Funny facts in Hindi | 113+ फनी अमेजिंग फैक्ट्स और रोचक तथ्य 2023

दोस्तों आपका स्वागत है हमारे पेज Funny facts in Hindi पर इस पेज पर आपको कई फनी अमेजिंग फैक्ट्स मे जानने को मिलेगे 

असल में इस दुनिया में बोहत से ऐसी चीजे है जिनके बारें में आप नहीं जानते और दुनिया के कुछ ऐसे तथ्य भी जिनके बारें में आपने नहीं सुना होगा और आप इनके बारें मे जानकार हैरान हो जाएंगे

Read More- बाघ के बारे में रोमांचक तथ्य ओर जानकारी 

फनी अमेजिंग फैक्ट्स| Top Interesting Funny Facts in Hindi

1- दोस्तों क्या आप जानते है की चीन में कुत्तों के लिए Public Toilet बनाए गए है 

2- September के महीने में  America में सबसे ज्यादा बच्चे जन्म लेते है

3- क्या आप जानते है वर्जिना देश में औरतो को गुदगुदी करना गैरकानूनी माना गया है

4- आप अपनी खुद की कोहनी नहीं चाट सकते 

5- New York में आपको रसि पे clip लगाके कपड़े सुकने के लिए लाइसेन्स लेना पड़ता है 

6- कोका कोला का इस्तमाल टॉइलेट धोने के लिए भीकिया जा सकता है

7- G-mail 2004 में April Fool’s Day के दिन लोंच हुआ था

8- अगर आप नाक बंद करके पुदीना खाएं तो आपको उसका सवाद नहीं आएगा

9- 2011 में एक बंदर को भारत की तरफ जाने के जुर्म में Pakistan ने  गिरफ्तार किया था

10- एक कुत्ते के बॉर्डर पर जाने से बुलगारिया और ग्रीक में  युद्ध हुआ था

People Also Read– टेक्नॉलजी से जुड़े अनोखे तथ्य

रियल फैक्ट्स इन हिंदी |Tell me fun facts in Hindi

11- जीस डॉक्टर ने बीमारियों से बचने की सलाह दी थी उसे पागल खाने भेज दिया गया था 

12- इजराइल में यदि आप रविवार को नाक झाड़ते है तो आपके उपर मामला दर्ज किया जा सकता है

13- टूथपेस्ट से कपड़े धोने से उसपर लगे धाग हट जाते है 

14- एक होटल जो की ताईवान में है आपने ग्राहकों को टॉयलेट सीट जैसे बर्तनों में खाना देता है 

15- क्या आपको पता था की Adidas और Puma के मालिक आपस में भाई है

16- आपको जानकार हैरानी होगी की जापान में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जिसमे में वेटर की जगह बंदर काम करते है 

17- हम सुबह के समए लगभग 1 cm लम्बे होते हैं

18- ठंडे पानी की जगह गरम पानी में जल्दी बर्फ जम जाती है इसे Mpemba effect कहते हैं

19- आप जब भी मिक्सर चलाए तो उसमे नामक दाल ले इस से उसकी ब्लैड तेज हो जाएंगी 

20- लड़कों में लड़कियों के मुकाबले तुतलाना 4 से 6 गुना ज्यादा देखा गया है 

मजेदार रोमचक तथ्य | Amazing Comedy Facts in Hindi

22- हम जो बाते कह नहीं पते उसे अक्सर मैसेज में लिखते है 

24- दुनिया का सबसे common name “मोहम्मद”  है

25- मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है

26- यदि आपके अंदर किसी को माफ़ कर देने का गुण है तो यह आपकी सेहत के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक है

27- एक नॉर्मल इंसान दिन में 10 बार हंसता है

28- चीन में आप किसी को 100 रूपया प्रति घंटा देकर अपनी जगह लाइन में लगने के लिए कह सकते है

29- आप अपनी सांस रोक कर खुद को नहीं मार सकता।

30- आखों के नीचे काले घेरे यह बताते हैं की जो मुस्कान होठो पर है वो झूठी है

हैरान कर देने वाले तथ्य | Funny Facts in Hindi-

31-  सूअर एक ऐसा जानवर है जिस को शीशे में देखने से डर लगता है

32- एक सामान्य मनुष्य के शरीर में जितनी शक्कर होती है जिससे 10 कप चाय मीठी की जा सकती है

33- पुरुष महिलाओं से दोगुना अधिक दिन भर में 6 बार झूठ बोलते हैं

34- लोग आपके बारे में  बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं पर अच्छा सुनने पर शक करते है

35- आपकी अंगूठी में 1 साल में करीब 6 मिलीग्राम सोना घट जाता है अगर आप उसे रोज पहनते है 

36- एक इंसान बिना खाए एक महिना रह सकता है पर बिना पानीन के सिर्फ 7 दिन

37- पैरों के नाखूनों के मुकाबले उंगलियों के नाखून 4 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं

38- अगर हम एक कमरे में 20 लोगों को रखते हैं तो 50% संभावना है कि किन्हीं दो की जन्म तारीख एक होगी

39- हिप्पो एक ऐसा जानवर है जो घबराते समय लाल रंग का पसीना छोड़ता है 

40- इंसानों की तरह ही कुत्ते और बिल्लियां भी left या right-handed होते है

रोचक और अजीबो गरीब तथ्य |Fun Facts about The World

41- आप जैसे दिखने वाले लोग दुनियां में कम से कम 6 लोग होते है और इनसे मिलने की गुंजाइश केवल 9% होती है

42- 2018 में PUBG गेम ने 20 करोड़ प्रति दिन कमए थे 

43- America में हर सेकंड 100-pound chocolate खाई जाती है

44- क्या आप जानते हैं सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहते हैं

45- लड़कियां, लड़कों की तुलना में किसी भी भाषा को जल्दी सीख जाती हैं और अधिक कठिन शब्दों का प्रयोग करती हैं

46- सोते समय हम लगभग 40 बार करवटें बदलते हैं

47- जब हम video game खेल रहे होते हैं तब सबसे जल्दी फैसला लेते है 

48- झूठ बोलने पर आपकी नाक गरम हो जाती है 

49- दुनिया में 4 लोग अपनी जान गवाह देते है अपनी पैंट बदलते समए कारण आप जानते ही है 

50- आपको शायद पता न हो की आपके Keyboard पर टॅायलेट सीट से 60 गुना ज्यादा germs होते है

People Also Read – 70+Psychology facts in Hindi 

अनोखे और मजेदार तथ्य हिन्दी में | Fun Facts about Humans

51- आप मिनेसोटा राज्य में जनाना और मरदाना कच्छा (underwear)  एक ही रस्सी पर नहीं लटका सकते ये गैरकानूनी है 

52- ज्यादा सोचने बाले लोग तनाब में रहते है और खुद को अकेला महसूस करते है 

53- आप छीकते समए अपनी दोनों आंखे खुली नहीं रख सकते 

54- अगर आपका कोई खास इंसान आपको मैसेज करता है तो आपका तनाब तुरंत कम हो जाता हैं 

55- आपका सपना कहाँ से शुरू हुआ था। ये काभी भी याद नहीं रख सकते 

56- रोबोर्ट कार्नेलियस ने 1839  में  दुनियां की सबसे पहली सेल्फी ली थी जिसमे में 3 मिनट लगे थे

57- जितना भार सारे मनुष्यो का धरती पर है। उतना ही सारी चीटीयो का है 

58- मच्‍छर के मुंह में लगभग 47 दांत होते हैं

59- एक सेकेंड में मच्छर 300 से 600 बार अपने पंखों को फड़फड़ाता है

Fun Facts in Hindi – फनी अमेजिंग फैक्ट्स

1.फन फैक्ट्स अबाउट लाइफ – 

क्या आप जानते है दोस्तों की हम हमारी जिंदगी के 25 साल सोने मे गुजार देते है और उसमे से भी अगर कोई आदमी रात को 7 घंटे से कम नींद लेता है तो उसके जीने की चाह कम होने लगती है

जो लोग ज्यादा बुद्धिमान होते है उन्हे दूसरे लोगों की तुलना मे ज्यादा जल्दी गुस्सा आता है दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी की नोनवेग खाने वाले लोग अपनी जिंदगी मे 7000 से ज्यादा जानवर खा जाते है

2.बच्चों के बारे मे फन फैक्ट्स –

दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया मे एक मिनट मे 255 बच्चे पैदा होते है और चीन मे 30 सेकंड मे एक बच्चा ऐसा पैदा होता है जो की अपंग हो बच्चों मे आदमियों के मुकाबले 60 हड़िया ज्यादा होती है और वो तीन ज्यादा खाने के सवाद चख सकते है

एक अध्ययन से ये पता चला है की जो बच्चे समय से पहले पैदा होते है उन्मे से ज़्यादतर left-handed होते है और आपको इस बात से हैरानी होगी की 50 हजार बच्चों मे से एक बच्चा ऐसा भी पैदा होता है जिसके गुर्दे नहीं होते

बच्चा जाब पैदा होता है तो उसके शरीर मे कोई बैक्टीरीअ नहीं होता और एक बच्चा पैदा होने के कुछ सालों तक सपना नहीं देख सकता 

विज्ञान से जुड़े कुछ फनी रोचक तथ्य जानने के लिए तैयार है दोस्तों तो चलिए बताते है आपको Funny Facts in Hindi

3.बिना सिर के भी जिंदा –

कॉकरोच एक ऐसा जीव है जो की विज्ञान की दुनिया मे बहुत ही प्रसिद्ध है क्या आप जानते है की कॉकरोच आपने शरीर के हर हीसे से सास ले सकता है जिसके कारन कॉकरोच सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकता है ये बिना सिर के लगभग 6-7 दिन तक जींद रह सकता है फिर बाद मे भूख और प्यास के कारन मर जाता है

4.नींद मे गंध का नहीं चलता पता –

2004 मे एक विषविद्यालय ने एक परीक्षण किया जिसमे उन्होंने 3 स्वस्थ महिलाए और 3 स्वस्थ पुरषो को लिया जिसमे उन्हे ये पता लगा की शोर के कारन उनकी नींद एक झटके मे खुल गई पर गंध का उनकी नींद पर कोई असर नहीं पड़ा

Conclusion –

उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट Funny Facts in Hindi पसंद आई होगी | पोस्ट में जो तथ्य आपको सबसे ज्यादा मजेदार लगा प्लीज Comment करके हुमए जरूर बताए |

Related posts –

1.चाय के बारें में रोंचक तथ्य हिन्दी में 

2.मानव शरीर से जुड़े तथ्य 

3.अमैज़िंग और दिमाग हिला देने बाले तथ्य 

4. विज्ञान के अद्भुत तथ्य हिन्दी में