी तरह से टेक्नॉलजी पर Depend करते है तथा टेक्नॉलजी के बिना जीने के बारे में वो सोच भी नहीं सकते

इसलिए हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको daily के कामों में इस्टमाल की जाने वाली टेक्नॉलजी ओर गैजेट्स के बारे में मजेदार जानकारी देंगे जिससे आपकी टेक्नॉलजी के बारे में जानकारी बढ़ेगी और आप बहुत सी नई बातें जान पाएंगे

Technology facts in Hindi –

1. Apple का पहला logo –

Apple first logo facts

आप सभी ये जानते तो होंगे की Apple के मोबाईल फोन पर एक आदा खाया हुआ सेब बना हुआ होता है लेकिन क्या आप ये जानते है की Apply का सबसे पहला Logo जो की 1977 में बनाया गया था उसमे पेड़ के नीचे बैठे हुए Newton को देखाया गया था

Also read this – Apple Foldable iphone Launched date.

2. दुनिया का सबसे पहला कैमरा –

world first camera facts

आपको जानकार ये हैरानी होगी की दुनिया का सबसे पहला कैमरा जिसे 1825 में बनाया गया था उससे फोटो प्रदर्शित होने में लगभग 8 घंटे का समय लगता था

3. लकड़ी का माउस –

wooden mouse

अपने कंप्युटर के साथ कभी न कभी माउस का तो इस्टमाल किया ही होगा आज कल के माउस आधुनिक लेसर तकनीक वाले होते है लेकिन क्या आप ये जानते है की दुनिया का सबसे पहला mouse लकड़ी का बना हुआ था जो की सिर्फ की x -y की position में चलता था

4. Facebook का Colour blue and white क्यों है –

technology facts in hindi about facebook

दोस्तों आप फेस्बूक तो चलाते ही होंगे लेकिन क्या अपने कभी ये सोचा है की फेस्बूक का colour blue or white ही क्यों है असल में फेस्बूक बनाने वाले Mark Zuckerberg कलर ब्लाइन्ड है मतलब ह=उन्हे सिर्फ नीला और सफेद रंग ही दिखता है जिसके कारण फेस्बूक का कलर भी blue ओर white है

5. YouTube का सबसे बड़ा चैनल –

Facts about technology and YouTube in hindi

आपको जानकार हैरानी होगी की यूट्यूब पर सबसे बड़ा चैनल अमेरिका या चीन जैसे देशों का नहीं बल्कि भारत की Music company T series का चैनल है

6. Nokia की सच्चाई –

आप मोबाईल बनाने वाली Nokia कंपनी के बारे में तो जानते ही होंगे और अपने कभी न कभी तो इस कॉम्पनी का मोबाईल तो खरीदा ही होगा लेकिन क्या आप ये जानते है की Nokia company 1865 में पेपर बनाने वाली मिल हुआ करती थी

जिसने 1990 में Telecommunication में कदम रखा और की बेहतरीन मोबाईल बनाए थे इसके इलवा Nokia company के 1100 तथा 1110 मोडेल के मोबाईल पूरी दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाले मोबाईल फोन है

Also Read this – Horrro Facts in Hindi – भूत के बारे में भयानक तथ्य 

7. Google को बेचने के लिए बनाया था –

Google facts in hindi

Google के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प तथ्य है की इसके Founders ने इसे बेचने के लिए बनाया था तथा इसे बनाने के बाद इसके founders yahoo के पास इसे बेचने के लिए गए थे तब yahoo ने google को बेकार बताया था और खरीदने से मना कर दिया था

8. Nasa को hack कर लिया था –

दुनिया का सबसे टैलन्टिड और खतरनाक hacker Gary mckinnon को माना जाता है जिसने एक बार Nasa को भी हैक कर लिया था जी हाँ दोस्तों अपने सही सुना

Gary ने 2001 में नासा की वेबसाईट को भी हैक कर लिया था जिसके कारण US Military US Washington Network को अपने 2000 Securite Computers को पूरे 24 घंटों के लिए Shutdown करना पढ़ा था

Technology facts in Hindi –

1. आपको लगता होगा की गूगल के पास सभी सवालों के जवाब है लेकिन क्या आप जानते है google पर सर्च होने वाले 15% सवाले के जवाब गूगल के पास भी नहीं है

2. दुनिया का सबसे मोबाईल फोन Sonim XP 3300 है जो की अपनी मजबूती के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुका है

3. 1993 में लॉन्च किया गया Mosaic ब्राउजर दुनिया का सबसे पहला और लोकप्रिय ब्राउजर था

4. अपने घर को बिल गेट्स ने मैकिनटोश कंप्यूटर का उपयोग करके design किया था

5. क्या आप जानते है की e- मेल www यानि वर्ल्ड वाइव वेब से पहले भी मजूद थी

6. क्या आप जानते है की रोबोट शब्द का मतलब क्या है इसका  मतलब जबरदस्ती काम करने वाला मजदूर को कहते है

7. 1990 में Tim Berners-Lee ने WWW यानि वर्ड वाइव वेब को बनाया था

8. इंटरनेट को 5 करोड़ लोगों तक जाने के लिए सिर्फ 4 साल लगे जबकि टीवी को 13 ओर रेडियो को 38 साल लग गए थे

9. दुनिया में लोगों के पास उतने खुद के toothbrush नहीं है जीतने की मोबाईल है

10. भारत की आबादी का लगभग 10% हिस्सा आज इंटरनेट का इस्टमाल करता है यानि भारत में लगभग 12 करोड़ 10 लाख लोगों इंटरनेट का इस्टमाल करते है

Technology facts in Hindi –

11. 2004 में पाया गया Cabir A पहला cell phone virus था

12. दुनिया का सबसे पहला ओर सबसे पुराना Domain name Symbolics.com है जिसने 15 मार्च 2021 को अपने 36 साल पूरे कीये थे

13. 1936 में रूस में पानी पर चलने वाला कंप्युटर बनाया गया था

14. आपको हैरानी होगी की हर दिन 500 apps window phone store में add किए जाते है

15. जब आप google पर एक सर्च करते है तो उससे इतनी co2 पैदा होती है जिससे की एक केतली में रखी कोई भी चीज उबाली जा सके

16. दुनिया में 93% लोगों ऐसे है जो की अपने फोन को उसी जगह पर रखते है जहां उनका हाथ आसानी से चला जाए

17. Apple की कॉम्पनी हर सेकंड लगभग 5000 डॉलर कमाता है यानि 300,000 डॉलर प्रति मिनट

18. Microsoft के सभी प्रोडक्टस की तुलना में Apple के आईफोन की बिक्री ज्यादा होती है

19. आपको शायद पता न हो की आपका कंप्युटर गरम होकर फट न जाए इस कारण से उसमे पंखे लगे होते है

20. जापान में लोग नहाते वक्त भी मोबाईल का प्रयोग करते है जिसके कारण वहाँ के ज्यादातर फोन waterproof होते है

Facts about Technology in Hindi – 

21. इंडिया में Mobile फोन की गिनती टॉइलेट से ज्यादा है

22 इंटरनेट पर daily 3.5 billion से भी ज्यादा words सर्च किए जाते है

23. हर दिन फेस्बूक पर लगभग 800 million से भी ज्यादा पोस्ट लाइक होते है

24. Netflix एक ऐसी वेबसाईट है जिसमे हर दिन लगभग 250 मिलियन घंटों की विडिओ देखि जाती है

25. बहुत ही क लोग ये जानते होंगे की iphone का पहला नाम पर्पल था

26. क्या आप जानते है 1995 में domain name book करना फ्री था

27. 2009 में चीन ने  व्हाट्सएप और फेसबुक बैन कर दिए थे, जिस से फेसबुक के 96 मिलियन यूजर कम हो गए थे  और इनके इलावा चाइना में Google और Instagram भी बेन हैं

28. दुनिया की आबादी का लगभग 40% हिस्सा इंटरनेट का इस्टमाल करता है

29. एक दिन में ट्विटर पर लगभग 500 मिलियन से भी जयदा ट्वीट किए जाते है

30. हर मिनट में You Tube पर लगभग 24 घंटे के विडिओ अपलोड किए जाते है

FAQ About Technology facts in Hindi 

1. इंटरनेट की खोज किसने की थी ?

उत्तर – इंटरनेट की खोज टिम बर्नर्स ली ने 1969 में की थी

2. दुनिया का पहला स्मार्टफोन कोन सा था

उत्तर – दुनिया का सबसे पहला फोन IBM साइमन था जो 1993 में लॉन्च किया गया जिसकी कीमत तब 800 डॉलर थी

Conclusion –

आशा करते है की दोस्तों आपको हमारे ये सारे Technology facts in Hindi पसंद आए होंगे और आपको Technology के बारे में बहुत सी नई बातें पता चली होगी

यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी टेक्नॉलजी के बारे में बहुत सी रोचक जानकारी मिल सके तथा इस पोस्ट के बारे में अपने विचार हमे कमेन्ट करके जरूर बताए

Also read this.

1.Lenovo Transparent Laptop Specifications 

2.Best Smart phone under 15000

3.Motorola bendy smartphone specification

4.Nubia Z60 Ultra Launched Date in India

5.10 Craziest Tech we Saw at MWC

11 thoughts on “Amazing Technology Facts in Hindi – Top 8 Tech Facts in Hindi”

  1. Pingback: Study Facts in Hindi - 27+ पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य [हिन्दी] मे [2023] –

  2. Pingback: Funny facts in Hindi | 113+ फनी अमेजिंग फैक्ट्स और फनी रोचक तथ्य

  3. Pingback: Amazing India facts in Hindi - इंडिया के बारे में 45+ रोचक तथ्य –

  4. Pingback: Horror facts in Hindi - 10 सबसे भयानक और रहस्यमई तथ्य हिन्दी में –

  5. Pingback: साइंस रोचक तथ्य इन हिंदी | 80+ Science Amazing Facts in Hindi 2023

  6. Pingback: Human Facts in Hindi | मानव शरीर से जुड़े 70+ हैरान कर देने वाले तथ्य

  7. Pingback: Interesting Facts for Kids - 143+ Surprising but True Fun Facts –

  8. Pingback: 113+ Amazing Facts about Cats that will shock You 2023 -

  9. Pingback: 1000 Amazing Facts in Hindi | 2023 मजेदार रोचक तथ्य हिन्दी में –

  10. Pingback: Food Facts in Hindi -भोजन के बारें में Latest 40+ अनोखे तथ्य –

  11. Pingback: Sex facts in Hindi - सेक्स से जुड़े 40+ मजेदार और रोमांचक तथ्य 2024 –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top