107+ रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी | Real Life Inspirational stories Hindi

नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट Real Life Inspirational stories in Hindi में हम आपको 4 ऐसी मोटिवेशनल स्टोरी हिंदी में बताएंगे जिसे पड़कर आपके अंदर अपने लक्षय को हासिल करने की प्रेरणा बढ़ जाएगी और आप अपनी जिंदगी में हर चीज हासिल कर सकोगे

1.एक किसान और उसके पोते की कहानी –

एक बार की बात है एक लड़का स्कूल की छूटियों में अपने दादा से मिलने गाँव गया वो अपने दादा जी के साथ गाँव घूमता और खेतों में काम करने के लिए भी जाता

एक दिन वो लड़का अपने दादा के साथ खेत में काम करने के लिए गया हुआ था तो दादा ने उससे शरत लगाई की चलो देखते है की खेत की जमीन को फसल की बुवाई के लिए कौन पहेले तैयार करता है

उन दोनों ने खेत की आदी – आदी जमीन बाँट ली और जमीन को नई फसलों की बुवाई के लिए तैयार करने लगे वो दोनों मिटी को खोद कर उसे पलट उसकी गाँठो को तोड़ रहे थे ताकि वो फसल की बुवाई के लिए तैयार हो जाए

दादा जी जिनकी उम्र 65 साल की थी वो बिना रुके और बिना किसी शिकायत के अपना काम कर रहे थे लेकिन वो लड़का जिसकी उम्र 17 साल थी वो अपने काम में बहुत शिकायत कर रहा था

वो बार बार रुक कर आराम कर रहा था और कह रहा था की कितना मुश्किल काम है लेकिन उसके दादा जी बिना रुके और बिना थके काम कर रहे थे

Also Read – लाइफ में किसी को प्यार में पागल कैसे करें?

Real Life Inspirational stories in Hindi –

फिर जब शाम हुई तो लड़का देखता है की दादा जी ने अपने हीसे की सारी जमीन की बुवाई कर ली है और उनके हीसे की जमीन अब फसलों की खेती के लिए तैयार है लेकिन उसके हीसे की जमीन में अभी आधी जमीन का भी काम पूरा नहीं हुआ था

वो लड़का बहुत हैरान होता है की दादा जी ने इस उम्र में भी उससे ज्यादा काम कैसे कर लिया वो दादा जी के पास जाता है और उनसे पूछता है की अपने इतनी उम्र में इतना काम कैसे किया

तो दादा जी ने जवाब दिया की जब भी हम सोचते है की काम कितना मुश्किल है या फिर अभी कितना काम पड़ा है तो हमारा मन बहाने बनाने लगता है

इन सभी बातों के बारे में सोचना ही हमारे काम को और ज्यादा मुश्किल बना देता है इसलिए समझदारी इसमे ही है की हमे अपने तय की हुए काम के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए और उस काम को करते रहना चाहिए

सिख –

इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है यदि हम तय की हुए काम के बारे में ज्यादा सोचते है तो वो काम हमे बहुत ज्यादा कठिन लगने लगता है इसलिए हमे अपने काम के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए बल्कि उसे शुरू करके खत्म करना चाहिए

Also read this – Heart Touching Motivational story in Hindi

2.कभी उम्मीद मत छोड़ो | Real Life Inspirational stories in Hindi

एक बार की बात है एक बड़ा सा पानी की नाव (ship) जिसमे की लोग सफर कर रहे होते है वो पानी में डूब जाती है सारे लोग भी पानी में डूब जाते है

लेकिन उन्मे से एक किसी तरह से बच जाता है वो अपनी जान बचाते बचाते किसी तरह एक खाली टापू पर पोहच जाता है

टापू बिल्कुल ही सुनसान होता है वहाँ पर और कोई भी नहीं होता वो इंसान भगवान को कोसने लगता है की उसने उसके साथ ऐसा क्यों किया

फिर वो उस टापू के किनारे काफी दिनों तक बैठा रहता है इस आस में की शायद उसे कोई बचाने के लिए आ जाए

लेकिन 2-3 दिन बीत जाने पर भी उसे बचाने के लिए कोई नहीं आता वो अपने बचने की उम्मीद पूरी तरह खो देता है फिर वो जंगल में जाता है और कुछ लकड़िया इकठी करता है

जिसे वो अपने लिए के छोटा स घर बनाता है जिसमे की वो रह सके वो आदमी पेड़ों से फलों को तोड़कर और मच्छलियों को पकड़कर अपना पेट भरता है

ऐसा काफी दिनों तक चलता रहा उस आदमी को अब अपने बचने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था एक दिन जब वो जंगल में कुछ खाने की तलाश करने के लिए गया हुआ था

तभी उसे बिजली गिरने की आवाज सुनाई दी वो बिजली उसके घर के पास गिरी थी इसलिए वो वापिस अपने घर को देखने आया तब उसने देखा की उसका घर बुरी तरह से जल रहा है

रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी – Real story in Hindi

वो बिजली उसके घर के ऊपर गिरी थी जिसके कारण उसके घर को आग लग गई वो आदमी भगवान को कोसने लगता है की उसने के छोटा सा घर बनाया था

वो भी जल गया अब वो क्या करेगा वो अपनी किसमत को दिन भर कोसता रहा फिर उस टापू के किनारे के पास ही सो गया

अचानक उसे एक नाव (ship) की आवाज सुनाई दी जिससे उसकी अनकहे खुल गई तो उसने उठकर देखा की एक नाव उसके पास ही आ रही थी

वो जोर जोर से उस नाव को मदद के लिए पुकारने लगा उस नाव पर सवार लोगों ने उसकी आवाज सुन ली और उसे बच्चा लिया उस आदमी ने उन लोगों से पुच्छा की आपको कैसे पता लगा की मैं यहाँ पर हूँ

तब उन्मे से एक आदमी में जवाब दिaया की हमने आपका धुएँ का इशारा देखा था जिसे देखकर हम आपको बचाने के लिए आ गए

तब वो आदमी सोच में पद गया की उसने तो उन्हे कोई इशारा नहीं दिया था फिर थोड़ी देर बाद सोचने के बाद उसे याद आया की उसका घर आग में जल गया था

शायद उसी के धुएँ को देखकर ये मुझे बचाने के लिए आ गए ये सब जानकार वो बहुत खुश हुआ तथा उसने भगवान का शुक्रिया किया

सिख

हमारी जिंदगी में मुशकीले चाहे जितनी भी हमे कभी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और भगवान पर भरोसा रखना चाहिए

Read more – Motivational story for students in Hindi 

3. एक डरपोक चूहे की कहानी | Real Life Inspirational stories in Hindi

ये कहानी एक डरपोक चूहे की है जो की बहुत ही डरता रहता है वो अपने एक छोटे से बिल में रहता है और बिली के डर से कभी उस बिल से बाहर नहीं निकलता

यहाँ तक की बिली के डर से वो खाना दुंदने के लिए भी बाहर जाना बंद कर देता है फिर एक दिन उसकी मुलाकात एक साहिस और बहादुर चूहे से होते है वो चूहे उससे मिलने के बाद ये समझ जाता है की ये बहुत डरपोक है

वो दोनों अच्छे दोस्त बन जाते है इसलिए वो दूसरा चूहा उस डरपोक चूहे को बहादुर बनाने का फैसला करता है वो उस चूहे को बुलाता है और कहता है की मुझमे जादुई ताकत है में किसी को भी किसी का रूप दे सकता हूँ

यदि मैं चाहों तो तुम्हें बिली भी बना सकता हूँ और फिर तुम्हें बिली से डरने की कोई जरूरत नहीं होगी वो डरपोक चूहा दूसरे चूहे की

ये बात सुनकर बहुत खुश होता है और उससे कहता है की वो उसे बिल्ली बना दे तो वो दूसरा चूहा उसे बिल्ली बना देता है

बिल्ली बनने के बाद वो चूहा आराम से बाहर निकलकर घूमने लगता है अब उसे किसी बिल्ली का डर नहीं रहता लेकिन कुछ दिनों बाद वहाँ कुछ कुत्ते आ जाते है

जिन्हे देखकर वो दर जाता है और उनके डर से कही छुप जाता है अब वो कुत्तों के डर बाहर निकलना बंद कर देता है फिर कुछ दिनों बाद वो दूसरा चूहा उसे दुंदता हुआ आता है

वो दूसरा चूहा उससे पुच्छता है कि अब तो वो बिल्ली बन चुका है तो अब वो किस्से डर रहा है तब वो बिल्ली बना चूहा जवाब देता है की मुझे उन कुत्तों से बहुत डर लगता है

जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी –

उसकी बात सुनकर वो दूसरा चूहा कहता है की कोई बात नहीं मैं तुम्हें शेर बना देता हूँ फिर तुम्हें किसी से डर नहीं लगेगा फिर वो दूसरा चूहा उस डरपोक बिल्ली को शेर बना देता है

शेर बनने के बाद उसे लगता है की अब उसे किसी से डरने की जरूरत नहीं इसलिए वो बाहर निकलता है तब सारे कुत्ते उसे देखकर डर जाते है और वहाँ से भाग जाते है

लेकिन शेर को देखकर वहाँ आस पास रहने वाले लोग उसका शिकार करने या पकड़ने के लिए आ जाते है

इतने लोगों को अपनी तरफ आता देखकर वो शेर जंगल की तरफ भाग जाता है और एक गुफा में जाकर छीप जाता है वो जब भी बाहर निकलता तो उसके पीछे शिकारी पड़ जाते जिनके डर से उसने फिर से बाहर निकलना बंद कर दिया

कुछ दिनों बाद उसके पास वो दूसरा चूहा फिर से आता है और पूछता है की अब तुम्हें क्यों डर लग रहा तो वो जवाब देता है की मुझे इन इंसानों से डर लग रहा है ये मेरा शिकार करना चाहते है

Real Life Inspirational stories in Hindi –

तब वो चूहा दूसरे चूहे से कहता है की क्या तुम मुझे इंसान नहीं बना सकते उसकी बात सुनकर दूसरा चूहा जवाब देता है की हाँ बना तुम्हें इंसान बना तो सकता हूँ

लेकिन फिर भी तुम्हारा ये डर खत्म नहीं होगा क्योंकि तुम्हारा ये दर तुम्हारे दिल में बैठ गया है जिसे मैं अपनी जादुई ताकत से कभी खत्म नहीं कर सकता इसे तुम्हें खुद ही काबू करना पड़ेगा

वो चूहा उस दूसरे चूहे की बात को समझ जाता है और उससे कहता है की वो अपने डर पर काबू पाएगा वो दूसरा चूहा उस शेर बने चूहे को फिर से चूहा बना देता है

कुछ दिन वो चूहा अपने डर पर काबू पाने की कोशिश करता है और अंत में अपने डर पर काबू पा लेता है अब उस चूहे के दिल में किसी भी प्रकार का डर नहीं होता

सिख – हमे अपने डर को काबू पाना सीखना चाहिए बिना अपने डर को काबू पाए हम जिंदगी में कुछ भी हासिल नहीं कर सकते

4.एक राजा और पथर की कहानी | Real Life Inspirational stories in Hindi

एक बार की बात है एक राजा अपनी प्रजा की परीक्षा लेने की सोचता है जिसके लिए वो अपने राज्य के मुख रास्ते पर एक बड़ा स पथर रख देता है वो पथर के नीचे सोने के मोहरों की थैली रख देता

पथर को रास्ते में रखने के बाद वो चुप कर देखने लगता है की कौन इस पथर को हटाता है कुछ देर बाद कुछ लोग वहाँ पर आते है और रास्ते में उस बड़े पथर को देखकर अपना रास्ता बदल लेते है

फिर कुछ देर बाद राजा के दरबार के कुछ मंत्री उस रास्ते पर आते है और रास्ते में पड़े उस पथर को देखकर बहुत गुस्सा होते है वो लोग आपसे में बात कर रहे होते है

की राजा अपने राज्य का ध्यान अच्छे से नहीं रखता उसके राज्य के रास्तों में इतने बड़े बड़े पथर है

उनकी सारी बातें राजा छुप कर सुन रहा होता है वो मंत्री भी बिना पथर को हटाए वहाँ से चले जाते है फिर कुछ देर बाद वहाँ एक सब्जी वाला आता है जिसके पास सबजिया होती है

वो रास्ते में पड़े पथर को देखकर अपनी सब्जियों को नीचे रखकर उस पथर को हटाने लगता है काफी महेनत के बाद वो उस पथर को हटा देता है

पथर के नीचे उसे मोहरों की थैली मिलती है और साथ में एक चीथी मिलती जिसमे लिखा होता है की ये मोहरे पथर हटाने वाले के नाम राजा की तरफ से वो सब्जी वाला बहुत खुश होता है

राजा ये सब देख रहा होता है वो सब्जी वाले से आकार मिलता है और उसे इस काम के लिए शाबाशी देता है तथा उस सब्जी वाले को अपने दरबार में एक खास पढ़ पर नियुक्त भी करता है

सिख

दोस्तों इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की हमारी जिंदगी में आने वाली मुशकीले हमे आगे बढ़ने का एक मौका देती है

इसलिए हमे उनसे घबराना नहीं चाहिए और उनका सामना करना चाहिए तभी हम अपनी जिंदगी में सफल बन पाएंगे

इसे भी पढे – Short Motivational stories in Hindi for success 

5.एक चरवाहे की कहानी | Real Life Inspirational stories in Hindi

एक बार की बात है एक आदमी अपनी कार से अपने गाँव जा रहा था वो बहुत खुश था क्योंकि वो काफी सालों बाद अपने गाँव जा रहा था

गाँव जाने वाले एक रास्ते में एक ब्रिज पड़ता था जैसे ही वो ब्रिज पर करने लगा उसकी गाड़ी का टैर पंचर हो गया

उसकी सारी खुशी गायब हो गई उसे बहुत गुस्सा आ रहा था फिर वो दूसरा टैर लगाने के लिए पंचर टैर को खोलने लगा उसकी गाड़ी के टैर में चार नट थे उसने नट खोल के जमीन पर रख दिए

जैसे ही वो दूसरा टैर लेने के लिए उठा तो वो नट ब्रिज के नीचे नदी में गिर गए वो और भी ज्यादा परेशान हो गया उसे अपनी किस्मत पर बहुत गुस्सा आ रहा था वो अपने आप को कोसने लगे इतने में वहाँ से एक चरवाहा गुजर रहा था

Real life inspirational stories in Hindi –

उसने उस आदमी को परेशान देखते हुए उससे पूछा की क्या हुआ आपको कोई तकलीफ है उसने उस चरवाहे को को गुस्से में कहा की

चले जाए तुम यहाँ से तुम क्या कर सकते हो चरवाहे ने फिरसे निम्रता से पूछा की क्या बात है आपकी गाड़ी खराब हो गई है यहाँ कोई मिकैनिक भी नहीं मिलेगा

तब उस आदमी ने कहा नहीं मेरी गाड़ी का तरी पंचर हो गया और जब में टैर बदल रहा था तब इसके चारों नट नदी में गिर गए अब बताओ तुम इसमे क्या कर सकते हो

तो चरवाहे ने कहा की बस इतनी सी बात इसमे कोई बड़ी बात नहीं है आपकी गाड़ी में तीन टैर और है उन्मे से एक एक नट निकाल कर चौथे टैर में लगा लीजिए

उस आदमी ने ऐसा ही किया और उस चरवाहे का शुक्रिया कीये और अपने गाँव के लिए चला गया

सिख – दुनिया में ऐसी कोई भी मुश्किल नहीं है जिसका कोई हल न हो यार समस्या का कोई न कोई हल जरूर होता है बस हमे ठंडे दिमाग से उस हल को खोजना होता है

6.एक बेवकूफ आदमी की कहानी –

एक बार की बात है एक आदमी स्ट्रीट लाइट के पास खुच ढूंढ रहा होता है इतने में उसके पास उसका दोस्त आ जाता है वो उसे उस स्ट्रीट लाइट के पास देखता है तो उससे पूछता है की वो यहाँ क्या कर रहा है

तो वो आदमी जवाब देता है की मेरी गाड़ी की चाबी खो गई है मैं उसे ढूंढ रहा हूँ तो उसका दोस्त कहता है की चलो मैं भी तुम्हारी मदद करता हूँ

तो फिर दोनों दोस्त चाबी खोजने लग जाते है फिर काफी देर हो जाती है लेकिन उन्हे चाबी नहीं मिलती

फिर थक कर उस आदमी का दोस्त उससे पूछता है की तुमने चाबी कहा खोई थी तब वो आदमी जवाब देता है की घर पर ये सुनकर

उसका दोस्त बहुत ही हैरान होता है और उससे कहता है की बेवकूफ फिर यहाँ चाबी क्यों ढूंढ रहे हो

इसपर वो आदमी कहता है की घर पर लाइट नहीं है इसलिए मैं चाबी यहा ढूंढ रहा इस लिग़ की रोशनी में ताकि मुझे चाबी दिख जाए

सिख – इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की जब हम अपनी जिदंगी में फेल हो जाते है या हमसे कोई गलती हो जाती है तो हम दूसरों पर दोष लगाने लगते है की उसके कारण मैं फेल हो गया जबकि उसमे गलती हमारी ही होती है

जिस तरह उस आदमी की चाबी घर पर खोई थी और वो उसे भर ढूंढ रहा था उसी तरह हमसे जब कोई गलती होती है तब हम भी किसी ओर व्यक्ति चाहे वो आपके घर का हो या बाहर का उसे दोष देने लगते है

7.एक बच्चे की कहानी –

एक बार की बात है एक बच्चा अपने पिता से पुच्छता है की मेरी जिंदगी की कीमत क्या है तो पिता उसे एक पथर देता है और कहता है

की कल तूम इस पथर को मार्केट में लेकर जाना और जब भी कोई इसका प्राइस पूछे तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उँगलिया दिखा देना

बच्चा अपने पिता की बात मान लेता है और अगले दिन मार्केट में वो पथर को लेकर जाता है वो एक जगह उस पथर को रखर बैठ जाता है काफी देर बाद एक बुद्धि औरत उसके पास आती है

वो उससे पूछती है की इस पथर की कीमत क्या है वो कुछ नहीं कहता और अपनी दो उँगलिया दिखा देता है तब वो बूढ़ी औरत कहता है की क्या ये 200 रुपए का है चलो ठीक है मुझे ये चाहिए वो उसे 200 रुपए देकर पथर ले जाती है

बच्चा बहुत ही हैरान हो जाता है वो सोचता है की एक मामूली से पथर के उसे 200 रुपए मिल गए फिर वो भागता भागता अपने पिता के पास जाता है और उन्हे सारी बातें बताता है

रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी | Real Life Inspirational stories in Hindi

तो पिता उसे एक और पथर देते है और कहते है की कल तुम इसे मूसिउम में ले जा कर बेचना तो बच्चा अगले दिन उस पथर को मूसिउम में लेकर जाता है वो फिरसे एक जगह पर पथर रखकर बैठ जाता है

थोड़ी देर बाद एक बिजनस मैन उसके पास आता है और उस पथर का प्राइस पूछता है तो बच्चा उसे भी दो उँगलिया दिखा देता है तो वो आदमी कहता है की क्या ये पथर 20 हजार का है तो चलो ठीक है तुम मुझे ये पथर दे दो

ये सब देख के वो बच्चा बहुत हैरान हो जाता है वो अपने पिता के पास जाकर उन्हे सारी बात बताता है की आज उसने ये पथर 20 हजार में बेचा

तो पिता उसे फिरसे एक पथर देता है और कहता है की इसे वो एक पथर की बड़ी दुकान में लेकर जाए

तो बच्चा उस पथर को शहर की सबसे बड़ी पथरो की दुकान में लेकर जाता है दुकान पर उस दुकान का मैलक भी बैठा हुआ होता है

बच्चा उसको वो पथर दिखाता है तो दुकान का मालिक बड़ी हैरानी से उस पथर को देख रहा होता है

वो बच्चे से उस पथर की कीमत पूछता है तो बच्चा अपनी दो उँगलिया दिखा देता है तू वो दुकानदार कहता है

की क्या तुम इस पथर को 2 लाख में बेचना चलो ठीक है मैं तुम्हें इसके 2 लाख दे देता हूँ बच्चा बहुत ही हैरान हो जाता है वो भागता हुआ अपने पिता के पास जाता है और उन्हे सारी बात बताता है

उसके पिता उससे कहता है की तुमने मुझे से अपनी जिंदगी की कीमत पूछी थी न क्या तुम्हें अपनी जिंदगी की कीमत पता चली तो वो बच्चा कहता है नहीं मुजही नहीं पता चली

रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी | Real Life Inspirational stories in Hindi

तब उसका पिता उसे बताता है की तुम्हारी जिंदगी की कीमत भी इस पथर की तरह है कोई तुम्हारी कीमत 200 रुपए लगाए गा

तो कोई तुम्हारी कीमत 20 हजार लगएगा और कुछ लोग तो तुम्हारी कीमत 2 लाख या उससे भी ज्यादा लगाएंगे बस फरक इतना है की तुम खुद को किस जगह रखते हो और अपने आप को किस लेवल तक लेकर जाते हो

सिख – ये कहानी हमे सिखाती है की हमारी जिंदगी बहुत कीमत है बस हमे खुद को सही जगह पर रखने की जरूरत है यदि हम कुछ ऐसे लोगों के बीच में रहते है जिनकी सोच छोटी है या फिर वो जिंदगी में कोई काम नहीं करते तो हम भी उनकी तरह बन जाते है

लेकिन यदि हम  खुद उन लोगों के बीच में रखते है जो कामयाब है और जिनकी सोच बहुत बड़ी है तो हम उनकी तरह बनते है और हमारी कीमत भी बदती है

रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी – Real Life Inspirational stories in Hindi

8. तीन सवालो की कहानी – 

आज की ये कहानी एक गरीब किसान के बारे में है जो की अपनी गरीबी से परेशान था उसके मन में हमेशा से एक सवाल था

की उसकी ये गरीबी कब दूर होगी एक दिन उसके किसी दोस्त ने उसे किसी बाबा के बारे में बताया जो की हर किसी के सवालों का जवाब देते थे

तो किसान उस बाबा से मिलने गया रास्ते में उसे एक जंगल में से गुजरना पड़ा वो रास्ता बहुत लंबा था

चलते चलते उसे रात हो गई थी वो रात को कही रुकने के लिए कोई जगह की तलाश करने लगा थोड़ी दूर जाते ही उसे एक घर दिखाई दिया

वो उस घर की तरह गया बाहर एक आदमी खड़ा था जो की उस घर का मालिक था उसने उसे वहाँ एक रात रुकने की इजाजत मांगी उस आदमी ने उसे घर पर रुकने की मंजूरी दे दी

सुबह जब किसान वहाँ से जाने लगा तो उस घर के मैलक ने पूछा की तुम कहाँ जा रहे हो तो किसान ने उसे सारी बात बताई

उसकी बात सुनकर घर के मालिक ने कहा की यदि तुम उस बाबा के पास जा रहे हो तो तुम मेरा भी एक सवाल उससे पुच्छना उसने कहा की उसकी एक बेटी है जो बोल नहीं सकती और वो ये जानना चाहता था की वो कब बोल पाएगी

किसान ने कहा की वो ये सवाल बाबा से जरूर पूछेगा ये कहकर किसान अपनी मंजिल की और चला गया फिर थोड़ी दूर जाने पर उसे एक जादूगर मिला जिसके पास एक जादू की झड़ी थी उसने किसान को देखकर पुच्छा की वो कहा जा रहा है

तो किसान ने उसको सारी बात बताई जादूगर ने कहा की तुम बाबा से मेरा भी एक सवाल पुच्छना मैं ये जानना चाहता हूँ की मैं स्वर्ग कब जाऊंगा किसान ने कहा की वो ये सवाल बाबा से पुच्छ लेगा

जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी – Real story in Hindi

इसके बाद रास्ते में किसान को एक कछुआ देखाई दिया जो की ड्रैगन बनना चाहता था उसने भी किसान से पुच्छ की वो कहा जा रहा है और किसान की सारी बात बताने के बाद

उसने किसान से कहा की बाबा से पूछे की वो ड्रैगन कब बनेगा तो किसान ने कहा की वो जरूर पूछेगा इसके बाद चलते चलते किसान आखिर कार उस बाबा के पास पोहच गया

उसे देखते ही बाबा ने कहा की तुम मुझसे सिर्फ तीन सवाल पुच सकते हो किसान सोच में पड़ गया की वो बाबा से अपना सवाल पूछे जा फिर उन तीनों का सवाल पूछे

फिर थोड़ी देर सोचने के बाद उसने फैसला किया की मेरा सवाल तो बहुत छोटा है मैं उन तीनों का सवाल ही पुच्छ लेता हूँ

तो किसान ने बाबा से घर के मालिक की बेटी के बारे में पुच्छा तो बाबा ने जवाब दिया की जब उसकी शादी हो जाएगी तब वो बोलने लगेगी

फिर किसान ने जादूगर का सवाल पुच्छा तो बाबा ने जवाब दिया की जब वो अपनी जादू की झड़ी को किसी और को दे देगा तो वो स्वर्ग चला जाएगा

इसके बाद किसान ने कछुए का सवाल पूछा तो बाबा ने जवाब दिया की जब कछुआ अपना कवच निकाल देगा तब वो ड्रैगन बन जाएगा

रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी – 

किसान को अपने तीनों सवाल के जवाब मिल गए फिर वो वापस अपने घर जाने लगा रास्ते में जाते समय उसे वो कछुआ मिला

उसने किसान से पुच्छ की क्या तुमने मेरा सवाल बाबा से पुच्छा तो किसान ने कहा हाँ बाबा ने कहा की जब तुम अपना कवच निकाल दोगे तो तुम ड्रैगन बन जायोगे

कछुए ने अपना कवच निकाल दिया और ऐसा करते ही वो ड्रैगन बन गया उसके कवच में से बहुत से मोती निकले

जो की किसान को मिले फिर किसान को रास्ते में जादूगर मिला तो उसने उससे कहा की यदि तुम अपनी झड़ी किसी को दे दोगे तो तुम स्वर्ग में चले जयोगे

जादूगर ने अपनी झड़ी उस किसान को दे दी और एस करते ही वो स्वर्ग चला गया उसके बाद किसान उस घर के मालिक के पास गया और उसे बताया की बाबा ने कहा है की जब उसकी बेटी की शादी हो जाएगी तो वो बोलने लगेगी

वो आदमी अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था और उसे अपने से अलग नहीं करना चाहता था लेकिन अपनी बेटी के खातिर उसने अपनी बेटी की शादी उसी किसान से करवा दी और शादी होते ही उसकी बेटी बोलने लगी

सिख

यदि हमे कुछ हासिल करना है तो उसके लिए हमे कुछ खोना पड़ता है जैसे जादूगर ने अपने झड़ी खोई और कछुए ने अपना कवच खोया उसी तरह यदि आप जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हो तो आपको कुछ sacrifice करने होंगे

Conclusion –

दोस्तों यदि आपको हमारी ये पोस्ट Real Life Motivational story in Hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी ये स्टोरी पढ़ सके उन्हे भी अपने लक्षय को प्राप्त करने के लिए प्रेरणा मिल सके

Also Read This –

 1.Copyright free motivational story in Hindi

2. Facts about animals-जानवरों के बारें में 80+ अजीबो गरीब तथ्य

3. Food Facts in hindi-भोजन के बारें में Latest 40+ अनोखे तथ्य

4. Amazing facts in Hindi – रोमांचक 50+ तथ्य हिन्दी में   

12 thoughts on “107+ रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी | Real Life Inspirational stories Hindi”

  1. Pingback: Motivational Lines for Students in Hindi - 70+ मोटिवेशनल कोट्स

  2. Pingback: Motivational story for students in Hindi - 3 मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी –

  3. Pingback: Motivational short story in Hindi - 5 मोटिवेशनल कहानियां इन हिंदी –

  4. Pingback: Emotional motivational story in Hindi - दिल छु लेने वाली कहानी –

  5. Pingback: Heart Touching Motivational story in Hindi - दिल छु ले गी ये कहानिया –

  6. Pingback: Inspirational Story in Hindi - इन्सपाइर करने वाली 45+ मजेदार कहानिया –

  7. Pingback: मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स | Hindi Motivational Story –

  8. Pingback: Copyright Free Motivational story in Hindi - मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी –

  9. Pingback: Motivational Kahani in Hindi | 3 प्रेरणादायक कहानी छोटी सी –

  10. Pingback: एक बहादुर लड़की की कहानी - Bahadur Ladki Ki Kahani

  11. Pingback: MOTIVATIONAL STORY IN ENGLISH FOR STUDENTS  –

  12. Pingback: Motivational Stories in Hindi | 4 कहानिया जो आपको सफल बना देंगी –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top