मोटिवेशनल स्टोरी फॉर स्टूडेंट्स तो वर्क हार्ड | Hindi Motivational Story

नमस्ते दोस्तों इस लेख मोटिवेशनल स्टोरी फॉर स्टूडेंट्स तो वर्क हार्ड में आपको कुछ दिल को छु लेने वाली मोटिवेशनल कहानिया पढ़ने को मिलेगी जो की आपको जिंदगी की एक बहुत ही अच्छी सिख देंगी

1.एक चिड़िया की कहानी | Hindi Motivational Story

एक बार की बात है की चिड़िया ने एक खेत में अपना घोंसला बनाया और वहीँ पर रहने लगी फिर कुछ दिनों बाद उसने उस घोंसले में अंडे दिए

चिड़िया हर रोज सुबह को दाना चुगने के लिए जाती ओर शाम को अपने घोंसले में वापिस आ जाती

फिर ऐसी ही समय बीतता गया उस चिड़िया के अंडों से अब बच्चे निकल चुके थे

अब चिड़िया उनके लिए दाना चुग के लाया करती थी वो हर सुबह दाना चुगने जाती ओर शाम को वापिस आती

एक दिन जब चिड़िया दाना चुगने के लिए गई हुई तब उस खेत में उसका मालिक आया और अपनी फसलों को देखकर बोला की अब उसकी फसल कटने के लायक हो गई है

कल अपने बेटे से कह कर इस फसल को कटा दूंगा उसकी सारी बातें चिड़िया के बच्चे सुन रहे थे जब चिड़िया शाम को वापिस आई

तो उसके बच्चों ने चिड़िया से कहा की हमे ये घोंसला खाली करना पड़ेगा क्योंकि हमने इस खेत के मालिक को कहते हुए सुना है की कल वो इस फसल को कटवा देंगे

मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स

तब चिड़िया ने अपने बच्चों से कहा की तुम दरों मत कल ऐसा कुछ नहीं होगा और ऐसा ही हुआ अगले दिन कोई भी फसल को काटने नहीं आया

फिर ऐसे ही 1 हफ्ता बीत गया उस खेत का मालिक फिरसे खेत में आया और अपनी फसलों को देखकर बोला

की अब तो ये फसल बहुत बड़ चुकी है अब अपने नोकरों से कहकर इसे कटवा देता हूँ

चिड़िया के बच्चों ने फिरसे उसकी सारी बातें सुन ली उन्होंने चिड़िया के आने पर उसे सारी बातें बताई लेकिन चिड़िया ने कहा की

तुम चिंता मत करो कल भी ऐसा कुछ नहीं होगा और हुआ भी ऐसा अगले दिन भी फसल काटने कोई नहीं आया

फिर कुछ हफ्ते बीत गए उस खेत का मालिक फिरसे खेत में आया और अपनी फसल को देखकर बोला की

अब तो मुझे खुद ये फसल काटनी पड़ेगी कल मैं ये सारी फसल को काट दूंगा

चिड़िया के बच्चों ने उसकी सारी बात सुनली उन्होंने चिड़िया को इसके बारे में बताया

तो इस बार चिड़िया अपने घोंसले को दूसरी जगह ले गई और सुबह को वो उस खेत का मालिक अपने नोकरों के साथ आया और उसने सारी फसल काट दी चिड़िया के बाचे बहुत हैरान हो गए

लक्ष्य पर कहानी –

उन्होंने अपनी माँ से पुच्छा की आपको ये कैसे पता था की वो आज ही फसलों को काटने वाला है तो चिड़िया ने जवाब दिया की

बेटा ये इंसान है इनकी अदात है की ये कोई भी काम करने से पहले उस काम को 2-3 बार टालते है और फिर उस काम को करते है

सिख –

हमे इस कहानी से ये सिख मिलती है हम अपनी जिंदगी में हर काम को टालते रहते है और जब तक वो काम बहुत जरूरी नहीं हो जाता तब तक हम वो काम नहीं करते

2.एक आलसी आदमी की कहानी | Hindi Motivational Story

एक बार की बात है एक गाँव में एक आलसी आदमी रहता था वो बहुत आलसी था वो कोई भी काम नहीं करता था हर दिन बस ईथर उथर घूंट रहता था

एक दिन वो ऐसे ही घूम रहा था और घूमते घूमते उसे बहुत भूख लग गई उसे रास्ते में एक आदमी आते हुए दिखाई दिया जिसके हाथों में फलों की टोकरी थी

वो एक बगीचे का मालिक होता है था और जो अपने घर जा रहा होता है आलसी आदमी उसके हाथों में फलों की टोकरी को देखकर

उसका पिच्छा करने लगे और उसके घर तक चला गया उस बगीचे के मालिक का घर उसके फलों के बगीचे के बगल में ही था

जिसमे बहुत से पेड़ लगे थे जिनमे फल लगे हुए थे जिनको देखकर उस आलसी आदमी की भूख और बढ़ गई उसने उन फलों को चुराने का सोच

वो चुपके से उस बगीचे में घुस गया और फल खाने लगा इतने में उस बगीचे का मालिक आ गया और उसने उस आलसी आदमी को वहाँ फल कहते देख लिए मालिक को आता देख

वो आलसी आदमी जल्दी से पेड़ पर चड़ गया बगीचे के मालिक ने उसे पेड़ से उतरने को बोला लेकिन वो आलसी आदमी पेड़ से नीचे नहीं उतरा

मोटिवेशनल स्टोरी फॉर स्टूडेंट्स तो वर्क हार्ड –

जिसके बाद बगीचे का मालिक अपने घर में से एक बड़ा डंडा लेने के लिए गया उसे डंडा लता हुआ देख कर आलसी आदमी जल्दी से पेड़ से उत्तर गया और वहाँ से भागने लगा

वो बगीचे का मालिक भी उसके पीछे गया भागते भागते वो आलसी आदमी जंगल में चला गया

अब वो काफी दूर आ चुका था उसने पीछे मुड़कर देखा तो कोई भी उसका पिच्छा नहीं कर रहा था उसने चैन की सास ली

अब वो जंगल से बाहर निकलने का रास्ता ढूँढने लगा थोड़ी दूर जाने पर उसने एक लोमड़ी देखि

जिसकी दो टाँगे टूटी हुई थी और वो बहुत मुश्किल से रेंग कर चल रही थी उसे देखकर वो आलसी आदमी बहुत हैरान हो गया उसने सोच की

वो अपाहिज लोमड़ी इस जंगल में अकेले कैसे अपना गुजारा करती होगी और वो कैसे अपने लिए खाना धुंदती होगी और इस खतरनाक जंगल में दूसरे जुंगली जानवरों से कैसे बचती होगी

मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स

वो ये सब सोच ही रहा था की तभी वहाँ एक शेर आ गया जिससे देखकर वो आलसी आदमी अपनी जान बचाने के एक पेड़ पर चड़ गया

बाकी जानवर भी वहाँ से भाग गए लेकिन लोमड़ी अपनी इस हालत में वहाँ से कही जा नहीं सकती थी

उस शेर के मुहँ में एक मास का टुकड़ा भी था जिसे उसने लोमड़ी के आगे रख दिया और वहाँ से चला गया

अब वो लोमड़ी उस मास के टुकड़े को खा रही ये सब होते वो आलसी आदमी पेड़ से देख रहा था उसने सोचा की

ईश्वर के पास हर किसी के लिए कोई न कोई प्लान होता है

उसने सोच की जिस तरह ईश्वर ने उस लोमड़ी के लिए कोई प्लान सोच के रखा था उसी तरह मेरे लिए भी कोई प्लान जरूर सोचा होगा

अब वो पेड़ के नीचे आ गया और जंगल से बाहर निलने के लिए रास्ता देखने लगा

चलते चलते भी वो उसी लोमड़ी के बारे में सोच रहा था कुछ देर बाद वो जंगल से बार निकल गया उसे एक रोड मिल गई

उसने सोच की क्यों न वो उस लोमड़ी की तरह वहीँ बैठ जाए क्योंकि ईश्वर ने उसके लिए भी कुछ न कुछ तो जरूर सोचा होगा

मेरे लिए भी कोई खाना लेकर जरूर आएगा ये सोचकर वो रोड के पास एक पेड़ के नीचे बैठ गया

मोटिवेशनल स्टोरी फॉर स्टूडेंट्स तो वर्क हार्ड –

लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी उसके लिए खाना लेकर कोई नहीं आया और हारकर वो खुद खाना की तलाश करने गया

फिर रास्ते पर चलते चलते उसे एक बूढ़ा आदमी दिखाई दिया

उसने उस बूढ़े आदमी से पुच्छा की क्या उसके पास कुछ खाने के लिए है तो बूढ़े आदमी ने कुछ खाना उसे दे दिया

खाना खाने के बाद उस आलसी आदमी ने बूढ़े आदमी से कहा की जंगल में मैंने एक बहुत ही अजीब दृश्य देखा आप सुनेगे

तो आप मुझपर यकीन नहीं करेंगे मैंने देखा की एक शेर एक अपाहिज लोमड़ी के लिए खाना लेकर आ रहा है

जिससे मुझे एहसास हुआ की भगवान ने हमारे लिए कुछ न कुछ तो जरूर सोचा होता है

लेकिन भगवान ने मेरे लिए ऐसा कुछ भी नहीं सोचा मैं भी 2 दिन से भूखा बैठा था

उस लोमड़ी की तरह मुझे कोई भी खाना देने नहीं आया और अंत मुझे ही खाना ढूँढने जाना पड़ा

उस आलसी आदमी के ये बात सुनकर वो बूढ़ा आदमी थोड़ा स मुस्कराया और बोल ईश्वर ने तुम्हारे लिए भी कुछ सोचा था

लेकिन तुम उसका मतलब गलत समझ गए वो तुम्हें उस लोमड़ी की तरह नहीं बल्कि उस शेर की तरह बनाना चाहते थे

सिख –

इस कहानी से हमे ये सीखने को मिलता है की हम अपनी जिंदगी में बहुत सी ऐसी चीजों को देखते है

जिनका हम गलत मतलब निकाल लेते है जबकि उसका असली मतलब कुछ और ही होता है

जिस तरह उस आलसी आदमी ने उस लोमड़ी को देखा की उसे बिना कुछ किए ही सब कुछ मिल रहा है

लेकिन वो ये देखना भूल गया की वो लोमड़ी मजबूर है लेकिन उसे ईश्वर ने काम करने के लिए सब कुछ दिया है

दो हाथ,दो पैर और दिमाग लेकिन फिर भी काम नहीं करता और बिना कुछ किए ही सब कुछ पाना चाहता है

3.एक राजा और उसके मंत्री की कहानी | सोच बदलने वाली कहानी

एक बार की बात है एक राज्य में एक राजा रहा करता था और उसका एक खास मंत्री था

वो मंत्री बहुत बुद्धिमान था सभी मंत्री उससे जला करते थे और उसकी चुगली भी किया करते थे

क्योंकि वो राजा का बहुत खास था एक दिन राजा को मंत्री पर किसी बात पर बहुत गुस्सा आ गया और राजा ने उस मंत्री को फासी की सजा सुना दी

फासी की सजा का समय शाम को 6 बजे रखा गया उस दिन वो मंत्री दरबार नहीं आया था इसलिए राजा ने अपने सैनिकों से कहा की

तुम मेरा ये संदेश उस मंत्री तक पोहचा दो जब उस राजा के सैनिक उस मंत्री के घर गए

तो उन्होंने देखा की वहाँ जशन चल रहा क्योंकि उस दिन मंत्री का जन्म दिन था उसके सारे दोस्त और रिश्तेदार वहाँ आए हुए थे

सैनिकों ने जशन के बीच में ही ये घोषणा कर दी की मंत्री को शाम 6 बजे फासी दे दी जाएगी सैनिकों की ये बात सुनकर वहाँ सनाटा छा गया

सब लोग हैरान हो गए और जशन बंद हो गया सैनिकों ने मंत्री के घर को घेर लिए ताकि मंत्री वहाँ से भाग न सके

Motivational story in Hindi | जीवन बदलने वाली कहानी

सैनिकों के ये बात सुनकर वहाँ दुख का मोहल बन गया तभी उस मंत्री ने सब से कहा की क्या हुआ

तुमने जशन बंद क्यों कर दिया अभी समय है मेरी फासी में सब मंत्री की ये बात सुनकर बहुत हैरान हुए

लेकिन उस मंत्री ने सबसे कहा की राजा ने मुझे शाम को 6 बजे फासी की सजा सुनाई है तो अभी मेरे पास बहुत समय है इसलिए हम जशन का मजा ले सकते है मंत्री के दोस्त जशन के लिए नहीं मन रहे थे लेकिन उसके मनाने पर वो सभी जशन मनाने के लिए मान गए

सैनिकों ने देखा की वहाँ  तो जशन चल रहा है उन्होंने जल्दी से ये खबर जाकर राजा को सुनाई तो राजा भी इस बात से बहुत हैरान हो गया उसने खुद मंत्री के घर जाने का निर्णय किया

उस मंत्री के घर पर जाते ही राजा देखता है वहाँ तो जशन चल रहा है और सब लोग नाच रहे है और मंत्री भी उनके बीच नाच रहा है

ये देखकर राजा मंत्री के पास गया और उससे पुच्छा की क्या तुम पागल हो तुम्हें शाम को फासी दी जाएगी और तुम यहाँ नाच रहे हो

छोटी सीख वाली कहानी –

तो वो मंत्री राजा से कहता है की महाराज अपने मुझे शाम 6 बजे फासी सुनाई है जिसके लिए आपका बहुत शुक्रिया

आपके कारण मैं अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ इतना समय गुजार सका और जशन मना सका यदि आप मुझे इतना समय न देते तो मैं ऐसा नहीं कर पता

मेरे पास फासी के लटकने से पहले शाम 6 बजे का समय है और मैं इस कीमती समय को क्यों बर्बाद करो मैं इस आखिरी समय को अपने परिवार और दोस्तों के साथ बीता सकता हूँ

अपने मंत्री की ये बात सुनकर राजा ने उसे गले से लगा लिया और कहा की तुम्हें समय की असली कदर है मैं तुम्हारी सजा माफ करता हूँ

सिख –

इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की हमे समय की कदर करनी चाहिए हमे हमेशा लगता है की हमारे पास बहुत समय है

लेकिन ऐसा नहीं होता एक बार समय बीत जाने पर वो वापिस नहीं आता हमारी जिंदगी में बहुत स मुश्किल समय भी आता है

लेकिन हमे मुश्किलों की प्रवाह किए बिना उस समय को खुशी के साथ जीना चाहिए

4.एकता में बल | जीवन बदलने वाली कहानी

एक बार की बात है एक गाँव में एक किसान रहा करता था जिसके पाँच बेटे थे उस किसान के पास बहुत सारे खेत थे और पैसे की भी कोई कमी नहीं थी

लेकिन उसको एक बात का बहुत दुख था की उसके पांचों बेटे आपस में बहुत लड़ते झगड़ते रहते है

उसे डर था की उनकी इस लड़ाई का कोई फायदा न उठा ले और उन्हे बरबाद न कर दे किसान काफी बूढ़ा हो चुका था और काफी बीमार भी रहने लगा था

उसे अब इस बात का पता चल गया था की अब वो ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रहेगा उसे अपने आखिरी समय में भी अपने बेटों की बहुत चिंता थी

उसने अपने बेटों को एक करने के लिए एक तरकीब सोची एक दिन उसने अपने सभी बेटों को एक साथ बुलाया उसने अपने बेटों से कहा की

उसके पास एक बहुत बड़ा खजाना है और वो ये खजाना उसी को देगा जो उसका काम पूरा करेगा

उसके सारे बेटे ये बात सुनकर बहुत खुश हो गए उन्होंने अपने पिता से पुच्छा की कौन सा काम करना है

तो उस किसान ने कहा की इस काम को करने की एक शर्त है

यदि तुम में से कोई भी ये काम न कर पाया तो किसी को भी वो खजाना नहीं मिलेगा इतना कहकर किसान बाहर चला गया

मोटिवेशनल स्टोरी फॉर स्टूडेंट्स तो वर्क हार्ड –

किसान के पांचों बेटे सोच में पड़ गए वो सोचने लगे की ऐसा कौन सा काम हो सकता है

इतने में वो किसान आया उसके हाथ में एक बॉक्स था उसने बॉक्स में से एक एक लकड़ी निकाली और अपने पांचों बेटों को दे दी

किसान ने कहा की अब तुम इस लकड़ी के जीतने छोटे टुकड़े कर सकते हो करो वो सभ हसने लगे और कहने लगे बस इतना सा काम

उन सभी ने बड़ी आसानी से उन लकड़ियों के टुकड़े कर दिए और अपने पिता से कहा हमने इस लकड़ी के टुकड़े कर दिए अब बताइए कहा है

खजाना तो किसान ने कहा अभी नहीं अभी काम पूरा नहीं हुआ

फिर उस किसान ने उस बॉक्स से और लाकड़िया निकली हर एक को 10-10 लकड़िया दे दी और कहा इन लकड़ियों के एक साथ छोटे टुकड़े करो

उन सभी ने उन लकड़ियों को अपने हाथों से तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्मे से कोई भी उन लकड़ियों को तोड़ नहीं सका

उन पांचों ने कहा की हम इन लकड़ियों को तोड़ नहीं सकते तब किसान ने कहा की अगर ऐसा है

तो फिर किसी को भी खजाना नहीं मिलेगा ये बात सुनकर वो पांचों बहुत गुस्सा हो गए वो किसान से कहने लगे की आप ये क्या मजाक कर रहे है

मोटिवेशनल स्टोरी फॉर स्टूडेंट्स तो वर्क हार्ड –

तब किसान ने कहा की ठीक है मैं तुम्हें एक और मौका देता हूँ तुम ऐसा करो की इन लकड़ियों को एक एक करके तोड़ने की कोशिश करो

जिसने ऐसा कर दिया मैं उसे खजाना दे दूंगा फिर उन्होंने उन लकड़ियों को एक एक करके तोड़ना शुरू किया

उन सभी ने बड़ी आसानी से उन लकड़ियों को तोड़ दिया और फिर अपने पिता से पुच्छा

तो अब बताइए किसको खजाना मिलेगा तो किसान ने कहा कौन सा खजाना किसान की ये बात सुनके उसके पांचों बेटे हैरान हो गए

उन्होंने गुस्से में किसान से पुच्छा आप हमारा समय बरबाद क्यों कर रहे है

अगर कोई खजाना है ही नहीं तो आप ने हमे यहाँ क्यों बुलाया था तब किसान ने उन्हे कहा की मैंने तुम्हें यहाँ एक बात समझाने के लिए बुलाया था

मोटिवेशनल स्टोरी फॉर स्टूडेंट्स –

जी तरह उम लोगों ने एक लकड़ी को बड़ी आसानी से तोड़ उसी तरह यदि तुम अलग अलग रहोगे और आपस में लड़ते रहोगे

तो तुम्हें भी कोई भी बड़ी आसानी से तोड़ देगा लेकिन यदि तुम एक साथ रहोगे तो तुम्हें कोई भी कुछ नहीं कर पाएगा

उन पांचों को अपनी गलती का एहसास हो गया उस दिन के बाद उन पांचों ने आपस में लड़ना बंध कर दिया और एक साथ मिल जुल के रहने लगे

किसान ये देखकर बहुत खुश हुआ की उसके बेटे अब एक साथ रहने लगे है

सिख – इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की एकता में बहुत बल होता है

जो काम हमे अकेले करने में बहुत मुश्किल लगता है वो किसी के साथ मिलकर करने से बहुत आसान हो जाता है

Conclusion –

उम्मीद है की दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स पसंद आई होगी और आपको इसमे दी गई सारी मोटिवेशनल कहानिया पसंद आई होगी जिनसे आपको नई सिख मिली होगी

Also Read This –

1. Best Motivational Story in Hindi

2.Real life inspirational stories in Hindi

3.Short Motivational Stories in Hindi

4.Heart Touching Motivational stories in Hindi

5.Inspirational Story in Hindi 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top