आपकी हार को जीत में बदल देंगी ये कहानियाँ | 497+ Short Motivational Story in Hindi

Short Motivational Story in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज की ये पोस्ट बहुत ही शानदार होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में आपको वो कहानिया मिलेगी जो की आपकी जिंदगी बदलदेगी तो चलिए पढ़ते है इन कहानियों को

ये भी पढे – 50+ Motivational lines for students in Hindi 

Short motivational story in Hindi –

1.दो फुट के आदमी और एक राजा

short motivational story in Hindi for success

एक बार की बात है एक राजा यात्रा करते हुए एक छोटे से गाँव में से निकल रहा होता है तभी उसे गाँव का एक आदमी मिलता है

जो राजा से कहता है की महाराज आपको रास्ते में एक 2 फुट का आदमी मिलेगा यदि आप इस गाँव को पार करना चाहते है

तो उसे मार देना राजा ये बात सुनकर बहुत हैरान हो जाता और उस आदमी की बात मान लेता है फिर कुछ देर बाद रास्ते में राजा को वो 2 फुट का आदमी मिलता है जो राजा को लड़ने की चनोती देता है

राजा उसकी चनोती मान लेता है उसे लड़ने लगता है और उसे लड़ाई में हरा देता है लेकिन जब उसे मरने की बात आती है तो राजा उसे यह सोच कर छोड़ देता है

की उस 2 फुट के आदमी को मारने से क्या होगा फिर वो आपने राज्य की तरह निकाल जाता है कुछ दिनों बाद वो 2 फुट का आदमी फिर से राजा से लड़ने आता है लेकिन अब वो 4 फुट का हो चुका होता है राजा उसे फिरसे हरा देता है

लेकिन इस बार भी वो उसे नहीं मारता इसके कुछ महीनों बाद वो आदमी फिर से राजा से लड़ने आ जाता है अब वो आदमी 8 फुट का हो चुका होता है

वो अब राजा से भी ज्यादा बड़ा और ताकतवर हो चुका होता है जिसके कारन राजा उसे लड़ाई में हरा नहीं पता और वो राजा को मार देता है

सिख –  इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है हमे अपनी जिंदगी की छोटी – छोटी मुश्किलों को अनदेखा नहीं करना चहिए वरना एक दिन वो मुश्कीले हद से ज्यादा बड़ी हो जाएंगी जिसे हम ठीक नहीं कर पाएंगे

short motivational story in Hindi for success

2.मूर्तिकार की कहानी –

short motivational story in Hindi for success

एक दिन की बात है एक मूर्तिकार पथर से एक मूर्ति बना रहा था वो पथर को लगातार हथोड़े से मार रहा था

तभी अचानक उस पथर से आवाज आई की मुझे मत मारो मुझे बहुत दर्द हो रहा है ये सुन कर मूर्तिकार बहुत हैरान हो गया उसने उस पथर को वहीं छोड़ दिया

किसी दुसए पथर पे काम करने लगा लेकिन इस बार उसने उस दूसरे पथर से पूछा की वो उस पर अपना काम कर सकता है या नहीं

तो पथर ने हाँ में जवाब दिया और कहा की मैं तुम्हारे हथोड़े की मार सह लूँगा मूर्तिकार ने अपना मूर्ति बनाने के काम शुरू किया उसने उस पथर को आपने हथोड़े से तोड़कर भगवान की एक सुंदर मूर्ति बनाई

फिर उसने उस पर रंग किया और उस मूर्ति को सजाया उस मूर्ति का काम पूरा हो जाने पर उसने उस मूर्ति को गाँव के मंदिर में रख दिया

लेकिन साथ में ही लोगों ने उस मूर्ति के नीचे नारियल तोड़ने के लिए एक पथर रख दिया और ये वही पथर था

जिसने मूर्तिकार को उस पर काम करने से मना किया था अब रोज हजारों लोग उस पथर पर नारियल तोड़ने लगे जबकि वो दूसरे पथर की पूजा करने लगे और उसके आगे माथा टेकने लगे

सिख – दोस्तों इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है जिस तरह सोने को आग में तपाकर ही उसे गहने बनते है और उनको एक नया रूप मिलता है

इसी तरह अगर हम शूरवात में महेनत नहीं करेंगे और मुश्किलों से दरते रहेंगे तो हम कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे

Motivational short stories in Hindi –

3.बिजनस मैन और साधु की कहानी –

motivational story in Hindi for success

एक बार की बात है एक शहर में एक बहुत ही बड़ा बिजनस मैन होता था जिसका नाम आर्यन था  उसे आपने बिजनस में बहुत ही लॉस हो जाता है

जिसके कारन उसका सब कुछ बिक जाता है उसके पास अब कुछ भी नहीं बचा होता है यहाँ तक की उसका घर भी बिकने वाला होता है उसके जीने की इच्छा भी अब खत्म हो चुकी होती है

एक दिन उसका बहुत पुराना दोस्त उससे मिलने आता है और उसे इस हालत में देखर वो उसे एक बहुत ज्ञानी साधु के पास जाने को कहता है

पहले तो आर्यन मना कर देता है फिर बाद में दोस्त के समझाने पर वो साधु के पास जाने को तयार हो जाता है

साधु उसके दोस्त के एक छोटे से गाँव में रहा करते थे उनसे मिलने के लिए आर्यन आपने दोस्त के गाँव में जाता है 3 दिन के सफर के बाद वो गाँव में आ जाता है और साहू से मिलता है

Motivational short stories in Hindi

साधु उसे देखकर उससे उसकी परेशानी का कारन पूछता है आर्यन उन्हे सब कुछ बता देता है जिसे सुनकर साधु आर्यन को कहता है

की वो चिंता न करे सब कुछ ठीक हो जाएगा इतना कहकर साधु उसे 2 बक्से देता है और कहता है की पहला बक्सा वो घर जाकर खोले और दूसरा बक्सा वो तब खोले जब उसे लगे की उसने सब कुछ हासिल कर लिया है

आर्यन बिल्कुल ऐसा ही करता है वो घर जाकर पहला बक्सा खोलता है जिसमे उसे एक चीथी मिलती है जिसमे लिखा होता है “बुरा समय है बीत जाएगा” इसके बाद आर्यन खूब महेनत करता है

10 सालों बाद वो फिरसे से सब कुछ हासिल कर लेता है और शहर का सबसे बड़ा बिजनस मैन बन जाता है इसके बाद वो साहू का दिया दूसरा बक्सा खोलता है जिसमे उसे एक और चीथी मिलती है जिसमे लिखा होता है

“अच्छा समय है ये भी बीत जाएगा”

सिख – इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की समय चाहे जैसा भी हो अच्छा जा बुरा एक दिन वो बीत ही जाता है इसलिए हमे कभी हार नहीं माननी चहिए

Read more – Motivational story for students in Hindi 

शार्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी | Motivational Story 

4.आपने जीवन की कीमत समझे –

शार्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी

एक बार एक टीचर अपनी क्लास में 500 रुपए का नोट लेकर जाती है और क्लास में जीतने भी स्टूडेंट्स होते है उनसे पूछती है

की वो 500 का नोट किसे चहिए सब बच्चे जोर जोर से कहने लगते है की ये नोट हमे चहिए फिर उसके बाद टीचर उस नोट को थोड़ा मरोड़ देती है और फिरसे बच्चों से पूछती है की ये नोट किसे चहिए

सारे बच्चे फिरसे जवाब देते है की ये नोट हमे चहिए इसके बाद टीचर उस नोट को जमीन पर फेक कर उसे पैरों से रगड़ने लगती है तथा उसे दुबारा उठाकर बच्चों से पूछती है

की ये नोट अब किसे चहिए बच्चे फिर से जवाब देते है की हमे ये नोट चहिए टीचर हल्का स मुस्कराती है और उन सभी बच्चों से कहती है की मैं तुम्हें ये बताना चाहती हूँ

तुम्हारे जीवन की कीमत क्या है और तुम्हें इस नोट की तरह बनना है जिससे अगर हजारों बार मरोड़ा जाए तथा पैरों के नीचे कुचला जाए तब भी इसकी कीमत कम नहीं होती

सिख – हमारा जीवन बहुत ही कीमती है हमे इसकी कीमत को समझना चहिए और चाहे कोई कितना भी हमे गिराने की कोशिश करे हमे कभी भी हर नहीं माननी चहिए फिर से दुबारा उठकर महेनत करनी चहिए

5.एक गुरु और दो शिष्य

एक बार की बात है एक गुरु कुल में एक बहुत ही महान गुरु रहा करते थे जो की ईश्वर के बहुत बड़े भक्त थे उस गुरु के दो शिष्य भी थे

जो उनके साथ ही गुरु रहते है वहाँ का सारा काम करते थे वही दोनों गुरु कुल की देख रेख करते थे अपने गुरु की तरह दोनों ही भगवान के भक्त थे और उनकी भक्ति करते थे

लेकिन उन दोनों में एक बात अलग थी  वो यह थी उन्मे से एक स्करात्मक सोच वाला था जो हमेशा खुश रहता था और दूसरा नकरात्मक सोच वाला जो की हमेशा दुखी रहता था

उन दोनों का गुरु कुल में काम एक समान था और दोनों को गुरु कुल में एक सम्मान दर्जा भी मिलता था लेकिन फिर भी उन्मे से एक हमेशा खुश रहता था और दूसरा हमेशा दुखी रहता था खुश रहने वाला शिष्य हमेशा किसी न किसी बात पर खुश होने का कारण ढूंढ लेता था

Short Motivational story in Hindi

लेकिन वो दूसरा शिष्य हर बात से दुखी रहता था और हर चीज में कमिया निकालता रहता था उसके साथ जितनी भी अच्छी चीज हो जाए

वो इसमे भी दुखी रहता था एक दिन गुरु के मौत हो गई और वो स्वर्ग सिधार गए अपने गुरु के जाने के बाद दोनों शिष्यों ने ही गुरु कुल को संभाला और उसकी देखरेख करने लगे

पर उन दोनों की भी कुछ दिनों बाद मौत हो गई उन दोनों को उनके अच्छे कामों के कारण अपने गुरु के साथ स्वर्ग में रहने का मौका मिला और वो दोनों सवर्ग में रहने लगे लेकिन यहाँ भी वो खुश रहेने वाला शिष्य खुश रहता था और दूसरा दुखी रहता था

फिर एक दिन उस दुखी रहने वाले शिष्य ने अपने गुरु से पुच्छा की गुरु जी मुझे किसी भी चीज और काम में खुशी नहीं मिल रही लोग कहते है

की स्वर्ग में सारी खुशिया और शांति मिलती है लेकिन मुझे ऐसा कुछ नहीं केजी रहा मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है तो गुरु ने मुस्करा के जवाब दिया की

खुशी और दुख तो हमरे मन की स्थिति है उसका किसी वस्तु या जगह से कोई लेना देना नहीं है अगर तुम्हारा मन साफ है तो तुम्हें नरक में भी खुशी मिलेगी लेकिन अगर तुम्हारा मन साफ नहीं है तो तुम्हें स्वर्ग में भी दुख ही मिलेगा सुख और दुख दोनों ही मानुष के देखने के नजरिए पर निर्भर करते है

शिष्य को अपने गुरु की बात समझ में आ गई अब वो किसी भी चीज में कमी नहीं निकालता था और अब वो खुशी खुशी स्वर्ग में रह रहा था

सिख –

इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की नकरात्मक सोच वाले इंसान को हर चीज में बुराई ही दिखती है और वो कभी भी किसी चीज से खुश नहीं हो सकता

लेकिन स्करात्मक सोच वाला इंसान बुरी से बुरी चीज में भी खुश होने का कारण ढूंढ लेता है इसलिए हमे अपने देखने के नजरिए को बदलना चाहिए और हर चीज में बुराई देखने की जगह उसमे कुछ अच्छा देखना चाहिए आपको हमारी ये short motivational story in Hindi for success कैसे लगी कमेन्ट में जरूर बताएँ

6.चिड़िया की ज्ञान की बातें –

एक बार की बात एक देश में एक राजा रहता था जो की अपने बड़े से महल में शान से रहा करता था उस महल में बहुत ही सुंदर बगीचा लगा हुआ था जिसमे कई प्रकार के फूल और पेड़ लगे हुए थे उसमे एक अंगूर का पेड़ भी लगा हुआ था

बगीचे की देखबाल के लिए राजा ने वहाँ एक माली रखा हुआ था माली हर रोज उस बगीचे की देखबाल करने के लिए आता था माली जब बगीचे में देखता है की एक चिड़िया अंगूर के पेड़ से अंगूर तोड़ कर ले जा रही थी

माली ने देखा की चिड़िया सारे खट्टे अंगूरों की नीचे फेक कर सिर्फ मीठे अंगूर ही अपने साथ लेकर जा रही थी फिर वो चिड़िया हर दिन आने लगी और पेड़ से अंगूर ले जाने लगी माली ने सोचा की इस तरह से तो ये पेड़ खराब हो जाएगा और राजा के लिए कोई अंगूर नहीं बचेगे

क्योंकि वो चिड़िया सिर्फ मीठे अंगूर ही लेकर जाती थी माली ने उस चिड़िया को पकड़ने के बारे में सोच लेकिन बहुत कोशिश करने के बाद भी वो उस चिड़िया को पकड़ नहीं पाया

फिर वो माली राजा के पास अपनी समस्या लेकर गया वो राजा के दरबार में गया और राजा को सारी बात बताई राजा को उस चिड़िया पर बहुत गुस्सा आया

Motivational short story in Hindi 

राजा ने माली से कहा की तुम चिंता मत करो उस चिड़िया को मैं खुद पकड़ूँगा फिर अगले दिन राजा उस पेड़ के पीछे छुपकर चिड़िया का इंतजार करने लगा और जैसे ही वो चिड़िया अंगूर लेने आई तो राजा ने फुर्ती से उसे पकड़ लिया

चिड़िया ने राजा से कहा की आप मुझे छोड़ दे मैं आपको ज्ञान की चार बातें बात सकती हूँ राजा बहुत गुस्से में था उसने चिड़िया से कहा की पहले तुम मुझे वो बातें बताओ फिर मैं तुम्हें छोड़ दूंगा

तो चिड़िया ने कहा की पहली बात है की अपने हाथ में आए हुसे दुश्मन या मौके को कभी भी जाने न दो तथा दूसरी बात यह है की कभी भी उस बात पर यकीन न करो

जो हो ही नहीं सकती राजा अब और गुस्से में आ गया उसे चिड़िया की कोई बात समझ नहीं आ रही थी उसने गुस्से में कहा चलो अब तीसरी बात बताओ

तो चिड़िया ने कहा की तीसरी बात ये है की कभी भी बीत चुकी बातों पर पक्षतावा न करो राजा ने कहा की तुम बकवास कर रही हो ऐसे कुछ नहीं होता इसमे क्या ज्ञान की बात है राजा ने उसे गुस्से में और कस के पकड़ लिया

फिर चिड़िया ने बोला की राजा जी पहले मेरे चौथी बात तो सुन ले तो राजा ने कहा बोल क्या है तुम्हारी चौथी बात चिड़िया ने कहा की बताती हूँ

लेकिन अपने मुझे बहुत कस के पकड़ा हुआ है मुझसे बोला नहीं जा रहा आप मुझे थोड़ी देर के लिए छोड़ दे तो मैं आपको वो बात बता सकती हूँ राजा ने चिड़िया को छोड़ दिया और चिड़िया झट से पेड़ पर जाकर बैठ गई

Motivational short story in Hindi

पेड़ पर बैठने के बाद चिड़िया ने राजा से कहा की मेरे पेट में 2 हीरे है जो की बहुत कीमती है लेकिन अब आप उन्हे कभी हासिल नहीं कर सकोगे चिड़िया की ये बात सुनके राजा को बहुत पक्षतावा हुआ वो सोचने लगा की वो उन हीरो को हासिल कर सकता था लेकिन अब पक्षतने के अलावा वो कुछ नहीं कर सकता था

राजा को पक्षताते हुए देख के चिड़िया ने कहा की राजा जी अपने मेरी ज्ञान की बातें अच्छे से सुनी नहीं मैंने आपसे कहा था की कभी भी अपने हाथ में आए दुश्मन को हाथ से जाने न दो लेकिन अपने मुझे छोड़ दिया मैंने कहा था की कभी किसी ऐसी बात पर यकीन मत करो जो हो नहीं सकती क्या आपको सच में लगता है

की मेरे इस छोटे से पेट में 2 हीरे है चिड़िया ने कहा की मेरे पेट में कोई हीरे नहीं है और जब मेरे पेट में हीरे ही नहीं है और मैं आपके हाथ से निकल गई तो फिर आप किस बात का पक्षतावा कर रहे है

राजा को अपनी गलती का एहसास हो गया उसे चिड़िया की सारी बातें समझ में आ गई उसने खुश होकर उस चिड़िया को उस पेड़ में रहने की आज्ञा दे दी

सिख –

चिड़िया ने वो ज्ञान की बातें सिर्फ राजा को नहीं बल्कि हम सब को बताई है जिससे हमे ये बात सीखने को मिलती है

की हमे कभी भी अपने हाथ में आए हुए मौके को जाने नहीं देना चाहिए और अगर वो मौका हाथ से चला जाए तो उसका पक्षतावा नहीं करना चाहिए

क्योंकि बीते हुए समय के बारे में सोचने से वो वापिस नहीं आ जाता इसलिए हमे present में जीना चाहिए और कभी भी किसी की बात पर ऐसे ही यकीन नहीं करना चाहिए हमारी ये पोस्ट short motivational story in Hindi for success पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया

7.एक ऊँट वाले और व्यपारी की कहानी –

एक बारे की बात है एक गाँव में एक व्यापारी रहता था जिसे ऊँट पालने का बहुत शौक था उसके पास कई ऊँट भी थे एक दिन वो व्यपारी अपने किसी काम के सिलसिले में किसी दूसरे गाँव गया जहां पर उसने एक ऊँट बेचने वाले के पास एक बहुत ही खास किस्म का ऊँट देखा

व्यपारी को वो ऊँट बहुत पसंद आया उसने उस ऊँट को खरीदने की सोची वो ऊँट वाले के पास गया और उस ऊँट का मोल भाव करने लगा वो दोनों कई घंटों तक ऊँट के भाव को लेकर बातें करते रहे जिसके बाद व्यपारी ने उस ऊँट को खरीद लिया

ऊँट को खरीदने के बाद व्यपारी अपना काम खत्म करके अपने गाँव चला गया अपने घर जाकर व्यपारी ने अपने नोकर से कहा की तुम इस ऊँट को बाकी ऊंटों के साथ बांध दो और इसे साफ कर दो ये कहकर व्यापारी अपने घर में आराम करने के लिए चला गया

नोकर उस ऊँट को उस जगह पर ले गया जहां बाकी ऊँट बंधे हुए थे फिर उसके बाद वो उसकी सफाई करने लगा ऊँट की सफाई करते समय उस ऊँट की सीट के नीचे एक थैली मिली उसने थैली को खोल के देखा तो उसमे बहुत से हीरे पड़े हुए थे

उन हीरो को देखकर वो नोकर बहुत हैरान हुआ उसने सोचा की ये हीरे उसके मालिक के है तो वो व्यपारी के पास गया और उसको वो थैली दिखाई नोकर ने मालिक से पुच्छा की क्या ये हीरो की थैली आपकी है ये ऊँट की सीट के नीचे पड़ी हुई थी तो वो व्यापारी बहुत हैरान हो गया और उसने कहा कौन सी थैली ये मेरी थैली नहीं है

मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी –

फिर व्यापरी ने थोड़ा सोचा और कहा की शायद ये थैली उस ऊँट वाले की होगी जो गलती से आ गई है हमे ये थैली उसे वापिस करनी होगी अपने मालिक की ये बात सुनके नोकर सोचने लगा की उसका मालिक कितना बेवकूफ है हीरो की थैली वापिस करने की बात कर रहा है

नोकर ने उस व्यपारी से कहा की मुझे नहीं लगता इसको वापिस करने की कोई जरूरत है वैसे भी किसी को क्या पता चले गा अपने नोकर की ये बात सुनकर उस व्यपारी ने कहा की नहीं मैंने सिर्फ ऊँट खरीदा है मेरा इन हीरो पर कोई हक नहीं मैं इसे वापिस कर दूंगा

इतना कहकर व्यपारी ने वो थैली ली और उसे वापिस करने के लिए चल गया वो सीधा उस ऊँट वाले के पास गया और जाते ही उसे उसकी थैली लोटा दी

अपनी हीरो की थैली को वापिस पाकर ऊँट वाला बहुत खुश हुआ उसने कहा की मैं इसके बारे में भूल ही गया था की मैंने ये थैली ऊँट की सीट के नीचे रखी हुई है आपका बहुत शुक्रिया की अपने ये मुझे वापिस कर दी

मैं आपको इसके लिए इनाम देना चाहता हूँ आप इनमे से कोई भी 2 हीरे रख सकते है ऊँट वाले के ये बात सुनकर व्यपारी ने कहा की नहीं इसकी कोई जरूरत नहीं है

मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी –

मैंने पहले ही इस थैली से 2 सबसे कीमती हीरे अपने पास रख लिए है ये बात सुनते ही ऊँट वाले ने अपनी थैली से सारे हीरे निकाले और उन्हे गिनने लगा

हीरो को गिनने के बाद ऊँट वाले ने कहा की ये तो सारे पूरे है फिर तुमने कौन से हीरे निकाले फिर व्यपारी ने कहा की मैंने इस थैली को वापिस करके ईमानदारी और खुददारी के 2 हीरो को अपने पास रख लिया है व्यपारी की ये बात सुनकर वहाँ पर खड़े सभी लोग और ऊँट वाला बहुत खुश हुए और उसकी बहुत तारीफ की

सिख – इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की जिसके पास ईमानदारी और खुददारी नाम के 2 हीरे है वो इस दुनिया में सबसे ज्यादा आमिर इंसान है इन दोनों हीरो से बड़ा और कीमती हीरा और कोई नहीं है

Conclusion –

आशा करते है दोस्तों की आपको हमारी ये पोस्ट short motivational story in Hindi for success पसंद आई होगी और इसमे दी गई कहानियों से आपको काफी मोटवैशन मिला होगा जिससे आप अपनी जिंदगी में सारे सपने पूरे करे पाएंगे

यदि आपको हमारी ये कहानिया पसंद आई हो तों इसे आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमे कमेन्ट करके जरूर बताए ताकि हमे भी ऐसी कहानिया लिखने की प्रेरणा मिलती रहे

Also Read This –

1. 5 short motivational stories in hindi

2. Facts about animals-जानवरों के बारें में 80+ अजीबो गरीब तथ्य

3. Food Facts in hindi-भोजन के बारें में Latest 40+ अनोखे तथ्य

4. Amazing facts in Hindi – रोमांचक 50+ तथ्य हिन्दी में    

5.Facts about boys – आज कल के लड़कों के बारें मे रोचक तथ्य

5 thoughts on “आपकी हार को जीत में बदल देंगी ये कहानियाँ | 497+ Short Motivational Story in Hindi”

Leave a Comment